Bihar Viklang Pension Yojana | बिहार विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Name of Post:-Bihar Viklang Pension Yojana
Post Date:-22/11/2024
Pension Amount:-₹500 Per Month
Post Type:-Service, Sarkari Yojana
Authority:-Bihar State Government
Launch By:-मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी
Apply Mode:-Offline/Online Apply Process
Department:-Bihar Social Welfare Department
Scheme Name:-Bihar Viklang Pension Yojana 2024
Beneficiary:-Persons with more than 40% Disability
Short Information:-Bihar Viklang Pension Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे और इसके बारे में सभी जानकारी हमने Share की है। बिहार के Chef Minister के द्वारा बिहार के सभी दिव्यांग लोगो को Bihar Viklang Pension Yojana देने की पहल की है। यह योजना काफी लंबे समय से विकलांग लोगों के लिए चल रही है। लेकिन आज इस Article में हम आपको Bihar Viklang Pension Yojana के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं
Bihar Viklang Pension Yojana का लाभ लेने के लिए आपको Bihar Service Plus के आधिकारिक Website से Online Apply करना होगा। जिसकी Process हमने आपको नीचे बताई है।

बिहार विकलांग पेंशन योजना क्या है?

आप सभी को सबसे पहले बता दे कि Bihar राज्य में रह रहे सभी विकलांग लोगो को राज्य सरकार के द्वारा उनके आर्थिक मदद के लिए कुछ पैसे दिए जाते है। तो अगर आप उन लोगो मे से है तो इस Yojana का लाभ उठाने के लिए आपको इनकी Official Website पर जाकर Apply करना होगा। उसकी सभी Process हमने आपको नीचे बताया है।

Bihar Viklang Pension का लाभ केवल वही लोग उठा सकते है जो शारीरिक विकलांग या फिर 40% से अधिक विकलांग है। तो को भी Candidate इस योजना के लिए आवेदन Form भरना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपना Viklang Certificate को बनाना होगा। क्युकी इस योजना के लिए आपके पास Viklang Certificate रहना आवश्यक है तभी आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।

Bihar Viklang Pension Yojana

और बिहार बिहार विकलांग पेंशन योजना का प्रारंभ बिहार सरकार के द्वारा बिहार के सभी विकलांग नागरिक को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी Viklang लोगो को बिहार सरकार के द्वारा 500 रुपए की राशि हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान कि जाएगी।

बिहार विकलांग पेंशन योजना के तहत सरकार की तरफ से दिए जाने वाले Pension धनराशि के जरिए राज्य के विकलांग वियक्ती अपने जीवन को अच्छे से चला पाएंगे।

ऐसे तो 500 रुपए की रकम कोई इतनी बड़ी राशि नहीं है। लेकिन फिर भी बिहार विकलांग पेंशन योजना का मैन उद्देश है कि विकलांग लोगो को अपने आप पर Self Dependent बनना चाहिए। ताकि वह किसी पर बोझ ना बन सके और है लोगो के साथ सम्मान के साथ रह सके।

Bihar Viklang Pension Yojana Eligibility Criteria

आप बिहार सरकार के द्वारा दिए गए Bihar Pension Viklang Yojana के लिए आवेदन करने के पहले इसके लिए लगनेवाली Requirements Padhiye

बिहार सरकार के द्वारा Viklang लोगों के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से ‘विकलांग पेंशन योजना’ शुरू कर रखी है। इस योजना के तहत उन लोगों को लाभ दिया जायेगा, जो लोग शारीरिक या मानसिक रूप से 40% से अधिक विकलांग हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभार्थी को 400 रुपए प्रति माह दिया जयगा।

  • सबसे पहले तो आवेदक को स्क बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • विकलांग व्यक्तियों के पास अपना विकलांग Certificate होना आवश्यक है।
  • यदि आपके पास सरकारी नौकरी है तो आप विकलांग Pension Yojana का लाभ नहीं उठा सकते।
  • Bihar राज्य विकलांग Pension Scheme के तहत लाभार्थी का Bank Account होना बहुत जरूरी है।
  • यदि विकलांग व्यक्ति किस दूसरे Pension का लाभ उठा रहा है तो वह इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी विकलांग लोगो के परिवार की Annual Income 48 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

विकलांगों के लिए क्या क्या सुविधाएं?

बिहार में राज्य सरकार द्वारा विकलांग जनों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं, इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य जन्म से विकलांग को व्यक्तियों को तथा किसी दुर्घटना आदि कारण से विकलांग बन जाते हैं तो उन्हें आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए तथा उनके बेहतर शिक्षा के लिए निम्न सुविधाएं प्रदान की जा रही है:-

  • विकलांगों के लिए ऋण
  • विकलांग पेंशन योजना
  • विकलांग छात्रवृत्ति योजना
  • दिव्यांग के लिए नौकरी का कोटा
  • विकलांगों के लिए विशेष विद्यालय
  • विकलांगों के लिए निशुल्क ट्रेन, बस सेवा
  • दिव्यांग के दैनिक खर्च को वित्तीय सहायता
  • विकलांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करना

बिहार विकलांग पेंशन कितना मिलता है?

Bihar Viklang pension Yojana के माध्यम से विकलांग व्यक्तियों को शिक्षा और रोजगार प्राप्त होगा। विकलांग पेंशन योजना या कहीं की दिव्यांग पेंशन योजना के माध्यम से बिहार राज्य के सभी विकलांग व्यक्तियों को बिहार सरकार की और से प्रतिमाह दैनिक खर्चे के लिए 500 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाते हैं जिसके माध्यम से विकलांग व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।

Documents Required

  • Aadhar Card
  • Income Certificate
  • Passport Size Photo
  • Disability Certificate
  • Bank Account Passbook

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Links

Online Apply NewApply Now
Application StatusCheck Out
Application FormDownload Now
Bihar Viklang Pension YojanaApply Now
Bihar Vidhwa Pension YojanaApply Now
Bihar Vridhjan Pension YojanaApply Now
BVPY Official WebsiteClick Here

यह भी पढ़े :-

Viklang Pension List Bihar

आपको बता दें कि विकलांग पेंशन योजना बिहार जिसे कि दिव्यांग पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है, इस योजना का लाभ उन दिव्यांग लोगों को मिलता है जो कि 40% से अधिक विकलांगता के साथ जीवन यापन करते हैं और इसके प्रमाणीकरण के लिए आवेदन करने वाली दिव्यांग व्यक्ति के पास विकलांगता प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, अगर आपके पास विकलांगता प्रमाण पत्र है तो ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।

जब आप विकलांग पेंशन योजना बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपका आवेदन सबमिट कर लिया जाता है और फिर इसकी जांच शुरू की जाती है, सारी जानकारी सही होने पर और आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेजों की पुष्टि करने के पश्चात बिहार राज्य में जितने भी आवेदन विकलांग पेंशन योजना के लिए लिए जाते हैं उनमें से जिन जिन का चयन होता है उनकी एक सूची जारी की जाती है, इस सूची में आपको अपना नाम सर्च करना होता है।

पेंशन कितने प्रकार के होते हैं?

बिहार राज्य में सरकार द्वारा कई प्रकार की पेंशन योजनाएं चलाई जा रही है, के माध्यम से गरीब विकलांग तथा ऐसे लोग जो कि आर्थिक रूप से बेहद ही कमजोर है उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं:-

योजना का नाम कुल लाभुकराशि का भुगतान
लक्ष्मीबाई सा. सु. पेंशन7,05,22628,20,94,000
इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन45,35,2791,86,37,68,500
इंदिरा गांधी नि:शक्तजन पेंशन1,26,7775,07,10,800
बिहार विकलांग पेंशन8,97,07435,88,33,600
इंदिरा गांधी विधवा पेंशन6,17,64724,70,58,800
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन29,45,034 1,23,02,49,500

विकलांग पेंशन 2024 की कब आएगी ?

बिहार विकलांग पेंशन योजना कि हर वर्ष जारी की जाती है, जिससे कि जितने भी दिव्यांगजन हैं उन्हें दिव्यांग पेंशन योजना सूची से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कोरोना काल के कारण इस वर्ष विकलांग पेंशन योजना की सूचि जारी नही हो पाई है लेकिन जल्द ही बिहार विकलांग पेंशन योजना सूची 2024 को जारी कर दिया जाएगा, इसकी सूचना हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे, इसलिए आप इस पोस्ट के माध्यम से हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Bihar Viklang Pension Yojana Full Process Video

विकलांग पेंशन योजना बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Step #01 : सबसे पहले आपको Bihar Service Plus के इस Website पर Account से लॉगिन करना होगा। अगर आपका Account नहीं है तो आपको Register करके Account बनाना है।

Step #02 : होमपेज पर, इसके बाईं ओर आपको समाज कल्याण विभाग की समाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएँ  विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

Step #03 : अब एक Dropdown Menu खुलेगा, यहाँ आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन विकल्प पर क्लिक करना है।

Step #04 : अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा।

Step #05 : अब आपको फॉर्म के पहले विकल्प में योजना का चयन करना होगा।

Step #06 : आपको आवश्यक विवरण भरना होगा, जो नीचे दिए गए हैं।

  • आवेदक का नाम (आधार के अनुसार) 
  • अभिवादन / Salutation जन्म दिनांक
  • आयु / Age
  • एस.ई.सी.सी. संख्या / S.E.C.C No.
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • पति का नाम
  • नाम (मतदाता पत्र के अनुसार) 
  • निर्वाचन परिचय पत्र संख्या / Voter ID No.
  • मोबाइल संख्या / Mobile No.
  • ईमेल / E-Mail
  • Category
  • आवेदक का पहचान चिन्ह
  • अल्पसंख्यक / Minority
  • आवेदक / आवेदिका का फोटो / Applicant’s Photograph 
  • जिला
  • प्रखंड
  • नगर
  • डाकघर
  • पिनकोड 
  • स्थानीय निकाय का प्रकार
  • थाना 
  • स्थानीय निकाय का प्रकार / Type of Local Body

Step #07 : सभी विवरणों को सही ढंग से भरने के बाद, आपको बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और Proceed बटन दबाएं।

इस तरह आपने ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लिया है।

Viking pension Online Status Check कैसे करे?

इस मिली हुई रसीद से आप Online Status check कर सकते है। भरे हुए Form का Status जानने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करे।

Step #01 : सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जो ऊपर दिया गया है 

Step #02 : दाईं ओर होमपेज में आपको आवेदन की स्थिति देखें विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।

Step #03 : यहां आपको आवश्यक विवरण भरना होगा, जो नीचे दिए गए हैं।

  • Application Reference Number
  • Application Submission Date

Step #04 : आपको दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और Submit बटन दबाना होगा। इतना करने से आप अपनी अपने Application की स्तिथि का पता लगा सकते है।

Application Form Download PDF

Bihar Viklang Pension Yojana विकलांग पेंशन योजना फॉर्म पीडीएफ Doenload करे Bihar सरकार ने दिव्यांग लोगों के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से ‘विकलांग पेंशन योजना’ शुरू कर रखी है। इस योजना के तहत उन लोगों को लाभ दिया जायेगा, जो लोग शारीरिक या मानसिक रूप से 40% से अधिक विकलांग हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभार्थी को 500 रुपए प्रति माह के हिसाब से मिलेंगे, जो 6 माह की एक किस्त के रूप में दिए जायेंगे।

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. अंशदान पेंशन योजना क्या है?

Ans जो भी व्यक्ति इस योजना का भाग बनना चाहता है वह हर महीने अनिवार्य रूपसे अपने वेतन+ मंहगाई भत्ते के 10 प्रतिशत का अंशदान अपने टीयर-। खाते यानी पेंशन खाते में जमा करता है । इसके अतिरिक्त, अभिदाता ऑन-लाइन अंशदान सुविधा के माध्यम से स्वैच्छिक अंशदान कर सकता है।

Q2. विधवा पेंशन कैसे चेक करें 2024?

Ans इसके लिए आपको बिहार आरटीपीएस पोर्टल पर जाना होगा और वहां पर जाकर आपको विधवा पेंशन स्टेटस के ऑप्शन पर जाना होगा इस प्रकार आप अपनी पेंशन चेक कर सकते हैं या फिर आप अपने बैंक में जाकर भी पेंशन का पता लगा सकते हैं।

Q3. विकलांगों को कितनी पेंशन मिलेगी?

Ans बिहार विकलांग पेंशन योजना के माध्यम से विकलांग व्यक्तियों को प्रति माह 500 रुपये देते हैं।

Q4. Viklang Pension Kaise Banti Hai?

Ans विकलांग पेंशन योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है इसके बाद आपको सूची में नाम आने के पश्चात पेंशन की सहायता प्रदान की जाती है।

Q5. बिहार विकलांग पेंशन योजना के क्या लाभ हैं?

Ans इसके माध्यम से बिहार राज्य के विकलांग व्यक्तियों को बिहार सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है।

Q6. विकलांग पेंशन सूची में अपना नाम कैसे देखें?

Ans विकलांग पेंशन सूची में आप अपना नाम राज्य और जिले को सिलेक्ट करने के बाद अपने तहसील को चुन लेना है, इस प्रकार आप सूची में अपना नाम देख पाएंगे

Q7. क्या हमें आवेदन रसीद को सुरक्षित रखना चाहिए?

Ans हां, आपको रसीद को सुरक्षित रखना है, यह भविष्य में आपके आवेदन की स्थिति की जांच करने में सहायक है।

Q8. आवेदन की स्थिति की जाँच करते समय आपको क्या चाहिए?

Ans आवेदन की स्थिति की जांच के लिए, आपको रसीद की आवश्यकता है, जो आपको आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मिली है।

Q9. आवेदन के लिए हमें फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी किसी भी बायोमेट्रिक मशीन की आवश्यकता है?

Ans नहीं, आपको किसी भी बॉयोमीट्रिक मशीन की जरूरत नहीं है। आपको केवल अपना फोटोग्राफ अपलोड करना होगा।

2 thoughts on “Bihar Viklang Pension Yojana | बिहार विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू”

  1. Bihar viklang pension online apply form mein Next , Submit, Proced, koi option nahi aa raha hai plz help me.

    Reply

Leave a Comment