Name of Job:- | Amazon में Job कैसे पाये |
Post Date:- | 24/10/2024 |
Authority:- | Amazon |
Category:- | Private Job |
Location:- | All Over India |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे Amazon Job Kya Hai आप Amazon Job कैसे पा सकते हो। Amazon Job के लिए आवेदन कैसे करे। Amazon Job में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है। इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए। आवेदक को Job Online Amazon में कितनी सैलरी मिलेगी। इसके अलावा और भी बहुत सारी जानकारी के बारे में हम इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे। |
Amazon Job Kya Hai
दोस्तों आपने कभी ना कभी तो Amazon का नाम तो सुना ही होगा। Online की दुनिया कुछ भी ऑर्डर करना हो तो आप amazon की सहायता से चुटकियों में कोई भी सामान अपने घर तक पा सकते हो। वो भी बहुत ही कम समय में। उसके लिए आपको कही जानें की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऐसे में अगर कैसा रहेगा की आप भी Amazon में Job कर सकें या आपका भी Amazon में जॉब करने सपना है तो आप amazon के साथ Work From Home Amazon Jobs भी कर सकते हो और इसके अलावा आप Amazon Job में ऑफलाइन भी काम कर सकते हो। आप ये कैसे कर सकते हो। उसकी सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है। इसके लिए इस आर्टिकल को बहुत ही ध्यान से पढ़ें क्युकी यह आर्टिकल हमने खास आपके लिए ही बनाया है। तो चलिए जानते है Online Jobs In Amazon
Amazon Me Job Kon Le Sakta Hai
Amazon में कोन जॉब कर सकता है। इसके बारे में जानते है। सबसे पहले आपकों यह पता होना चाहिए की अमेजन दुनिया ईकॉमर्स इंडस्ट्रीज में सबसे बडी कंपनियों में से एक है। इतनी बडी कंपनी है तो जाहिर सी बात है इसमें ग्रेजुएट से मजदूर वर्ग सभी की ज़रूरत पड़ती होगी। तो ऐसे आप अगर पढे लिखे नहीं है। फिर भी आप अमेजन में जॉब कर सकते है। इसके अलावा अगर आप पढे लिखे है तब तो आपके पास बहुत सारे तरीके और स्कोप है अमेजन काम करने का।
अगर आप एक Web Developer, Article Writer, Content Writer, अकाउंटेंट, डिलीवरी वाले, या आपका ट्रांसपोर्ट का अच्छा ज्ञान है, आपकों टेक्निकल नॉलेज है। या इसके अलावा बहुत सारी ऐसी स्किल है। जिसकी सहायता से आप अमेजन में जॉब कर सकते हो। वैसे तो आप Work From Home Amazon jobs और Online Jobs In Amazon में बहुत तरह से काम कर सकते हो। जैसे आप इसमें घर बैठे कंप्यूटर की सहायता से या आपके फ़ोन की सहायता से अमेजन में काम कर सकते हो।
इसके अलावा आप अमेजन के डिलीवरी वाले या आप अमेजन के ट्रांसपोर्ट विभाग में भी काम कर सकते हो। अमेजन में आप बहुत तरह से काम कर सकते हो। इसके बारे में और भी जानकारी आप आगे इसी आर्टिकल में प्राप्त करेंगे।
Amazon Company में कौन-कौनसे जॉब है?
हम सभी जानते हैं कि अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसके अंदर जॉब पाने की हर कोई कोशिश करता रहता है। अगर आपके पास एक अच्छी डिग्री है और आप किसी भी जॉब की सभी पात्रता ओं को पूरी करते हैं तो आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे आपको बताने वाला हूं कि अमेजन में कौन-कौन सी नौकरी आप कर सकते हैं।
- Software Engineer की नौकरी
हम सभी जानते हैं कि अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइटों में से एक है। इसको चलाने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की आवश्यकता होती है। इसके पीछे सही प्रकार से कोडिंग बहुत मायने रखती है। इसके लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की समय समय पर भर्तियां की जाती है। अगर आपके पास सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री है तो आप यह नौकरी कर सकते हैं।
- IT की नौकरी
अमेजॉन के ऑफिस के अंदर हजारों लाखों की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं और सभी कर्मचारियों का काम लैपटॉप अथवा कंप्यूटर पर होता है। इन लैपटॉप कंप्यूटर के अंदर कई प्रकार की दिक्कत और समस्या आती रहती है। जिसको संभालने का जिम्मा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कर्मचारियों का होता है। अगर आपके पास आईटी की डिग्री है या फिर भी चीज की डिग्री है तो आप अमेजन में इस प्रकार की नौकरी कर सकते हैं।
- Machine Learning की जॉब
अगर आपने मशीन लर्निंग में डिग्री की हुई है तो आप के लिए मशीन लर्निंग साइंटिस्ट की जॉब पाने का सुनहरा मौका है। आप अमेजन में इस प्रकार की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- DATA Scientist की जॉब
अमेजन इतनी बड़ी कंपनी है जिसमें बहुत सारा डाटा इकट्ठा हो जाता है। प्रोडक्ट का डाटा हो या फिर कस्टमर का डाटा इन को मेंटेन करने के लिए डाटा इंजीनियर, डाटा साइंटिस्ट अथवा बिजनेस इंटेलिजेंस इंजीनियर की जरूरत होती है। अगर आप अमेजिन में यह जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास कंप्यूटर साइंस, स्टैटिसटिक्स, मैथ्स या फिर बिजनेस इंटेलिजेंस में डिग्री होना आवश्यक है।
- Sales & Marketing की नौकरी
अमेजॉन का मुख्य काम सेल करना है। अगर आपके पास MBA in Sales अथवा ग्रेजुएशन की डिग्री है तो आप आसानी से अमेजन में सेल्स एंड मार्केटिंग की जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
- Finance & Accounts की नौकरी
इतनी बड़ी कंपनी है तो उसमें पैसों का लेनदेन बहुत ज्यादा होता है जिसको संभालने की जिम्मेदारी एकाउंट्स डिपार्टमेंट की होती है। अमेजन समय-समय पर फाइनेंस और अकाउंट की जॉब निकालता रहता है। इसमें आवेदन करने के लिए आपके पास बीकॉम, एमकॉम, सीए अथवा सीएस का डिग्री डिप्लोमा होना आवश्यक है।
- Legal Department की नौकरी
अमेज़न एक बहुत बड़ा नाम बन चुका है। जब भी यह कोई काम करता है तो अपने लीगल डिपार्टमेंट से सलाह मशवरा जरूर करता है। क्योंकि कई बार उपभोक्ताओं को गलत सामान मिलने पर वह कंपनी के ऊपर केस भी कर देते हैं। ऐसे में कंपनियां हमेशा अपने पास बहुत सारे वकील रखती है। समय-समय पर इसकी भर्ती भी निकालती रहती है। ताकि कंपनी को कानूनी रूप से चलाने में वकील मदद कर सके।
- Public Analyst की नौकरी
अमेजन के अंदर पॉलिसी एनालिस्ट या फिर पब्लिक पॉलिसी मैनेजर की जॉब देखने को मिलती है। इस नौकरी को पाने के लिए आपके पास पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन या फिर पब्लिक पॉलिसी की डिग्री होना आवश्यक है।
- Delivery की नौकरी
अगर आपको लगता है कि बहुत ज्यादा पढ़े लिखे लोग ही सिर्फ अमेजन में नौकरी कर सकते हैं तो यह गलत है। अगर आप सिर्फ 10वीं पास हैं तो अमेजन के अंदर डिलीवरी ब्वॉय की जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इनका मुख्य काम सामान को पैकिंग करना, उन्हें कस्टमर तक पहुंचाना, लोड अनलोड करना है।
Amazon में Job Lene Ke Liya Criteria
वैसे तो Amazon Job में आवेदक के पास आवेदन करने के लिए बहुत सारे तरीके है। और इसमें बहुत सारी Oportunity भी है। लेकिन हम सबसे पहले यह जानते है की amazon में jobs के लिए किस तरह की Post होती है। Amazon में Business, Engineering, Media, operation, Research इस तरह की बहुत सारी जॉब होती है।
Amazon में जॉब पाने के लिए आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहीए। आवेदक को टेक्निकल नॉलेज और इंटरनेट की अच्छी समझ होनी चाहिए। तो दोस्तो यह थे Amazon में Job lene Ke Liya criteria अब हम इसकी eligibility के बारे मे जानेंगे।
Amazon में Job lene Ke Liya Eligibility
अगर आप भी अमेजन जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको नीचे बताई गई सभी eligibility को ध्यान में रख कर ही आवेदन करना होगा। तभी आपको अमेजन में जॉब मिलेगी।
- आवेदक की आयु 18 साल से अधीक होनी चाहिए।
- आवेदक को उसकी वर्क फील्ड का अच्छा अनुभव होना चाहिए।
- आवेदक 10th,12th, या ग्रेजुएट है। अमेजन के पास सभी के लिए जॉब्स है।
- आवेदक के पास टेक्निकल नॉलेज और इंटरनेट की अच्छी समझ होनी चाहिए।
- आवेदक के पास Communication और इस तरह की और भी स्किल होनी चाहिए।
Amazon में Job Lene Ke Liya Kya Documents Required
क्या आप भी Amazon में Online Jobs या Offline Jobs पाना चाहते है। और आप उसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए। जिसकी जानकारी यहां नीचे दी हुई है।
- E-mail Address
- Living Certificate
- Income Certificate
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक के पास आईडेंटी प्रूफ होना चाहीए।
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं
Important Link
Amazon Jobs Account | Apply Now |
Find Jobs By Job Category | Check Out |
Amazon Job Search | Check Out |
Amazon Jobs Find | Check Out |
Find jobs in Amazon.in | Check Out |
Meesho Delivery Boy Job | Apply Now |
Zomato Delivery Boy Job | Apply Now |
Official Website | Click Here |
Amazon में Job कैसे पाए
Work From Home Amazon Jobs या job Online Amazon में पाने के बहुत सारे तरीके है। उनमें कुछ तरीकों के बारेमे हम यहां जानेंगे।
- Online Application
अगर आप amazon Job ढूंढ रहे हो तो आपकों इंटरनेट बहुत सारे रिक्रूटमेंट ऑनलाईन मिल जाएगा। इंटरनेट पर आए दिन amazon के लिए कोई न कोई vacancy निकलती ही रहती। आपकों उस जॉब पोस्ट को ढूंढना है। और उसके लिए आवेदन कर देना है। उसके बारे में नीचे विस्तार से बताया है।
- Hiring Event
आप ऐसी जगह से भी Amazon में जॉब पा सकते हो। जहां पर अमेजन की hiring Event हो। आपकों Hiring Event में जाकर आपके स्किल के मुताबिक कोन सी जॉब आपके लिए अच्छी रहेगी वो पसंद करना है। उसके बाद आपकों उस जॉब में आवेदन करना है। या आप अमेजन की hiring Event की टीम से भी बात कर सकते हो।
अगर आपकों linkedin के बारे में नहीं पता है तो हम थोड़ा बता देते है। Linkedin एक तरह का social media platform है। लेकिन LinkedIn पर सबसे ज्यादा प्रोफेशनल लोग लोग ही अकाउंट बनाते है। आपको भी एक LinkedIn का एक account बना देना होगा। उसके बाद आपको amazon से संबंधित जितनी भी जॉब Amazon पर आती उन सभी में आपके Education Qualification के हिसाब से उसे ध्यान में रख कर अप्लाई कर देना है। इस तरह आप Linkedin की सहायता से भी online jobs in amazon पा सकते हैं।
- Campus Placement
अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हो। आपका कोई टेक्निकल कोर्स है जैसे MBA या इंजीनियरिंग तो आपके यहां अमेजन खुद प्लेसमेंट के लिए आएगा। वहा आपको प्लेसमेंट में जाना होगा। अगर आपको अमेजन और टेक्निकल क्षेत्रो में अच्छी जानकारी है तो आप प्लेसमेंट के जरीए भी अमेजन में जॉब कर सकते हो।
- Employee Referral
अगर आप Amazon Job में जॉब करना ही चाहते हो और उपर बताई गई किसी भी प्रकार का source आपके पास नही है तो चिंता ना करे आपके पास और भी एक ऑप्शन है। जिसमे अगर आपका कोई रिश्तेदार या कोइ दोस्त अमेजन में पहले से काम कर रहा है। तो आप उसको सिफारिश की सहायता से भी Amazon me Job कर सकते हो।
Amazon Jobs के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Amazon Company के अंदर आप हर प्रकार की जॉब प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी किसी जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बता रहे हैं जिसको फॉलो करके आप आसानी से अपना जॉब प्राप्त कर पाएंगे।
- सबसे पहले आपको अमेजॉन जॉब्स की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
- यहां पर आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जहां पर आपको कोई प्रकार की जॉब के विकल्प नजर आएंगे। अगर आप अपने शहर या किस विशेष देश और शहर में जॉब सर्च करना चाहते हैं तो आप ऊपर Find Job सेक्शन में सर्च कर सकते हैं।
- जिस जॉब के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। उसके बाद उस जॉब से संबंधित कई प्रकार की जानकारी आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी।
- जब आप किसी भी जॉब के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपको Apply Now का विकल्प नजर आ जाता है उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने अमेजॉन अकाउंट में लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा।
- आपको अपना अमेज़न आईडी का उपयोग करके यहां पर लॉग इन करना है।
- अगले पेज पर आपके सामने Resume Upload करने का विकल्प आएगा। यहां पर आप अपना Resume Upload कर सकते हैं। आप चाहे तो अपनी लिंकडइन प्रोफाइल का लिंक भी यहां पर दे सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, वनड्राइव आदि का लिंक भी शेयर कर सकते हैं।
- रिज्यूम ऐड करने के बाद में आपको अपने कांटेक्ट इनफार्मेशन जिसमें आपका नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, एड्रेस आदि की जानकारी होगी वह दर्ज करना है और Save & Continue के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अगले पेज पर आपको SMS Notification के विकल्प को इनेबल अथवा डिसेबल कर सकते हैं। आपको यहां पर Enable SMS updates के विकल्प पर क्लिक करना है। आपके मोबाइल नंबर पर इसके लिए एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर आपको वेरीफाई करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको General Questions पूछे जाएंगे जिनका आपको सही प्रकार से जवाब देना है और Continue पर क्लिक करना है।
- अगले स्टेप में आपको Work History & Skill के बारे में जानकारी देनी है और Continue के बटन पर क्लिक करना है।
- अगला पेज Education का खुलेगा जहां पर आपको अपनी डिग्री डिप्लोमा आदि के बारे में जानकारी देनी है और Continue यह बटन पर क्लिक करना है।
- अगला पेज Work Eligibility का खुलेगा जहां पर कुछ सवाल आपसे पूछे जाते हैं, जिनका सही जवाब आपको देना है और Continue पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप अपने इस आवेदन फॉर्म की अंतिम स्टेज पर आ जाते हैं जहां पर अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू करके आपको देख लेना है कि कहीं कोई गलती तो आपसे नहीं हो गई। अगर सब कुछ सही है तो आपको फाइनल Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अमेजन कंपनी में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. अमेज़न में जॉब कैसे मिलती है?
Ans amazon में जॉब पाने के लिए आवेदक को सबसे पहले आवेदन करना होगा तभी आवेदक को जॉब मिलेगी।
Q2. Amazon में किस प्रकार की जॉब होती है?
Ans अमेजन जॉब Web developer, article writer, Content writer, अकाउंटेंट, डिलीवरी वाले होती है।
Q3. Amazon Delivery Boy की सैलरी कितनी होती है?
Ans Amazon Delivery Boy की सेलरी ₹12 से15 हजार होती है।
Q4. Amazon Job के लिए 10 पास आवेदक आवेदन कर सकते हैं?
Ans जी है आप अगर दसमी पास है तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
I am interested
I am interested please join me
B.a complete girl ke liye koi job mil sakti hai Amazon mai
जॉब के लिए आवेदन कैसे करे
I am interested please join me
I need a job for complete my necessary need and to work hard.
I am interested this job Kyunki Mere Ghar Mein finance problems hai
Sir muje job mile sakata hai mene phle muje
experience Kamm kya hai
I am interested please join me
Reply
B. A. Pass ladies ke liye koi job hai