SBI SO Recruitment 2024 | 1000+ पदों पर भर्ती, SBI SO नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्दी करे

Name of Post:-SBI SO Vacancy 2024
Post Date:-06/08/2024
Recruitment Year:-2024
Apply Mode:-Online
Department:-Banking
Job Type:-Government
Job Location:-All Over India
Post Type:-Job, Recruitment
Advertisement No:-CRPD/SCO/2024-25/09
Organization:-State Bank of India (SBI)
Short Information:-क्या आप भी SBI में सरकारी नौकरी करना चाहते है। तो आप सभी के लिए बड़ी अपडेट निकल कर आई है। SBI ने मुंबई ब्रांच और Circle Branch में खाली पदों के लिए भर्ती निकाली है। आप भी SBI SO Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते है। इसके बारे में हमने आगे बताया है। तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

SBI SO Recruitment 2024

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में Project Manager, Relationship Manager इस तरह के 1040 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें पात्र और इच्छुक आवेदक से आवेदन मांगे जा रहे है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से शूरू हो गई है। आप कैसे आवेदन कर सकते है। इसके बारे में भी हमने आगे बताया है। इस SBI SO Recruitment 2024 के लिए जो आवेदक आवेदन कर रहा है, उसकी आयु कम से कम 23 साल तो होनी ही चाहिए।

SBI SO Recruitment 2024

इसके साथ आवेदक के पास ग्रेजुएट या MBA की डिग्री भी होनी चाहिए। आप इसमें बिना Exam के ही इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन कर सकते हो। क्युकी ये एक Contract Based भर्ती है। लेकीन आपको इसमें सैलरी अच्छी देखने को मिलेगी।

SBI SO Bharti 2024 में पोस्ट की जानकारी

Post NameTotal Post
SBI Specialist Cadre Officers SCO1040
Post NameTotal No Of Post’s
Central Research Team (Product Lead)02
Central Research Team (Support)02
Project Development Manager (Technology)01
Project Development Manager (Business)02
Relationship Manager273
VP Wealth643
Relationship Manager – Team Lead32
Regional Head06
Investment Specialist30
Investment Officer49
Total No Of Post’s1040

Age Limit

इसमें आपको कई सारे Post देखने को मिलेंगे। इसमें सभी पोस्ट के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें न्यूनतम आयु सीमा 23 साल और अधिकतम आयु सीमा 50 साल है। सभी पोस्ट की Age Limit यहां नीचे बताई है।

Post NameAge Limit
Central Research Team (Product Lead)30-45 Years
Central Research Team (Support)25-35 Years
Project Development Manager (Technology)25-40 Years
Project Development Manager (Business)30-40 Years
Relationship Manager23-35 Years
VP Wealth26-42 Years
Relationship Manager – Team Lead28-42 Years
Regional Head35-50 Years
Investment Specialist28-42 Years
Investment Officer28-40 Years

पात्रता

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 23 साल से अधिक होनी चाहिए।

Education Qualification

SBI SO Bharti 2024 के लिए अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है। पद अलग होने की वजह से इसका एजुकेशन क्वालिफिकेशन भी अलग अलग है। और कुछ पोस्ट के लिए तो अनुभव भी मांगा गया है। तो चलिए अब जानते है, Post Wise Education Qualification: 

  • Central Research Team (Product Lead)
    • आवेदक MBA / PGDM / PGDBM का कोर्स सरकार मान्य संस्था से डिग्री प्राप्त होना चाहिए। 
    • Central Research Team (Product Lead) के लिए आवेदक के पास कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • Central Research Team (Support)
    • इस Post के लिए आवेदक सरकार मान्य संस्था से Commerce stream ne Graduate या फिर Post Graduate होना चाहिए। 
    • साथ ही आवेदक के पास सेंट्रल रिसर्च टीम का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए। 
  • Project Development Manager (Technology)
    • आवेदक के पास BA / MMS / PGDM / ME / M.Tech. / BE / B.Tech. / PGDBM किसी भी सरकार मान्य संस्था से प्राप्त डिग्री होनी चाहिए। 
    • इस पोस्ट के लिए आवेदक के पास 4 साल का अनुभव होना चाहिए। 
  • Project Development Manager (Business)
    • इस Project Development Manager (Business) के लिए आवेदक के पास MBA / PGDM / PGDBM की डिग्री होनी चाहिए। 
    • साथ ही आवेदक के पास 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए। 
  • Relationship Manager
    • इस पोस्ट के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। और Relationship Manager का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए। 
  • VP Wealth 
    • VP Wealth के पोस्ट के लिए ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है। 
    • साथ ही VP Wealth के लिए आवेदक के पास 6 साल का अनुभव है, तो उसे इस पोस्ट के लिए पात्र माना जाएगा। 
  • Relationship Manager – Team Lead
    • आवेदक सरकार मान्य संस्था से ग्रेजुएट होना चाहिए। 
    • Relationship Manager – Team Lead के लिए आवेदक के पास 8 साल का अनुभव होना चाहिए। 
  • Regional Head
    • Regional Head के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ Regional Head के पोस्ट के लिए 12 साल का कम से कम अनुभव भी होना चाहिए। 
  • Investment Specialist
    • MBA / PGDM / PGDBM यह कोर्स आवेदक ने सरकार मान्य संस्था से प्राप्त किए है तो वो Investment Specialist की पोस्ट के लिए पात्र। 
    • साथ ही आवेदक के पास Investment Specialist की फील्ड में 6 साल का अनुभव भी होना चाहिए। 
    • साथ ही आवेदक के पास NISM 21A का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। 
  • Investment Officer
    • MBA / PGDM / PGDBM यह कोर्स आवेदक ने सरकार मान्य संस्था से प्राप्त किए है तो वो Investment Specialist की पोस्ट के लिए पात्र। 
    • साथ ही आवेदक के पास Investment Specialist की फील्ड में 4 साल का अनुभव भी होना चाहिए। 
    • साथ ही आवेदक के पास NISM 21A का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

Application Fees

अगर हम इस Vacancy की रजिस्ट्रेशन Fees की बात करे तो इसमें SC और ST Candidate को कोई भी Registration Fees भरने की जरुरत नही है। वही जनरल कैटेगरी के आवेदक को ₹750 का ओनलाइन भुगतान करना होगा। जो टेबल में भी बताया है।

  • इसमें जो भी भुगतान है, वो आप ओनलाइन UPI, Credit Card या डेबिट Card की मदद से कर सकते हो।
CategoryFees
EWS/OBC/GEN₹750/-
SC/ST/PwBD/ESM₹0

चयन प्रक्रिया

अगर हम SBI SCO भर्ती के चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें सबसे पहले इच्छुक आवेदक को आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद Shortlisted Candidate की मेरिट लिस्ट जारी होगी। लिस्ट में जीन आवेदक का नाम होगा उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में जो कैंडीडेट Select होंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और उन्हें SCO की पोस्ट के लिए Joining मिल जाएगी।

  • Interview
  • Document Verification

Selection के बाद क्या होगा

सिलेक्शन के बाद आपको मुंबई या फिर अलग अलग सर्किल में आपकी Posting हो जाएगी। जिस तरफ़ इसके नोटिफिकेशन में बताया गया है।

Important Dates

EventDate’s
Start Date For Apply Online:-19/07/2024
Last Date For Apply Online:-08/08/2024
Pay Exam Fee Last Date:-8 August 2024
Exam Date:-As Per Schedule

Documents Required

  • आवेदक का सिग्नेचर
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का अनुभव प्रमाण पत्र
  • आवेदक का IT Return Form
  • आवेदक का Negotiation Form
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का 10वी या 12वी का मार्कशीट
  • आवेदक का ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट का प्रमाण पत्र 

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewRegistration // Login
Registration Is Over
Official NotificationClick Here // Click Here
Bihar ICDS RecruitmentApply Now
Bihar Bijali Vibhag BhartiApply Now
Indian Army NCC VacancyApply Now
SSC MTS Recruitment 2024Apply Now
Official WebsiteClick Here
Note:-
SBI SO Recruitment 2024 के लिए 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

क्या आप भी उपर बताई जानकारी को अच्छे पढ़ लिया और आप इसके लिए पात्र है, और आपके पास इन Posts के लिए अनुभव भी है। तो आप इस SBI SO Vacancy के लिए आवेदन कर सकते हो। आपको किसी Cyber Cafe जाने की जरुरत भी नही है। यहां नीचे हमने बहुत ही अच्छे से आपके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बताया है।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उपर बताई Apply Link पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आप इसके रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर पहुंच जाओगे। 
SBI SO Recruitment 2024
  • वहा आपको Click New Registration के बटन पर क्लिक किजिए। 
  • उसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा उसे भर दीजिए। 
SBI SO Recruitment 2024
  • उसके बाद OTP दर्ज किजिए। 
  • उसके बाद नए पेज पर आपको Post Select करना है। 
  • उसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा। 
  • इसमे आपको अपने बारे में बेसिक जानकारी देनी है। उसके बाद बेसिक जानकारी और फिर दस्तावेज अपलोड कर दीजीए। 
  • इसके बाद Fees का भुगतान करना होगा। 
  • इस तरह से आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। 
Login कैसे करें
  • लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा login के बटन पर क्लिक किजिए।
SBI SO Recruitment 2024
  • उसके बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • उसमे आपको User ID और पासवर्ड दर्ज करके Login के बटन पर क्लिक किजिए।
  • इस तरह से आप Login कर सकते है।
Bihar Official Social Media
FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me
Frequently Asked Questions FAQ

Q1. SBI SO भर्ती 2024 में कब तक आवेदन करे?

Ans 8 अगस्त 3024

Q2. SBI भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

Ans जनरल के लिए ₹750 और SC,ST के लिए निशुल्क है।

Q3. SBI SO Recruitment 2024 किसके लिए है?

Ans यह भर्ती अनुभवी आवेदक के लिए है।

Q4. SBI SO Recruitment के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans आप ओनलाइन आवेदन कर सकते है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment