Bihar Marriage Certificate | बिहार विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें? जाने आवेदन प्रक्रिया

Name of Post:-Bihar Marriage Certificate
Post Date:-16/11/2024
Last Date:-Unlimited
Beneficiary:-All Indians
Apply Mode:-Online & Offline
Application Charges:-50 रुपया फी देना हैं।
Certificate Name:-Marriage Certificate
Services:-Government Services
Issued By:-बिहार राज्य सरकार द्वारा
Category:-Service, Sarkari Yojana
Short Information:-आज हम बात करेंगे Marriage Certificate के बारे में की Marriage Certificate Kya H, Benefits, Eligibility और अप्लाई कैसे करे, तो दोस्तों यदि आप इससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

Marriage Certificate Bihar Kya Hai

Marriage Certificate Bihar Online:- हम सभी नागरिक जानते है की हमारे देश में राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा नागरिको को सहायता व लाभ प्रदान करने के लिए कई अन्य तरह की योजनाए आरम्भ की जाती है, इसी तरह बिहार सरकार के माध्यम से अधिनियम 2017 पारित होने के बाद, राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ देने के लिए झारखंड Bihar Marriage Certificate को अनिवार्य कर दिया गया है।

Marriage Certificate Online Apply In Bihar 2024

Marriage Certificate Bihar Online की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। आप इस पोर्टल के माध्यम से Marriage Certificate Online Bihar प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन के 15 दिन पूरे होने के बाद Marriage Certificate in Bihar ऑनलाइन जारी किया जाएगा,

तो दोस्तों अगर आप भी Bihar Marriage Certificate Image पंजीकरण करना चाहते हैं या Marriage Certificate Bihar से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि आज हमने इस लेख के माध्यम से Bihar Marriage Certificate से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की है।

Objective of Marriage Certificate in Bihar

जैसा की हम सब जानते हैं कि हमारे देश में ज्यादातर शादियां अवैध होती हैं, जिससे समाज में अपराध बढ़ने की आशंका रहती है। इस अवैध विवाह को रोकना कानून का कर्तव्य है, ताकि समाज में शांति बनी रहे। पहले के समय में Marriage Certificate Bihar प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालय का दौरा करना पड़ता था, जिसके परिणामस्वरूप नागरिकों के समय और धन की हानि होती थी। इसी समस्या को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा Marriage Certificate Bihar Online जारी किया गया है। Bihar Marriage Certificate का मुख्य उद्देश्य यह है की राज्य के सभी विवाहित नागरिकों को Marriage Certificate Online Bihar प्रदान किया जा सके।

राज्य सरकार द्वारा Marriage Certificate in Bihar के माध्यम से बिहार के सभी नागरिकों के लिए विवाह पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। यह पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। अब बिहार के नागरिकों को विवाह पंजीकरण करवाने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विवाह पंजीकरण करवा सकता है। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी और व्यवस्था में सुधार होगा।

Marriage Certificate Fee Applicable

यदि बिहार राज्य के नागरिक Marriage Certificate बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए विवाह के 15 दिन पूर्व पंचायत सचिवालय में आवेदन करना होगा, जिसके लिए 50 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अगर किसी को शादी से आपत्ति है तो उसे 7 दिन के अंदर इसके लिए आवेदन करना होगा जिसकी आवेदन फीस 500 रुपये निर्धारित की गई है। राज्य सरकार के तहत Bihar Marriage Certificate अधिकृत पंचायत सचिव द्वारा हस्ताक्षरित होना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया गांव में पंचायत सचिव और प्रज्ञा केंद्र द्वारा की जाएगी। पंचायत सचिव और प्रज्ञा केंद्रों को 28 जनवरी 2022 को प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा राज्य के नागरिक भी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी शादी का पंजीकरण करा सकते हैं।

Marriage Certificate का क्या लाभ हैं?

यदि आप बिहार राज्य के नागरिक है और आप अपना Bihar Marriage Certificate Online करना चाहते है तो हमने आपकी सहायता के लिए इससे मिलने वाले लाभ के बारे में नीचे बताया है:-

  • बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए विवाह पंजीकरण, विवाह के 1 साल के अंतर्गत करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • अब बिहार के नागरिक अपना Marriage Certificate भी करवा सकते हैं।
  • Marriage Certificate पंजीकरण के बाद विवाहित जोड़े की शादी कानूनी तौर पर मान्य मानी जाती है।
  • विवाह पंजीकरण करवाने के बाद नागरिकों को मैरिज सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
  • Bihar Marriage Certificate Image कई प्रकार के सरकारी कामों में आवश्यक दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जाता है।
  • अब Marriage Certificate Online Bihar करवाने के लिए नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यह सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।
  • इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

Court Marriage Certificate Bihar

बिहार सरकार के द्वारा विवाह निबंधन नियमावली के तहत Marriage Certificate पंजीकरण करना अनिवार्य हो गया है, क्योंकि इसी तरह विवाहित जोड़ों की शादी कानूनी तौर पर मान्य मानी जाती है। राज्य सरकार के द्वारा इस Marriage Certificate के द्वारा नागरिको के और सभी अन्य सरकारी किये जा सकते हैं, तो दोस्तों यदि आप Court Marriage Certificate Bihar बनवाना चाहते है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आपके आवेदन करने के बाद आपका Court Marriage Certificate Bihar बन जाएगा।

Marriage Certificate Eligibility Criteria

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • किसी भी विवाहित जोड़े को मानसिक असंतुलन से पीड़ित नहीं किया जाना चाहिए।
  • दुल्हन की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए और दुल्हन की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • Marriage Certificate Bihar Online करवाने के लिए आवेदक को बिहार का मूल-निवासी होना आवश्यक है।

तत्काल मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनवाने

हम सभी जानते है की बिहार सरकार ने राज्य के नागरिको को लिए Court Marriage Certificate Bihar की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है। यदि आपको अपना Bihar Marriage Certificate Image तत्काल में बनवाना चाहते है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा और साथ ही एक तत्काल फॉर्म भी भरना होगा। उसके बाद Marriage Certificate Online Bihar की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका तत्काल Marriage Certificate Online Bihar बन जाएगा।

Marriage Certificate बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए Bihar Marriage Certificate के तहत आवेदन करने के लिए नागरिको को जिन दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी, उन सभी को हमने नीचे बतया है :-

  • वर आयु प्रमाण पत्र
  • पर डिजिटल हस्ताक्षर
  • वर का निवास प्रमाण पत्र
  • दुल्हन का आयु प्रमाण पत्र
  • दुल्हन डिजिटल हस्ताक्षर
  • वधु की आधार कार्ड कॉपी
  • दुल्हन का निवास प्रमाण पत्र
  • वर्ग के आधार कार्ड की प्रति
  • दूल्हा-दुल्हन की संयुक्त तस्वीर
  • दुल्हन की पासपोर्ट साइज फोटो
  • तीन गवाहों के डिजिटल हस्ताक्षर
  • शीर्ष पर पासपोर्ट आकार का फोटो
  • तीन गवाहों की पासपोर्ट साइज फोटो

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

मैरिज सर्टिफिकेट के लिए Online अप्लाई सुविधा अभी के लिए बंद कर दी गई है, कृपया अभी आप मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए आपको Offline अप्लाई करनी होगी

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Application Form NewClick Here // Click Here
Bihar Bakri Farm YojanaApply Now
PM Kaushal Vikas YojanaApply Now
PM Chatravriti Yojana 2024Apply Now
Bihar Makhana Vikas YojanaApply Now
Official WebsiteClick Here
Note:-
उपरोक्त दी गयी Marriage Certificate Bihar की जानकारी के अतिरिक्त अगर आपको और अधिक जानकारी लेनी है तो उसके लिए ऑफिसियल साईट , जिसकी लिंक उपर दी है उस पर जरुर विजिट करे।

Marriage Certificate Full Process Details Video

विवाह पंजीकरण का सत्यापन

वह सभी इच्छुक व्यक्ति जो अपने विवाह पंजीकरण का सत्यापन कराना चाहते हैं उन्हें दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको विवाह पंजीकरण सेक्शन में “आधार आधारित विवाह पंजीकरण सत्यापन” विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ इस पेज पर आपको प्रमाण पत्र क्रमांक, आवेदन संख्या तथा विवाह का दिनांक दर्ज करके “देंखे” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको आपकी कम्प्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर आपके विवाह पंजीकरण आवेदन की स्थिति दिखाई देगी।

Application Status Check

  • सबसे पहले आपको Marriage Certificate की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “एप्लीकेशन स्टेटस” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको कैटेगरी का चयन करके पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति से सम्बंधित जानकारी प्रदर्षित हो जाएगी।

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. मैरिज सर्टिफिकेट क्यों बनाया जाता है?

Ans विवाह प्रमाण पत्र बनाने से यह लाभ हैं कि महिलाओ को उनके अधिकार प्राप्त होते हैं और साथ ही बाल विवाह को रोकता है। इससे उनकी शादी क़ानूनी तौर पर पक्की हो जाती हैं।

Q2. How to Apply Marriage Certificate in Bihar?

Ans यदि आप Marriage Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है क्योकि हमने अपने इस आर्टिकल में ऊपर अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया को बताया है।

Q3. यदि कोई Marriage Certificate बनवाना चाहता हैं तो कब आवेदन करना चाहिए?

Ans आप अपनी शादी के 1 महीने के बाद आपको आवेदन करना होगा। यदि आप देरी से आवेदन करते है तो आपको इसके लिए पैसे देने होंगे।

15 thoughts on “Bihar Marriage Certificate | बिहार विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें? जाने आवेदन प्रक्रिया”

    • जैसे इस पोस्ट में प्रोसेस बताया गया है वैसे आप अप्लाई कर सकते हैं।

      Reply
  1. Hello,

    I have marriage certificate issue by Civil Court, Patna in 2010.
    I want its duplicate copy.
    Can you guide me how to get its duplicate copy.
    Do you provide any kind of paid services to get it on my behalf? Please confirm with details.

    Thanks,
    Samir Sinha
    +91 9820863025

    Reply
  2. Certy Obataine Karne ke liye Marriage Ragistrar me application karne ke liye Ragisrar me Dulha ya Dulhan ko Jana padega ya kese ?

    Reply
  3. Marriage certificate charge 4000 , how can i complain. Please provide toll free number for complain.

    Reply

Leave a Comment