Bihar Vidhwa Pension Yojana | बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Name of
Post:-
Bihar Vidhwa Pension Yojana
Post Date:-22/11/2024
State Name:-राज्य बिहार
Category:-सरकारी योजना
Pension Amount:-500 रुपए प्रतिमाह
शुरू की गई:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा
Apply Mode:-Online & Offline Apply Process
Department:-सामाजिक कल्याण विभाग बिहार सरकार
Beneficiary:-राज्य बिहार की हर एक विधवा महिला, राज्य बिहार की विधवा महिलाएं, विधवा महिलाये
Objective:-विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन प्रदान करना, पेंशन प्रदान करना
Short
Information:-
आज हम आपको Bihar Vidhwa Pension Yojana के बारे में सभी जानकारी देने वाले है। इसलिए अगर आपको भी इस स्कीम का लाभ लेना है तो आप इस Article को अच्छे से पढे। इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

विधवा पेंशन योजना क्या है?

केंद्र सरकार के द्वारा देश की को विधवा महिला है उन्हे वित्तीय सहायता देने के लिए यह योजना शुरू की है। पति के मरने में बाद अपने जीवन में महिलाओ को बहुत सी कठिनाइयों आती है, जिनका उन्हे सामना करना पड़ता है। जिसके चलते आर्थिक उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो जाती है।

Bihar Vidhwa Pension Yojana

इसलिए हमारे राज्य के मुख्यमंत्री जी ने यह विधवा Pension योजना स्कीम चलाई है। इस विधवा Pension योजना की मदद से देश की जिन महिलाओं कि उम्र 18 वर्ष से अधिक है और विधवा का जीवन व्यतीत कर रही है, उन्हे सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के रूप में हर महीने 500 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ सिर्फ बीपीएल परिवार की विधवा महिलाए आवेदन करके उठा सकती है।

बिहार विधवा पेंशन योजना

बिहार सरकार के द्वारा Bihar राज्य की विधवा महिलाओं को Vidhwa Pension Yojana का लाभ दिया जाता है । बिहार सरकार के द्वारा लाभार्थी महिलाओं को प्रति माह ₹500 उनके बैंक खाते में दिए जाते हैं , यह पैसा राज्य सरकार के द्वारा महिला के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी DBT के माध्यम से जमा किया जाता है। Vidhwa Pension Yojana के लिए Bihar राज्य की वहीं महिला आवेदन कर सकती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है. साथ ही योजना में आवेदन करने के लिए महिला की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य हैं|

Bihar Vidhwa Pension Yojana का उद्देश्यों

इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करने वाली विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है।

Bihar Vidhwa Pension Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदन महिला विधवा होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला बिहार की निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला गरीब परिवार अथवा बीपीएल परिवार की होनी चाहिए।

Bihar Vidhwa Pension Yojana Criteria

  • इस Bihar Vidhwa Pension Yojana का लाभ सिर्फ़ उन्ही महिलाओ को मिलेगा जिनकी पतिका निधन हो गया है।
  • इस योजना के लिए विधवा महीला की आयु 40 साल से 79 होनी चाहीए।
  • आवेदक महीला गरीबी रेखा के नीचे होनी चाहीए। महीला के BPL का राशन कार्ड होना चाहीए।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

Bihar Vidhwa Pension Yojana के लाभ

  • विधवा महिलाओं को हर महीने 600 रूपए दिए जाएंगे।
  • जिसमे 300 रूपए केंद्रांश और 300 रूपए राज्यांश सम्मिलित है।
  • इस योजना से विधवा महिलाओ को पैंशन मिलेगा जिससे वे अपना घर चला सकेगी।

बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • 3 पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आवेदक का BPL राशन कार्ड

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Links

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewRegistration // Login
Application FormDownload Now
Application Check StatusCheck Out
Saral Pension Yojana 2024Apply Now
Bihar Viklang Pension YojanaApply Now
Bihar Vridhjan Pension YojanaApply Now
Official WebsiteClick Here

Bihar Vidhwa Pension Yojana 2024 Full Process Video

Also Read

बिहार विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

Step #01: सबसे पहले आपको Online Apply करने के लिए Official Website पर जाना होगा। जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिया है।

Step #02: Website पर जाने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करके लॉगिन करना है। अगर इस Website पर आपका Account नहीं है तो लॉगिन के बटन पर क्लिक करके आप अकाउंट बना सकते है।

Step #03 Login हो जाने के बाद आपको Apply for Services पर क्लिक करके View Status of Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Bihar Vidhva Pension Yojna 2022

Step #04 अब आपके Right Side में Show का ऑप्शन दिखेगा। उसपर आपको Click करके 100 select करना है।

Bihar Vidhva Pension Yojna 2022

Step #05 अब आपको Screen को नीचे Scroll करना है। नीचे Scroll करने के बाद आपको Bihar Social Security Pension Scheme के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Bihar Vidhva Pension Yojna 2022

Step #06 अब आप एक नए पेज पर आजाएंगे। योजना का नाम Select करने के लिए कहा जाएगा। यहां पर आपको “इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना”पर क्लिक करना है।

Bihar Vidhva Pension Yojna 2022

Step #07  यहां पर आपको अपना लिंग, अभिवादन, आवेदक का नाम, आवेदक का आधार नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, राशन कार्ड नंबर, इलेक्शन कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कोटि, आवेदक का पहचान चिन्ह भरना है। साथ ही आपको अपना एक फोटो Upload करना है।

 Indira Gandhi National Widow Pension Scheme

Step #08  उसके बाद नीचे आपको आप जहां पर रहते है उसका Address डालना है।

जिसमे 300 रूपए केंद्रांश और 300 रूपए राज्यांश सम्मिलित है।

Step #09 अब आपको पेंशन अहर्ता सूचना संबंधित जानकारी भरनी है।

Step #10 यहां पर आप जिस बैंक में अपनी पेंशन लेना चाहते है उसके बारे जानकारी भरनी है।

Step #11 उसके बाद आपको नीचे कुछ Documents के नाम दिए जाएंगे। उन Documents में से जितने आपके पास है उनपर आपको clcik करना है। जैसे कि हमने आपको नीचे इमेज में बताया है।

Indira Gandhi विधवा पेंशन योजना Online Apply

Step #12 अब आपको “Agree“के ऑप्शन पर क्लिक करके Captcha को भरना है और उसके बाद Submit के ऊपर क्लिक करना है।

Indira Gandhi National Widow Pension Scheme

जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देते है तो आपका विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन सबमिट हो जाता है उसके बाद की जानकारी आपको मेसेज के द्वारा या फिर ईमेल के द्वारा दी जाएगी।

बिहार विधवा पेंशन योजना Application Status कैसे देखें?

  • आवेदक को सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को तीन लाइन में नागरिक अनुभाग का ऑप्शन मिलेगा।
  • उस पर क्लिक कर दीजिए। उसके बाद उसमें ड्रॉप डाउन मेनू में आवेदन की स्थिति देखें के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
Bihar Vidhva Pension Yojna 2022
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • उसमे आवेदक को अपनी एप्लीकेशन की जानकारी देनी है। उसके बाद captcha भर दिजिए। उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आपके सामने आपके एप्लीकेशन का स्टेट्स आ जाएगा।

Bihar Vidhwa Pension Yojana Login Process

  • सबसे पहले आवेदक को इसके लिए ऑफिसयल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को उपर ही लॉगिन का बटन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
  • उसमे आपको अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज़ करना होगा।
  • उसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Bihar Vidhwa Pension Yojana Forgot Password

  • इसके लिए आवेदक को इसके लिए लॉगिन पेज पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको लॉगिन के पेज पर Forgot Password का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उसने जो भी जानकारी मांगी गई हो उसे भर दिजिए। उसके बाद आवेदक को नया पासवर्ड मिल जाएगा।

Contact Information

अगर आपको Bihar Vidhwa Pension Yojana से संबंधित कोई सवाल है या आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है, तो ऐसे में आप इसकी टीम से ईमेल के ज़रिए बात कर सकते हो। या फिर आप हमे कॉमेंट में भी पुछ सकते हो।

  • Email : serviceonline.bihar@gov.in

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. 2024 में विधवा पेंशन कितनी है?

Ans विधवा पेंशन योजना के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक मगर 55 वर्ष से कम आयु की महिलाओ को सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रूपये की पेंशन धनराशि और 55 वर्ष या इससे अधिक मगर 60 वर्ष के कम आयु की विधवा ,तलाक शुदा,परित्यक्ता महिलाओ को प्रतिमाह 750 रूपये की पेंशन धनराशि और 60 वर्ष या इससे अधिक मगर 75 रूपये से कम आयु की महिलाओ को 1000

Q2. विधवा पेंशन योजना की शुरुआत कब हुई?

Ans सरकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बुजुर्ग लोगों को पेंशन देती है. राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (एनओएपीएस) की शुरुआत साल 1995 में हुई थी. वृद्धावस्था पेंशन योजना का क्रियान्वयन केंद्र और राज्य, दोनों सरकारों द्वारा मिलकर किया जाता है।

Q3. बिहार विधवा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें?

Ans आवेदक इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जा कर लिस्ट देख सकता है।

Q4. बिहार राज्य में विधवा पेंशन कितना मिलता है?

Ans इस योजना से विधवा महिलाओ को हर महीने ₹500 मिलते है।

Q5. बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहा से आवेदक इस योजना में आवेदन कर सकता है।

Q6. Bihar Widow Pension Scheme आवेदन कहाँ करें?

Ans इसका आवेदन आवेदक सर्विस ऑनलाईन की वेबसाईट से कर सकते हैं।

Q7. विधवा पेंशन योजना के तहत कौन आवेदन कर सकता है?

Ans विधवा पेंशन योजना के तहत आवेदन केवल आर्थिक रूप से कमजोर तथा वैसी विधवा महिलाएं ही कर सकती है जिनके घर में कमाने वाला कोई ना हो , साथ ही इन महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए आवेदन के दौरान पति के मृत्यु प्रमाण पत्र देने की भी आवश्यकता होती है।

Q8. बिहार विधवा पेंशन स्कीम हेल्पलाइन की जानकारी कहाँ देखें?

Ans serviceonline.bihar@gov.in इस ईमेल की मदद से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

Q9. बिहार विधवा पेंशन योजना का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?

Ans देश की विधवा महिलाओ को इस योजना का लाभ मिलता है।

4 thoughts on “Bihar Vidhwa Pension Yojana | बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू”

  1. kya bihar me tin hi zile hain? fir bar bar tin hi zila (jahanabad, samastipur, sitamarhi) kyon show karta hai, maine is form ko kye bar bhara per her bar zila me aakar ruk jata hun samajh me nahi aata aakhir tin hi zila kyon dikhata hai baki zila (Bhagalpur) wale kaise online apply karenge awilamb batayen. kyonki kai mahilayen yahan per hai jo widow pension bhar pane me asamarth hain.

    Reply
    • बिहार सरकार “विधवा पेंशन योजना” की ऑनलाइन फेसेलिटी बंद कर दी है , इसके लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया से अप्लाई करनी होगी

      Reply
  2. Bihar विधवा पेंशन अप्लाई करने के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी।

    Reply

Leave a Comment