Aadhar Card Free Document Update | सभी आधार कार्ड धारको को जल्दी करना होगा ये काम सरकारी आदेश जारी?

Name of Post:-Aadhar Document Update Kaise Kare
Post Date:-19/12/2024
Location:-All Over India
Beneficiaries:-All Indian Citizens
Application Mode:-Online Apply Mode
Category:-Services, Aadhar Card New Update
Update Name:-Aadhar Card Free Document Update
Authority:-Unique Identification Authority of India UIDAI Government Agency
Short Information:-Aadhar Card Free Document Update Online | जिनका आधार कार्ड अपडेट नहीं है वे जल्द करे अपडेट इस तारीख से पहले अपडेट करें, वरना हो सकती हैं परेशानी
Click Here to upload your Proof of Identity (PoI) and Proof of Address (PoA) Documents | बिल्कुल फ़्री में अप्डेट करे आधार कार्ड

Aadhar Card Free Document Update Online

हम सभी के पास आधार कार्ड है जिसमें हमें बहुत सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करवाने की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी अपने आधार कार्ड में डॉक्युमेंट्स अपलोड अथवा अपडेट करना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर आ गई है। UIDAI द्वारा कुछ समय पहले आधार कार्ड में डाक्यूमेंट्स अपडेट करने की सर्विस को फ्री कर दिया गया था जिसके लिए अंतिम तिथि 14/09/2024 दी गई थी।

Aadhaar Card Document Update

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि अब यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में डाक्यूमेंट्स अपडेट करने की अंतिम तिथि में कुछ बदलाव कर दिए गए हैं जिसके बारे में मैं आपको नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाला हूं। अगर आप भी अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का अपडेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

UIDAI द्वारा आधार कार्ड को लेकर नहीं अपडेट जारी की गई है। आधार कार्ड में आप अपने डाक्यूमेंट्स अपडेट कर सकते हैं जिसके लिए अंतिम तिथि में कुछ बदलाव किए गए हैं। आज इस आर्टिकल में मैं आपको Aadhaar Card New Update की जानकारी देने वाला हूं। साथ ही बताऊंगा कि किस प्रकार से आप आधार कार्ड के डाक्यूमेंट्स अपडेट कर सकते हैं।

क्या है Aadhaar Card New Update

यूआईडीएआई द्वारा कुछ समय पहले आधार कार्ड में सभी भारतीय लोगों को अपना डॉक्युमेंट्स अपलोड करने की सर्विस को फ्री कर दिया गया था। बहुत सारे लोगों ने इस दौरान अपने आधार कार्ड में अपने डाक्यूमेंट्स अपडेट कर लिए हैं लेकिन अभी भी ज्यादातर लोग ऐसे बचे हुए हैं जिन्होंने अपना आधार कार्ड में डाक्यूमेंट्स अपडेट नहीं किया है।

सरकार ने इसी को ध्यान में रखकर पहले जो अंतिम तिथि 14 सितंबर 2023 थी उसे बढ़ा कर अब 14/09/2024 कर दिया है। अगर आप अंतिम तिथि से पहले अपने आधार कार्ड में डाक्यूमेंट्स अपडेट कर देते हैं तो यह एकदम फ्री में हो जाएगा। उसके बाद आपको इस सर्विस के लिए चार्ज देना होगा।

क्यों जरुरी है आधार कार्ड अपडेट

ज्यादातर लोग ऐसे ही हैं जिन्होंने अपना आधार कार्ड एक बार बनवा लिया है उसके बाद उसे दोबारा अपडेट नहीं करवाया है। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना हो जाता है और उसे आपने एक बार भी अपडेट नहीं किया है तो ऐसे आधार कार्ड समय के साथ बंद हो सकते हैं। ऐसे में सरकार ने यह सुविधा दी है कि आप ऑनलाइन खुद ही घर बैठे अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं।

ऐसे आधार कार्ड जो 10 साल पुराने हैं और एक बार भी अपडेट नहीं किए गए हैं वह रद्द कर दिए जाएंगे। आपको 14/09/2024 तक का समय दिया जा रहा है कि आप अपने आधार कार्ड के सभी दस्तावेज अपडेट कर सकें। इसके लिए आपसे किसी भी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं लिया जा रहा है।

Important Dates

ActivityDate
Start Date For Online Apply:-Active
Last Date For Online Apply:-Upload documents in support of identity and address
Free till 14/06/2025


Document Update
Click Here to upload your Proof of Identity (PoI) and Proof of Address (PoA) Documents.
This service is free of cost till 14/06/2025

Documents Required

  • Guidelines For Uploading Documents
    • Document Size Should Be Less Than 2 MB
    • Supported File Formats are: JPEG, PNG, And PDF
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक डिटेल्स
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड नंबर अगर है तो
  • डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट अगर है तो
  • आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर अथवा नया मोबाइल नंबर
  • जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के लिए 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल, पानी का बिल अथवा गैस कनेक्शन का बिल।
  • Please Upload Proof of Identity (POI) Document
    • Indian Passport
    • PAN Card/e-PAN Card
    • Voter ID Card/e-Voter ID Card
    • ST/ SC/ OBC Certificate issued by Central Govt./State Govt
    • Marriage Certificate with/without photograph issued by Central Govt./State Govt. (Supporting PoI document of old name and photograph is required if the Marriage Certificate is without photograph)
    • Marriage Certificate with/without photograph issued by Central Govt./State Govt. (Supporting PoI document of old name and photograph is required if the Marriage Certificate is without photograph)
    • CGHS/ECHS/ESIC/Medi-Claim Card issued by Central Govt./State Govt./ PSU/Rashtriya Swasthya Bima Yojana (RSBY) Card
    • Pensioner Photograph Card/Freedom Fighter Photograph Card/Pension Payment Order issued by Central Govt./State Govt./PSU /Regulatory Bodies/ Statutory Bodies
    • Passport of Nepal/Bhutan nationals. In case a Passport is not available, any two of the following documents having the same address may be submitted:- a. Nepalese/ Bhutanese Citizenship Certificate b. Voter Identity Card issued by the Election Commission of Nepal/ Bhutan c. Limited validity Photo Identity Certificate issued by Nepalese Mission/ Royal Bhutanese Mission in India
    • Photograph ID Card/Certificate with photograph issued by Central Govt./State Govt. like Bhamashah, Domicile Certificate, Resident Certificate, Jan-Aadhaar, MGNREGA/ NREGS Job Card, Labour Card, ETC
    • Disability ID Card/Certificate of Disability issued under Rights of Persons with Disabilities Rules, 2017
  • Please Upload Proof Of Address (POA) Document
    • Indian Passport
    • Voter ID Card/e-Voter ID Card
    • Water Bill (not older than 3 months).
    • Gas Connection Bill (not older than 3 months).
    • ST/ SC/ OBC Certificate issued by Central Govt./State Govt
    • Electricity Bill (Prepaid & Postpaid bill, not older than 3 months)
    • Marriage Certificate with/without photograph issued by Central Govt./State Govt. (Supporting PoI document of old name and photograph is required if the Marriage Certificate is without photograph)
    • Marriage Certificate with/without photograph issued by Central Govt./State Govt. (Supporting PoI document of old name and photograph is required if the Marriage Certificate is without photograph)
    • Life / Medical Insurance Policy ( valid up to 1 year from the date of issue of the Policy)
    • Photograph ID Card/Certificate with photograph issued by Central Govt./State Govt. like Bhamashah, Domicile Certificate, Resident Certificate, Jan-Aadhaar, MGNREGA/ NREGS Job Card, Labour Card, ETC
    • Allotment letter of accommodation issued by Central Govt. /State Govt./PSU/ Regulatory Bodies/ Statutory Bodies (not more than 1 year old).
    • Scheduled Commercial Banks (notified by RBI) Passbook having name and photograph (cross stamped with bank seal) and signed by bank official/ Post Office Savings Account Passbook (with stamp and signature of issuing official of Post Office)
    • Bank Account Statement/Credit Card Statement (with Bank stamp & signature of issuing Bank official)/ Post Office Savings Account Statement (with stamp and signature of issuing official of Post Office) (not older than 3 months)

आपके पास इनमे से कोई भी दस्तावेज है तो आप उसे अपनी पहचान के दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड में जोड़ सकते है।

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Resize Image To 20kb के जरिए कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewApply Now // More Details
PVC Aadhar Card Online OrderOrder Now
PVC Voter ID Card Online OrderOrder Now
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ेRegister Now
Aadhaar Card Centre RegistrationApply Now
Official Website For UIDAIClick Here

Aadhar Card Document Update Full Process Video

Aadhaar Card Online Update

अपने आधार कार्ड में अगर आप किसी भी प्रकार का अपडेट करना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहा हूं उसे ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • यहां पर होम पेज पर आपको My Aadhaar के सेक्शन में Update Demographic Data and Check Status के विकल्प पर क्लिक करना है।
Aadhar Card Free Document Update Online
  • उसके बाद आपके सामने My Aadhaar का लॉगइन पेज खुल जाएगा जहां पर LOGIN बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और Send OTP पर क्लिक करें।
Aadhar Card Free Document Update Online
  • आपको आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का ओटीपी मिलेगा वह दर्ज करके लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप पेज को थोड़ा स्क्रोल करेंगे तो डॉक्यूमेंट अपडेट का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
Aadhar Card Free Document Update Online
  • अगले पेज पर आपको बताया जाएगा कि आधार कार्ड को अपडेट करना क्यों आवश्यक है। साथ ही आपको 14/06/2024 तक की डेट वहां पर नजर आएगी आपको यहां पर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलता है जहां पर आपको पूरी प्रोसेस बताई जाती है कि किस प्रकार से आधार डॉक्यूमेंट अपडेट की सर्विस काम करती है।
  • उसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है और आपसे विभिन्न प्रकार के इंफॉर्मेशन पूछी जाएगी वह दर्ज करना है अथवा वेरीफाई करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बारे में जानकारी दी जाएगी यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करते जाना है।
  • उसके बाद आपको सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद उसे फाइनल सबमिट कर देना है जिसके बाद स्क्रीन पर आपको सक्सेस का मैसेज नजर आएगा। साथ ही डाउनलोड एक्नॉलेजमेंट का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको डाउनलोड एक्नॉलेजमेंट पर क्लिक कर देना है। जिससे आधार कार्ड में अपडेट की रसीद आपको मिल जाएगी उसे अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
  • इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment