Bihar Laghu Udyami Yojana 2024-25 | बिहार लघु उद्यमी योजना में नया आवेदन इस दिन से शुरू होगा

Name of service:-Bihar Laghu Udyami Yojana 2024-25
Post Date:-09/04/2024
Apply Mode:-Online
State Name:-बिहार राज्य
Benifits:-02 Lakhs
Started:-बिहार सरकार द्वारा
Yojana Status:-Active, Link Active
Post Type:-Service, Sarkari Yojana
Beneficiary:-बिहार राज्य के गरीब परिवार
Department:-Bihar Udyog Vibhag, उद्योग विभाग बिहार सरकार पटना
Objective:-गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
Short Information:-बिहार में निवास कर रहे लाखों गरीब परिवारों के लिए एक बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार सरकार ने अब एक ऐसी योजना शुरू कर दी है जिसके तहत नगद राशि अनुदान के रूप में गरीब परिवारों को दी जाएगी, जिससे वह खुद का रोजगार चला सकते हैं। आज इस आर्टिकल में आपको Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के बारे में विस्तार को रोक जानकारी दी जाएगी। इसके लिए आपको आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहना है।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

बिहार सरकार में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे 90 लाख से भी अधिक लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है। सरकार अब आपको ₹200000 की राशि प्रदान करेगी जिसे आपको वापस नहीं चुकाना पड़ेगा। बिहार सरकार द्वारा Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 की शुरुआत कर दी गई है। इसका लाभ सिर्फ बिहार में निवास कर रहे गरीब परिवारों को मिलेगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 में आवेदन कैसे कर सकते हैं आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं, इसके बारे में सभी जानकारी आपको नीचे आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दी गई है इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है।

Bihar Laghu Udyami Yojana क्या है?

बिहार लघु उद्योग योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई है इस योजना के माध्यम से बिहार में गरीब परिवार के सदस्यों को ₹200000 की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन बिहार उद्योग विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना का लाभ गरीब परिवार की किसी एक सदस्य को भी मिलेगा जिसके अंतर्गत उन्हें ₹200000 की राशि दी जाएगी जिसे वापस नहीं चुकाना होगा।

इस योजना के अंतर्गत आप कैसे आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं और कौन-कौन से लाभ आपको मिलने वाले हैं इसकी डिटेल आप नीचे चेक कर सकते हैं। बिहार लघु योजना सरकार 94 लाख परिवारों को मिलेगा 2 लाख रुपय, ऑनलाइन अप्लाई

Bihar Laghu Udyami Yojana के उद्देश्य

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को अपना खुद का काम शुरू करने के लिए धन की आवश्यकता होती है। लेकिन जब भी वह कहीं से धन ले लेते हैं तो उन्हें वापस चुकाना होता है जिसके डर की वजह से वह कहीं से भी लोन या खुद का काम शुरू करने के लिए पैसा नहीं उठा पाते हैं। सरकार ने इस योजना के माध्यम से ऐसे परिवार के किसी एक सदस्य को ₹200000 की राशि अनुदान के रूप में देने का निर्णय लिया है और यह राशि उन्हें वापस किसी भी प्रकार से नहीं चुकानी होगी। गरीब परिवारों को लिए यह योजना किसी वरदान से काम नहीं होगी।

Bihar Laghu Udyami Yojana के लाभ

इतनी जानकारी प्राप्त करने के बाद आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर इस योजना में क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं। तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत जल्द ही ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत 94 लाख परिवारों का चयन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक परिवार के एक सदस्यों को ₹200000 की राशि दी जाएगी।

आपके मन में जरूर यह ख्याल आ रहा होगा कि 94 लाख परिवारों को सरकार दो-दो लाख रुपए कैसे दे सकती है तो आपको बता दें कि सरकार ने लॉटरी के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभ देने का निर्णय लिया है। अभी तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है सरकार द्वारा जल्द ही सामाजिक आर्थिक सर्वे में चिह्नित किए गए परिवारों को लाभ देने के लिए इस योजना को शुरू कर दिया जाएगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana का लाभ किसे मिलेगा

  • बिहार के स्थाई निवासियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • योजना में लाभार्थियों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा।
  • ऐसे परिवार जिनकी मासिक आय ₹6000 से कम है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत जितने भी गरीब परिवार हैं सब को लाभ दिया जाएगा।
  • सरकार ने इसके लिए आने वाले 5 साल का लक्ष्य रखा है, इसके लिए सरकार ने सर्वे के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी में कुल कितने गरीब परिवार हैं उसकी संख्या भी जारी की है।

62 उधोग जिनके लिए फ्री में 2 लाख देगी सरकार

  • Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 इन सभी कामो के लिए मिलेगा पैसा
  • पावर लूम इकाई
  • तेल मिल (Oil Mill)
  • बढ़ईगिरी (Carpentry)
  • दाल मिल (Pulse Mill)
  • ऑटो गैरेज (Auto Garage)
  • ड्राईक्लीनिंग (Dry Cleaning)
  • स्पोर्ट्स जूता (Sports Shoes)
  • इलेक्ट्रीक व्हीकल्स एसेम्बलिंग
  • केला के रेशा निर्माण की इकाइ
  • फ्लैक्स प्रिन्टिग (Flex Printing)
  • रौलिंग शटर (Rolling Shutters)
  • फलों के जूस की इकाई (Fruit Juice)
  • मधु प्रसंस्करण (Honey Processing)
  • मसाला उत्पादन (Spice Production)
  • चमड़े के जूता निर्माण (Leather Shoes)
  • कूलर निर्माण (Cooler Manufacturing)
  • मखाना प्रोसेसिंग (Makhana Processing)
  • पी0 भी0 सी0 जूता/चप्पल (PVC foot wear)
  • कंक्रीट ह्यूम पाईप (R.C.C. Spun Hume Pipe)
  • रेडिमेड वस्त्र निर्माण (Readymade garments)
  • कसीदाकारी (Knitting Machines & Garments)
  • पशु आहार उत्पादन (Cattle Feed Manufacturing)
  • आइसक्रीम उत्पादन (Ice Cream Manufacturing)
  • कार्नफ्लेक्स उत्पादन (Corn Flakes Manufacturing)
  • पैथोलोजिकल जाँच घर (Medical Diagnostic Centre)
  • मुर्गी दाना का उत्पादन (Poultry Feed Manufacturing)
  • पोहा/चुड़ा उत्पादन (Poha/Chura Manufacturing Unit)
  • कृषि यंत्र निर्माण (Agri Equipment Manufacturing Unit)
  • बेंत का फर्निचर निर्माण (Cane Furniture Manufacturing)
  • जैम/जेली/सॉस उत्पादन (Jam/Jelly/Sauce Manufacturing)
  • बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग (Seed Processing & Packaging)
  • प्लास्टिक सामग्री/बॉक्स/बोटल्स (Plastic Items / Boxes / Bottles)
  • बेडसीड, तकिया कवर निर्माण (Bed Sheet with Pillow Covers Set)
  • आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन (Atta, Sattu & Besan Manufacturing)
  • Manufacturing of Steel Furniture, Almirah, Box / Trunk/ Racks
  • हल्के वाहन के बॉडी निर्माण (Light Commercial Vehicle Body Building)
  • डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु (Detergent Powder, Soap & Shampoo)
  • बढई गिरी एवं लकड़ी के फर्निचर (Carpentry & Wood Furniture Workshop)
  • गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई (Gate grill Fabrication Unit / Welding Unit)
  • It Business Centre (Web Software Development & Web Designing Centre
  • सीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि (Cement Jalli, Doors, windows etc.)
  • डिस्पोजेबल डाइपर एवं सेनेटरी नैपकिंन (Disposable Diaper and Sanitary Napkin)
  • हॉस्पिटल बेड/ट्राली निर्माण की इकाई (Hospital Bed / Trolleys Manufacturing Unit)
  • नोटबुक/कॉपी /फाईल/फोल्डर उत्पादन (Note Book/Copy/File/Folder Manufacturing)
  • चमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण (Leather and Rexin Sheets Cover for Vehicles)
  • बेकरी उत्पाद (पावरोटी, बिस्कुट, रस्क इत्यादि) (Bakery Products (Bread, Biscuits, Rusk etc)
  • बाँस का सामान, फर्निचर उत्पादन इकाई (Bamboo Article and Furniture Manufacturing unit)
  • स्टेबिलाइजर/इनवर्टर/यू0पी0एस0/सी0वी0टी0 एसैम्बलिंग (Stabilizer / Inverter / UPS / CVT assembling)
  • ढ़ाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स (Establishment of Dhaba/ Hotel/Restaurant/Food on Wheels)
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंग (Computer Hardware Assembling Maintenance & Networking)
  • चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण (Leather Accessories like Bags, Belts, Wallets & Gloves etc.)

बिहार में किस केटेगरी में कितने गरीब है?

  • किस कोटि में कितने गरीब परिवार जिन्हे मिलेगा 2-2 लाख

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में बहुत ज्यादा गरीब परिवार रहते हैं। सरकार ने लगभग 94 लाख परिवार पहचाने हैं, अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार गरीब परिवारों की संख्या की जानकारी आप नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं।

कोटिगरीब परिवार
सामान्य वर्ग10,85,913
पिछड़ा वर्ग24,77,970
अत्यंत पिछड़ा वर्ग33,19,509
अनुसूचित जाति23,49,111
अनुसूचित जनजाति2,00,809
Total94,33,312

Important Dates

ActivityDate
Start Date For Online Apply:-Soon
Last Date For Online Apply:-Soon

Documents Required

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • रद्द किया गया चेक
  • Mobile Number
  • Current Account
  • Education certificate
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • Date of birth Certificate
  • जाती प्रमाण पत्र (पिता के नाम से)
  • हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 120 KB)
  • Voter ID Card/ Residential Address
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  • फोटो (तुरंत खींचा हुआ पासपोर्ट साइज 120 KB)
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन के के लिए)
  • बैंक स्टेटमेंट (जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि का साक्ष्य हो) Bank Passbook

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewRegistration // Login
More Details
Paper CuttingClick Here // Click Here
Check Rojgar ListClick Here
Official NotificationClick Here
Application Form SampleClick Here
Bihar Sabji Vikas YojanaClick Here
PM Jan Dhan Yojana 2024Click Here
PM Jan Aushadhi Kendra YojanaClick Here
Official WebsiteClick Here
Note:-
मैंने आज आपको इस आर्टिकल में Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के बारे में जानकारी दी है। अगर आप इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े।

Read Also-

How to apply Bihar Laghu Udyami Yojana

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही लघु उद्यमी योजना में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको नीचे बताई जा रही है। उसे ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए इंर्पोटेंट लिंक में Registration के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, केटेगरी, अपना जिला आदि जानकारी दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा वह दर्ज करके आपको वेरीफाई करना है।
  • इससे आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपकी रजिस्ट्रेशन संबंधी डिटेल आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
  • इसके बाद लोगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपको अपना आधार नंबर की सहायता से यहां पर लॉगिन करना है।
  • आपका आधार नंबर में लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा वह दर्ज करके आपको वेरीफाई करना है।
  • इसके बाद आपके सामने इस योजना में आवेदन करने का एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा उसे ध्यानपूर्वक चेक करना है।
  • इसमें जो भी जानकारी आपसे पूछी जा रही है वह आपके यहां पर दर्ज करना है।
  • इसके बाद कुछ आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी आपको ऑनलाइन अपलोड करनी है।
  • अंत में आपको आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर देना है और इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
Helpline Number

बिहार लघु उद्यमी योजना के बारे में आज हमने आपको इस आर्टिकल में जानकारी दी है। इस योजना में ऊपर आपको आवेदन करने की प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। फिर भी ऐसा हो सकता है कि आपको इस योजना में आवेदन करने के दौरान अन्य किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा हो ऐसी स्थिति में आप नीचे बताए गए एड्रेस, टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

  • उद्योग विभाग विकास भवन, नया सचिवालय, बेली रोड, पटना
  • 1800 345 6214
  • dir-td.ind-bih@nic.in
Bihar Official Social Media
FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. Bihar Laghu Udyami Yojana में आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

Ans जल्द ही इस योजना में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

Q2. Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें?

Ans इस योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करना है इसकी डिटेल आपको ऊपर आर्टिकल में मिल जाएगी।

Q3. Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 का लाभ किसे मिलेगा

Ans बिहार सरकार द्वारा इस योजना का लाभ बिहार के गरीब परिवारों को दिया जाएगा जिनकी हर महीने ₹6000 से कम सैलरी रहती है।

Q4. Bihar Laghu Udyami Yojana में आवेदन प्रक्रिया कब शुरू हो रही है?

Ans 5 फरवरी 2024

Q5. Bihar Laghu Udyami Yojana में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans 20 फरवरी 2024

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

2 thoughts on “Bihar Laghu Udyami Yojana 2024-25 | बिहार लघु उद्यमी योजना में नया आवेदन इस दिन से शुरू होगा”

  1. आपने इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही अच्छी जानकारी दी है लेकिन मुझे एक जानकारी चाहिए थी कि एक परिवार से कितने आदमी इस मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ उठा सकते हैं प्लीज इसका रिप्लाई जरूर दें..

    Reply

Leave a Comment