Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024 | प्रधानमंत्री रोजगार योजना मिलेगा 25 लाख का लोन, 35% की छूट पर अप्लाई शुरू

Name of service:- PM Rojgar Yojana 2024 Online Apply
Post Date:-06/05/2024
Subsidy:-35% अधिकतम
Loan Amount:-25 लाख अधिकतम
Department:-Different Ministry
Objective:-कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करना
Benefit:-व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण (Loan)
Apply Mode:-Online & Offline Registration Process
Beneficiary:-देश के सभी शिक्षित बेरोजगार युवा, देश के नागरिक
Category:-Service, Central Govt Scheme (केंद्र सरकारी योजनाएं)
Short Information:-आज हम बात करेंगे PM Rojgar Yojana 2024 Online Apply के बारे में, देश में बढ़ते युवा बेरोजगारी को देखते हुए प्रधान मंत्री ने युवाओ को आत्मनिर्भर बन्नने के लिए प्रधानमंत्री रोज़गार योजना| इस पोस्ट को पढ़कर आपको PMRY Loan Yojana 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे|

PM Rojgar Yojana के बारे में जानकारी

Pradhan Mantri Rojgar Yojana (PMRY) Loan Yojana:- नमस्कार दोस्तों , जैसा कि आपको पता है कि देश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है , और अब तो कोरोनाकाल के बाद भारत में बेरोजगार लोगो की तादाद और ज्यादा बढ़ गई है|

इन्ही समस्याओ से निपटने के लिए प्रधान मंत्री बेरोजगार सहायता योजना और बेरोजगार भत्ता योजना की शुरुवात की गई | इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधान मंत्री रोज़गार योजना की शुरुवात की गई है|

PM Rojgar Yojana Online Apply के द्वारा बरोजगार युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान दिया जायेगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत के प्रधान मंत्री के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना क्या है?

 प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (पीएमआरपीवाई) नए युवाओ , नियोक्ताओं को प्रोत्साहित एवं नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु शुरू की गयी है, Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana को भारत सरकार द्वारा चलाया गया है |इसमें नये रोजगार के लिए नियोक्ता को ईपीएफ अंशदान का 8.33% भुगतान करेगी।

Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana(PMRPY) का दो सबसे बड़े लाभ है, , एक तरफ,जहां नियोक्ता को प्रतिष्ठान में श्रमिकों के रोजगार का आधार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित जाएगा, और वहीं दूसरी तरफ, श्रमिकों को एक बड़ी संख्या में ऐसे प्रतिष्ठानों में रोजगार मिलेगा और Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana का एक प्रत्यक्ष लाभ यह भी है कि इन कर्मचारियों को संगठित क्षेत्र की सामाजिक सुरक्षा के लाभ उपलब्ध होंगे।

Pradhan Mantri Rojgar योजना क्या है उद्देश्य

  • पीएम रोज़गार योजना का उद्देश्य निम्नलिखित है:-
    • Pradhan Mantri Rojgar Loan Yojana (PMRLY) का मुख्य उद्देश्य देश केबढ़ रहे बेरोज़गार युवाओ की दर को कम करना है |
    • इस योजना से युवाओ को खुद का कारोबार आरम्भ करने के लिए कम ब्याज दर पर बैंको द्वारा ऋण उपलब्ध करा कर आर्थिक सहायता प्रदान करना है |
    • पीएम रोज़गार योजना से युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जायेगा , देश में बढ़ रही बेरोज़गारी को कम करना है |
    • इस योजना के ज़रिये देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को उन्नति की ओर ले जाना है |
    • प्रधानमंत्री रोज़गार योजना के ज़रिये देश के बेरोज़गार युवाओ को काम देकर उन्हें अवसाद की स्थिति से बचाकर एक सही राह पर बढ़ाना है |
    • Pradhan Mantri Rozgar Yojana के अंतर्गत बेरोज़गार युवाओ तथा युवतियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है |

PM Rojgar Yojana Online Apply करने पर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रकार से लोन की देने की सीमा तय की गई है। Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana(PMRPY) के अंतर्गत अगर आप उद्द्योग शुरू करना चाहते है तो आपको उद्योग क्षेत्र के लिए अधिकतम दो लाख रुपए की रकम तय की गई है और यदि आप अपना स्वयं का कोई व्यापार शुरू करना चाहते है तो कारोबार क्षेत्र के लिए प्रधान मंत्री रोजगार योजना में अधिकतम ₹ 24 लाख की रकम तय की गई है तथा कार्यकारी पूंजी के लिए अधिकतम 24 लाख की रकम तय की गई है।

प्रधानमंत्री रोज़गार योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता

  • 18 साल से ऊपर उम्र का कोई भी व्यक्ति Pradhan Mantri Rojgar Loan Yojana के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • Pradhan Mantri Rojgar Loan Yojana PMEGP लोन के लिए कम से कम 8वी पास होना जरूरी है।
  • अगर आप अपने चलते हुए बिज़नेस के लिए PMEGP Yojana Loan Apply करना चाहते है तो आपको नहीं मिलेगा।
  • यह लोन योजना युवाओ के खुदके बिजनेस को शुरू करवाने के लये बने गई है , इसमें बिज़नेस के लिए दिया जाता है, तो आपके पास उद्द्योग या कारोबार के लिए आईडिया होना जरुरी है |
  • अगर आप पहले से PMRY या REGP का लाभ ले रहे है तो आप को लोन नहीं मिलेगा।
  • प्रधानमंत्री रोज़गार योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए सहकारी संस्थान और धर्मार्थ संस्था भी अप्लाई कर सकते है |
  • सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत सोसाइटी भी Pradhan Mantri Rojgar Loan Yojana के तहत LOAN के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG), जिन्हें किसी अन्य योजना में मदद नहीं मिल रही हो PMEGP Yojana के तहत LOAN ले सकते है।

PM Rojgar Yojana के अंतर्गत मिलने वाले ब्याज दर

Pradhan Mantri Rojgar Loan Yojana के ब्याज की दर लिए गये लोन पर आधारित है , सरकार द्वारा अलग-अलग राशि पर अलग-अलग ब्याज दरें वसूल की जाएंगी। इस ब्याज दर का निर्देश रिजर्व बैंक द्वारा समय-समय पर जारी किया जायेगा |

अगर अभी के निर्देश के अनुसार जाने तो यदि आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत ₹25000 का लोन लेते हैं तो आपको पर 12% ब्याज देना होगा, और इसी प्रकार 25000 से 100000 तक 15.5% ब्याज देना होगा और जैसे-जैसे लोन की राशि बढ़ती जाएगी वैसे वैसे ब्याज दर भी बढ़ती जाएगी।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के प्रकार

  • सर्विस सेक्टर लोन – अगर आप अपना कोई ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते है जो सर्विस प्रोवाइड करता है तो आप PM Rojgar Yojana Online Apply के तहत सर्विस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • मैनुफ़ैक्चर सेक्टर लोन – अगर आप अपना ऐसा कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है जो मैनुफैक्चरिंग करता है तो आप PM Rojgar Yojana Online Apply के तहत मैनुफ़ैक्चर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री रोज़गार योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज

  • Pan Card
  • Land Records
  • Bank Passbook
  • Cast Certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Income Certificate
  • Residence Certificate
  • ईडीपी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • प्रस्तावित परियोजना का प्रोफ़ाइल
  • अनुभव, योग्यता, और अन्य प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र (एसएससी प्रमाणपत्र या स्कूल टीसी)
  • निवास का प्रमाण (राशन कार्ड या अन्य साक्षात्कार पत्र)
  • जाति प्रमाण (यदि आप आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं)
  • MRO (मंडल राजस्व अधिकारी) द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewRegistration // Login
Apply Now
EMI Calculator For MPEG LoanCheck Out
PM Vaya Vandana YojanaApply Now
PM Matru Vandana YojanaApply Now
Bihar Viklang Pension YojanaApply Now
Bihar Vridhjan Pension YojanaApply Now
Deendayal Antyodaya YojanaApply Now
Official WebsiteClick Here
Note:-
आपको जितने पैसो की आवश्यकता है उसी के आधार पर लोन की राशी लेनी है |
अपना कारोबार या उद्योग का प्लान अछि तरेह से बैंक के सामने समझाना है , जिससे आपको लोन मिलने में आसानी होगी |

PM Rojgar Yojana Online Apply Full Process Video

How To Apply Online For PM Rojgar Yojana

  • Step. Registration Process
PM Rojgar Yojana Online Apply 2021
  • सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक से आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको Online Apply का आप्शन दिकहाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  • Step. Login Process Fill in Personal Details
  • यह पर आपको अपना पता,राज्य का नाम,योजना का नाम , आधार कार्ड नंबर,पेन कार्ड नंबर आदि चुनना है , और नेक्स्ट पर क्लिक करना है|
  • Step. Apply Process

अब आपके सामने एक न्यू टैब आ जाएगी जिसमे आपको PM Rojgar Yojana Online Apply के बारे में जानकारी देनी है , जैसे आपको यह लोन क्यों चाहिए और इसके लिए आप किस बैंक से संपर्क करोगे आदि जानकारी देनी है |

  • Step. Upload Documents

अब आपके सामने PM Rojgar Yojana Online Upload Documents करना होगा , उपर हमारे द्वारा बताये गये सारे दस्तावेज आपके पास होना अनिवार्य है | आपको अपना आधार कार्ड, पण कार्ड , जाती प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,मूल निवासी प्रमाण पत्र,बैंक पास बुक आदि होना जरूरी है |

  • Step. Final Step

अब आपको आपने द्वारा दी गई सारी जानकारी अछे से सुनश्चित करलेनी है , तथा अंत में फाइनल सबमिट कर देना है |आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा तथा आपकी जानकारी बैंक में पहुच जाने पर आपको लोंन प्राप्त हो जायेगा|

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Ans– प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रधानमंत्री रोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है |

Q2. प्रधानमंत्री रोज़गार लोन योजना के अंतर्गत ब्याज दर कितनी होती है?

Ans- प्रधानमंत्री रोज़गार लोन योजना के अंतर्गत ब्याज दर लोन की राशी पर निर्भर करती है |₹25000 का लोन लेते हैं तो आपको पर 12% ब्याज देना होगा, और इसी प्रकार 25000 से 100000 तक 15.5% ब्याज देना होगा

Q3. प्रधानमंत्री रोज़गार योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज क्या क्या है?

Ans– प्रधानमंत्री रोज़गार योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज :-
आधार कार्ड, पण कार्ड , जाती प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,मूल निवासी प्रमाण पत्र,बैंक पास बुक आदि होना जरूरी है |

Q4. क्या प्राइवेट लोन होने के बाद भी में प्रधान मंत्री रोजगार लोन योजना का लाभले सकता हु?

Ans– नही , प्रधान मंत्री रोजगार लोन योजना के लिए आपके पास कोई भी लोन बाकि नही होना जरूरी है |

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

5 thoughts on “Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024 | प्रधानमंत्री रोजगार योजना मिलेगा 25 लाख का लोन, 35% की छूट पर अप्लाई शुरू”

  1. Hello sir Mai denting painting kaa work krta hu our abhi Mai Apna km suru krna chaahdan haa Ki manu loan mil skda hai

    Reply

Leave a Comment