RRC NCR Apprentice Vacancy 2024 | 10वीं पास के लिए रेलवे अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

Name of Job:-RRC NCR Apprentice Bharti 2024
Post Date:-13/10/2024
Recruitment Year:-2024
Application Mode:-Online
Job Type:-Government
Category:-Recruitment
Job Location:-All Over India
Railway Zones:-(NCR) – North Central Railway
Authority:-(RRC) – Railway Recruitment Cell
Advt. No:-Zonal Notification No. RRC/NCR/Act. Apprentice 01/2024 Dated 14.09.2024
Short Information:-10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे प्रयागराज डिवीजन में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है, अगर आप भी RRC NCR Apprentice Vacancy 2024 में शामिल होना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे आवेदन करने की अन्तिम तिथि कब तक होगा, इसके साथ साथ अन्य जानकारी विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में दिया जा रहा है, आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ें।
RRC NCR Apprentice Recruitment Online Form 2024

RRC NCR Apprentice Recruitment 2024

Railway Recruitment Cell के द्वारा प्रयागराज डिवीजन में लगभग 1679 पदों पर अप्रेंटिस के लिए आवेदन मांगे हैं जो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज डिवीजन के विभिन्न कार्यशाला में होंगे। अगर आप भी रेलवे से अप्रेंटिस करना चाहते हैं, तो आप जल्द से जल्द इसमें अपना आवेदन कर दें। यदि आप दिल्ली क्षेत्र के आसपास के अभ्यर्थी हैं, तो आपके लिए घर के पास ही नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर मिल रहा है।

RRC NCR Apprentice Vacancy 2024

अगर आप भी इस अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल के Important Link Section में Online Apply के साथ साथ अन्य लिंक दिया जा रहा है आप इन लिंक के द्वारा इस भर्ती में आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करने से पहले आप इसके लिए जारी Official Notification को अवश्य ध्यान पूर्वक पढ़ें, जिससे आवेदन करने में असुविधा न हो।

RRC NCR Apprentice Vacancy 2024 Post Details

रेलवे अप्रेंटिस पदों के लिए निकलीं इस भर्ती में कुल 1679 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है, इस भर्ती में अप्रेंटिस पदों को विभिन्न वर्गों में आरक्षित किया गया है जो इस प्रकार से है।

Post NameTotal Vacancy
RRC NCR Various Types Post For Apprentice1679

RRC Railway Prayagraj Division Apprentice ( Mechanical Department )

Trade NameTotal Vacancy
Tech Fitter 335
Tech Carpenter 11
Tech Painter05
Tech Welder 13

RRC Railway Prayagraj Division Apprentice2024 ( Electric Department)

Trade NameTotal Vacancy
Tech Fitter 246
Tech Carpenter 05
Tech Welder 09
Tech Crane 08
Tech Armature Winder 47
Tech Machinist 15
Tech Painter 07
Tech Electrician 02

RRC Railway Prayagraj Apprentice 2024 Jhansi ( JHS ) Division

Trade NameNumber of Vacancy
Fitter229
Electrician 123
Mechanic DSL58
Painter04
Carpenter 07
Blacksmith04
Welder14
Turner03
Machinist 04
Computer Operator & programming Assistant 51

RRC Railway Prayagraj Apprentice 2024 Workshop Jhasi

Trade NameTotal Vacancy
Fitter93
Machinist 15
Welder45
Painter13
MMTM0
Electrician 16
Stenographer Hindi 01

RRC Railway Prayagraj Apprentice 2024 Agra ( SGC)

Trade NameTotal Vacancy
Fitter80
Information & Communication Technology System Maintenance 08
Electrician 125
Plumber05
Welder15
Draughtsman 05
Machinist 05
Stenographer 04
Carpenter 05
Wireman13
Painter05
Mechanic Cum Operator Electronic Communication 15
Health Sanitary Inspector 06
Multimedia & Web Page Designer 05

Eligibility, Criteria

RRC Apprentice में आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए कुछ Eligibility, Criteria निर्धारित किया गया है। जो इस प्रकार से है।

  • आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का चरित्र अच्छा एवं व्यवहार कुशल होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी प्रमाण पत्र का मूल कापी होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने वाले आवेदकों को न्यूनतम 10वीं पास होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाले आवेदकों का आयु सीमा 18 साल से लेकर 27 साल के बीच होना चाहिए।

Educational Qualifications

RRC Apprentice के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया है, इस भर्ती में आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम दसवीं पास होना अनिवार्य है, इसके साथ आवेदक के पास अन्य शैक्षणिक योग्यता जैसे ITI कोर्स जैसी सर्टिफिकेट भी आवश्यक है।

  • Candidate must have been Passed 10th in Any Recognised Board in India.
  • ITI Certificate also Required in Apprentice Various Post

Age Limit

आवेदक के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 साल और अधिकतम आयु सीमा 24 निर्धारित किया गया हैं।

Category Of ApplicantMinimum Age LimitMaximum Age Limit
UR15 Year 24 Year
EWS15 Year 24 Year
OBC15 Year 24 Year
SC15 Year 27 Year
ST15 Year 27 Year

Application Fees

आवेदन करने वाले आवेदकों को कुछ आवेदन शुल्क जमा करना होगा, इस भर्ती में आवेदन शुल्क 100/- निर्धारित किया गया है, विभिन्न वर्गों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है। इस भर्ती में आवेदन शुल्क आनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा।

Category Of ApplicantApplication Fee
UR100/-
EWS100/-
OBC100/-
SC00/-
ST00/-
All Category Female Candidate00/-
Application Fee Payment ModeOnline

Pay Scale

Railway Apprentices Post के लिए Stpined के रूप में विभिन्न पदों के वेतन मान दिया जाता है, वेतन मान 3 सालों के लिए इस प्रकार से है।

ExperiencePay Scale/ Stipend
1St Year23,400/-
2Nd Year23,400/-
3rd Year24,200/-
4th Year24,400/-

Selection Process

RRC Apprentice Various Post Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया करने के बाद कुछ अन्य प्रकिया में शामिल होना आवश्यक है जो इस प्रकार से है।

  • सबसे पहले रेलवे बोर्ड आपके आवेदन फॉर्म की Scrutiny करेगा।
  • मेरिट में आने के बाद अभ्यर्थी को अपना Physical Standard Test देना होगा। 
  • इस तरह से जो सारी प्रक्रिया में पूरी तरह से पास होते हैं, उन्हें अप्रेंटिस कराई जाएगी।
  • PST पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल के लिए रेलवे हॉस्पिटल में भेज दिया जाएगा।
  • जो भी अभ्यर्थी मेरिट में अच्छे अंक प्राप्त कर रहे होंगे उन्हें अगले प्रक्रिया के लिए भेज दिया जाएगा। 
  • रेलवे बोर्ड आपके दसवीं के अंक और आईटीआई के अंकों को मिलाकर एक मेरिट लिस्ट तैयार करेगा, आपके दसवीं कक्षा और आईटीआई में काम से कम 50% अंक होना आवश्यक है।

Important Dates

ActivityDate
Start Date For Online Apply:-16/09/2024 – 00:00 Hrs
Last Date For Online Apply:-15/10/2024 – 23:59 Hrs
Examination Date / Merit List:-As Par Schedule

Documents Required

आवेदन करने वाले आवेदकों को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होगी, यह दस्तावेज कुछ इस तरह से है।

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आवेदक का मोबाइल नंबर 
  • आवेदक का ईमेल आईडी।
  • आवेदक का अपने हस्ताक्षर
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का दसवीं की मार्कशीट
  • आवेदक का ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट
  • आवेदक का आईटीआई का प्रमाण पत्र
  • Certificates in PDF Format having file size 50 kb to 200 kb
  • आवेदक का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, जिसका साइज 10 KB – 50 KB के बीच होना चाहिए और इसका Format jpg होना चाहिए

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Resize Image To 20kb के जरिए कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewRegistration // Login
More Details
Official NotificationCheck Out
RRB NTPC Graduate LevelApply Now
SSC GD Constable VacancyApply Now
Eastern Railway ApprenticeApply Now
RRB Paramedical Staff VacancyApply Now
Official WebsiteRRC Prayagraj Official Website
Note:-
इस आर्टिकल में आपको RRC NCR Apprentice Vacancy 2024 से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दिया जा रहा है, अगर आप इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करना चाहते हैं तो नीचे डिटेल में आवेदन

Online Apply Process

  • आवेदन करने वाले आवेदकों को इसके Official Website पर जाना होगा,
  • इसके बाद आपके समानें एक पेज खुलेगा जिसमें इस भर्ती से संबंधित अधिसूचना की जानकारी सबसे संबंधित जानकारी आपके समानें दिखाई देगा।
  • इसके बाद आवेदक को इस भर्ती में आवेदन करने से संबंधित Option पर जाना होगा।
  • इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन प्रक्रिया 3 चरणों में पूरा होगा, जो इस प्रकार से निर्धारित किया गया है।
  • इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करने में पहले इसके Official Notification को एक बार अवश्य ध्यान पूर्वक पढ़ें, जिससे आवेदन करने में किसी प्रकार का असुविधा न हो सकें। आवेदन प्रक्रिया 3 चरणों में पूरा होगा।
  • Stage 01 New Candidate Registration
  • आवेदन करने वाले आवेदकों को सबसे पहले Create Account For New Candidate के Option पर Click करना होगा इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।
  • इस Registration From में आवेदक से कुछ जानकारी मांगी जाएगी,इसे आवेदक ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  • Registration Form में आवेदकों को Mobile Number or Email Id दर्ज करना होगा इसके बाद Register पर Click करना होगा ।
  • अब Registration From को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे Final Submit के option पर Click कर दें।
  • Final Submit करने के बाद आपके Mobile Number or Email Id पर Login ID or Password भेज दिया जाएगा। Login Id or Password को ध्यानपूर्वक अपने पास रखें।
  • इस प्रकार से आवेदक का Registration प्रकिया पूरा हो जाएगी।
  • Stage 02 Login And Apply
  • आवेदन प्रकिया करने वाले आवेदकों को Registration प्रकिया पूरा करने के बाद Login के Option पर जाना होगा।
  • Login करने के लिए Login ID or Password को ध्यान पूर्वक दर्ज करें ।
  • LOGIN करने के बाद आपके सामने इस बहाली का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
  • आवेदक को यहां पर सलेक्ट करना होगा कि आप कौन से पद पर आवेदन कर रहे हैं।
  • उसके बाद आवेदक इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आवेदक को आवश्यक दस्तावेजों जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, एवं अन्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
  • Stage 03 Application Fee And Print
  • अंत में आवेदक को Application Fee का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा अब आवेदक के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
  • फिर आपको आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक के सबमिट कर देना है और एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेना है।
  • इस आवेदन फार्म में सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन और आवेदन फार्म जमा हो जाएगा इसके बाद आप इसका एक प्रिंट और निकाल कर एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रक्षित रखें जो आपके विभिन्न प्रक्रियाओं में काम आएगी।
  • इस प्रकार आवेदक का आवेदन RRC NCR Apprentice Vacancy 2024 के लिए जमा हो जाएगा उसके बाद आवेदक इसके आगे की प्रक्रियाओं की तैयारी कर सकते हैं।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. आवेदन कैसे करें?

Ans इस आर्टिकल में आपको आवेदन प्रक्रिया बताया जा रहा है आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Q2. आवेदन कब से आरंभ होगा?

Ans 16 सितंबर 2024 आरंभ हो गया है।

Q3. आवेदन कब तक अन्तिम होगा?

Ans 15 अक्टूबर 2024 तक इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

Q4. इस भर्ती में कितने पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है?

Ans इस भर्ती में 1679 पदों पर अप्रेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment