Bihar Rojgar Mela Registration 2023 | बेरोजगार युवा के रोजगार का मौका ऑनलाइन आवेदन शुरू

Name of Post:-Bihar Rojgar Mela 2023 Online Apply
Post Date:-29/11/2023
State:-Bihar
No. of Post:-No Fixed
Job Location:-All Over India
Benefits:-रोजगार प्रदान करना
Beneficiary:-राज्य के बेरोजगार युवा
Category:-Recruitment, Bihar Job
Apply Process:-Online & Offline Apply Mode
Post Post:-Various Post Under Rojgar Mela
Authority:-Labour Resource Department, Bihar
Short Information:-बिहार सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए Bihar Rojgar Mela का आयोजन किया जा रहा है, राज्य सरकार द्वारा आयोजित बिहार रोजगार मेला में भाग लेकर राज्य के शिक्षित वर्ग के उम्मीदवार रोजगार पा सकते है और इसके सम्बंधित मे अधिक जानकारी जानने के लिये आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

Bihar Rojgar Mela 2023 Online Apply

आज हम बात करेंगे Bihar Job Camp 2023 Registration,benefits,Eligibility के बारे में|देश में Employment की स्थिति सुधारने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Bihar Job Camp 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे|

Bihar Rojgar Mela Online Registration 2023

राज्य के श्रम संसाधन विभाग ने बिहार के कई जिलों मे जिला स्तरीय Bihar Rojgar Mela का आयोजन किया है, इस आयोजन मे वो सभी युवा भाग ले सकते है जो बिहार के रहने वाले है और उनके पास तकनीकी या फिर गैर तकनीकी योग्यता है तो इस जिला स्तरीय रोजगार मेला मे हिस्सा लेकर अपनी योग्यता अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकता है लेकीन इसके लिये सबसे पहले आपको नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

Bihar Rojgar Mela Registration 2023

बिहार में बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार के कुल चार जिलों के अंदर रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। श्रम विभाग की तरफ से लगाई जा रहे इस रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी। इच्छुक युवा तय तिथि और टाइम पर रोजगार मेले में पहुंचकर खुद कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Bihar Rojgar Mela Registration 2023 में हिस्सा लेने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। उसके बाद आप इस रोजगार मेले में जाकर किसी भी रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह रोजगार मेला कहां पर आयोजित होगा कौन सी टाइम पर होगा किस प्रकार से आप इसका रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में आपको मिल जाएगी।

Bihar Rojgar Mela 2023

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि 25 नवंबर 2023 को बिहार रोजगार मेला का नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अनुसार 28 नवंबर से लेकर 8 दिसंबर 2012 तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह रोजगार मेला सुबह 10:00 बजे शुरू होगा जो शाम को 4:00 बजे तक रोजाना चलेगा। 10 से 11 दिन तक यह रोजगार मेला इस बार चलने वाला है। अगर आप इस रोजगार मेले में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आर्टिकल में दी गई जानकारी को सही प्रकार से पढ़ें।

Bihar Rojgar Mela 2023

बिहार रोजगार मेला अभी राज्य जिलों में आयोजित किया जा रहा है, इसमें 8वीं से लेकर ग्रैजुएट और डिप्लोमा होल्डर युवा भी भाग ले सकते है, जिला स्तरीय रोजगार मेला मे बेरोजगार अभ्यर्थियों और रिक्रूटर्स को एक ही जगह पर बुलवाया जाता है। Bihar Rojgar Mela का मुख्य उद्देश्य होता है राज्य मे बढ़ रही बेरोजगारी दर को कम करना और पढ़े-लिखे शिक्षित युवाओ रोजगार के अवसर प्रदान करना ताकि बेरोजगार युवा अपनी इक्छा के अनुसार निजी कंपनियों को चुन सकते और अपनी क्वालिफिकेशन और स्किल्स के अनुसार अच्छी नौकरी पा सके।

Bihar Rojgar Mela 2023

सभी आवेदक जो ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं, फिर आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और सभी पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें। हम बिहार रोजगार मेला के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि लेख लाभ, पात्रता मानदंड, लेख की मुख्य विशेषताएं, आवेदन की स्थिति,रजिस्ट्रेशन, आवेदन प्रक्रिया और बहुत कुछ।

बिहार सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक तरह के मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। इस रोजगार मेले में शिक्षित युवा भी भाग ले सकते हैं।

इस रोजगार मेले में युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाता है। जानकारी के लिए बता दे कि इस रोजगार मेला बिहार में सिर्फ Private jobs ही मिलता है जो भी company बेरोजगार युवा को नौकरी देती है वो अपनी जरुरत के अनुसार युवक और युवतियों का चुनाव करते है। Bihar Job Camp में आवेदन कर वाले की उम्र 18 साल से बिल्कुल कम नहीं होना चाहिए l

बिहार रोजगार मेला का उद्देश्य

बिहार के इस रोजगार मेला का यही उद्देश्यों है की देश के बेरोजगार युवाओं को इस मेले के ज़रिए नौकरी मिल सके । इस Bihar Rojgar Mela में रिक्रूटर और बेरोजगार युवा दोनो होंगे। जिसकी मदद से जॉब मिल जाएगी। इस मेले से बिहार में बेरोजगारी के दर को कम किया जा सकता है।

Bihar Rojgar Mela के लाभ एवं विशेषताएं

  • युवा अपने अनुसार जॉब का चुनाव कर सकते हैं।
  • यह मेला आपके जिला स्तर पर निर्धारित समय को होगा।
  • इस मेले के तहत बिहार के बेरोजगार युवाओं को जॉब मिलेगी।
  • इस मेले का लाभ हर कोई शिक्षित रोजगार युवा उठा सकता है।
  • युवाओं को उनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आधार पर जॉब दीया जाएगा।
  • इस बेरोजगार मेले की मदद से जॉब रिक्रूटर को जैसे युवा की जरुरत है उसी तरह का युवा मिल जाएगा।

Bihar Job Fair 2023 Salary

इस रोजगार मेले में आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार भी जॉब प्राप्त करने वाले हैं। आपको आपकी जॉब के अनुसार ₹10000 से लेकर ₹30000 के बीच में संभावित सैलरी मिलने वाली है। कुछ पदों के लिए आपको इससे ज्यादा सैलरी भी ऑफर हो सकती है। यह सब कुछ आपकी इंटरव्यू और आपकी योग्यता पर निर्भर करता है।

Bihar Job Fair 2023 Eligibility

जिला स्तरीय रोजगार मेला मे आप तभी भाग ले जब आप सारी योग्यता को पूर्ण करते हो और रोजगार मेले में जाने पर आपके पास नीचे बताएं हुए डॉक्यूमेंट्स साथ होने चहिए।

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की न्यूनतम शिक्षित योग्यता 10वी पास होनी चाहिए।
  • बिहार रोजगार मेला की योजना में रोजगार पाने के लिए Applicant की Age 18 से 35 साल होनी चाहिए।
  • इस रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए मिनिमम आपका आठवीं पास होना जरूरी है। आठवीं और 10वीं पास बेरोजगार युवा इस मेले में हिस्सा लेकर खुद का रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यह किसी कंपनी में जब प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार रोजगार मेला 2023 के मुख्य तथ्य

  • बिहार राज्यो में हो रहे रोजगार मेले के आधार पर राज्यों के बेरोजगार युवाओं को उनकी शिक्षा के आधार पर रोजगार दीया जाएगा।
  • इस मेले का लाभ राज्यों का हर बेरोजगार शिक्षित लाभ उठा सकता है।
  • बेरोजगार युवाओं को अपनी मर्जी मुताबिक किसी भी कंपनी में जॉब करने के लिए स्वतंत्र होंगे।
  • यह बेरोजगार मेला बिहार में निर्धारित जिले में निर्धारित समय पर आयोजित किया जाएगा।

Bihar Rojgar Mela कहां आयोजित होगा

आपको बता दे की पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जिले के अंदर इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। पूर्णिया और सहरसा जिले में दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित होगा। जबकि सुपौल और मधेपुरा जिले में एक-एक दिन का रोजगार मेला आयोजित होगा।

Name of DistrictDateLevelDuration
पूर्णिया28/11/2023 और 29/11/2023प्रमंडल स्तरीयदो दिवसीय
सुपौल01/12/2023जिला स्तरीयएक दिवसीय
मधेपुरा04/12/2023जिला स्तरीयएक दिवसीय
सहरसा07/12/2023 और 08/12/2023प्रमंडल स्तरीयदो दिवसीय

Bihar Rojgar Mela की कॉन्टैक्ट डिटेल और आयोजन स्थल

इस मेले में हिस्सा लेना चाहते हैं तो नीचे आप आयोजन स्थल का पता देख सकते हैं अगर आप इस मेले से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो नीचे लिस्ट में दिए गए मोबाइल नंबर पर कांटेक्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Name of Districtआयोजन स्थलमोबाइल न.
पूर्णियाधमदाहा , क्रीड़ा मैदान (ब्लॉक कैम्पस के नजदीक)
के. नगर , किसान भवन (ब्लॉक कैम्पस के नजदीक)
7004566428
सुपौलसंयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय , सुपौल , नियर आई.टी.आई. कैम्पस06473-223055
मधेपुरासंयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय, मधेपुरा, (सदर प्रखंड, मधेपुरा के बगल में निकट , डी.आर.सी.सी), मधेपुरा9939447229 8050180390
सहरसाआउटडोर स्टेडियम ,सहरसा9205068320
7488545926

Bihar Rojgar Mela Educational Qualification

One of the following educational qualifications is required has given below –

  • 8th Pass
  • 10th Pass
  • 12th Pass
  • Graduation
  • Post Graduation
  • ITI and Diploma Pass
  • BA,B.com, B.SC, MBA

Important Dates

ActivityDate
Start Date For Online Apply:-28/11/2023
Last Date For Online Apply:-08/12/2023

Bihar Rojgar Mela 2023 जरूरी दस्तावेज़

रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान भी आपको दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसकी लिस्ट नीचे दी जा रही है |

  • मुख्य दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बायोडाटा
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • शेक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • आवेदक के अन्य जरूरी दस्तावेज
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अभी तक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • अभ्यर्थी का बायोडेटा कम से कम 3 प्रति

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Register NCS Portal NewRegistration // Login
Check Paper NoticeCheck Out
Mobile ApplicationDownload Now
Grievances / FeedbackClick Here
Bihar Free Electric Cycle YojanaClick Here
Kisan Credit Card Online ApplyClick Here
NCS Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Note:-
इस पोस्ट में हमने आपको बिहार रोजगार मेला से जुड़ी हुई सारी जानकारी आपको प्रदान की है, इसलिए आप इस रोजगार मेले के बारे में जानकारी लेने या इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा आवश्यक पढ़े।

मैंने आपको इस आर्टिकल में Bihar Rojgar Mela Registration 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। अगर आप भी इस रोजगार मेले में हिस्सा लेना चाहते हैं तो नीचे आर्टिकल में देगी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Bihar Rojgar Mela Online Registration Process

बिहार रोजगार मेला इस बार चार जिलों में आयोजित किया जा रहा है। अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे में आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी बता रहा हूं उसे ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके नेशनल करियर पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Bihar Rojgar Mela Registration 2023
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद राइट साइड मे 3 लाइन पर क्लिक करके Jobseeker के सेक्शन में Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Bihar Rojgar Mela Registration 2023
  • अब आपको Unique Identification(UID) Type चुनना होगा इसमें आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे।
    • UAN Number (EPFO)
    • UAN Number (E-SHRAM)
    • Pan Card
    • Other ( जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि)
  • आपके पास जो है वो ऑप्शन सलेक्ट करके UID Number भरे और DOB अपना सेलेक्ट करके चेक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा जिसमे आपको सारी जानकारी भरनी होगी जैसे की Name,Gender, Date of Birth, Guardian/ Father’s Name (Mandatory), Highest Educational Qualification detail,State, e-mail id, Mobile number,Job preference/ Key Skill आदि।
  • इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड डालकर captcha code भरकर terms and conditions मे टिक मार्क लगाकर submit के उपर क्लिक करना होगा।

बिहार रोजगार मेला 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप बिहार रोजगार मेला के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताएं गए प्रॉसेस को फॉलो करके आवेदन कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके नेशनल करियर पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद राइट साइड मे 3 लाइन पर क्लिक करके Jobseeker के सेक्शन में Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Unique Identification(UID) Type चुनना होगा इसमें आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे।
  • UAN Number (EPFO)
  • UAN Number (E-SHRAM)
  • Pan Card
  • Other ( जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि)
  • आपके पास जो है वो ऑप्शन सलेक्ट करके UID Number भरे और DOB अपना सेलेक्ट करके चेक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा जिसमे आपको सारी जानकारी भरनी होगी जैसे की Name,Gender, Date of Birth, Guardian/ Father’s Name (Mandatory), Highest Educational Qualification detail,State, e-mail id, Mobile number,Job preference/ Key Skill आदि।
  • इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड डालकर captcha code भरकर terms and conditions मे टिक मार्क लगाकर submit के उपर क्लिक करना होगा।

Bihar Job Fair NCS Registration

राष्ट्रीय कैरियर सेवा एक पोर्टल है जो विभिन्न उद्योगों के नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक साथ लाता है। यह पंजीकृत उम्मीदवारों के लाभ के लिए पूरे देश में होने वाले सभी नौकरी मेलों और इसी तरह के आयोजन का विवरण भी प्रदान करता हैlआप बिहार रोजगार मेला के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन registration फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी लोग जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन पत्र को लागू करने के लिए नीचे दिए गए steps का पालन करें: 

  • राष्ट्रीय career सेवा यानी www.ncs.gov.in के तहत बिहार रोजगार मेला की Official Website पर जाएं। 
  • होमपेज पे आपको मेन्यू में साइन अप के option पे click करना होगा।
  • उसके बाद इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन में जॉबसीकर का विकल्प चुनना होगा और फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • Registration फॉर्म पृष्ठ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अब आवश्यक विवरण दर्ज करें (सभी विवरण जैसे नाम, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि का उल्लेख करें और फिर राज्य विकल्प के तहत बिहार का चयन करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद submit दबाएं और registration सत्यापन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपना Registration verify करने के लिए फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर पर एक कोड मिलेगा।
  • इस कोड को OTP बॉक्स में भरें और अपना Registration submit करने के लिए submit बटन दबाएं।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नेशनल करियर सर्विस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Website के homepage पर आपको menu में शिकायतके विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • शिकायत प्रपत्र पृष्ठ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इस पेज पर इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य जिला, विवरण आदि भरें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट दबाएं और आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी। 
  • Toll-Free Helpline 1800-425-1514 Timing: Tue-Sun 08:00 AM to 08:00 PM

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. बिहार रोजगार मेला क्या है?

Ans राज्य सरकार द्वारा Bihar Rojgar Mela का अयोजन किया जाता है इसके तहत पढ़े लिखे यूवाओ को उनकी शिक्षा अनुसार कम्पनियो द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते है।

Q2. Bihar Rojgar Mela Required Documents?

Ans आवेदक के पास बायोडाटा की 3 प्रतियां, सभी शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र 10 वीं / 12 वीं / यूजी / पीजी / डिप्लोमा की 3 प्रतियां), आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो।

Q3. How to Register for Bihar Rojgar Mela?

Ans बिहार रोजगार मेला मे रजिस्टर करनें के लिए आपको National Career Service की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Q4. दरभंगा में रोजगार मेला कब लगेगा 2023?

Ans दरभंगा में बिहार रोजगार मेला 23-24 जून 2023 को लगेगा।

Q5. बिहार रोजगार मेला की पात्रता क्या है?

Ans आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए और उसकी उम्र कम से कम 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके अलावा उसके पास कम से कम मेट्रिक की डिग्री होनी चाहिए।

Q6. Bihar job camp में किस उम्र के लोग नौकरी ले सकते है?

Ans 18-35 साल की उम्र के लोग इसमें नौकरी ले सकते है।

Q7. Bihar job camp में कैसे apply कर सकते है?

Ans इसमें online website पर जा कर apply कर सकते है।

Q8. Bihar job camp में कैसी नौकरी मिलेगी?

Ans इसमें आपको केवल private jobs मिलेगी।

Q9. पिछले साल यह camp क्यों नहीं लगाया गया?

Ans Corona की महामारी के कारण यह कैंप पिछले साल नही लगाया गया। 

Q10. इस Camp में नौकरी पाने वाली की Salary क्या होगी?

Ans अलग अलग जिलों के हिसाब से इसमें salary मिलेगी।

Q11. किस राज्य के निवासी इस camp में नौकरी ले सकते है?

Ans केवल बिहार के निवासी इसमें नौकरी ले सकते है। 

Q12. यह Camp कितने जिलों में आयोजित होगा?

Ans यह camp 38 जिलों में आयोजित होगा।

Q13. इसमें नौकरी पाने के लिए क्या क्या Qualifications होनी चाहिए?

Ans 10वी, 12वी ,B.A ,B.com ,B.SC ,MBA ये सारी qualifications होनी चाहिए। 

Q14. इस रोजगार मेले का क्या उदेश्यो है?

Ans इस बेरोजगार मेले का यही उद्देश्यों है की बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोज़गार मिल सके।

Q15. इसका टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans Toll-Free Helpline 1800-425-1514

Q16. Bihar Rojgar Mela Registration 2023 का आयोजन कहां हो रहा है?

Ans बिहार के 4 जिले जिनमें पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा शामिल है।

Q17. Bihar Rojgar Mela Registration 2023 कैसे करें?

Ans इसके लिए पूरी प्रक्रिया मैंने ऊपर आर्टिकल में बता दी है उसे ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

Q18. Bihar Rojgar Mela की टाइमिंग क्या है?

Ans सुबह 10:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक यह रोजगार मेला चलता है।

Q19. Bihar Rojgar Mela 2023 में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans 8 दिसंबर 2023

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment