NVS 6th Class Admission Form 2024 | जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं का नामांकन शुरू

Name of Post:-NVS 6th Class Admission Form 2024
Post Date:-02/09/2024
Apply Mode:-Online
Session:-2024-25
Post Type:-Admission Form, Education
Department:-Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS)
Short Information:-NVS ने कक्षा 6 में आवेदन करने के लिए पोर्टल Open कर दीया है। जो छात्रों अभी कक्षा 5 में पढ़ाई कर रहें है। वे अगले साल कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभी आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए क्या प्रक्रिया, क्या ज़रूरी दस्तावेज है। इसकी पूरी जानकारी विस्तार से हमने इस आर्टिकल में बताई है। इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढ़े।
Jawahar Navodaya Vidyalaya 6th Class Admission Form 2024 : NVS 6th Class Admission Form 2024-25 Online Apply

NVS 6th Class Admission Form 2024 Online Apply

Navodaya Vidyalaya Samiti की स्कूल मे जिस छात्रों का आवेदन कक्षा 6 में होता है, उस छात्रों को बहुत सारी सुविधा मिलती है। जैसे मुफ्त में हॉस्टल, मुफ्त में खाना, मुफ्त में पढ़ना, मुफ्त में किताबे यह सभी फेसिलिटी Navodaya Vidyalaya Samiti स्कूल मे पढ़ने वाले छात्रों को मिलती है। इसके लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है।

NVS 6th Class Admission Form 2024

NVS में वही छात्रों आवेदन कर सकते है, जो अभी कक्षा 5वी में पढ़ाई कर रहें है। अभी जो आवेदन प्रक्रिया शुरु हुई है, वो साल 2025-26 के लिए शुरु हुई है। इसमें आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा। इसके बारे में हमने आगे बताया है।

NVS Class 6 Admission के लिए पात्रता

  • इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक का जन्म 01 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच हुआ है, तो वो इसके लिए आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक छात्र इस साल कक्षा 5 में पढ़ता होना चाहिए।
  • आवेदक 5वी की पढ़ाई सरकारी या प्राइवेट स्कूल में पढाई करता हो, वो इस के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है।
  • इसमें सभी कैटेगरी के छात्रों आवेदन कर सकते है, लेकीन 75% सीट ग्रामीण छात्रों के लिए होती है।

कौन से छात्रों NVS के लिए पात्र नही है?

  • ऐसे छात्रों जीनका जन्म 2006 से पहले हुआ है, ऐसे छात्रों इसके लिए आवेदन नही कर सकते।
  • जो छात्रों अभी कक्षा 6 में पढ़ रहे है, वो भी इसके लिए आवेदन नही कर सकते।

Important Dates

EventDate’s
Start Date For Online Apply:-16/07/2024 Already Started
Last Date For Online Apply:-19/09/2024
Exam Date:-18 January 2025
Exam Date for Hilly Areas:-12 April 2025

Selection Process

अगर हम NVS Class 6 Admission के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद छात्रों का Written Examination होगा। इसमें Reasoning और Mental ability के सवाल होंगे। इस Exam में जो छात्रों पास होंगे उनका मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। उसमें Selected Candidates को Document Verification के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद छात्रों को NVS स्कूल में Admission मिल जाएगा।

  • Written Test
  • Document Verification

Exam Syllabus

Exam का Syllabus जानने से पहले एक्जाम कितने Marks की होगी इसके बारे में जान लेते है। NVS Class 6 Admission के लिए 100Marks की Exam होगी। जो 2 घंटे तक चलेगी।

Subject NameMarks
मानसिक क्षमता परीक्षा40
अंकगणित परीक्षा30
भाषा परीक्षा30
Total Marks 100

मानसिक क्षमता (MAT) Topic

  • Analogy
  • Odd Man Out
  • Mirror Imaging
  • Figure Matching
  • Embedded Figure
  • Pattern Completion
  • Space Visualization
  • Punched Hold Pattern – Folding/ Unfolding
  • Geometrical Figure Completion (Circle, Triangle, Square)
  • Figure Series Completion

अंकगणित (Mathematics) Topic

  • Number and numeric system
  • Types of angle and its simple applications
  • Four fundamental operations on whole number
  • Factors and multiples including their properties
  • Decimals and fundamental operations on them
  • Conversion of fractions to decimals and vice-versa
  • Measurement of length, mass, capacity, time, money etc
  • Simplification of Numerical Expressions
  • Fractional numbers – addition and subtraction of like fractions and multiplication (unlike fraction and division of fractional numbers not included)
  • Profit and loss without calculation of percentage (calculation of percentage of profit and loss is exempted from the topic)
  • Perimeter and area – perimeter of polygon, area of square rectangle and triangle (as a part of rectangle)
  • Data analysis using bar diagram, graph And line Chart

Application Fees

NVS Class 6 Admission में फीस की बात करे तो इसमें आवेदक छात्रों से किसी भी प्रकार की कोई फीस नही देनी पड़ती है। NVS एडमिशन के लिए आप निशुल्क ही आवेदन कर सकते हो।

  • इसमें जो भी भुगतान है, वो आप ओनलाइन UPI, Credit Card या डेबिट Card की मदद से कर सकते हो।
CategoryFees
EWS/OBC/GEN₹0
SC/ST/PwBD/ESM₹0

Documents Required

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का सिग्नेचर (10KB to 100KB)
  • आवेदक के Parents का सिग्नेचर (10KB to 100KB)
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो (10KB to 100KB)
  • आवेदक का Study Certificate (नीचे दी गई लिंक से प्रिंट करके प्रिसिपल के सिग्नेचर लेने होंगे)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewApply Now
Check Out ProspectusCheck Out
Application Form CheckDownload Now
IGNOU Admission Form 2024Apply Now
BRABU UG Spot Admission FormApply Now
Bihar Gyandeep Portal AdmissionApply Now
Official WebsiteClick Here
Note:- कृपया ध्यान दें।
इस NVS Admission Form के लिए कक्षा 5वी में पढ़ाई कर रहें छात्रों ही आवेदन कर सकते हैं।

एक अभ्‍यर्थी को केवल एक बार जेएनवीएसटी के लिए आवेदन करने की अनुमति है। पंजीकरण डेटा के सत्यापन के दौरान, यदि यह पाया जाता है कि अभ्‍यर्थी ने पिछले वर्षों में आवेदन किया था, तो अभ्‍यर्थी की उम्मीदवारी को खारिज कर दिया जाएगा।

NVS Class 6 Admission 2024 के लिए आवेदन कैसे करे

अगर आपने उपर बताई जानकारी को पढ़ लिया है, और आपको लगता है, की आपका बच्चा NVS स्कूल में पढ़ने के लिए पात्र है, तो ऐसे में आप NVS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हो। आप आसानी से आवेदन कर सके इसके लिए हमने नीचे स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताई है।

  • आवेदन करने के लिए आपको NVS की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा। जिसकी लिंक उपर Link Section में भी है।
  • इसके बाद आप NVS की वेबसाइड के होम पेज पर पहुंच जाओगे।
  • वहा आपको Click here for Registration for Class VI JNVST (2025-26) का link दिखेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
NVS Class 6 Admission Online Form 2024
  • आप एक नए पेज पर पहुंच जाओगे, वहा आपसे 7 सवाल पूछे जाएंगे। उसका अच्छे से जवाब दीजिए उसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज़ किजिए।
NVS Class 6 Admission Online Form 2024
  • उसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • आपके सामने एक नया Page खुल जाएगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी के अच्छे से भरना है। इसके बाद ज़रूरी दस्तावेज भी अपलोड कर देने है।
NVS Class 6 Admission Online Form 2024
  • उसके बाद Submit के बटन पर क्लीक किजिए।
  • इस तरह से आप NVS Class 6 Admission Online Form 2024 के लिए आवेदन कर सकते हो।
Registration Form की Print कैसे निकाले

यदी आपने उपर बताई प्रक्रिया से ओनलाइन आवेदन कर लिया होगा, तो आपको यह सवाल जरुर हुआ होगा। इस आवेदन पत्र की प्रिंट कैसे निकाले या Download कैसे करे। तो आपको थोड़ी भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसकी प्रक्रिया भी हमने बताई है।

  • इसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वहा आपको Click Here to Print Registration Form का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • नए पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख दर्ज़ करनी है।
NVS Class 6 Admission Online Form 2024
  • इसके बाद Captcha कोड दर्ज़ कर दीजिए और साइन इन के बटन पर क्लीक किजिए।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा इसे आप Download या प्रिंट भी कर सकते हो।
Registration Number कैसे पता करे

अगर आवेदन करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए है, तो ऐसे में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर वापिस कैसे पता चलेगा इसके बारे में आपको यहां नीचे बताया है।

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको Click Here to Find Your Registration No. का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा इसमें आपको अपना Name, Father Name और Mother Name, के साथ जन्म तारीख़ दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद Captcha Code दर्ज करके इसके Search Registration No. के बटन पर क्लिक किजिए।
  • उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
Bihar Official Social Media
FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me
Frequently Asked Questions FAQ

Q1. आवेदक का आधार कार्ड ना हो तो क्या करे?

Ans ऐसे में कोई भी एक निवास प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते है।

Q2. NVS Class 6 Admission के लिए कोन आवेदन कर सकता है?

Ans इसके लिए भारत के सभी पात्र आवेदक आवेदन कर सकते है।

Q3. नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 Saptember 2024

Q4. NVS Class 6 Admission Form 2024 भरने में कितना समय लगेगा?

Ans 5 से 10 मिनट

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment