E-Mulakat Online Registration | जेल में कैदियों से मुलाकात के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Name of Post:-E-Prisons Online Registration
Post Date:-11/11/2024
State:-37 States
Post Type:-Service
Toll-Free No:-1800 111 555
Email ID:-Eprisons@servicedesk.nic.in
Beneficiary:-कैदी एवं कैदी के परिवार के सदस्य
Short Information:-आज हम बात करेंगे E-Mulakat Online Registration के बारे में। भारत सरकार ने जेल में बंद कैदी से मिलने के लिए एक E-Prions ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोस्ट को पढ़कर आपको E-Prisons Online Registration से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे।
Jel Mein Kaidiyon Se Mulakat Ke Liya Onilne Registration Kaise Kare

जेल में कैदी से कैसे मिले

भारत सरकार ने जेल में कैदियों से मुलाकात के लिए E-Prisons पोर्टल को लॉन्च किया है E-Mulakat के माध्यम से जेल में बंद कैदी के परिवार के कोई भी सदस्य घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर सकते है या जेल में फेस टू फेस मुलाकात करने के लिए भी ऑनलाइन E-Prisons Portal पर आवेदन कर सकते है।

E-Prisons Online Registration

कैदियों से मुलाकात करने के लिए कोई भी E-Prison की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ऑफलाइन मिलने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक Online Appointment Book कर सकते है। Covid-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जेल में बंद कैदियों के रिश्तेदारों से मिलने के लिए eprisons.nic.in ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया गया है, इस पोर्टल से कैदी के परिवार के सदस्यों को काफी राहत मिली है। अगर आप जानना चाहते है जेल में बंद कैदी से मिलने के लिए E-Prisons Online Registration कैसे करे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Emulakat System क्या है?

केंद्र सरकार ने E-Mulakat System शुरू किया है इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने कैदी परिजनों से अथवा अपने परिवार के सदस्यों से घर बैठे ही मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात कर सकते हैं और मिल सकते हैं।

इसके लिए कैदी के रिश्तेदार को Emulakat System पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद उसको एक अपॉइंटमेंट मिल जाएगा तो तय किए गए समय पर वह वीडियो कॉल करके अपने कैदी परिजन से मिल सकता है। भारत सरकार की तरफ से इस प्रकार की सर्विस शुरू होने से कैदियों और उनके परिवार जनों को राहत मिली है।

Emulakat System शुरू करने का उद्देश्य?

सरकार द्वारा ई-मुलाकात पोर्टल शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य जेल में सजा काट रहे कैदियों को उनके परिजनों के साथ ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से मिलवाना है। ताकि अपने परिजनों से मुलाकात के चक्कर में लोगों को जेल के चक्कर नहीं काटने पड़े। इस पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन करके घर बैठे ही वीडियो कॉल के माध्यम से अपने कैदी परिजन से मिल पाएंगे।

Emulakat System के लाभ और विशेषताएं

  • इस पोर्टल की शुरूआत राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा की गई है।
  • E-Mulakat System लॉन्च होने के बाद में कैदियों के परिवारों को काफी राहत महसूस हुई है ।
  • जेल में बंद कैदी से परिजन वीडियो कॉल के माध्यम से इस सर्विस का उपयोग करके बात कर सकते हैं।
  • इस सर्विस का उपयोग लेने के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन पूर्ण करना होगा।
  • केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कारागार विभाग के साथ मिलकर आप सभी राज्यों में इस योजना को लागू कर दिया है।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कैदी के परिजन घर बैठे ही वीडियो कॉल के माध्यम से मुलाकात कर पाएंगे।

जेल में कैदियों से मुलाकात के लिए यह सब डॉक्यूमेंट रहना जरूरी है?

  • Identity Card
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का ईमेल आईडी
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पैन कार्ड (Pan Card)
  • आवेदक का पहचान पत्र (Voter I’D)
  • आवेदक का आधार कार्ड (Adhar Card)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
E-Mulakat New Visitor ApplyRegistration Now
E- Mulakat Visit StatusCheck Status
Online Registration DemoClick Here
File Complaint/GrievanceClick Here
Grievance Status CheckCheck Out
E-Prisons Official WebsiteClick Here

जेल में कैदियों से मुलाकात के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फुल प्रोसेस वीडियो

कैदी से मिलने के लिए E-Prisons पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे

किसी भी जेल के कैदी से ऑनलाइन ई मुलाकात करने के लिए NPIP (National Prisons Information Portal) पर रजिस्ट्रशन करना होगा, E-Prisons पर Online Registration की पूरी प्रक्रिया निचे दी गयी है-

  • सबसे पहले आपको E-Prisons की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसका लिंक आपको ऊपर मिल जायेगा।
जेल में कैदियों से मुलाकात
  • अब इसके होम पेज पर आपको E-Mulakat का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • eMulakat पर क्लिक करते ही एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी जैसे- नाम, एड्रेस, ईमेल, आधार नंबर, आयु, मोबाइल नंबर आदि को भर लेना है।
jail me kaidi se kaise mile
  • अब अंत में आपको Visit Mode का ऑप्शन मिलेगा।
  • Physical- जेल में जाकर मिलने के लिए।
  • Video Conferencing- ऑनलाइन वीडियो कॉल पे बात करने के लिए।
  • अब विजिट मोड को सेलेक्ट कर लेने के बाद कैप्चा कोड को डाल कर फॉर्म को Submit कर दें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/वीडियो कॉल के माध्यम से कैदी से कैसे मिले

जेल में बंद कैदी से उनके परिवार के कोई भी सदस्य ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Confrencing) के माध्यम से भी बात कर सकते है इसकी पूरी प्रक्रिया निचे दी गयी है-

  • सबसे पहले E-Prison की ऑफिसियल वेबसाइट (eMulakat) पर जाकर फॉर्म को भर ले।
  • फॉर्म भरते समय विजिट मोड में Video Conferencing को सेलेक्ट करना है।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ डाल देना है।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद वीडियो कॉल का समय और तिथि आपके स्क्रीन पर दिख जायेगा।
  • अब निर्धारित समय और तिथि को आपको एक ईमेल आएगा उस मेल में एक लिंक होगा उस आपको पर क्लिक करना है।
  • अब आप यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर Next पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको रूम पिन डालना होगा जोकि आपके ईमेल आईडी पर आया होगा और आपके मोबाइल नंबर भी एक OTP आया होगा उसे यहाँ डाल दें।
  • अब आपके स्क्रीन पर Join Meeting का ऑप्शन जायेगा उस पर क्लिक करते ही वीडियो कॉल पर आपकी बात कैदी से शुरू हो जाएगी।

E-Prisons पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का Status कैसे देखें

कैदी से मुलाकात करने के लिए ePrisons पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अगर आपके पास कोई कन्फर्मेशन मैसेज नहीं आया है तो आप Registration Status Check कर सकते है आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-

  • सबसे पहले आप eprions की आधिकारिक वेबसाइट eprisons.nic.in को ओपन करें।
ePrisons Registration Status Check
  • अब यहाँ आपको Visit Status पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और Captcha Code भरकर Search पर क्लिक कर देना है।
  • सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन का स्टेटस दिख जायेगा।

E-Prisons में शिकायत दर्ज कैसे करे

अगर जेल में कैदी को कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है या आपको कैदी से मिलने में कोई समस्या हो रही है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते है, निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है-

  • सबसे पहले आप E-Prisons की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपको यहाँ एक Grievance का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • Grievance पर जाने के बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, कैदी के साथ रिलेशन आदि पूछा जायेगा सभी को भर देना है।
  • अब Grievance details में पूछे गए जानकारियों को भरने के बाद मैसेज बॉक्स में अपनी शिकायत दर्ज करे।
  • सभी जानकारियों को भर लेने के बाद कैप्चा कोड डालकर Send पर क्लिक कर दें।

E-Prisons में शिकायत की स्थिति की जाँच कैसे करे

अगर आपके द्वारा दर्ज किये गए शिकायत के बारे में आपको कोई जानकारी नहीं मिलती है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके शिकायत की स्थिति की जाँच कर सकते है-

  • सबसे पहले E-Prisons की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाएँ।
  • अब आपको यहाँ Grievance Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Grievance Status Check
  • Grievance Status पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालकर Search पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने शिकायत का स्टेटस खुल जायेगा।

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. E-Prisons का टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans टोल फ्री नंबर 1800 111 555

Q2. E-Prisons में शिकायत दर्ज कैसे करें?

Ans E-Prisons की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Grievance में क्लिक करे और यहाँ पूछे गए जानकारी भरकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।

Q3. ईमेल पर वीडियो कॉल का लिंक नहीं मिला?

Ans अगर आपको वीडियो कॉल का लिंक नहीं मिला तो आप अपने ईमेल के Spam फोल्डर पर चेक करें।

Q4. E-Mulakat System पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans इसके लिए हमने ऊपर संपूर्ण प्रोसेस आपको एक्सप्लेन कर दी है।

Q5. E-Mulakat के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है?

Ans E-Mulakat के लिए जेल में बंद कैदी के परिवार कोई भी के सदस्य या मित्र रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Q6, जेल में बंद कैदी से मिलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Ans जेल में बंद कैदी से मिलने के लिए E-Prisons की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और E-Mulakat पर क्लिक करके New Visitor Registration Form को भरकर सबमिट कर दें।

Q7. Emulakat System पोर्टल की शुरुआत कौन से विभाग ने की है?

Ans राष्ट्रिय कारागार विभाग

1 thought on “E-Mulakat Online Registration | जेल में कैदियों से मुलाकात के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे”

Leave a Comment