SSC MTS Vacancy 2024, Eligibility, Criteria | SSC MTS & हवालदार बंपर बहाली 10वीं पास करे ऑनलाइन आवेदन

Name of Job:-SSC MTS Recruitment 2024
Post Date:-03/08/2024
Recruitment Year:-2024
Application Mode:-Online
Job Type:-Government
Category:-Recruitment
Job Location:-All Over India
New Update:-Last Date, Extended
Authority:-Staff Selection Commission (SSC)
New Update:-Total No Of Post, Vacancy Increase Notice
Short Information:-स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगर आप मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर नौकरी पाना चाहते है तो आपके पास सुनहरा मौका है। इस आर्टिकल में आज आपको SSC MTS Vacancy 2024 के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।

SSC MTS Recruitment 2024

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा निकाली गई इस नई भर्ती का नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 8326 पदों पर मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती की जा रही है। अगर आप एक 10 वीं पास उम्मीदवार है और एसएससी में नौकरी करना चाहते है तो यह भर्ती आपके लिए है।

SSC MTS Vacancy 2024

नीचे इस आर्टिकल में हम आपको SSC MTS Vacancy 2024 के बारे में जानकारी देने जा रहे है। इस पोस्ट को पढ़कर इस भर्ती की डिटेल, शैक्षणिक योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है इसके लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढना होगा।

SSC MTS Vacancy 2024 Post Details

एमटीएस के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है इस भर्ती में कुल 8326 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें मल्टीटास्किंग स्टाफ के 4887 पद हैं और हवलदार के 3439 पर शामिल है। अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार पदों की संख्या की जानकारी आप नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं।

Post NameTotal No Of Post
Multi-Tasking Staff (MTS)
Non-Technical
6144
Havaldar (CBIN/CBN)3,439
Total VacancyTotal Post 9,583

Category-Wise Havaldar Post Details

S.NoCCA TypeCadre Control Authority (CCA)URSCSTOBCEWSTotal
01.CGSTAurangabad (Under Nagpur CCA)03,,,0102,,,,06
02.CGSTBengaluru5927134116156
03.CGSTBhopal04,,,,,,,,02,,,,06
04.CGSTBhubaneswar33105180672
05.CGSTChandigarh100101070221
06.CGSTChennai070201030114
07.CGSTDelhi050101020110
08.CGSTGuwahati5421104314142
09.CGSTHyderabad060201020112
10.CGSTJaipur31105180670
11.CGSTKolkata070201030114
12.CGSTLucknow411307230993
13.CGSTMumbai10846228333292
14.CGSTPune621793313134
15.CGSTRanchi5422104317146
16.CGSTThiruvananthapuram04010130110
17.CGSTVadodara223834114855550
18.CustomsChennai Customs5921104316149
19.CustomsGoa01,,,,,,,,01,,,,02
20.CustomsKolkata4214073012105
21.CustomsMumbai218723614558529
22.CustomsThiruvananthapuram030101020108
23.CustomsVishakhapatnam070301040116
24.DirectorateCBN101481716,,,,182
25.DirectorateDGPM1321716,,,,17182
26.Total15515162907922903439

Educational Qualifications

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी मिनिमम योग्यता 10वीं पास होना जरूरी है। अगर अपने भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास की है तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं।

Post NameQualification
Multi-Tasking Staff (MTS)10th Pass/ Matric
Havaldar (CBIN/CBN)10th Pass/ Matric

Age Limit

मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार के पदों पर भर्ती हेतु मिनिमम उम्र 18 वर्ष रखी गई है। अधिकतम उम्र अलग-अलग पदों के अनुसार 25 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच में हो सकती है।

  • Minimum Age Limit – 18 Years
  • Maximum Age Limit – 25-27 Years

Application Fees

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। अगर आप एमटीएस या हवलदार के पदों पर आवेदन कर रहे हैं तो ₹100 की एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। रिजर्व कैटेगरी की उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस नहीं रखी गई है। आप किसी भी डिजिटल माध्यम का उपयोग करके अपनी एप्लीकेशन पेज का भुगतान कर सकते हैं।

CategoryFee
Gen/ OBC/ EWSRs. 100/-
SC/ ST/ PWDRs. 0/-
Mode of PaymentOnline, Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Mode

Selection Process

  • CBT Written Exam
  • Medical Examination
  • Physical Test (PET/ PST)
  • Document Verification (DV)

Important Dates

EventDate’s
Start Date For Online Apply:-27/06/2024
Last Date For Online Apply:-31/07/2024 OLD Date
Last Date For Apply Online:-03/08/2024 UPTO 11 PM
New Date
Last Date to Pay Fees:-01/08/2024 OLD Date
Last Date to Pay Fees:-04/08/2024 New Date
Edit Application Form:-16-17 August 2024
CBT Exam Date Paper I:-October/ November 2024
Paper II Exam Date:-Notified Soon

Documents Required

  • आवेदक का रंगीन फोटो
  • आवेदक का ईमेल आईडी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का वोटर आईडी कार्ड
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का स्कैन किया गया सिग्नेचर
  • आवेदक का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Resize Image To 20kb के जरिए कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewRegister Now // Login
SSC One-Time Registration
Date Extended Notice NewCheck Out
Vacancy Increase Notice NewCheck Out
SSC MTS Official NotificationCheck Out
Indian Army NCC VacancyApply Now
Bihar Police New VacancyApply Now
SSC One-Time RegistrationApply Now
BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024Apply Now
Official WebsiteSSC Official Website
Note:-
इस भर्ती में आज मैंने आपको SSC MTS Vacancy 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। नीचे इस आर्टिकल को आप ध्यानपूर्वक पढ़कर, इसके आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also-

Online Apply Process

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा निकाली गई मल्टीटास्किंग भर्ती और हवलदार के पदों पर वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई जा रही है, इसे आपको ध्यान से फॉलो करना है।

Step I – Registration

  • सबसे पहले आपको SSC MTS के पदों पर आवेदन करने हेतु ऊपर आर्टिकल में दिए गए Important Link के Register Now के लिंक पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है, इसके लिए आपको Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद में एक नया पेज खुल जाता है जहां पर सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल और पूछी गई अन्य सभी जानकारी को दर्ज करना है और अंत में Save & Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अगले स्टेप में आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा और पूछी गई सभी एडिशनल डिटेल दर्ज करनी होगी।
  • अंत में आपको डिक्लेरेशन फॉर्म को टिक मार्क कर देना है और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इससे आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपकी रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी आपने जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज किया है उसके ऊपर भेज दी जाएगी।

Step II – Login And Apply

  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Login or Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • यहां पर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड जैसी जानकारी दर्ज करके Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी लोगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिससे एक डैशबोर्ड आपके सामने खुलेगा, यहां पर आपको आवेदन फार्म नजर आ जाएगा।
  • आवेदन फार्म में आपसे कई प्रकार की जानकारी पूछी जाएगी, जो आपको एक-एक करके ध्यान से दर्ज करनी होगी।
  • सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी आपको यहां पर दर्ज करनी है, इसके लिए आपको एसएससी के फॉर्मेट को फॉलो करना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा और आवेदन फार्म को चेक करने के बाद सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद में आपको आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकालने का विकल्प मिल जाता है, उस पर क्लिक कर देना है।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. SSC MTS Bharti में आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू हो रही है?

Ans इस भर्ती में आवेदन करने की प्रक्रिया 27 जून 2024 से शुरू हो रही है।

Q2. SSC MTS Vacancy में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है।

Q3. SSC MTS Recruitment 2024 की परीक्षा कब होगी?

Ans इस भर्ती से संबंधित परीक्षा अक्टूबर नवंबर के महीने में होने वाली है।

Q4. SSC MTS Recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें?

Ans आवेदन करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी ऊपर आपको आर्टिकल में समझा दी गई है उसे फॉलो करें।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment