Rashtrapati Se Online Shikayat Kaise Kare | राष्ट्रपति को ऑनलाइन शिकायत कैसे करे जाने पूरी जानकारी

Name of Post:-Rashtrapati Se Online Shikayat
Post Date:-02/12/2024
Post Type:-Service
Apply Mode:-Online & Offline
Beneficiaries:-Citizens of India
Short Information:-Rashtrapati Se Online Shikayat Kaise Kare के बारे में, अगर आपको कोई ऐसी समस्या है जिसके बारे में आप देश के राष्ट्रपति से शिकायत करना चाहते है तो। इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Rashtrapati Se Online Shikayat कर सकते है।

Rashtrapati Se Online Shikayat

सभी लोगों को पता है कि भारत में राष्ट्रपति का पद कितना बड़ा होता है संविधान के अनुसार राष्ट्रपति के पद को प्रधानमंत्री से बड़ा माना गया है, राष्ट्रपति के पद को सबसे बड़ा संविधानिक पद माना जाता है, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बिना सर्वोच्च सदन लोकसभा और राज्यसभा के बिल पास नहीं होते हैं।

भारत में राष्ट्रपति का सबसे बड़ा और मजबूत पद माना गया है लेकिन देश के आम नागरिक अपने क्षेत्र यानी किसी चीज को लेकर के समस्याओं का सामना करते हैं और और वे उस स्थिति में राष्ट्रपति से शिकायत करना चाहते हैं।

Rashtrapati Se Online Shikayat Kaise Kare

भारत के नागरिकों को राष्ट्रपति से शिकायत करने की सुविधा भी दी गई है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से राष्ट्रपति से शिकायत कर सकते हैं। आज हम आपको राष्ट्रपति से ऑनलाइन शिकायत करने की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से राष्ट्रपति को ऑनलाइन शिकायत कर सकेंगे।

राष्ट्रपति से शिकायत करने से पहले इन बातों का ध्यान दें

राष्ट्रपति ऑनलाइन या ऑफलाइन शिकायत दर्ज करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा यह महत्वपूर्ण बातें कुछ इस प्रकार है –

  • जब भी आप राष्ट्रपति से शिकायत करें तो आपको अपनी शिकायत को 4000 शब्दों के अंदर ही शिकायत करनी है, यानी राष्ट्रपति से शिकायत करने के लिए 4000 शब्दों तक की लिमिट रखी गई है।
  • राष्ट्रपति से किसी जायज मुद्दे पर ही शिकायत करें जिस पर राष्ट्रपति द्वारा गौर किया जा सके।
  • शिकायत करते समय आपकी सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी होनी चाहिए क्योंकि आप अगर किसी भी प्रकार की गलती करते हो तो आपकी शिकायत को रद्द कर दिया जाएगा।

किन कारणों के लिए राष्ट्रपति से शिकायत की जा सकती है?

  • उम्र कैद या किसी की जेल की सजा माफ कराने के लिए।
  • यदि किसी को इंसाफ नहीं मिल रहा है तो इंसाफ के लिए।
  • भारत की अखंडता को तोड़ने वाले मुद्दों पर गौर करने के लिए।
  • आप देश के हित की बात के लिए राष्ट्रपति से शिकायत कर सकते हैं।
  • फांसी की सजा को माफ कराने के लिए आप राष्ट्रपति से शिकायत कर सकते हैं।
  • देश में सुरक्षा अलर्ट से अवगत कराने के लिए राष्ट्रपति से शिकायत की जा सकती है।
  • देश के दो राज्य के बीच की समस्या के लिए आप राष्ट्रपति से शिकायत कर सकते हैं।

राष्ट्रपति से शिकायत करने वाले फॉर्म में आपको क्या क्या दर्ज करना होगा?

जब आप देश के राष्ट्रपति को किसी भी प्रकार की शिकायत करते है तो इसके लिए आपको एक बड़ा फॉर्म भरकर देना होता है। आप इस फॉर्म में नीचे बताई गई सभी जानकारी दर्ज करेंगे।

  • पासवर्ड
  • पिन कोड
  • संपूर्ण पता
  • आपका नाम
  • देश का नाम
  • ईमेल आईडी
  • राज्य का नाम
  • दूरभाष नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासवर्ड की पुष्टि करना
  • अनुरोध या शिकायत दर्ज करना
  • छवि को देखकर अक्षर टाइप करना
  • कोई पीडीएफ फाइल या अन्य फाइल जिसे आपको अपलोड करना हो

Documents Required For Complaint to President of India

सामान्यत देश के नागरिकों को राष्ट्रपति को शिकायत करने के लिए किसी भी प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन आप भारत के नागरिक है इसलिए अपना आधार कार्ड हमेशा साथ रखे।

President of India के सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स

Social MediaAccount NameOfficial Link
TwitterPresident Of India@Rashtrapatibhvn
InstagramPresidentofindia@Presidentofindia
FacebookPresident Of India@PresidentOfIndia
WebsiteRashtrapatiPresidentofindia.Nic.In

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Complaint Register NewRegistration Form
Application Status CheckCheck Out
Bihar Lok Shikayat NivaranApply Now
PM Online Complaint RegisterApply Now
बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार शिकायतApply Now
कंस्यूमर कोर्ट ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्टरApply Now
Official Website For RashtrapatiClick Here
Note:-
देश का राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है, इनसे ऊपर देश में किसी का भी पद नहीं होता है, अगर आप देश के राष्ट्रपति को किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहते है तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।

राष्ट्रपति को ऑनलाइन शिकायत कैसे करे

अगर आप राष्ट्रपति को ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बता रहे हैं, उसे ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा जो राष्ट्रपति सचिवालय के नाम से होगी।
  • इसके बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको तीन मुख्य ऑप्शन नजर आएंगे।
Rashtrapati Se Online Shikayat
  • आपके यहां पर Lodge a Request के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Rashtrapati Se Online Shikayat - Registration Form
  • यहां पर आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, इसमें सबसे पहले आपको अपना नाम, पासवर्ड, एड्रेस, पिन कोड, फोन नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको एक बड़ा बॉक्स मिलेगा जिसमें आपको 4000 कैरेक्टर में अपनी शिकायत दर्ज करनी है। अगर आपने अपनी शिकायत किसी कागज में लिखी है तो आप उसे स्कैन करके पीडीएफ फाइल के रूप में अपलोड भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद में आपको कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से राष्ट्रपति को आपकी शिकायत सबमिट हो जाती है।

राष्ट्रपति को की गई शिकायत की स्टेटस कैसे चेक करें

अगर आपने राष्ट्रपति भवन की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से शिकायत दर्ज की है तो आप उसकी स्टेटस ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको President Of India Helpline Website पर जाना होगा।
Rashtrapati Se Online Shikayat
  • होम पेज पर आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगी जिसमें स्टेटस चेक करने के लिए आपको View Status के ऑप्शन को क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक View Status Form खुल जाएगा जहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर देना है।
Rashtrapati Se Online Shikayat - View Status Form
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपकी कंप्लेंट की स्टेटस नजर आने लगती है जिसे आप चेक कर सकते हैं।

Complaint Offline To President Of India

  • ऑफलाइन पत्र लिखने के लिए सबसे पहले आपको देश के राष्ट्रपति को महामहिम के नाम से उन्हें संबोधित करना होगा।
  • इसके बाद बहुत ही कम और स्पष्ट शब्दों में मूल विवरण देना होगा।
  • आपको ऐसे शब्दों में लिखना होगा जिससे कि पढ़ने से पहले ही उसके बारे में पता चल जाए।
  • इसके बाद महोदय लिखकर अपनी बात को बताना है और पत्र में अपनी शिकायत लिखते समय इस बात का ध्यान रखना है कि कोई भी बात बार-बार में ना दोहराया जाए क्योंकि इसने आपका पत्र बड़ा हो जाएगा।
  • जब आपका पत्र पूरा हो जाए तो धन्यवाद लिखें।
  • इसके बाद नीचे भवदीय लिखकर अपने विषय में जानकारी दें और हस्ताक्षर करें।
  • पत्र के अंत में आपको दिनांक और स्थान के विषय में जानकारी देनी होगी।
  • उसके बाद आपको अपने शिकायत पत्र को डाकघर द्वारा राष्ट्रपति के पते पर भेज देना है।
  • इस तरीके से आप राष्ट्रपति से ऑफलाइन शिकायत कर सकते हैं।

How to Contact President Of India

राष्ट्रपति भवन के द्वारा राष्ट्रपति से संपर्क करने के लिए एक नंबर जारी किया गया है, इस 011 23015321 नंबर पर कॉल करके आप राष्ट्रपति से संपर्क कर सकते हैं, नंबर पर कॉल करने से राष्ट्रपति के नीचे काम करने वाले अधिकारियों के पास कॉल जाएगा, इसके बाद आपकी बात राष्ट्रपति से होने की प्रक्रिया बता दी जाएगी, आप फोन नंबर के अलावा राष्ट्रपति भवन की ईमेल आईडी (us.petitions@rb.nic.in) पर अपनी समस्या, शंका आदि लिख कर भेज सकते हैं, इसके अलावा आप राष्ट्रपति को अपनी समस्या लिखकर चिट्टि या पोस्ट भी भेज सकते हैं, राष्ट्रपति भवन की ओर से आपको चिट्ठी भेजने की सुविधा भी प्रदान की गई है, यह चिट्ठी आपको उनके पते पर डाक द्वारा भेजनी होगी।

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. President of India कौन है?

Ans Droupadi Murmu – President of India

Q2. President of India का एड्रेस क्या है?

Ans राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली, भारत – 110 004

Q3. देश के राष्ट्रपति का मुख्य काम क्या होता है?

Ans देश के दोनों सदनों को नियमानुसार चलाना।

Q4. President of India से भी बड़ा कौन होता है?

Ans राष्ट्रपति से बड़ा पद भारत में दूसरा कोई नहीं है।

Q5. President of India का ईमेल एड्रेस क्या है?

Ans us.petitions@rb.nic.in

Q6. राष्ट्रपति सचिवालय का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans 011 23015321

Q7. President of India पति को एप्लीकेशन कैसे लिखना है?

Ans इसके बारे में हमने कुछ जानकारी ऊपर पोस्ट दी है आप वहा पर इसे पढ़ सकते है।

Q8. क्या हम भारत के राष्ट्रपति को किसी भी प्रकार का पत्र लिख सकते है?

Ans हां, आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन प्रकार से ऐसा कर सकते है।

Q9. भारत के राष्ट्रपति को किस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है?

Ans President of India – Official Website

5 thoughts on “Rashtrapati Se Online Shikayat Kaise Kare | राष्ट्रपति को ऑनलाइन शिकायत कैसे करे जाने पूरी जानकारी”

  1. Mahoday ji
    Bihar se bat karta hu
    Hajipur rail durdhatna salok kumar ka muabja ke lekha hai
    Jo milna chahiye jispar ek lakh kam ka Diya hai 18 sal ka kamisin vi nhi diya

    Reply
  2. mahadoy j
    nehap 20-4-2024
    main ap ko ek urgent matter send kar rahi hun hamare gaon me ek family ne ek tantrik ke sath mil kar ganda racket Chala rakha hai sir just do bar police report dene ke baad un logo ne ganda racket band nahi Kiya sir just plz ap in logo ke against action lekar ye ganda racket band kare sir plz
    reply nehap2858@gmail.com dhaya baad

    Reply
  3. mahadoy ji, namaste
    22-4-2024, 1,47 minute,
    main apko ek aisa case send Kar rahi hun, 25 march day friday 2020 lockdown se ab tak hamare gaon me ek family ne ek tantrik ke sath mil kar ganda racket Chala rakha hai, do bar police report dene ke baad vi in logo ne
    apna ganda racket band nahi Kiya, plz ap hi in logo ke against action lekar ye ganda racket band kare,
    plz sir ji dhanyabaad reply

    Reply

Leave a Comment