Sahkarita Vibhag Kya Hai ? Sahkarita Vibhag Yojana

Name of service:-Sahkarita Vibhag Yojana 2022
Post Date:-16/12/2022 03:00 PM
Post Update Date:-
Short Information:-आज हम बात करेंगे Sahkarita Vibhag Kya Hai ? Sahkarita Vibhag Yojana के बारे में|बिहार राज्य में किसानों की स्थिति सुधारने के लिए नितीश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। Sahkarita vibhag bihar Portal के माध्यम से आप किसान योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है | इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Sahkarita Vibhag Kya H Sahkarita Vibhag Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

Sahkarita Vibhag Kya Hai ?

जैसा की आपको पता है की बिहार सरकार कई योजनाये सुचारू रूप से चला रही है , इसी प्रकार बिहार सरकार को इन योजनाओ का लाभ किसानो और जरुरत मदों को सीधे मदद पहुचने और योजना का लाभ प्राप्त करवाने के लिए एक विभाग का गाथा किया गया जिसका नाम है बिहार सहकारिता विभाग ( Cooperative Department Bihar )| Sahkarita Vibhag के द्वरा योजनाओ के ऑनलाइन आवेदन हेतु सहकारिता पोर्टल की शुरुवात की गई जिसके माध्यम से आप बिहार राज्य फसल सहायता योजना | बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति हेतु आवेदन कर सकते है |बिहार राज्य फसल सहायता योजना की प्रक्रिया आपको इस पोस्ट में बताई जाएगी इसीलिए इसे अंत तक पढ़े|

Sahkarita Vibhag Yojana 2022-23 के बारे में

Sahkarita Vibhag Kya H:- नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Sahkarita Vibhag Kya H Sahkarita Vibhag Yojana के बारे में जानकारी देंगे सहकारिता के लाभ बतायेंगे | साथ ही आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना बिहार राज्य फसल बीमा योजना के बारे में भी बतायेंगे Sahkarita Vibhag Fasal Bima Yojana क्या लाभ है| इसके लिए कैसे आवेदन करना है| Sahkarita Vibhag Helpline Number Sahkarita Vibhag Yojana आदि|

Sahkarita Vibhag Yojana :- सहकारी विभाग द्वारा किसानो को सहायता देने के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना को Sahkarita Vibhag Yojana चला रही है |

Sahkarita Vibhag Yojana के लाभ

  • इसके माध्यम से योजनाओ का लाभ देने में आशानी होगी |
  • सहकारिता के आधार पर पता चल आएगा की आपको किस योजना का लाभ प्राप्त होना है |
  • इससे किसान को सहायता प्राप्त होगी |
  • किसान को उसकी मेहनत का फल जरुर दिया जायेगा जबकि फसल भले ही आपदा से ख़राब हो जाये |
सहकारी और सरकारी में क्या अंतर है?

सहकारिता

सहकारिता का सिद्धांत वे मार्गदर्शिकाएँ हैं जिनके द्वारा सहकारिताएं अपने मूल्यों को व्यवहार में लाती हैं । सहकारी समितियाँ अपने सदस्यों द्वारा नियंत्रित प्रजातांत्रिक संगठन हैं जो उनकी नीतियाँ निर्धारित करने और निर्णय लेने में सक्रिय तौर पर भाग लेते हैं ।

सरकारी

सरकारी मतलब ऐसी चीज़ें जिस पर सरकार का अधिकार (नियंत्रण) होता है जैसे

सरकारी जमीने, सरकारी बैंक , सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल |

सहकारी समिति (cooperative) :- लोगों का ऐसा संघ है जो अपने पारस्परिक लाभ (सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक) के लिए स्वेच्छापूर्वक सहयोग करते हैं।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना Bihar Fasal Bima Yojana

बिहार राज्य फसल सहायता योजना की शुरुवात बिहार में खेती करने वाले गरीब किसानों की फसल को आकस्मिक रूप से या प्राकृतिक रूप से होने से बचाने के लिए आरंभ की गई है।

इस योजना के तहत यदि किसान अपने फसल का बिमा कराता है और किसी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सुखार, इत्यादि के कारण किसान का फसल छति/बर्बाद होता है Bihar Fasal Bima Yojana योजना के अंतर्गत यदि किसानों की खेती को किसी प्राकृतिक हादसे के कारण कोई नुकसान पहुंचता है तो उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत किसानों की फसल की वास्तविक उत्पादन में 20% तक का नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर ₹7500 प्रदान किए जाएंगे |

यदि नुकसान 20% से अधिक होता है तो प्रति हेक्टेयर ₹10000 प्रदान किए जाएंगे।इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि सीधे किसान के बैंक अकाउंट में पहुंचाई जाएगी। 

Bihar Fasal Sahayata Yojana का लाभ लेने के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसानों का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है तथा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

बिहार फसल सहायता योजना हेतु पात्रता

  • Bihar Fasal Sahayata Yojana के लिए वह किसान ही पात्र होंगे जिन्होंने , अपना पंजीकरण कृषि विभाग, बिहार सरकार की वेबसाइट पर पहले से किया है |
  • ऐसे किसान जिनकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सुखार, ओला गिरने से इत्यादि के कारण बर्बाद हो गई है |
  • किसानो का बैंक अकाउंट होना जरूरी है | आर्थिक मदद के रूप में किसानो का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से भेज दिया जाता है |

फसल सहायता योजना हेतु निम्नलिखित कागजात की स्व-प्रमाणित प्रति होना आवश्यक है

रैयत कृषक के लिए

भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) (1 MB से कम होना चाहिए )
2. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )
 फसल सहायता योजना हेतु रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

गैर रैयत कृषक के लिए

1. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )

फसल सहायता योजना हेतु गैर रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

फसल सहायता योजना हेतु आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश

  • आपकी फोटो (50 kB से कम होना चाहिए ) 
  • आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
  • पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए) 
  • बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)

बिहार फसल सहायता योजना के लिए दस्तावेज

  • किसान पंजीकरण संख्या (Farmer Registration Number)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • फोटो (पासपोर्ट साइज़) (Photo (Passport Size)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (LPC) (Land Ownership Certificate)
  • स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (Self-declaration certificate)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Join Telegram GroupClick Here
Bihar Fasal Sahayta YojnaClick Here
Registration Passport GenerateClick Here
Official SiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Bihar Official WebsiteClick Here
Note:-
आपको फॉर्म भरते समय ध्यान से जानकारी देनी है , अन्यथा सहायता राशी मिलने में समस्या होगी |

बिहार राज्य फसल सहायता योजना स्थिति सूचि कैसे देखे ?

  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके समने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने जिले , प्रखंड और ग्राम पंचायत का नाम चुनना है |
  • इस प्रकार आपके सामने सामने बिहार राज्य फसल सहायता योजना सूचि ओपन हो जाएगी |

कॉपरेटिव डिपार्टमेंट बिहार ह्रास आकलन के आधार पर योग्य ग्राम पंचायतों की सूची कैसे देखे ?

  • आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने जिले , प्रखंड और ग्राम पंचायत का नाम चुनना है |
  • इस प्रकार आपके सामने सामने सूचि ओपन हो जाएगी |

How To Apply Online Bihar Fasal Bima Yojana ?

  1. सबसे पहले आपको उपर दिए गये लिंक पर क्लिक करना है और बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति – सहकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. और अपना पंजीकरण करना है |

Step. Login Process

  1. अब आपके सामने Log In Page ओपन हो जायेगा जहा आपको  पासवर्ड पाने के लिए यहाँ क्लिक करें आप्शन पर क्लिक करेंगे और अपने पासवर्ड बनाये और फिर Log In करें |

Step. Enter Registration Number

  1. अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा , जिसमे आपको अपना किसान निबंधन नंबर डालना है और Search पर क्लिक करना है |

Step. Apply Process

  1. जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे आपके सामने फसल सहायता योजना फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको सारी जानकारी देनी है | और फिर फॉर्म सुक्षित करे आप्शन पर क्लिक करना है |
  1. Step. Print Your Formआपका फॉर्म सुरक्षित हो जायेगा |जिसकी आपको प्रिंट निकाल लेनी है |

कृषकों के सहायतार्थ सहकारिता विभाग का हेल्प लाईन नंबर

  • 0612)-2200693
  • 1800-345-6290

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. सहकारी और सरकारी में क्या अंतर है?

Ans सहकारिता का सिद्धांत वे मार्गदर्शिकाएँ हैं जिनके द्वारा सहकारिताएं अपने मूल्यों को व्यवहार में लाती हैं । सरकारी मतलब ऐसी चीज़ें जिस पर सरकार का अधिकार (नियंत्रण) होता है

Q2. Sahkarita Vibhag Yojana कोनसी है?

Ans Sahkarita Vibhag Yojana द्वारा बिहार फसल सहायता योजना है

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment