Free New Death Certificate Process Registration & Login | मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Name of Service:-Death Certificate Kaise Banaye
Post Date:-28/08/2024
Beneficiary:-All Indians
Application Charges:-Nill, Free of Cost
Certificate Name:-Death Certificate
Services By:-Government Services
Category:-Service, Sarkari Yojana
Apply Mode:-Online/Offline Apply Process
Department:-Office of The Registrar General & Census Commissioner
Short Information:इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अपना Death Certificate कैसे बनाएं। अगर आप भी अपना Death certificate ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Death Certificate Kya Hota Hai

जिस प्रकार किसी व्यक्ति के जन्म के समय उसका जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाता है उसी प्रकार अगर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिवार वालों को परिवार वालों को मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना होता है। आपको बता दें कि Death Certificate यानी की मृत्यु प्रमाण पत्र तब इस्तेमाल किया जाता है जब किसी व्यक्ति के मृत्यु को सिद्ध करने की जरूरत हो।

Death Certificate को बनवाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होना जरूरी है। नीचे हमने कुछ पॉइंट्स लिखे हैं जिसमें बताया गया है कि Death Certificate का क्या काम आता है, इसका उपयोग क्या है? मृत्यु प्रमाण पत्र में क्या लिखा है? इस पोस्ट में हमने आपके इन सभी सवालों का जवाब दिया है इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Death Certificate Kaise Banaye

मृत्यु प्रमाण बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होते है। जन्म अथवा मृत्यु के 30 दिन बाद तक आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पहले आवेदन करने के लिए केवल 21 दिनों का समय दिया जाता था परन्तु अब इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 30 दिनों का समय दिया जाता है। इसके बहुत सारे फायदे होते है।

Death Certificate Kyu Jaruri Hota Hai

मृत्यु प्रमाण पत्र एक बेहद ही जरुरी दस्तावेज है क्योकि जिस भी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो केवल इसी प्रमाण पत्र के माध्यम से आप उस व्यक्ति के द्वारा किये कई कार्यो में भाग ले सकते है।

  • जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है उसके बैंक से पैसे निकालने के लिए आपको उस व्यक्ति का Death Certificate दिखाना होगा।
  • पति के Death Certificate जमा करने के बाद ही विधवा पत्नियों को विधवा पेंशन उपलब्ध कराई जाती है।
  • अगर मरने वाले की वसीयत है तो उस वसीयत का तभी निष्पादन किया जाएगा। जब आप Death Certificate जमा करेंगे।
  • मरने वाले व्यक्ति के डेथ सर्टिफिकेट के माद्यम से ही जमीन आदि का बँटवारा किया जा सकता है।
  • व्यक्ति की मृत्यु की बाद संपति आदि को पुत्रों व पुत्रियों के नाम करवाने मे।
  • अगर किसी महिला के पति की मौत हो जाने पर उस मृत व्यक्ति की पत्नी की विधवा पेशन चालू करवाने मे।
  • किसी व्यक्ति के के तौर पर मृत्यु प्रमाण पत्र का उपयोग होता है।
  • मृतक का अगर बीमा ( Insurance ) है तो बीमा राशि प्राप्त करने मे।
  • राशन कार्ड से नाम हटवाने आदि मे मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
  • जिस भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उसका बैंक खाता बंद करवाने मे व बैंक खाते की राशि निकलवाने के लिए।

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए Documents

  • Photo
  • ID Proof
  • Email I’D
  • Aadhaar Card
  • Mobile Number
  • Reporting Form

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewRegistration // Login
Application Form In PDFDownload Now
Death Certificate DownloadDownload Now
OBC Certificate Online ApplyApply Now
Birth Certificate Online ApplyApply Now
Bihar BC EBC Certificate ApplyApply Now
Official WebsiteClick Here
Note:-
इस पोस्ट में हमने आपको बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र के बारे में सारी जानकारी बताई है, इसलिए आप भी अगर किसीका मृत्यु प्रमाण प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Death Certificate Online Apply Full Process Video

Death Certificate Online Apply Kaise Kare?

अगर आप भी ऑनलाइन Death Certificate बनवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। जिससे आप घर बैठे आसानी से अपना Death Certificate बनवा सकेगे।

  • ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आप डायरेक्ट जा कर आवेदन कर सकते है।
  • इसके ऑफिसियल Website पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा।
  • ऊपर दिए गए फोटो में लॉग इन के निचे General Oublic Sign Up पर Click करना होगा।
  • उस पर Click करते ही आपके सामने के नया पेज ओपन होगा।
  • जिसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
  • जिसे सही प्रकार से भरने के बाद Register पर Click करना होगा।
  • Register करने के बाद आपको Logine पर क्लिक करना होगा
  • Login करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
  • जिसमे आपसे कुछ जरुर जानकारी मांगी जाएगी।
  • जिसे सही प्रकार से भरने के बाद सबमिट कर देना है।

बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

चलिए अब हम विस्तार से जान लेते है कि आप किसी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात उसके मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार से कर सकते हैं:-

  • Step 1 सबसे पहले तो आपको Birth & Death Registration के ऑफिशल साइट पर जाना होगा।
  • OR
  • ऊपर  दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • Step 2 आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। यहाँ पर आपको राइट साइड में General Public signup का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।

Step 3 में आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा यहाँ पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको अपना Username, Email ID, Mobile Number, Date of Occurrence of Event, State/UT, District, Sub District/Taluk, Village/ Town, Registration Unit भर देनी है। इसके बाद captcha डालकर register पर क्लिक करें।

Step 4 में आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है आपको अपने ईमेल आईडी को चेक करते रहना है वहीं से आप अपना यूज़र आईडी एक्टिवेट कर पाएंगे।

आपके ईमेल आईडी में आपकी लॉगइन आईडी भेजी जाएगी उसे कॉपी करके रख ले। आपकी ईमेल में ही आपको एक लिंक दिया जाएगा। उस पर क्लिक करें।

  • Step 5 में आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा। यहाँ पर सबसे पहले आप अपनी User ID, Password, Confirm Password डालें। उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। अब आपका User ID एक्टिवेट करा दिया जाएगा।
  • Step 6 में आपको फिर से ऑफिशियल साइट पर जाना है और अब यहाँ पर सबसे पहले आप अपनी USER ID, उसके बाद password डालें, कैप्चा कोड डालें और login पर क्लिक कर दें।
  • Step 7 में आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में Death का एक ऑप्शन मिलेगा उसमें Add Death Registration पर क्लिक करें।
  • Step 8 में आपके सामने पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको कुछ डीटेल्स भर देना है। यह एक तरह का फॉर्म है। इस फॉर्म को अच्छे से फिल करें। इस फॉर्म को भरने के लिए आपको language, reporting date, date of birth, sex, age, first name, middle name, last name, EID number, Aadhaar number, place of death, name and address of Hospital/ Institute, building number and name, house number, street name, locality/ post office, State, District, Sub District town/ village। यह सब भरना होगा।
  • इसके बाद नीचे आकर जिसकी मृत्यु हुई है उसके पति या पत्नी की डिटेल्स भरनी है। इसमें आपको उनका first name, middle name, last name, Aadhar number, email ID, mobile number, age, contact details भरना है।
  • अब आपको जिसकी मृत्यु हुई है उसके पिता की डिटेल्स भरनी है। इसमें आपको उनका first name, middle name, last name, Aadhar number, email ID, mobile number भरना है।
  • अब आपको जिसकी मृत्यु हुई है उसके Mother की डिटेल्स भरनी है। इसमें आपको उनका first name, middle name, last name, Aadhar number, email ID, mobile number भरना है।
  • अब आपको जिसकी मृत्यु हुई है उसके मृत्यु की जगह के कुछ डिटेल्स भरने है। इसमें आपको बताना है कि उनकी मौत भारत के अंदर हुई है या बाहर। इसके बाद आपको building number and name, house number, street name, locality/ post office, State, District, Sub District town/ village सब भरना होगा।
  • अब आपको जिसकी मृत्यु हुई है उसके permanent address के कुछ डिटेल्स भरने है। इसमें आपको बताना है कि उनकी permanent address भारत के अंदर है या बाहर। इसके बाद आपको building number and name, house number, street name, locality/ post office, State, District, Sub District town/ village सब भरना होगा।
  • इसके बाद नीचे आकर पूछा जाता है कि जिसकी मृत्यु हुई है उसके लिए यह जो फॉर्म भरा जा रहा है वह किसके द्वारा भरा जा रहा है। यहाँपर आपका अपना नाम, आधार नंबर, पिन नंबर, एड्रेस भरना होगा। इस फॉर्म को भरने के बाद नीचे के चेक बॉक्स को टिक करें और सेव पर क्लिक करें।
  • Step 9 आप ऑटोमेटेकली आप एक पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। यहाँ पर भी पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दें जैसे कि religion, occupation, type of medical attention received before death, death का medical certificate है कि नही, death होने की वजह, जिसकी death हुई है वह सिगरेट पीता था या नहीं? अगर पीते थे तो कितने साल से पीते थे?, वह तंबाकू का सेवन करते थे या नहीं? अगर करते थे तो कितने साल से करते थे?, वह पान मसाला या गुटखा का सेवन करते थे या नहीं? अगर करते थे तो कितने साल से करते थे?, वह शराब का सेवन करते थे या नहीं? अगर करते थे तो कितने साल से करते थे? भर दे। इसके बाद reporting form upload करें और remark देकर सेव पर क्लिक करें।
  • Step 10 में आपके सामने एक टैब ओपन होगा। यहाँ पर आप का भरा हुआ फॉर्म आ जाएगा एक बार check कर ले। check करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • Submit पर क्लिक करने के बाद आपको यही वाला receiving दे दिया जाएगा। आप इसका प्रिंट आउट निकलवा ले। इसी के साथ जो भी आपने डॉक्यूमेंट दिए हैं उसको लगा दें। आप चाहे तो फोटो भी लगा सकते हैं और Registrar को सबमिट कर दे।
  • तो इस तरह से आप स्टेप बाय स्टेप किसी का डेथ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।

Death Certificate Application Status Check

अगर आपने बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब आप अपने आवेदन की स्तिथि पता करना चाहते है कि वह कहाँ तक बन गया है या बनकर तैयार हुआ है या नहीं यह सारी जानकारी आप इस प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते है। मृत्यु प्रमाण पत्र की स्थिति जानने के लिए आपको निर्णय स्टेप्स को फॉलो करना है :-

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक से आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा जहां से आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां पर जब आपने पंजीकरण किया था तो आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्रदान किया गया होगा, आपको उस के माध्यम से लॉगिन कर लेना है।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद अंत में आपको लॉगिन पर क्लिक कर लेना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने लॉगइन डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  • यहां से आपको Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने ही नया भेजो ओपन हो जाएगा यहां से आपको मृत्यु प्रमाण पत्र को चुन लेना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन सबमिट करते समय प्राप्त होने वाले रजिस्ट्रेशन नंबर को डालना है।
  • जैसे ही आप उस पंजीकरण संख्या को डालेंगे आपके सामने मृत्यु प्रमाण पत्र की आवेदन स्थिति ओपन हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे ही मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन स्थिति देख सकते हैं।

Death Certificate Download

अब हम जान लेते हैं कि अगर आपका डेथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बंद कर तैयार हो गया है तो उसे डाउनलोड कैसे करना है, आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके डेथ सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर लेना है:-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा, जिसका लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन में दे रखा है।
  • अब आपको यहां पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है।
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने आपका प्रोफाइल और लॉगिन डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  • यहां से आपको डेथ सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने डेथ सर्टिफिकेट से जुड़ी जानकारी ओपन हो जाएगी।
  • अब अगर आपका डेथ सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो चुका है तो आपको उसे ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद आप उसे देख सकते हैं कि वह पूरी तरह से तैयार हो गया है।
  • अगर आपको कोई गलती नहीं लगती है तो आप उसे वहां से डाउनलोड क्यों ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड करने के बाद आप इसकी प्रिंट निकाल कर अपने पास संभाल कर रखते हैं।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

 Frequently Asked Questions FAQ

Q1. डेथ सर्टिफिकेट खो जाये तो क्या करे?

Ans अगर मृत्यु प्रमाण पत्र गुम हो जाता है या कहीं खो जाता है तो आप इसके लिए दोबारा से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Q2. डेथ सर्टिफिकेट बनाने में कितना पैसा लगता है?

Ans यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है, इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने पर कोई शुल्क नही लगता है।

Q3. डेथ सर्टिफिकेट बनने में कितना टाइम लगता है?

Ans डेथ सर्टिफिकेट बनने में 15 से 20 दिनों तक का समय लगता है।

Q4. क्या बिना मृत्यु प्रमाण पत्र के किसी को दफनाया जा सकता है?

Ans जी है आप दफना सकते है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

4 thoughts on “Free New Death Certificate Process Registration & Login | मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें”

  1. The whole process reinforces the fact that Bihar govt bureaucrats are the biggest idiots. May God save Bihar from such mediocres.

    Reply

Leave a Comment