Tatkal Ticket Booking Online Kaise Kare |Tatkal Ticket Booking Process 2022

Name of service:- Tatkal Ticket Booking Online
Post Date:-29/07/2022
Post Update Date:-
Authority :-IRCTC
Beneficiary :-Indians
Purpose:-To Book Ticket Online
Short Information:-आज हम बात करेंगे Tatkal Ticket Booking Online के बारे में|अब आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन ही अपनी तत्काल टिकट बुक कर सकते हो|इस पोस्ट को पढ़कर आपको Tatkal Ticket Booking Online से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

Tatkal Ticket Booking Kaise Kare

Tatkal Ticket Booking Online :- नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि आप कैसे Online Tatkal Ticket Book कर सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं कि अब आप घर बैठे हैं ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं | लेकिन ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको कुछ समय (2-3 कुछ दिन) पहले ही Ticket Booking कराना पड़ता है|

लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें तत्काल कहीं जाना होता है और उन्हें जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करना होता है लेकिन ऐसी परिस्थिति में Tatkal Ticket Booking करना बहुत ही कठिन कार्य होता है, क्योंकि Confirm Tatkal Ticket Book करना आसन कार्य नहीं है, लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आपके से बड़ी है सरलता से Online Tatkal Ticket Booking कर पाएंगे |

Railway Ticket Booking Rules

आपको बता दें कि भारतीय रेल में समय-समय पर Railway Ticket Booking Rules मैं बदलाव करता रहता है इसलिए हम आपको Ticket Booking Rules के बारे में सारी जानकारी भी प्रदान करेंगे :-

  • सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि महिला (Ladies Quota) और (General Quota) के साथ आप Tatkal Quota का चयन नहीं कर सकते |
  • अगर आप तत्काल बुकिंग कर रहे हैं तो आप यह जान लीजिए कि तत्काल बुकिंग में आपको कोई रियायत नही मिलता है |
  • तत्काल किराया किराए का न्यूनतम (Minimum) 30% किराया होता है |
  • Confirm Tatkal Ticket को Cancel) कराने पर आपको कोई धन की वापसी (Refund) नहीं मिलता है |
  • AC 1 Tier (1AC) के लिए आपको Tatkal Quota को Reserve करने की अनुमति नहीं है |
  • एक Tatkal Ticket (PNR Number) पर आप Maximum चार (4) यात्रियों (Passengers) के लिए Seat Reserve कर सकते हैं |

यह भी पढ़े :-

Tatkal Ticket Booking Price

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि इस कोटा के अंतर्गत आपको किसी प्रकार की रियायत नहीं प्रदान की जाती है इस कारण इसके Booking Charges मैं सामान्य से कुछ अंतर होता है| Tatkal Ticket Booking Price Details कुछ इस प्रकार है :-

यात्रा श्रेणी (Class)न्यूनतम किराया (Minimum)अधिकतम किराया (Maximum)
Second Sitting (2S)₹ 10₹ 15
Sleeper (SL)₹ 100₹ 200
AC Chair (ACC)₹ 125₹ 225
AC 3 Tier (3A)₹ 300₹ 400
AC 2 Tier (2A)₹ 400₹ 500
Executive Class (EC)₹ 400₹ 500

Tatkal Ticket Booking Time

आप तत्काल टिकट बुकिंग ऑनलाइन करना चाहते हैं तो भारतीय रेल (Indian Railway) ने इसके लिए ख़ास समय को निर्धारित किया है | जहाँ पर आपको Travel Class के अनुसार Ticket Booking समय का पालन करना पड़ता है अर्थात आप जिस भी प्रकार के कोच में सीट या टिकट बुक कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए निर्धारित समय दिया जाता है आप उसी के अंतराल में अपनी Tatkal Ticket Book कर सकते हैं | तो चलिए अब हम Tatkal Ticket Booking Timings के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं |

Tatkal Ticket Booking Timings Rules

 अगर आप Tatkal Ticket Booking की समय सारणी को समय झरना चाहते हैं तो इस प्रकार से समझी जा सकती हैं कि

  • IRCTC में Online Tatkal E Ticket 10:00 AM को AC और 11:00 AM को Sleeper की टिकट बनाई जाती है |
  • Indian Railway एक दिन पहले Ticket List बनती है, एक दिन पहले का आशय है कि अगर एक ट्रेन पटना से मुम्बई जा रही है और आप इटारसी में है तथा आपको टिकट इटारसी से बुक करनी है ,समझ लो ट्रेन पटना से रात के 07:00 PM को छोड़ रही है और तारीख 29/06/2022 तो फिर IRCTC Online Tatkal E Ticket Booking एक दिन पहले मतलब तारीख 28/06/2022 को सुबह 11:00 am को (sleeper) और 10:00 am को (AC) टिकट बनेंगी |
  • हमारे द्वारा बताई गई इस बात का मुख्य मतलब यही है की जहाँ से आपकी ट्रेन छूट रही है वहां से एक दिन पहले . मतलब टिकट अगर पटना से भी बुक कर रहे हो तो 28/06/2022 को 11:00 AM Sleeper(स्लीपर) के लिए और AC के लिए 10:00 AM पर आप अपनी Tatkal Ticket Booking कर सकते हैं|

यह भी पढ़े :-

Tatkal Ticket बननें के लिया Documents Required

  • Aadhar Card
  • Mobile Number
  • Email ID
  • IRCTC Account
  • UPI or Debit card (for online payment)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Quick Tatkal – IRCTC Tatkal Ticket Booking AppClick Here
IRCTC Log InClick Here
IRCTC New RegistrationClick Here
Check PNR OnlineClick Here
Bihar Rajgir Glass Bridge Online Ticket BookingClick Here
IRCTC WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Note:-
इस पोस्ट में हमने आपको तत्काल टिकट बुकिंग करने के बारे में सारी जानकारी प्रदान की है तो अगर आप भी तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो सारी जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें |

Tatkal Ticket Online Booking से पहले इन बातो का ध्यान रखे

  •  सबसे पहले आप एक मोबाइल फ़ोन (Android OR Windows OR Apple) कोई भी एक होने से हो जायेगा | का ध्यान रखें आदि बातों
  • देखिए वैसे तो आप अपने मोबाइल से भी तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास LAPTOP है तो और अच्छी बात है |
  • Internet connection (इन्टरनेट कनेक्शन) ही सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक हैं आपके पास से तेज चलने वाला नेट होना जरूरी है .
  • कोई भी एक इन्टरनेट ब्राउज़र (Internet Explorer,Chrome)
  • सीट बुक करने के लिए आप 10 से 15 मिनिटों पहले IRCTC में Login करें
  • फॉर्म में अपनी जानकारी जैसे नाम,उम्र एक कागज में लिख के रखें
  • अगर अप डेबिट कार्ड (Debit Card) और या फिर अगर आप ATM कार्ड से Payment(पेमेंट) करना चाहते है तो उनकों भी आपके पास रखें

Tatkal Ticket Booking App

भारतीय रेल प्रबंधन ने तत्काल टिकट बुक करने के लिए लोगों को कई सुविधाएं प्रदान करीब हैं | ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल से ऑनलाइन ही Tatkal Ticket Book करना चाहता है तो वहां इसके लिए Tatkal Ticket Booking App डाउनलोड कर सकता है | यह ऐप स्वयं आईआरसीटीसी द्वारा प्ले स्टोर पर जारी किया गया है | इस ऐप का नाम Quick Tatkal App है |

इसके माध्यम से आप काफी कम समय में या कहीं की कुछ ही पलों में Online Tatkal Ticket Book अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं | इसका इंटरफ़ेस काफी ज्यादा सरल और सिंपल बनाया गया है, जिसके कारण अधिक पढ़े लिखे ना होने के बाद भी लोग इसे आसानी से यूज कर सकते हैं | तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि इस ऐप के माध्यम से हम कैसे अपने मोबाइल से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं |

Railway Tatkal Ticket Booking Online in Quick Tatkal App

अगर आप तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है | क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको जो Tatkal Ticket Booking Process बताई है, उसी के हिसाब से अगर आप भी तत्काल टिकट बुक करने के लिए आवेदन करते हैं तो आप के टिकट को कंफर्म होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाएगी | Online Tatkal Ticket Book करने की प्रक्रिया इस प्रकार हैं :-

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक से या फिर प्ले स्टोर पर जाकर “Quick Tatkal App”  को डाउनलोड करना है, डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसे इंस्टॉल करना है |
  • इसे आप Tatkal Ticket Booking App भी कह सकते हैं | इसे अपने मोबाइल में डालने के बाद आप इसे Open करें |
  • जैसे ही आप ऐप को ओपन करेंगे तो आपके सामने “Quick Tatkal App”  का इंटरफ़ेस ओपन हो आयेगा |
  • अब आपको New Form पर क्लिक करना है फिर आप उस Form का कोई नाम दीजिये |
  • फॉर्म का नाम देने के बाद आप “Submit” के बटन पर टैप करिए | आपका फॉर्म सफलतापूर्वक Save हो जाएगा अब आपको इस फॉर्म को भरना है |
  • इस फॉर्म में सबसे पहले आपको अपनी Journey Details देनी है |जैसे कि RCTC login details, Journey details, Passenger details, Train name informationआदि जरूरी जानकारी देनी है, ध्यान रहे की जानकारी देते वक्त गलती ना हो|
  • अब आपके सामने Payment option ओपन हो जाएगा जिसमें आप BHIM / UPI, Debit card, Paytm wallet आदि के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं |
  • अब आपको Saved Form को ओपन करना है, यह काम आपको Ticket Booking Time शुर होने से 2-Minute पहले करनी है इसीलिए आप समय का ध्यान जरूर रखें |आप देख लीजिये की आपकी किस Class के लिए Reservation करने है |
    • 10:00 AM – AC Class के लिए
    • 11:00 AM – Sleeper Class के लिए
  • इस प्रकार आप अपने मोबाइल से Online Tatkal Ticket Booking कर सकते हैं |

IRCTC Online Tatkal Ticket Booking Process

आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया के लिए सबसे पहले आपको निम्न चरणों को फॉलो करना है:-

  • सर्वप्रथम आपको ऊपर दी गई लिंक से IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है User ID, Password, Captcha इंटर करना है |
  • लॉग इन करने के बाद आपको From Station मैं जाना है जहां पर आपको To Station, Journey Date, Ticket Type अधिक जानकारी देनी है | सारी जानकारी देने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आपका ओम तो सबमिट हो जाएगा लेकिन अब आपको उचित समय आने पर फॉर्म को वापस ओपन करना है|
  • अब आपको Saved Form को ओपन करना है, यह काम आपको Ticket Booking Time शुर होने से 2-Minute पहले करनी है इसीलिए आप समय का ध्यान जरूर रखें |
  • इसके बाद आपको अपनी सीट के अनुसार जितने भी शुल्क मांगे जाते हैं उन्हें आपको BHIM / UPI, Debit card, Paytm wallet आदि के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं |
  • और इसी के साथ आपकी Online Tatkal Ticket Book हो जाएगी |

Frequently Asked Questions (FAQ)

1 Q तत्काल टिकट बुकिंग की समय सीमा क्या है?

Ans तत्काल टिकट बुकिंग की समय सीमा इस प्रकार है :-
10:00 AM
 – AC Class के लिए
11:00 AM – Sleeper Class के लिए

2 Q क्या मैं 2 दिन पहले तत्काल टिकट बुक कर सकता हूं?

Ans तत्काल टिकटों को एक दिन पहले ही, जहां से ट्रेन बनकर चलती वहां की यात्रा की तारीख को छोड़कर ये टिकट बुक किया जा सकता है। इसलिए आप दो दिन पहले इन्हें बुक नही कर सकते है |

3 Q मैं तत्काल टिकट जल्दी कैसे बुक कर सकता हूं?

Ans अगर आप ऑनलाइन जल्दी तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए फॉर्म भर कर पहले ही तैयार रखना पड़ेगा और जैसे ही तत्काल टिकट बुकिंग के समय सीमा शुरू होती है आपको अपने फॉर्म को टिकट का प्रकार चुनकर सबमिट कर देना है |

4 Q क्या मैं सुबह 11 बजे तत्काल टिकट ऑनलाइन बुक कर सकता हूं?

Ans जी हां, आप सुबह 11:00 बजे तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं| इसके लिए आपको स्लिपर कोच में तत्काल टिकट के द्वारा सीट मिल जाएगी |

5 Q AC Class के लिए तत्काल टिकट कब से बुक होना शुरू होती है ?

Ans AC Class के लिए तत्काल टिकट 10:00 AM से बुक होना शुरू होती है

6 Q तत्काल टिकट बुक करने के लिए इस ऐप को डाउनलोड करना है ?

Ans अगर आप भी तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको “Quick Tatkal App” डाउनलोड करना होगा |

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

3 thoughts on “Tatkal Ticket Booking Online Kaise Kare |Tatkal Ticket Booking Process 2022”

  1. क्या मैं इस वेबसाइट के एडमिन से बात कर सकती हूँ? यह आपके पोर्टल के बारे में महत्वपूर्ण है आप मुझे मेल कर सकते है

    Reply

Leave a Comment