Name of service:- | Policy Bazaar Agent Registration Kaise Kare? |
Post Date:- | 08/05/2023 |
Site:- | Policy Bazaar |
Helpline Number:- | 1800 208 1155 |
Apply Mode:- | Online |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे Policy Bazaar Agent Registration, Benefits & Policybazaar Agent Documents Required आदि के बारे में। इस पोस्ट को पढ़कर आपको Policy Bazaar Agent Registration से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे | |
Policy Bazaar Agent Registration Kya Hai
आज हम जिस रोजगार के नए अवसर की बात कर रहे हैं उसका नाम है, Policy Bazaar Agent Registration. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Policy Bazaar एक बेहद ही ज्यादा प्रचलित और जाना माना इंश्योरेंस वेबसाइट हैं।
आप Policy Bazaar की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने मोटरसाइकिल कार या किसी भी तरीके का इंश्योरेंस करते हैं ऐसे में
अगर आप Policy Bazaar Agent बन सकते है और Policy Bazaar Agent Registration करने के बाद आप सभी कंपनी के कार, बाइक या कमर्शियल गाड़ी का Policy Bazaar Insurance कर पैसा कामना चाहते है हैं तो आप पॉलिसी बाजार के साथ जुड़ सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको Policy Bazaar Agent Registration करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है, साथ ही हमने आपको Policybazaar Agent Benefit आदि के बारे में भी जानकारी दी है। इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक अवश्य पढ़ें।
Policybazaar Agent Registration Benefit
अगर आप पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको इससे कई सारे लाभ प्राप्त होंगे जिनमें से कुछ इस प्रकार है।
- Policybazaar Agent Registration करने वाले व्यक्ति को घर बैठे ऑनलाइन ही रोजगार प्राप्त हो जाता है।
- पॉलिसी बाजार द्वारा अगर कोई व्यक्ति एजेंट रजिस्ट्रेशन करता है तो इसके लिए उसे कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ता है।
- Policybazaar Agent Registration करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस कार्य में आप पर किसी भी प्रकार की टाइमिंग बॉन्डिंग अर्थात की एक निश्चित समय जैसे सुबह 10:00 से 5:00 की नौकरी नहीं है इसमें आप घर बैठे किसी भी समय अपना काम कर सकते हैं।
- Policy Bazaar Agent Registration करने से आप सीधे ही Policy Bazaar के Biggest Product Line से सीधे जुड़ने का लाभ प्राप्त होता है।
- इस कार्य में आपको Unlimited Earning Potential प्राप्त होते हैं, जिसके माध्यम से आप अनलिमिटेड Earning कर सकते हैं।
- पॉलिसी बाजार के एजेंट बनने के बाद आपको इस क्षेत्र में प्रोफेशनल के द्वारा मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से आप जल्दी ही सारा काम से कर Unlimited Earning कर सकते हैं।
- पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में पूर्ण रूप से Zero investment required होता है, जिसका सीधा अर्थ यह होता है कि ना तो आपको आवेदन करते समय कोई शुल्क प्रदान करना है और ना ही बाद में इसीलिए पॉलिसी बाजार द्वारा एजेंट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में Zero investment required है।
यह भी पढ़े:-
- चुनिए अपने वाहन के लिए अपना पसंदीदा नंबर, प्रक्रिया जानने के लिए क्लिक करे
- Vehicle NOC Certificate Online Apply Process
पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन कौन कर सकता है
चलिए अब हम बात कर लेते हैं कि Policy Bazaar Agent के लिए कौन पात्र है, पॉलिसी बाजार में कोई भी व्यक्ति एजेंट बन सकता है, लेकिन Policy Bazaar Agent Registration के लिए आधिकारिक वेबसाइट द्वारा कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं।
Policy Bazaar Agent Registration करने के लिए आवेदक कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी है इसलिए अगर आप अपनी शिक्षा में 10 वीं पास कर चुके हैं तो आप Policy Bazaar Agent बन सकते हैं।
इसी के साथ साथ पॉलिसी बाजार के द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार अगर आप पहले से किसी और कंपनी के साथ रजिस्टर्ड होंगे ऐसी स्थिति में आप अपने नाम से Policy Bazaar Agent Code नहीं ले सकते हैं,
इसलिए अगर आप Policy Bazaar Agent बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको जिस कंपनी में पहले आप काम करते थे उसमें पहले वाले कंपनी से एनओसी लेना पड़ेगा, आप अपने परिवार के किसी और व्यक्ति के नाम से जेटकोड ले सकते हैं और काम कर सकते हैं।
Policy Bazaar Agent Registration Documents Required
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- फोटो पासपोर्ट साइज फोटो बहुत खतरनाक हो जान को खतरा हो
- ईमेल आईडी
- पैन कार्ड
- एजुकेशन सर्टिफिकेट
- कैंसिल चेक
- NOC (आप जहाँ पर काम करते है वहा से)
- ऐड्रेस प्रूफ (कोई एक)
- वोटर आईडी कार्ड
- बिजली बिल
- रेंट एग्रीमेंट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- लैंडलाइन और पोस्टपेड मोबाइल बिल
- गैस कनेक्शन पुरुष वाटर बिल
- पासपोर्ट में से कोई एक देना पड़ेगा
- ऊपर दिए गए पॉलिसी बाजार एजेंट पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची के अलावा कुछ और भी डॉक्यूमेंट है अगर आपके पास है तो दे सकते हैं, जैसे कि जीएसटी सर्टिफिकेट एमएसएमई रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि | दस्तावेज भी आप आवेदन करते समय दे सकते हैं।
यह भी पढ़े:-
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं
Important Link
Policybazaar Agent Registration | Click Here |
Policy Bazaar Agent Login | Click Here |
Compare & Buy Insurance Policybazaar | Mobile Application |
Policy Bazaar Bike Insurance Online Process | Click Here |
Fino Payment Bank ID | Click Here |
Policy Bazaar Official Site | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
1. Policybazaar Agent Registration के लिए आपको PBPartners का उपयोग करना है, यह सभी प्रकार के बीमा उत्पादों के लिए भारत के सबसे तेजी से बढ़ते, वेब-आधारित प्लेटफॉर्म में से एक है। 2. PBPartners का सरल प्रौद्योगिकी मंच सुनिश्चित करता है कि इसके भागीदारों और ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा और तकनीकी सहायता के साथ-साथ प्रमुख बीमा प्रदाताओं से तत्काल उद्धरण प्राप्त हों। |
Policy Bazaar Agent Registration Kaise Kare?
पॉलिसी बाजार एजेंट बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- Policybazaar Agent Registration करने के लिए सबसे पहले आपको Policybazaar टीवी पार्टनर का ऑफिशल वेबसाइट कर जाना है, यह PB Partner वेबसाइट पॉलिसी बाजार के द्वारा एजेंट के पंजीकरण करवाने हेतु बनाया गया है।
- इस पोस्ट का लिंग का हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंग का सेक्शन में प्रदान किया है आप उस लिंक पर क्लिक करके सीधे ही Policybazaar Agent Registration की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करेंगे आपके सामने होम पेज ओपन होगा, जिस पर आपको ऊपर Registration का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- यहां पर आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है, इसके बाद आपको आगे बढ़ने के लिए सेंड ओटीपी का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी प्राप्त होगा वह आपको यहां पर सबमिट करना है।
- इसके बाद आप को वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, ओटीपी सही होने पर आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा।
- यहां पर आपको सबसे पहले अपना पैन कार्ड के अनुसार नाम दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी और पिन कोड एंटर करना है।
- यह जानकारी देने के बाद अंत में आपको अपने जन्म की दिनांक डालनी है साथ ही अगर आपके पास रेफरल कोड उपलब्ध हो तो ही उसे डालें अन्यथा खाली छोड़ देना।
- इसके बाद आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है | जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज में आपसे कुछ और जानकारी पूछी जाएगी जिसे आपको सावधानीपूर्वक सही रूप से भरना है।
- इसके बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा, जिसे आप को स्कैन करके अपलोड करना है।
- सारी जानकारी देने के बाद अंत में आपको एक बार आपके द्वारा दी गई जानकारी को पुनः चेक कर लेना है।
- आपके द्वारा दी गई समस्त जानकारी सही होने पर आपको इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- जो भी व्यक्ति Policy bazaar Agent Registration के लिए आवेदन सबमिट करता है, तो उसके द्वारा सबमिट किए गए आवेदन में दी गई जानकारी को पॉलिसी बाजार की टीम द्वारा वेरीफाई किया जाता है।
- सारी जानकारी सही होने पर आप को Policybazaar Agent ID प्रदान कर दी जाती है।
- इस प्रकार आप बिना किसी भी आवेदन शुल्क को जमा किए घर बैठे आसानी से ऑनलाइन Policy bazaar Agent Registration कर सकते हैं।
Policybazaar Agent Registration Helpline Number
वैसे तो हमने आपको इस पोस्ट में Policybazaar Agent Registration Process के बारे में विस्तार से बताया हे, लेकिन फिर भी अगर आपको Policybazaar Agent Registration करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो पॉलिसी बाजार द्वारा एक आधिकारिक रूप से Policy bazaar Agent Registration Helpline Number जारी किया गया है। अतः आप पॉलिसी बाजार के एजेंट रजिस्ट्रेशन से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु या किसी अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:-
- Policy Bazaar Agent Registration Helpline Number:- 1800 208 1155
- Timing:- 10 am to 8 pm (Monday-Sunday)
Need help?
Choose how you like to connect with us
Request a callback
Chat with us
Connect on Whatsapp at+91 8506013131
Need help buying a new policy?
Call at 1800-208-8787
10 AM to 7 PM
Need help with the existing policy?
Call at 1800-258-5970
10 AM to 7 PM (use registered number)
NRI Helpline
Call at +91-124-665650
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions FAQ
1 Q पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन क्या है ?
Ans पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन ए सी जॉब है जिसके माध्यम से आप पॉलिसी बाजार के एजेंट के रूप में कार्य करके इंश्योरेंस कर सकते हैं |
2 Q पॉलिसी बाजार एजेंट बनकर कितना कमाया जा सकता है?
Ans पॉलिसी बाजार एजेंट के रूप में आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं
3 Q पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन कौन करवा सकता है?
Ans पॉलिसी बाजार में एजेंट रजिस्ट्रेशन करने के लिए व्यक्ति का दसवीं पास होना आवश्यक है, दसवीं पास व्यक्ति एजेंट रजिस्ट्रेशन कर सकता है|
4 Q एजेंट रजिस्ट्रेशन के रूप में कितनी देर काम करना पड़ता है ?
Ans अगर आप पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन के रूप में काम करते हैं तो इसके लिए आपका कोई फिक्स टाइम नहीं रहता है आप जब चाहे तब कार्य कर सकते हैं |
5 Q पॉलिसी बाजार में एजेंट बनने के लिए कितनी उम्र होना जरूरी है ?
Ans अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप पॉलिसी बाजार में एजेंट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं|
6 Q पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है ?
Ans पॉलिसी बाजार एजेंट रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपके पास आधार कार्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट साइज फोटो एड्रेस प्रूफ आदि दस्तावेज होना जरूरी है|
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|
inhone Logo Ko Bhut aasani se bevkuf banane Ki dukan Khol rkhi He .
Yh Policy Bazar Wale Aapko Agent Banne Ke Bad 2-3 Mhine To Shi se Payout Denge,
Shi se MIS wagera Share Krenge Uske Bad Yh Bevkuf Banana Start Kr dete he.
Payout Ka RM Commitment Kuch Or Krta he Or account me kuch Or Credit Hota he..
inke Customer Care pe Call Yh Mail Krne pe Bhi koi Help Nhi Milti he Na hi Koi satisfaction response milta he.
mere March Ka 65000 Payout Khake Bete he.
ab iske Liye na to RM responsibility le rha he or Na Hi PBpartner Support Team.
Or Inke RM kewal Policy Banane Tak Me Support Krte he uske Alawa Or koi Error ya Claim ya Endorsement me Koi Support nhi milne wala
Contact me For More Information.
Mo- 8094708930
Email ID- Kushalbana@gmail.com
My Pos IP Code -97880
Good blog.