UDID Card Online Registration | UDID कार्ड बनना शुरू बिल्कुल मुफ्त ऐसे बनवाये अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र

Name of Post:-दिव्यांगता प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये
Post Date:-17/10/2024
Scheme Name:-दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
Department:-बिहार समाज कल्याण विभाग
Application Fee:-Online Free & Offline: ₹10
Apply Mode:-Online & Offline Apply Mode
Who Can Apply:-All India Disabled Applicants Can Apply
Short Information:-देश के सभी दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआइडी कार्ड का निर्माण 1 अप्रैल के बाद से ऑनलाइन शुरू कर रही है। UDID Card Online Apply से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस से पोस्ट के माध्यम से प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे।

UDID Card Online Registration क्या है?

Unique Disability ID Card (UDID Card) को अगर सीधी भाषा में समझे तो जिस प्रकार हमे पहचान के लिए पहचान पत्र की सुविधा होती है वैसे ही सरकार द्वारा सभी दिव्यांगों को यूनिक विकलांगता आईडी Unique Disability ID Card (UDID Card) से विशिष्ट पहचान दी गई है।

UDID Card एक स्मार्ट कार्ड के समान होता है जिसमे दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होती है साथ ही यह जानकारी ऑनलाइन भी रहती है ।

UDID Card Online Registration

इससे दिव्यांग सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे क्योकि सरकार ने विकलांग व्यक्तियों के लिए कई सुविधाएं प्रदान की है जिनसे उन्हें अपने जीवन की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने और आसान बनाने में मदद मिलती हैं।

ओर UDID Card (यूडीआइडी कार्ड) के माध्यम से दिव्यांगजन सभी सरकारी योजनाओं का लाभ कहीं भी प्राप्त कर सकते हैं। विकलांग सर्टिफिकेट

UDID Card Online Apply

  • 1 अप्रैल से दिव्यांगों का यूडीआइडी कार्ड सिर्फ ऑनलाइन आवेदन पर बनेगा

जी हाँ दोस्तों बीहर राज्य के सभी दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र UDID Card (यूडीआइडी कार्ड) का निर्माण के लिए आवेदन एक अप्रैल के बाद से ऑनलाइन होने वाला है। UDID Card Online Apply जो की सत्यापित दिव्यांगता प्रमाणपत्र के बाद ही मान्य होगा।

अब ऑफलाइन आवेदन के आधार पर यूडीआइडी( UDID Card) का निर्माण नहीं किया जायेगा, इसके लिए दिव्यांगजनों को निर्धारित स्थल पर आवेदन करके अपने जरूरी Document (दस्तावेजों ) को ऑनलाइन स्केन करके अपलोड कराना होगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा UDID Card (यूडीआइडी कार्ड) बनाने की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश सभी जिलों को भेज दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि एक अप्रैल के बाद केवल ऑनलाइन सत्यापित दिव्यांगता प्रमाणपत्र ही मान्य होगा।

आप सभी को बता दे की UDID Card (यूडीआइडी कार्ड) बनवाने के लिए स्थल निर्धारित कर दिया गया है. दिव्यांगजनों को प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 10 बजे से दो बजे तक बिहार राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सभी सिविल सर्जन कार्यालयों पर आवेदन स्वीकृत किया जायेगा।

UDID Card (यूडीआइडी कार्ड) बनवाने के लिए पंचायत स्तर पर सुविधा केंद्र उपलब्ध करा कर कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कराया जाना हे।

यूडीआइडी कार्ड बनाने के उद्देश्य

  • दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शुरू की गई UDID परियोजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए उनकी पहचान और दिव्यांगता विवरणों के साथ सार्वभौमिक पहचान-पत्र और दिव्यांगता पहचान-पत्र जारी करने के लिए एक हालिस्टिक एंड-टू-एंड एकीकृत प्रणाली निर्मित करना हैं। इसमें ये शामिल हैं:-
  • पुरे देशभर में एक केन्द्रीयकृत वेब ऐप्लिकेशन या वेबसाइट के माध्यम से दिव्यांगजनों के आंकड़ों की ऑन-लाइन उपलब्धता पता करना
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण आवेदन ऑन-लाइन फाइल और प्रस्तुत करना, ऑफ-लाइन आवेदन भी स्वीकार किये जा सकते है और बाद में एजेन्सियों द्वारा डिजिटाइज किये जा सकते हैं।
  • अस्पतालों/चिकित्सा बोर्ड द्वारा दिव्यांगता की प्रतिशतता की गणना करने के लिए शीघ्र मूल्यांकन प्रक्रिया करने के लिए भी यह फायदेमंद साबित होगा।
  • दिव्यांगजनों के आंकड़ों का दोहरापन नहीं होना।
  • दिव्यांगजनों द्वारा/उनकी और से सूचना कोऑन-लाइन नवीनीकृत और अपडेट करना
  • एमआईएस रिर्पोटिग ढॉचा तैयार करना।
  • दिव्यांगजनों के लिये सरकार द्वारा शुरु किये गये लाभों/योजनाओं की  अंतर्प्रचालनात्मकता सहित प्रभावी प्रबंधन भविष्य में अतिरिक्त दिव्यांगताओं का ध्यान रखना । इस समय दिव्यांगताओं की संखया सात है और यह नये अधिनियम/अधिसूचना के अनुसार वृद्धि के अघ्यधीन होगी जो १९ तक अथवा अधिक हो सकती है।

यूडीआइडी कार्ड बनाने के लाभ

UDID कार्ड के द्वारा दिव्यांगजनों को निम्नानुसार लाभ प्राप्त होंगे:-

  • इस कार्ड के तहत दिव्यांगजन राष्ट्रव्यापी पहचान मिलेगी।
  • UDID Card के जरिए दिव्यांग्जन को पहचान तो मिलेगी ही साथ में सम्मान भी मिलेगा।
  • UDID Card के जरिए कार्ड धारक को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ सबसे पहले मिलेगा।
  • भविष्य में विभिन्न लाभों को प्राप्त करने हेतु UDID कार्ड दिव्यांग की पहचान, सत्यापन के लिये एकल दस्तावेज होगा
  • दिव्यांगजनों को दस्तावेजों की बहुल प्रतियों को बनाने, रखरखाव करने तथा बहुदस्तावेजों को लेजाने की आवश्यकता नहीें होगी क्योंकि कार्ड में सभी आवश्यक विवरण मौजूद होंगे जिन्हें पाठक की सहायता से कूट मुक्त किया जा सकेगा
  • लाभार्थी की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति की खोज को कारगर बनाने में कार्यान्वयन के अनुक्रम के सभी स्तरों – ग्रामीण स्तर से, खांड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी UDID कार्ड सहायता करेगा

UDID Card Registration Online हेतु जरुरी कागजात

  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • Bank Passbook
  • पहचान पत्र/आधार कार्ड
  • आवेदक का आवासीय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का दियांगता प्रमाण पत्र
  • विकलांक प्रमाण पत्र (Optional)
  • सिग्नेचर (50 to 80 kb Jpg/Jpeg/Png)
  • आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो (50 to 80 kb JPG/JPEG/PNG)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewRegistration // Login
Track Your ApplicationStatus Check Out
Official NotificationCheck Out
ABHA Card RegistrationApply Now
APAAR Card RegistrationApply Now
ABC ID Card RegistrationApply Now
E Shram Card RegistrationApply Now
UDID Card Official WebsiteClick Here
Note:-
UDID Card Search Application कैसे करें – इसके लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आवेदक को होम पेज पर ही रजिस्टर का बटन मिल जाएगा। उस पर क्लिक कर दीजिए। उसके बाद आप उसमें Apply कर सकते हो उसकी जानकारी यहां नीचे दी हुई है।

निम्न विकलांगताओ के होने पर UDID Card Registration कर सकते है?

  • अंधापन
  • कम दृष्टि
  • कुष्ठ रोग
  • श्रवण बाधित
  • बुनियाद केंद्र
  • मानसिक मंदता
  • मानसिक बीमारी
  • मस्तिष्क पक्षाघात
  • लोकोमोटर विकलांगता
  • सिविल सर्जन कार्यालय
  • Online Website की सहायता से
  • पंचायत में उपल्ब्ध सुविधा केन्द्र की सहायता से

UDID Card लिए आवेदन स्थान

  • बुनियाद केन्द्र
  • सिविल सर्जन कार्यालय
  • पंचायत में उपल्ब्ध सुविधा केन्द्र
  • Swalanbancard की ऑफिसियल वेबसाईट

UDID Card Online Registration Full Process Video

UDID Card & Disability Certificate Online Registration

  • Step. 1:- Open Official Site
UDID Card Online Registration
  • सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक से आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • Step 2:- Click On Apply for Disability Certificate & UDID Card Option
UDID Card Online Registration
  • अब आपको निचे दिख रहे Apply for Disability Certificate & UDID Card आप्शन पर क्लिक करना है।
  • Step 3:- Fill Personal Details
UDID Card Online Registration
  • अब आपको अपना नाम ,पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक,मोबाईल नंबर, ईमेल Blood Group इत्यादि जरूरी जानकारीदेनी है।
  • Step 4:- Disability Details
UDID Card Online Registratio
  • अब आपको Disability Details देनी है है।
  • सबसे पहले यदि आपके पास Disability Certificate है तो Yes पर क्लिक करे और अपलोड करे।
  • इसी प्रकार बाकि सारी जानकारि देने के बाद Next पर क्लिक करे।
  • Step 5:- Employment Details
  • इस स्टेप मे आपको बताना है की आप बेरोजगार है या खी कम करते है इत्यादि जानकारी।
  • यह सबमिट करने के बाद Next पर क्लिक करे।
  • Step 6:- Identity Details
  • अब आपको अपनी पहचान सुनिश्नित करने के लिए कोई भी एक पहचान पत्र बताना होगा होगा , उदाहरन के लिए आधार कार्ड।
  • इसके बाद आपको केप्चा कोड डालना है और Proceed पर क्लिक करना है।
  • Step 7:- Confirm Identification
  • अब आपको इस चरण में Confirm Identification पर क्लिक करना है और Submit पर क्लिक करना है।
  • आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा।

UDID कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले आपको नजदीकी पंचायत में उपल्ब्ध सुविधा केन्द्र में जाना होगा।
  • वाह्य आधिकारी को कहिए की आपको UDID Card बनवाना है।
  • आपके पास उपर बताए दस्तावेज मांगे जायेंगे।
  • उसके बाद पंचायत सुविधा केन्द्र का कर्मोचारी आपके आवेदन कर देगा। उसके लिए आपको ₹10 का शुल्क देना होगा।
  • इस तरह से Offline आवेदन कर सकते हो।

UDID Card के पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को इसके Official Website पर जाना होगा।
  • वहां होम पेज पर ही आवेदक को Login की लिंक मिल जाएगी उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमें लॉगिन पेज खूल जाएगा।
  • उसके बाद आवेदक को UDID Card Number और Birth Date दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है। इस तरह से आवेदक इसमें लॉगिन कर सकता है।

UDID Card Status को कैसे Track kare

  • Track Application Status
  • उसके लिए सबसे पहले आवेदक को इसके Official Website पर जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को होम पेज पर Track Your Application Status का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको Enrolment / UDID / Request Number / Mobile Number / Aadhar Number इनमे से कोई भी एक नंबर दर्ज़ करना होगा उसके बाद Go के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आपके सामने आपके Application की जानकारी आ जाएगी।

Medical Camps / Hospitals की जानकारी कैसे देखे

  • इसके लिए आवेदक को Official Website के About में जाना होगा। वहां आवेदक Medical Camps / Hospitals का लिंक मिलेगा।
  • उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उसमे आवेदक को अपना State और District का नाम सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद Go के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

District Welfare Office की लिस्ट कैसे देखे

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले UDID की Official Website पर जाना होगा।
  • वहां आवेदक को Website में नीचे स्क्रॉल डाउन कीजिए। वहां About का Section होगा उसमें District Welfare Office का लिंक होगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खूल जाएगा। उसमें अपने State और District का नाम सेलेक्ट कीजिए।
  • उसके बाद Go के बटन पर क्लिक कर दीजिए। इस तरह से आप District Welfare Office की जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

Contact Information

अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कॉमेंट में पुछ सकते हैं। या नीचे हमने जानकारी दी है उस पर भी मैसेज कर सकते है।

  • Room No. 517, B-II Block, Antyodaya Bhawan, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110003 (India)
  • Email: panda.dk@gov.in

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. UDID Card कहा प्राप्त होगा?

Ans आवेदन करने के बाद कुछ दिनों में ही आवेदक को उसके पते पर कार्ड मिल जाएगा।

Q2. UDID Card का Full Form क्या है?

Ans UDID Card का Full Form Unique Disability ID Card है।

Q3. UDID Card Online Apply कैसे करे?

Ans आप आदिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस पोस्ट में बताई गई प्रक्रिया द्वारा आवेदन कर सकते है।

Q4. UDID Card (यूडीआइडी कार्ड) क्या है?

Ans  जिस प्रकार हमे पहचान के लिए पहचान पत्र की सुविधा होती है वैसे ही सरकार द्वारा सभी दिव्यांगों को यूनिक विकलांगता आईडी UDID Card से विशिष्ट पहचान दी गई है।

Q5. UDID Card क्यों बनाने के क्या फायदे है?

Ans UDID Card बनाने से आपकी विकलांगता सम्बन्धी जानकारी सर्कार तक पहुच जाती है जिससे आपको योजनाओ का लाभ देने में सहायता मिति है।

Q6. UDID Card बनाने के लिए क्या पात्रता है?

Ans UDID Card बनाने के लिए आवेदक श्रवण बाधित,अंधापन , मानसिक बीमारी , कम दृष्टि , कुष्ठ रोग आदि जैसे रोग में से किसी एक से ग्रसित हो वह आवेदन कर सकता है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

2 thoughts on “UDID Card Online Registration | UDID कार्ड बनना शुरू बिल्कुल मुफ्त ऐसे बनवाये अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र”

  1. Sr m बिहार का निवासी तो हूं डोमिसाइल v h
    पर मैं यूपी से सिक्षा बीएड डिग्री धारक हूं तो साथ ही यूपी मे v mera घर h to mera uDID up ka ही h
    To kya ye डिजिटल UDID कार्ड बिहार की vacancy me government जॉब में मान्य h ya नहीं
    Plz suggest me,

    Reply
  2. यह अच्छी खबर है! विकलांग लोगों के लिए सरकारी लाभों और सेवाओं तक आसानी से पहुंचने का रास्ता होना बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे खुशी है कि सरकार लोगों के लिए अपने यूडीआईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना आसान बना रही है।

    Reply

Leave a Comment