Bihar Udyami Yojana 2024 Final Selection List | बिहार उद्यमी योजना के लिए फाइनल लिस्ट जारी जल्दी करे चेक

Name of Service:-Bihar Udyami Yojana 2024
Post Date:-07/09/2024
Check Mode:-Online
Department:-उद्योग विभाग बिहार सरकार
Post Type:-Sarkari Yojana, Selection List
Short Information:-बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत जिन्होंने आवेदन किया था उनके लिए अब फाइनल सिलेक्शन की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस आर्टिकल में आज हम आपको इसी उद्यमी योजना की फाइनल लिस्ट चेक करने का तरीका बताएंगे। लाखों लोगों ने इस योजना में आवेदन किया था जिसमें से 9247 आवेदक सेलेक्ट किए गए हैं, जिसकी फाइनल लिस्ट की जानकारी आपको नीचे दी जा रही है। इसके लिए आपको नीचे दी गई इनफॉरमेशन को ध्यान से पढ़ना है।

Bihar Udyami Yojana 2024 Final Selection List

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही उद्यमी योजना के अंतर्गत कुछ समय पहले ही आवेदन मांगी गई थी, जिन लोगों ने आवेदन किया था उनमें से 9247 आवेदकों को सेलेक्ट कर लिया गया है, इसके लिए बिहार सरकार द्वारा उद्यमी योजना में फाइनल सिलेक्शन की लिस्ट जारी की जा चुकी है, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Bihar Udyami Yojana 2024 Final Selection List

इस आर्टिकल में आज हम आपको नीचे Bihar Udyami Yojana 2024 Final Selection List को डाउनलोड और चेक करने का तरीका बताएंगे। इसके लिए आपको यहां पर देवी जानकारी को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना है।

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024

बिहार सरकार ने राज्य में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग और सभी महिलाओं को अलग-अलग प्रकार के उद्योग धंधों से जोड़ा जाता है इस योजना के अंतर्गत उद्योग धंधा शुरू करने के लिए सरकार 10 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करवाती है जिस पर रिजर्व कैटेगरी के नागरिकों को 50% तक का अनुदान मिल जाता है इसी योजना के अंतर्गत हर साल आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं साल 2024-25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसमें फाइनल सिलेक्शन की लिस्ट भी जारी की जा चुकी है

उद्यमी योजना में सिलेक्शन कैसे होता है?

  • इस योजना के अंतर्गत जो आवेदक अपना आवेदन पूर्ण कर लेते हैं उन सभी की लिस्ट बनाई जाती है और लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाता है।
  • आवेदन करने के 15 दिन के भीतर सभी आवेदन की जांच की जाती है और सभी दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाता है, साथ ही प्रत्येक जिला में भौतिक सत्यापन का कार्य भी किया जाता है।
  • इसके बाद स्क्रीनिंग का काम पूरा होते ही सेलेक्ट किए गए अभ्यर्थियों को दो सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है। उसके बाद उन्हें इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पहली किस्त की राशि प्राप्त होती है।
  • योजना के अंतर्गत आपने जितने भी लोन के लिए आवेदन किया है वह आपको 3 आसान किस्तों के रूप में मिल जाता है।
  • योजना के अंतर्गत मिली 10 लाख रुपए के लोन को आपको 7 वर्षों में 84 सामान मासिक किस्तों के रूप में चुकाना होता है, जिस पर आपको 50% की सब्सिडी मिल जाती है।

योजना के अंतर्गत कितने आवेदन फार्म भरे गए?

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत साल 2024 में कुल 5.41 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की केटेगरी और विभिन्न प्रकार की उद्योग धंधे शुरू करने के लिए आवेदन फार्म लगाए गए, इसमें से कुल 9247 लाभार्थियों को सेलेक्ट कर लिया गया है, जिसकी फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी कर दी गई है।

  • Top 10 District In Bihar
Name of DistrictTotal Forms
गया33,182
पूर्वी चंपारण29,774
पटना24,387
समस्तीपुर23,851
रोहतास23,315
मुजफ्फरपुर23,287
औरंगाबाद22,325
सारन20,786
वैशाली19,189
मधुबनी18,886
  • Category Wise Total Forms Applied
CategoryTotal Forms
SC/ST99,875
युवा योजना151,384
महिला योजना109,609
अल्पसंख्यक योजना26,382
  • Project Wise Total Forms
Project or BusinessTotal Forms
मसाला उत्पादन17,898
तेल उत्पादन26,084
युवा श्रेणी26,084
महिला श्रेणी (रेडिमेड गारमेंट)18,540
अल्पसंख्यक श्रेणी (रेडिमेड गारमेंट)18,540
साइबर कैफे/आईटी बिजनेस सेंटर15,966
आइसक्रीम/डेयरी उत्पादन14,103
बेकरी उत्पादन13,588
साइबर कैफे25,137
पेपर प्लेट उत्पादन21,630
रेडिमेड गारमेंट56,697
आटा/बेसन/सत्तू/मसाला उत्पादन33,047
आटा और बेसन उत्पादन31,545
होटल/रेस्टोरेंट/ढाबा30,711
  • Selection List Issue Date:- 23/08/2024
  • Final Selection List Issue Date:- 05/09/2024

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
  • Final Selection List Download Direct Link – Category Wise
CategoryFinal Selection List Check & Download Link
Final Selection ListCheck Out
SC-ST CategoryDownload Now
EBC CategoryDownload Now
YUVA CategoryDownload Now
Mahila CategoryDownload Now
MI CategoryDownload Now
Project List DownloadClick Here // Click Here
Bihar Diesel Anudan YojanaApply Now
Official WebsiteClick Here
Note:-
हमने आज आपको इस आर्टिकल में बिहार उद्यमी योजना की फाइनल लिस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। अगर आप भी इस लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो नीचे दी गई डिटेल को ध्यान से चेक करें।

Bihar Udyami Yojana 2024 Final Selection List Download and Check

बिहार के सभी युवाओं के लिए उद्यमी योजना की फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी की जा चुकी है, आप अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार सिलेक्शन लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसका तरीका हम आपको नीचे बता रहे हैं आपको बस ऐसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।

  • हमने आपको इस आर्टिकल में ऊपर Important Links में कैटिगरी वाइज फाइनल सिलेक्शन की लिस्ट के डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिए हैं।
  • आप जिस केटेगरी से संबंध रखते हैं आपको उसे कैटेगरी के सामने नजर आ रहे, Click Here फिर लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • इससे आपके मोबाइल में या फिर कंप्यूटर में एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • अगर आपका नाम इस पीडीएफ फाइल में मिल जाता है तो आपको उद्यमी योजना का लाभ जरूर मिलेगा, अगर आपको नाम नहीं मिला है तो आपको अगली बार दोबारा से आवेदन करना होगा।
Bihar Official Social Media
FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me
Frequently Asked Questions FAQ

Q1. Bihar Udyami Yojana का पैसा कब तक मिल जाता है?

Ans फाइनल सिलेक्शन लिस्ट में नाम आने के बाद में आपकी 15 दिन की ट्रेनिंग चलती है, उसके बाद में आपको 3 किस्तों के रूप में योजना का पैसा मिल जाता है।

Q2. साल 2024 में उद्यमी योजना में कुल कितने आवेदन फॉर्म भरे गए?

Ans बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 में 5.41 लाख आवेदन फार्म प्राप्त किए गए हैं।

Q3. Bihar Udyami Yojana 2024 Final Selection List में कितने लोगों का नाम शामिल है?

Ans इस बार बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत कुल 9247 लाभार्थियों को चयनित किया गया है।

Q4. Bihar Udyami Yojana 2024 Final Selection List कैसे चेक और डाउनलोड करे?

Ans हमने आपको बिहार उद्यम योजना की फाइनल सिलेक्शन लिस्ट डाउनलोड और चेक करने का तरीका ऊपर आर्टिकल में बता दिया है उसे फॉलो करें।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Leave a Comment