SBI WhatsApp Banking 2023 | अब वॉट्सऐप से होगा सारा काम बैंक का जाने पूरी जानकारी

Name of service:-SBI WhatsApp Banking Kaise Use Kare
Post Date:-31/01/2023 09:00 PM
Post Update Date:-
Apply Process:-Online
लाभ:-SBI यूजर अपने फोन में व्हाट्सएप से ही अपना बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चैक कर सकता है।
Short Information:-आज हम आपको SBI WhatsApp Banking के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। कैसे आप ऑनलाइन SBI WhatsApp Banking कर सकते है उसके लिए क्या प्रक्रिया है। इस तरह की सारी जानकारी हम इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।

SBI WhatsApp Banking 2023

आपको तो पता ही होगा की SBI हमारे देश की सबसे बड़ी बैंक है। यह बैंक अपने ग्राहकों के लिए आए दिन कोई नई लॉन स्कीम या कोई ऐसी सेवा जिससे ग्राहक बैंक न जाना पड़े उनका सारा काम ऑनलाइन ही हो जाए इस तरह की सेवा लाते रहता है। ऐसे में अभी SBI ने SBI WhatsApp Banking सेवा की शुरुवात की है।

जिसमें SBI ग्राहक अपने WhatsApp की मदद से बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट जैसी छोटी छोटी सेवा का लाभ ले सकते है। इसके लिए एक्टिवेशन की प्रक्रिया भी बहुत आसान है। हमने यहां नीचे इसी आर्टिकल में SBI WhatsApp Banking प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी है।

SBI WhatsApp Banking क्या है?

SBI WhatsApp Banking एक तरह की डिजीटल सेवा है जिससे SBI के ग्राहकों को सीधा घर बैठें लाभ मिलेगा। इसके लिए कोई एक्टिवेशन फीस भी नही है। SBI ने अपने ग्राहक के लिए इस सेवा को मुफ्त में रखा है। इस SBI WhatsApp Banking सेवा में ग्राहक अपने WhatsApp का उपयोग करके SBI के बैक एकाउंट की सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। ग्राहक को सिर्फ अपने WhatsApp पर एक एक्टिवेशन नंबर की मदद से WhatsApp पर एक्टिवेशन कराना होगा। अगर ग्राहक चाहे तो इस एक्टिवेशन को कभी भी डीएक्टिवेट भी कर सकता है। तो चलिए हम SBI WhatsApp Banking के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।

SBI WhatsApp Banking के लाभ

  • इससे आवेदक घर बैठे ही अपना बैंक बैलेंस चैक कर सकता है।
  • SBI WhatsApp Banking की मदद से एसबीआई ग्राहक अपना Recent Mini स्टेटमेंट भी देख सकता है।
  • SBI WhatsApp Banking की खास बात यह है की ग्राहक इसे कभी भी एक्टिवेट कर सकता है और कभी भी डीएक्टिवेट कर सकता है।
  • आवेदक को Mini स्टेटमेंट या बैलेंस चैक करने के लिए बैंक जानें की कोइ जरुरत नहीं पड़ती।

SBI WhatsApp Banking Eligibility

  • SBI WhatsApp Banking के लिए आवेदक का SBI Bank में एकाउंट होना चाहीए।
  • SBI WhatsApp Banking के लिए आवेदक का WhatsApp एकाउंट भी होना चाहिए।
  • इसके लिए आवेदक के बैक एकाउंट के साथ WhatsApp नंबर लिंक होना चाहीए।
  • आवेदक को फोन चलाना भी आना चाहीए।
  • Documents Required
  • आवेदक का मोबाईल नंबर
  • आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Join Telegram GroupJoin Now
SBI WhatsApp Banking Message NewClick Here // Click Here
SBI WhatsApp Banking NewClick Here
SBI E-Mudra Loan Online ApplyClick Here
Online SBI Account Open ProcessClick Here
Instant Pan Card Kaise Banaye 2023Click Here
PVC Aadhar Card Online Order Kaise KareClick Here
YouTube ChannelSubscribe
Bihar Official WebsiteClick Here

SBI WhatsApp Banking Activate Kaise Kare Full Process Video

SBI WhatsApp Banking Activation प्रक्रिया

  • उसके लिए SBI ग्राहक को अपनें फोन में टेक्स्ट मैसेज में WAREG Account नंबर लिख कर 7208933148 इस नंबर पर भेज देना है।
  • उसके बाद कुछ समय के बाद आपके फोन पर WhatsApp Banking Activation हो जाएगा।
  • उसके बाद आप WhatsApp Banking की सभी सेवा का लाभ ले सकते हैं।

SBI WhatsApp Banking से बैंक बैलेंस कैसे चैक करें

  • सबसे पहले आपको SBI के हेल्पलाइन नंबर +919022690226 को अपनें फोन में सेव कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपने WhatsApp में जाकर Hi Type करके मैसेज सेंड कर देना होगा।
  • उसके बाद उनकी और से Reply आएगा। उसमे आपको पहले नंबर पर ही बैंक बैलेंस का ऑप्शन मिलेगा।
  • उसके लिए आपको 1 टाईप करके मैसेज भेज देना है।
  • उसके कुछ समय बाद ही आपको आपके सामने एक नया मैसेज आएगा उसमें आपका बैंक बैलेंस होगा।

SBI WhatsApp Banking Mini Statement Check Process

  • इसके लिए आपको SBI के हेल्पलाइन नंबर को WhatsApp में ओपन करना है।
  • उसके बाद Hi लिख कर मैसेज भेज दिजिए।
  • उसके बाद एक नया मैसेज आयेगा उसमे Mini Statement का दूसरा ऑप्शन होगा।
  • उसके लिए 2 लिख कर भेज दिजिए।
  • उसके बाद कुछ समय में ही आपका Mini Statement आपके सामने होगा।

SBI WhatsApp Banking Deactivation प्रक्रिया

  • अगर आपको यह SBI WhatsApp Banking की सेवा को बंद करना है तो उसके लिए आपको अपनें WhatsApp में SBI के हेल्पलाइन नंबर को ओपन करना है और वहा आपको Hi Type करके मैसेज भेज देना है।
  • उसके बाद SBI की और से मैसेज आयेगा। उसमें ग्राहक को तीसरा ऑप्शन मिलेगा जो SBI WhatsApp Banking Deactivation का ऑप्शन होगा उसके लिए 3 लिख कर मैसेज भेज दिजिए।
  • उसके बाद एक एक और मैसेज आयेगा उसमें आप सचमे Deactivation करना चाहते है यह पूछा जाएगा। उसमें Yes लिख कर भेज दिजिए। उसके बाद SBI WhatsApp Banking Deactivate कर दीया जाएगा।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. SBI WhatsApp Banking क्या है?

Ans यह एक तरह की SBI की नई सेवा है जिससे एसबीआई ग्राहक अपने WhatsApp के ज़रिए ही अपना बैंक बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट देख सकता है।

Q2. SBI WhatsApp Banking Activation प्रक्रिया क्या है?

Ans इसमें एक्टिवेशन करने के लिए आपको इसके नंबर पर मैसेज करना होगा। जिसकी प्रक्रिया हमने यहां उपर दी है।

Q3. क्या हम SBI WhatsApp Banking से बैंक बैलेंस चैक कर सकते हैं?

Ans जी हा आप SBI WhatsApp Banking की मदद से बैंक बैलेंस चैक कर सकते हैं।

Q4. SBI WhatsApp Banking नंबर क्या है?

Ans SBI WhatsApp Banking नंबर +919022690226 है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment