Name of service:- | Transport Bike With Train 2022 |
Post Date:- | 24/08/2022 |
Post Update Date:- | |
Apply Process:- | Online |
उद्देश्यों:- | इसमें आवेदक को अपनी गाड़ी एक जगह से दूसरी जगह जानें में आसानी होगी। |
Department:- | रेलवे |
Short Information:- | आज हम इस आर्टिकल से How To Transport Bike with Train के बारे में जानेंगे। बाइक ट्रेन से ट्रांसफर करने की क्या प्रक्रिया है। उसके लिए क्या दस्तावेज की ज़रूरत पड़ेगी। आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए। इसके अलावा और भी ज़रूरी जानकारी हम इस आर्टिकल की सहायता से जानेंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे। |
विषय की सूची
Transport Bike with Train Kya hai
दोस्तों अगर आप नौकरी या काम करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह या दूसरे स्टेट में जाते है। तो आपको अपनी गाडी रोड से ले कर जानें में बहुत समय या परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में भारत रेल ने आपकी इस परेशानी को देखते हुए। ट्रैन विभाग ने देश के नागरिक के लिए एक नई सेवा शूरु की है। जिसमें आम नागरिक अपनी मोटर साइकिल को एक जगह से दुसरी जगह आसानी से ले जा सकते है। इस आर्टिकल में हमने इसकी बुकिंग आप कैसे कर सकते हो। उसके बारे में जानकारी दी है।
- बाइक को ट्रैन से कैसे भेजो | Indian railways से मोटर साइकिल ट्रांसपोर्ट करने की पूरी प्रक्रिया, इन बातों का रखें ध्यान
Train से बाइक भेजने के लिए बुकिंग कोन करवा सकता है?
- मोटर साइकिल का मालिक इसके लिए बुकिंग करवा सकता है।
- मोटर साइकिल का RC बुक जिसके नाम पर है वो इसके लिए बुक करवा सकता है।
- Bike Owner के रिलेटिव फैमिली मेंबर भी बाइक की बुकिंग करवा सकते हैं।
- अगर आप बाइक की बुकिंग अपने भाई बहन के जरिए बुकिंग कर रहे है तो उनके भी ज़रूरी दस्तावेज की ज़रूरत पड़ेगी।
बाइक ट्रांसपोर्ट करने के लिए जरूरी बातें
- जिस दिन आप अपनी मोटर साइकिल भेजना चाहते हैं, उसके एक दिन पहले आपको मोटर साइकिल की बुकिंग करवा लेनी होगी।
- मोटर साइकिल की RC और बीमा के दस्तावेज के अपने साथ ही रखे।
- जब आप मोटर साइकिल की पैकिंग करे तो आपको अच्छे से पैकिंग करनी है हेडलाइट का अच्छे से ध्यान रखना होगा।
- मोटर साइकिल में पेट्रोल नही होना चाहिए। अगर गाडी पेट्रोल है तो ऐसे में आपकों ₹1000 का दंड भरना होगा।
Transport Bike with Train Eligibility
- आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- आवेदक के पास RC बुक होनी चाहिए।
कीतना भाड़ा लगेगा Transport Bike with Train
रेलवे में भाड़ा पार्सल के वजन और कितने अंतर में डिलीवर करना है। उस पर निर्भर करता है। रेलवे 500 किलोमीटर के लिए ₹ 1200 चार्ज करता है। इसके अलावा पैकिंग में 500 रुपए जितना खर्चा होता है। अगर 500 किलोमीटर से कम अंतर में गाडी को डिलीवर करना है तो उसका कम भाड़ा भी हो सकता है।
Transport Bike with Train Documents Required
- आवेदक का RC बुक
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोटर साइकिल के बीमा के दस्तावेज
- ID प्रूफ
- ड्राइविंग लाइसेंस
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Important Link
ट्रैन से बाइक भेजने के लिए आवेदन कैसे करें
अगर आप भी अपनी गाडी Train के ज़रिए ले जाना चाहते है तो आप इसके लिए Offline आवेदन कर सकते। अगर आप गाडी को जिस ट्रेन में भेज रहे हो और उसी ट्रैन में जा रहें हो तो आप लगेज के तौर पर बुक कर सकते हो। और अगर आप उस ट्रैन में नहीं जा रहे हो तो आप गाडी की पार्सल के तौर पर बुक करवा सकते हो।
ट्रैन में मोटर साइकिल ले जानें से क्या फ़ायदा होगा
- मोटर साइकिल को ट्रैन में ले जानें से कम कीमत में आप गाडी को ले जा सकते हो।
- इसमें आवेदक को कम समय में गाडी मिल जाएगी।
- गाडी की डिलीवरी ओरिनल स्लीप दे कर कोइ भी ले सकता है।
Transport Bike with Train Full Details Video
गाडी को लगेज के तौर पर कैसे बुक कराए
- इसके लिऐ आवेदक के पास मुसाफरी की Confirn टिकिट होनी चाहिए। अगर आपके पास कन्फर्म टिकट नहीं है अनरक्षक टिकिट है। तो भी आप
- उसे रेल विभाव के कर्मोचारी के पास जाकर अपनी गाडी को लगेज के तौर पर बुक करवा सकते हो।
मोटर साइकिल को पार्सल के तौर पर कैसे बुक कराए
- पार्सल के तौर पर बुक करने के लिए सबसे पहले आपको गाडी का फ्यूल टैंक को अच्छे से खाली करना होगा।
- उसके बाद गाडी की पैकिंग अच्छे से करनी होगी।
- उसके बाद आपको रेलवे स्टेशन से पनवाड़ी फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- उसमें गाडी डिलीवरी लेने वाले का नाम, गाडी की कीमत, गाडी के इंजिन का नंबर इत्यादि भरना होगा। उसे अच्छे से भर दिजिए।
- उसके बाद फॉर्म को रेलवे स्टेशन में जमा कर दिजिए। उसके बाद आपको आपको बुकिंग स्लीप दी जाती है। इस तरह से आप बुकिंग करवा सकते है।
मोटर साइकिल की डिलीवरी कैसे ले
मोटर साइकिल की डिलीवरी लेने के लिए आवेदक को जो स्लीप रेलवे स्टेशन में से दी गई है। उस स्लीप को डिलिवरी के समय देना होगा। जब भी आपकी मोटर साइकिल डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएगी तब आपको आपको रेलवे के आधिकारी के जरीए आपको बता दिया जाएगा की आपकी गाडी पहुंच चुकी। जब आपकी गाडी रेलवे स्टेशन पर आई उसके 6 घंटे के अंदर आपको डिलिवरी ले लेनी होगी। नही तो आपकों एक घंटे का 10 रुपए का किराया रेलवे को देना पड़ेगा।
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Official YouTube Channel | Subscribe |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions FAQ
1 Q क्या हम ट्रैन से मोटर साइकिल को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हो?
Ans जी हां हम रेलवे की मदद से गाडी को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हो।
2 Q मोटर साइकिल को ट्रैन में ले जानें में कितने पैसे खर्च होते है?
Ans इसमें 1500 से 2000 रूपए का खर्च आता है। इसमें आपकी गाडी का अंतर निर्भर करता है।
3 Q मोटर साइकिल बुकिंग के लिए RC बुक की ज़रूरत पड़ेगी?
Ans जी हां RC बुक की ज़रूरत पड़ेगी।
4 Q जिस ट्रैन में हम सफर कर रहे है, उसी ट्रैन में हम हमारी गाडी को ले जा सकते हैं?
Ans जी हां आप जिस ट्रैन में हम सफर कर रहे है, उसी ट्रैन में आप गाडी को ले जा सकते हो।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|