EPDS Ration Card Download PDF | मोबाइल से ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आज हम बात करेंगे Bihar E-Ration Card Download के बारे में, देश के सभी नागरिकों के लिए राशन कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Smart E-Ration Card Download PDF से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे।

अगर आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं तो फिर आप राशन कार्ड डाउनलोड करके भी रखना होगा, क्योंकि जब ऑनलाइन आवेदन किए हैं तो राशन कार्ड डाउनलोड भी करना बहुत ही जरुरी हैं।

राशन कार्ड डाउनलोड तीन तरीके से कर सकते हैं,

पहला तरीका- राशन कार्ड आधार नंबर के भी जारी डाउनलोड कर सकते हैं,

दूसरा तरीका- आपके पास राशन नंबर है तो आप राशन नंबर के भी जारी डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपके पास यह दोनों ऑप्शन नहीं है, तो

तीसरा तरीका- आप अपना एड्रेस के भी जारी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तीनो तरीको की जानकारी मेने Step by step निचे दे रखी है आप उसे पड़ के अपनी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Name of Post:-Ration Card Download PDF
Post Date:-27/10/2024
Download Mode:-Online
State Name:-बिहार राज्य
Download Charges:-Nill, Free Of Cost
Department:-खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
Beneficiary:-People of Bihar, बिहार राज्य के नागरिक
Post Type:-Service, Sarkari Yojana Scheme, Certificate Download
Smart Ration Card Download Online | बिहार ई राशन कार्ड जारी ऐसे करे ऑनलाइन डाउनलोड | बिहार में अब ई राशन कार्ड लागु ऐसे करे डाउनलोड | ई-राशन कार्ड डाउनलोड करने के विभिन्न तरीके | Smart Ration Card Kya Hai | स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? | Bihar Ration Card Download By Aadhaar No | Smart Ration Card Download By Ration No | Smart E-Ration Card Download By Address

Bihar E-Ration Card Download 2024

ई राशन कार्ड प्राप्त करके आप इससे मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आपको बताना चाहेंगे कि ई राशन कार्ड खाद्य विभाग की ओर से जारी किया गया है। जिन लोगों को राशन कार्ड खो गया है वह भी ई राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

स्मार्ट राशन कार्ड के फायदे

  • Smart Ration Card को आप पॉकेट में भी आसानी से रख सकते हो।
  • Smart Ration Card से राशन कार्ड में जो भ्रष्टाचार हो रहा है, उसे रोका जाएगा।
  • एक परिवार के पास एक ही राशन कार्ड होगा। जिसमें सभी परिवार के सदस्यों को जोड़ा जाएगा।
  • स्मार्ट राशन कार्ड में एड्रेस भी होता है। उससे आप इसका उपयोग एड्रेस प्रूफ के तरीके में भी कर सकते हो।
  • इस कार्ड से यह भी पता लगाया जा सकता है, की आने वाले महीने में कार्ड धारक को कीतना अनाज मिलेगा।
  • Smart Ration Card Benefits की बात करें तो इसकी मदद से राशन कार्ड सही मालिक को ही अनाज मिलेगा।

खोया हुआ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

कई बार ऐसा होता है किसी वजह से आपका राशन कार्ड खो जाता है। ऐसे में आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त करना होगा। डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए अगर आपको राशन कार्ड नंबर पता है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से राशन कार्ड प्राप्त कर सकते है।

  • ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर से पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।
  • ऑफलाइन डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत ऑफिस या ब्लाक ऑफिस में जाना है।
  • यहाँ पर आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन हेतु एक फॉर्म मिल जायेगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान से भरनी है। खो चुके राशन कार्ड का नंबर सबसे ज्यादा जरुरी है।
  • सभी जानकारी सही भरने के बाद आपको अपना कलर फोटो फॉर्म में चिपकाना है।
  • सभी जरुरी दस्तावेज जैसे खो गए राशन कार्ड की फोटो कॉपी अगर है तो, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र आदि अटैच करने है।
  • उसके बाद फॉर्म को वापिस वही जमा करवा दे जहाँ से आपने फॉर्म लिया है।
  • इस प्रकार आप डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे।

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Ration Card Download
By Ration No
Download Now
Ration Card Download
By Address
Download Now
Ration Card Download
By Aadhar No
Download Now
Ration Card Portal – All-StateClick Here
Mera Ration Mobile ApplicationDownload Now
Bihar New BPL List DownloadDownload Now
Bihar Ration Card Online ApplyClick Here
Ration Card Official WebsiteClick Here
Note:-
हमने आपको इस आर्टिकल में E Ration Card Download के बारे में जानकारी दी है। अगर आप भी अपना ई राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Read Also-

Smart Ration Card Download Full Process Video

Smart Ration Card Download PDF कैसे करें?

  • अगर आपने अपने राशन कार्ड में हाल ही में कोई बदलाव किया है, या फिर नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है, तो आप ऑफिसियल पोर्टल पर उसकी स्थिति को चेक कर सकते हैं,
  • अथवा उसका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।
Smart Ration Card Download PDF
  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करना है।
  • आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
  • इस होम पेज पर आपको राशन कार्ड का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
Smart Ration Card Download PDF
  • आपको 2 विकल्प नजर आएंगे आप को Ration Card Details on State Portals पर क्लिक करना है
Smart Ration Card Online Download PDF
  • उसके बाद अपने राज्य का चुनाव करना है, मैं यहाँ पर बिहार का चुनाव कर रहा हूँ, आप लिस्ट में नजर आ रहे किसी भी राज्य का चुनाव कर सकते है।
  • बिहार राज्य पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जिसमें आपको All का ऑप्शन नजर आएगा।
Smart Ration Card Online Download PDF
  • आपको Show बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने बिहार राज्य के सभी जिलों की लिस्ट खुल जाएगी।
Smart Ration Card Online Download PDF
  • आपको ग्रामीण या फिर शहरी क्षेत्र के अनुसार अपने जिले का चयन करना है। (उदाहरण के लिए मैं मधुबनी पर क्लिक कर रहा हूँ)
Smart Ration Card Download PDF
  • अभी लिस्ट में आपको अपने ब्लॉक का चुनाव करना है (उदाहरण के लिए जयनगर का चुनाव किया है)
  • उसके बाद आपको अपनी पंचायत का चुनाव करना है। (उदाहरण: जयनगर बस्ती)
  • अगले लिस्ट में आपको अपने गांव का नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको अपने गांव के सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट नजर आएगी आपको इस लिस्ट में अपना नाम सर्च करना है।
  • जैसे ही आपको अपना नाम मिलता है. आप उस पर क्लिक करें आपके सामने आपका राशन कार्ड खुल जाएगा
  • आप चाहे तो इस राशन कार्ड को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं अथवा प्रिंट कर सकते हैं।

Mera Ration 2.0 Mobile Application Download

मेरा राशन कार्ड एप्लीकेशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के श्रमिकों के लिए जारी किया है। यह एप्लीकेशन वन नेशन वन राशन कार्ड एप्प योजना के अंतर्गत लांच हुआ है। इस एप्प को देश का कोई भी नागरिक डाउनलोड कर सकता है और इसमें मिलने वाली सभी सर्विसेज को उपयोग में ले सकता है।

  • अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाए
  • सर्च बार में टाइप करे Mera Ration App टाइप करे।
Mera Ration App
  • install बटन पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

Ration Card Download By Aadhar Number से कैसे करें?

आधार कार्ड नंबर से सीधे ही राशन कार्ड डाउनलोड करने की सर्विस अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके पहले आपको अपना राशन कार्ड नंबर प्राप्त करना होगा उसके बाद उस राशन कार्ड नंबर का उपयोग करके आप अपना राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए हम नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको जानकारी दे रहे हैं राशन कार्ड नंबर प्राप्त करने के लिए हमें मेरा राशन एप्लीकेशन का उपयोग करना होगा।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में मेरा राशन एप्लीकेशन इंस्टॉल करें
Mera Ration App
  • इसे ओपन करने के बाद में आपको Aadhaar Seeding का विकल्प मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर को टिक लगाना है और नीचे अपना आधार नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है
Mera Ration App
  • इसके बाद आपको इस स्क्रीन पर अपना राशन कार्ड नंबर दिखाई दे जाएगा उसे नोट कर लीजिए
  • उसके बाद आपको बिहार की राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का चुनाव करना है।
  • उसके बाद राशन कार्ड नंबर वाले कॉलम में डिटेल भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपने सामने राशन कार्ड आ जायेगा, आपको उस पर क्लिक करके प्रिंट कर लेना है या पीडीऍफ़ अपने पास सेव कर लेनी है।

आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके अगर आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मेरा राशन एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी जो आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में इंस्टॉल करना है। नीचे हम आपको मेरा राशन ऐप का उपयोग करके आधार कार्ड नंबर के माध्यम से राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस बता रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मेरा राशन ऐप इंस्टॉल कर लेना है।
  • मेरा राशन ऐप ओपन करने पर आपको आधार सीडिंग के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर दो विकल्प नजर आएंगे आपको यहां पर आधार नंबर का विकल्प चुनना है।
  • उसके बाद आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने आपका ई राशन कार्ड स्क्रीन पर नजर आने लगेगा, जिसमें आप के राशन कार्ड की सभी डिटेल नजर आएगी।
  • इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके अपना ई राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

डिजी लॉकर से ई राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • इसके बाद आपको इसे ओपन करके इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉग इन करना होगा।
  • अब आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा।
  • यहां पर आपको ब्राउज़र डाक्यूमेंट्स पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको पॉपुलर डाक्यूमेंट्स के अंदर राशन कार्ड का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने राज्य का चुनाव करके जिले का चुनाव करना है।
  • अब आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करके Get Document पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको मांगी गई संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपका राशन कार्ड इसमें जुड़ जाएगा।

HelpLine Number

हमने इस पोस्ट आपको राशन कार्ड डाउनलोड करने के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है। लेकिन फिर भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किये है जिस पर बात करके आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते है। नीचे हम आपको राशन कार्ड से सम्बंधित सभी राज्यों के टोल फ्री नंबर की जानकारी देने जा रहे है।

StateHelpline NumbersLandline Numbers and Email ID
West Bengal1967, 1800-345-550503322535293, ica-dept@wb.gov.in
Uttarakhand1800-180-2000, 1800-180-418801352780765, comm-fcs-uk@nic.in
Uttar Pradesh1967, 1800-180-015005512239296, up.fncs@gmail.com
Tripura1967, 1800-345-366503812326308, dir.fcs-tr@nic.in
Telangana1967, 1800-4250-033304023310462, dir_cs@ap.gov.in
Tamil Nadu1967, 1800-425-590104325665566, 04428592828, webadmin.tn@nic.in
Sikkim1967, 1800-345-323603592202708, secy-food@sikkim.gov.in
Rajasthan1800-180-612701412227352, afcfood-rj@nic.in
Punjab1967, 1800-3006-131301722742803, secy.fs@punjab.gov.in
Puducherry1800-425-1082 (Puducherry), 1800-425-1083 (Karaikal), 1800-425-1084 (Mahe), 1800-425-1085 (Yanam)04132253345, civil.pon@nic.in
Odisha1967, 1800-345-6724, 1800-345-676006742536892, fcswsc@nic.in
Nagaland1800-345-3704, 1800-345-370503702233347, stateportal-ngl@negp.gov.in
Mizoram1967, 1860-222-222-789, 1800-345-389103892322872, fcscamizoram@gmail.com
Meghalaya1967, 1800-345-36700364-2224108, fcsca-meg@nic.in
Manipur1967, 1800-345-38210385-2450137, 0385-2451144, 0385-2450064, 8413975150, ranjan.yumnam@gov.in, cmmani@nic.in, cs-manipur@nic.in
Maharashtra1967, 1800-22-4950022-22025308, 022-22024592, 022-22042314, 22025277, helpline.mhpds@gov.in
Madhya Pradesh1967, 18107552441675, mpportal@mp.gov.in
Lakshadweep1800-425-318604896263703, +91-4896 262012, dfcs_lk@nic.in, dirfcs_lk@nic.in
Kerala1967, 1800-425-155004712320578, essentialscommodity@gmail.com
Karnataka1967, 1800-425-9339080-22259024, 080 – 22034562, prs-fcs@karnataka.gov.in
Jharkhand1967, 1800-345-6598, 1800-212-551206512400960, 0651-712-2723, 0896-958-3111, pgmsgov.jhar@gmail.com, pgms@dfcajharkhand.in, food.secy@gmail.com
Jammu and Kashmir1967, 1800-180-7011 (Kashmir), 1800-180-7106 (Jammu)01942506084, 01912566188, 01912472375, jk.fcsca@jk.gov.in
Himachal Pradesh1967, 1800-180-802601772623749, 01772623746, dfs-hp@nic.in, hpepds@gmail.com
Haryana1967, 1800-180-208701722701366, foods@hry.nic.in
Gujarat1967, 1800-233-550007923251163, 07923251165, 07923251170, secfcs@guj.gov.in, dire-cs-fcs@gujarat.gov.in
Goa1967, 1800-233-002208322226084, dir-csca.goa@nic.in
Delhi1967, 1800-110-841011-23378759, cfood@nic.in
Daman and Diu196702602230607, dycollg-dmn-dd@nic.in
Dadar and Nagar haveli1967, 1800-233-40040260-2640663, supplyoffice.sil@gmail.com
Chhattisgarh1967, 1800-233-36630771-2511974, dirfood.cg@gov.in
Chandigarh1967, 1800-180-206801722703956, fcs-chd@nic.in
Bihar1800-3456-19406122223051, secy-fsc-bih@nic.in
Assam1967, 1800-345-36119435064841, directorfcsca-as@assam@gov.in
Arunachal Pradesh196703602244290, dfpsarun@gmail.com
Andaman and Nicobar Island1967, 1800-343-319703192233345, dircs@and.nic.in
Andhra Pradesh1967, 1800-425-2977040-23494808 / 822, pds-ap@nic.in

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. Smart Ration Card क्या है?

Ans Smart Ration Card एक तरह का कार्ड होता है जो दिखने में एटीएम कार्ड जैसा होता है।

Q2. Mera Ration Mobile App क्या है?

Ans यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका उपयोग राशन कार्ड की विभिन्न प्रकार की सर्विसेज के लिए किया जाता है।

Q3. Smart Ration Card में क्या होता है?

Ans स्मार्ट राशन कार्ड में राशन कार्ड नंबर और एड्रेस होता है।

Q4. स्मार्ट राशन कार्ड का क्या उपयोग होगा?

Ans Smart Ration Card की सहायता से आप अनाज ले सकते हो। और एड्रेस प्रूफ की तरह भी आप इसका उपयोग कर सकते हो।

Q5. Mera Ration App कितने भाषा में है?

Ans इस एप्लीकेशन में कुल 14 लैंग्वेज है, आप किसी भी भाषा में इसे उपयोग कर सकते है।

Q6. Ration Card कितने प्रकार का होता है?

Ans राशन कार्ड मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है जो इस प्रकार है।
APL Ration Card, BPL Ration Card, AA Y Ration Card, Annapurna Ration Card

Q7. Smart Ration Card Kaise Download Kare?

Ans स्मार्ट राशन कार्ड डॉउनलोड करने के लिए आवेदक इसकी Official Website पर जाना होगा। वहां से आवेदक स्मार्ट राशन कार्ड को डॉउनलोड कर सकते हैं।

Q8. Smart Ration Card को क्या हम ऑनलाईन डॉउनलोड कर सकते हैं?

Ans जी हा हम इस स्मार्ट राशन कार्ड को ऑनलाईन डॉउनलोड कर सकते हैं।

Q9. ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए हमारे पास राशन कार्ड संख्या होना आवश्यक है?

Ans जी नहीं अगर आपके पास राशन कार्ड मौजूद नहीं है, तभी आप अपने राज्य, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक पंचायत, गांव आदि का चुनाव करके पूरा विवरण अथवा ई राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Q10. क्या हम इ राशन कार्ड का उपयोग करके राशन की दुकान से वस्तुएं खरीद सकते हैं?

Ans जी हां ई राशन कार्ड हर जगह वैलिड है और राशन की दुकानों पर इसका उपयोग करके हम खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।

Q11. NFSA.GOV.IN पोर्टल पर देश के सभी राज्यों की राशन कार्ड विवरण उपलब्ध है?

Ans जी हां, इस पोर्टल पर देश के सभी राज्यों के राशन कार्ड संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

2 thoughts on “EPDS Ration Card Download PDF | मोबाइल से ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें”

Leave a Comment