Name of Post:- | Aadhar Card Center Kaise Khole |
Post Date:- | 03/04/2023 05:00 PM |
Authority:- | UIDID |
Apply Mode:- | Online Apply Mode |
Motive:- | To Open Aadhar Center |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे बिहार में आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले के बारे में| इस पोस्ट को पढ़ कर आपको आधार एजेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे| |
आधार कार्ड सेंटर क्या है ?
आधार कार्ड सेंटर एक ऐसी जगह होती है जहां पर लोगों के आधार कार्ड बनाए जाते हैं या फिर जिन लोगों के आधार कार्ड पहले से ही बने हुए होते हैं लेकिन अपनी पूरी होगी या समस्या होती है तो उनका निराकरण किया जाता है तथा आधार कार्ड को अपडेट किया जाता है | अगर आप भी आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया हमने उस पोस्ट में बताइ है |
क्या आप आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है क्योंकि आधार कार्ड सेंटर खोलने से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी अब आधार सेवा केंद्र ओपन करना उतना आसान नहीं रहा जितना पहले का समय में रहता था. आधार सेंटर ओपन करने के लिए निचे दिए गए दिशा दिशा निर्देश और अनुदेश का का पालन करें.
Aadhar Seva Kendra
क्या आप भी Aadhar Centre Kaise Khole सर्च कर रहे हो। Aadhar Seva Kendra एक तरह का एक आधार सेंटर ही होता है जिसमें आप आधार से सम्बन्धित सारी चीज़ों का लाभ लोगो तक पहुंचा सकते हो। Aadhar Seva Kendra खोलने के लिए आपको ISP में आवेदन करना होगा। यह एक तरह की कंपनी है जो आपको आधार सेवा केन्द्र की ऑथोरिटी प्रोवाइड करती है। लेकिन उसके लिए आवेदक को इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदक को किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। Aadhar Seva Kendra खोलने की क्या प्रक्रिया है यह सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में आगे बताई है।
आपको बता दें कि आधार कार्ड एनरोलमेंट या आधार कार्ड अपडेट सेंटर ओपन करने के लिए जो प्रक्रिया है वह काफी कठिन और लंबी हो गई है इसके लिए जो भी व्यक्ति इसे शुरू करने वाला है वह इस काम के प्रति सीरियस होना जरूरी है नया आधार एनरोलमेंट एजेंसी लेने के लिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. आधार एजेंसी लेने के लोए कई आवश्यकताओं की जरुरत पड़ती है जैसे आधार मशीन, लाइसेंस, जगह इत्यादि| Aadhar Card Center Kholne Ke liye Online Apply Kaise Kare
Aadhar Card Franchise Profit
Aadhar Card Franchise से आपको बहुत फ़ायदा होगा। इसमें आपको इन्वेस्टमेंट भी करना होगा। लेकिन आपको फ़ायदा भी जरूर होगा। क्युकी लोगो के आधार कार्ड में आए दिन कोई ना कोई अपडेट की ज़रूरत पड़ती है। उसका आप पैसा चार्ज कर सकते हो। इससे आप आसानी से ₹30 से ₹40 हजार कमा सकते हो। Aadhar Centre Kaise Khole से आपको बहुत फ़ायदा होगा।
- ऐसे ऑनलाइन चेक करे अपना आधार कार्ड असली है या फर्जी
- 50 रुपये में पाएं ATM जैसा आधार कार्ड, घर बैठे हो जाएगी डिलीवरी
Aadhar Card Franchise Totle Fees | Aadhaar Franchise Cost
अगर आप भी इस aadhar card franchise को लेना चाहते है तो आपको इसके लिए ₹122522 जितने का खर्चा आयेगा। उसमें आपको क्या क्या खरीदना होगा उसकी सारी जानकारी यहां नीचे दी है।
Product Name | Amount |
Fingerprint/Slap Scanner (Resale) (4+4+2) | ₹3422 |
GSM Net Dongle Universal | ₹1123 |
IRIS Scanner (2 Eyes) (Resale) | ₹32573 |
Hamara Kendra Signboard | ₹5619 |
Web Camera (Resale) | ₹3371 |
Portal Subscription Charges | ₹0 |
GPS Device | ₹4118 |
Laptop | ₹19999 |
Multi Functional Printer (Printer+Scanner+Copier) | ₹6999 |
Deposit ( Refundable) For UID | ₹14500 |
Total Amount | ₹122522 |
आधार सेंटर में क्या काम किया जाता है?
आधार कार्ड सेंटर के माध्यम से लोगों की कई आधार कार्ड से संबंधित जटिल समस्याओं का हल होता है | इसके द्वारा कई प्रकार के काम किए जाते हैं जो कि इस प्रकार है :-
- Aadhar PVC Card बनाना |
- NRI के लिए आधार एनरोलमेंट
- बच्चो के लिए आधार कार्ड बनवाना |
- आधार कार्ड प्रिंट फिंगरप्रिंट को जोड़ना |
- नया आधार कार्ड बनाना/ आधार एनरोलमेंट.
- आधार कार्ड में जन्म दिनांक में सुधार करना
- आधार कलर या ब्लैक एंड वाइट प्रिंट-आउट |
- अगर किसी के नाम में कोई समस्या है तो उसका सुधार करना |
- आधार कार्ड में कोई गलती या त्रुटी हो तो उसका सुधार करना
यह भी पढ़े :-
आधार कार्ड सेंटर शुरू करने के लिए जरुरी चीजे
नया आधार सेंटर खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए NEW AADHAR AGENCY REQUIREMENTS
अगर आपको कोई आधार कार्ड सेंटर की शुरुआत करके अपने नए व्यवसाय की स्थापना करना चाहते हैं तो आपको कुछ भौतिक को उपकरण आवश्यक रखने होंगे | आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपको निम्न प्रकार के उपकरण या मशीनें अपने साथ में रखने हैं :-
- NSEIT सर्टिफिकेट (आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट).
- आधार क्रेडेंशियल फाइल (आधार सेन्टर आईडी और पासवर्ड).
- आधार कार्ड एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन (फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट्स इत्यादि).
- लैपटॉप/ डेस्कटॉप.
- प्रिंटर.
- स्कैनर.
- वेब कैमरा.
- आवश्यक परमिशन जैसे बैंक/आधार कार्ड सेंटर में काम करने के लिए |
CSC Aadhar Center Registration
अगर आप आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास CSC ID होना भी जरूरी है, क्योंकि बिना सीएससी आईडी के आप आधार कार्ड सेंटर रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे|
सीएससी आईडी के कई लाभ हैं और आजकल CSC ID लेने में कितना झंझट हैं अगर आप CSC ID के Online Registration भी करते हैं, फिर भी नहीं मिलता इन सभी चीजों को देखते हुए, मैं आप लोगों के लिए CSC Operator ID देने वाला हूँ।
यह भी पढ़े :-
- क्या आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है ? 1 मिनट में चेक करें
- Aadhar Card Me Mobile Number Add or Update Kaise Kare
आधार एनरोलमेंट सेंटर खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
- आवेदक का Pan Card
- आवेदक का Voter ID
- आवेदक का Email ID
- आवेदक का Aadhar Card
- आवेदक का Bank Details
- आवेदक का Mobile Number
- आवेदक का Income Certificate
- Computer Knowledge Degree
- आवेदक के का कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- आवेदक का आवेदक का NSEIT Certificate
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं
Important Link
Join Telegram Group | Join Now |
Registration Enquiry Now New | Click Here |
Find Your Aadhar Centre New | Click Here |
NSEIT Aadhaar Supervisor Operator | Apply Now |
Voter Card Ko Aadhaar Card Se Link | Link Now |
Adhar Franchise Official Website Private Company | Hamara Kendra // Click Here |
Uidai Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
आधार का काम करने के लिए आपके पास NSEIT आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इसके बिना आधार का काम नहीं कर सकते हैं | |
आधार कार्ड ऑपरेटर कैसे बने
- आधार कार्ड सुपरवाइजर परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- फिनो पेमेंट बैंक ID के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अगर आप एक आधार कार्ड ऑपरेटर या कहें कि आधार कार्ड सुपरवाइजर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह जान लेना जरूरी होगा कि आधार सुपरवाइजर के क्या काम होते हैं ?Aadhaar Supervisor या Operator वह होता है जो आधार सेंटर मैं काम करता है अर्थात की वह आधार कार्ड बनाने का काम करता है| आपको बता दें कि Aadhaar Supervisor या Operator को आधार कार्ड के बारे में सारा ज्ञान होता है और वह आधार कार्ड बनाने या उससे जुड़े किसी भी प्रकार के कार्य की पूरी जानकारी रखता है|
अब अगर कोई व्यक्ति आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर बनना चाहता है तो उसे इसके लिए UIDAI EXAM देना होता है|Aadhaar Supervisor Operator के लिए Exam NSEIT द्वारा आयोजित किया जाता है |इस एग्जाम में अच्छे नंबरों के माध्यम से बात करनी है अपना आधार सुपरवाइजर प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेना है इसी के माध्यम से आप आधार कार्ड को कैसे बन सकते हैं |
आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना जरूरी है|
- जो भी व्यक्ति आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके पास सीएससी आईडी होना अनिवार्य है
- यूआईडीएआई से रजिस्ट्रार कोड, ईए कोड प्राप्त करें
- नवीनतम आधार सॉफ्टवेयर प्राप्त करें और क्लाइंट लैपटॉप स्थापित, पंजीकृत और कॉन्फ़िगर करें
- पूर्ण उपयोगकर्ता सेटअप
- आधार का काम करने के लिए आपके पास NSEIT आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इसके बिना आधार का काम नहीं कर सकते हैं |
- पूर्व-नामांकन डेटा की लोडिंग और परीक्षण
- आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए सारी जरूरी चीजें होना जरूरी है|
आधार कार्ड सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें फुल प्रोसेस वीडियो
आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले
आज के समय में आधार कार्ड एक बेहद ही जरूरी दस्तावेज हो गया है आप चाहे किसी परीक्षा के लिए आवेदन करें या किसी सरकारी योजना एवं बैंक या फिर आप अपने मोबाइल के सिम कार्ड भी खरीदते हैं तो आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे आधार कार्ड सेंटर में जाना होगा और वहां जाकर आवेदन करना है, इस हिसाब से देखा जाए तो आधार कार्ड सेंटर खोलने से व्यक्ति का अच्छा व्यवसाय जम सकता है और लोगों को सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं|
आधार कार्ड सेंटर खोलने की प्रक्रिया इस प्रकार है :-
- आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको CSC Digital Seva Portal पर जाना है, जैसे कि आप इस पोर्टल को ओपन करेंगे आपके सामने होमपेज ओपन हो जाएगा|
- अब अगर आपके पास सीएससी आईडी और पासवर्ड है तो उसकी मदद से आप लॉग इन करें |
- अगर आपके पास CSC ID और पासवर्ड नहीं है तो CSC Operator ID Online Apply Process जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें | इसके प्रक्रिया लिंक हमने इंपॉर्टेंट लिंक में भी दी है
- लॉग इन करने के बाद आपको सीएससी पोर्टल पर CSC Aadhar Agency Registration Link पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, इस आवेदन फॉर्म मैं आपसे जो भी जानकारी मांगी जाती है उसे आपको सही रूप से भरना है |
- CSC की तरफ अप्रूवल मिल जाने के बाद आपको आधार UCL (Update Client Lite) software दिया जायेगा और आईडी पासवर्ड. इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप आधार धारक का डेमोग्राफिक अपडेट कर पाएंगे.
आधार कार्ड सेंटर रसीद कैसे प्राप्त करे
इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आवेदन करना होगा |
- इस आवेदन में आपको सारी जानकारी देनी है, जिसके बाद आप अपने सिग्नेचर और फोटो अपलोड कर पाएंगे |
- अब आपको Click Here To Print Resipt पर क्लिक करना है और निम्न जानकारी भरनी है |
- Registration ID – रजिस्ट्रेशन आईडी भरे।
- Challan Number – यहाँ पर आपको अपना Journal Number भरना है। यह आपको बैंक से वापस
की गई रसीद पर मिलेगा।
3.Challan Date – आपने चालान किस तारीख को भरा है वह डेट लिखे। - Branch Name – इसमें अपने बैंक की शाखा का नाम लिखे।
- Branch Code – बैंक का ब्रांच कोड लिखे यह भी आपको बैंक से दी गई रसीद में मिल जाएगा।
- Fee Amount – बैंक में आपने जितनी राशि जमा की है उसे लिखे।
- यह सारी जानकारी देने के बाद आप अपने आधार कार्ड सेंटर खोलने की रसीद प्राप्त कर पाएंगे |
आधार कार्ड सुपरवाइजर हेतु ऑनलाइन आवेदन
अगर आप आधार कार्ड सुपरवाइजर आधार कार्ड ऑपरेटर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक परीक्षा पास करनी होगी | इस परीक्षा के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा | इस परीक्षा को पास करने के बाद आप अपना खुद का आधार कार्ड सेंटर ओपन कर सकते हैं जिसके माध्यम से आप अच्छी मात्र में कमा सकते है |
अब अगर आप सोच रहे हैं कि हम इस एग्जाम के लिए कैसे आवेदन करें तो हमने आपको NSEIT Aadhaar Supervisor Operator Exam से जुड़ी सारी जानकारी एक पोस्ट में भी है जिसके लिंक हम प्रदान कर रहे हैं | आप इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Aadhaar Supervisor Exam के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे, इसके लिए आवेदन कैसे करें, आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज, इसके लिए पात्रता, आवेदन शुल्क या परीक्षा फीस आदि सभी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में प्रदान करी है|
आधार कार्ड सुपरवाइजर हेतु ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-
आधार कार्ड मशीन रजिस्ट्रेशन
आधार कार्ड मशीन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं :-
- इसके लिए सबसे पहले आपको सीएससी आईडी बनाना होगा |
- सीएससी आईडी बनाने के बाद आपको सीएससी पोर्टल जाना है |
- इसके बाद आपको आधार कार्ड सेंटर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है |
- आपका आवेदन सफलतापूर्वक शिकार हो ही जाएगा तो आपको आपके मोबाइल नंबर पर संदेश द्वारा सूचना प्राप्त हो जाएगी |
- जब आपका आधार कार्ड सेंटर सफलतापूर्वक शुरू हो जाए तो आपको आधार कार्ड मशीन भी प्राप्त कर लेंगे |
- इन मशीनों के द्वारा आप लोगों का आधार कार्ड बनवाते समय उनके फिंगरप्रिंट की जांच तथा उनकी आंखों की जांच आदि कर पाएंगे |
आधार कार्ड केंद्र में जरुरी उपकरण Aadhar Card Agency
- USB Hub
- एक्सटेंशन बोर्ड
- ज़ेरॉक्स मशीन.
- प्रिंटर (Printer).
- माउस (Mouse)
- स्कैनर (Scanner).
- लैपटॉप/कंप्यूटर (Laptop).
- पोर्टेबल टेबल लैंप (Lamp).
- वेब कैमरा (Web Camera).
- मोरफो फिंगरप्रिंट डिवाइस
- जीपीएस डिवाइस (GPS Device)
- आईरिस स्कैनर (IRIS Scanner).
- फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint Scanner).
यूआईडीएआई की परीक्षा देने के लिए क्या करें UIDAI Exam
अगर आप भी आधार केन्द्र खोलना चाहते हो तो आपको उसके लिए यूआईडीएआई की परीक्षा देनी होगी। उसके बाद ही आपको UID Certificate मिलेगा। अब हम जानेंगे की कैसे आप यूआईडीएआई की परीक्षा देने के लिए क्या करें के बारे में जानते है।
इसके लिए आपको आपको UID की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। उसके बाद आपको वहां से एक्जाम के लिए आवेदन करना होगा। उसके बाद एक्जाम होगा तब आपको एक्जाम सेंटर पर जा कर एक्जाम देनी होंगी। एक्जाम देने के बाद आप पास हो जाते हैं तो आपको UID Certificate मिल जाएगा।
आधार कार्ड केंद्र के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया
क्या आप भी Aadhar Card Franchise Kaise Le के बारे ढूंढ रहे है। तो उसकी सारी प्रक्रिया हमने यहां नीचे बताई है।
- इसके लिए कोई भी ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया नही है उसके लिए आपको ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा।
- उसके लिए आपको ISP का कांटेक्ट करना होगा।
- उसके बाद आपको कंपनी के एग्जेक्युटिव से बात करनी होगी। वो आपको जिस तरह से इंस्ट्रक्शन देते उस प्रकार से आपको करना होगा।
- उसके बाद आपको बैंक में से रिकमेंडेशन लेटर लाना होगा। क्युकी आप इस आधार केन्द्र को अपने घर से पर्सनल जगह से नहीं शुरु कर सकते इसके लिए बैंक या फिर किसी सरकारी कचेरी में जाना होगा।
- जब आप रजिस्ट्रेशन की सारी प्रोसेस कर दोगे तो उसके बाद आपको 20 से 30 दिन में अप्रूवल मिल जाएगा। उसके बाद आप अपने आधार केन्द्र को शूरु कर सकते हो।
Aadhar Card Franchise Contact Number
अगर आपको इस Aadhar Card Franchise कंपनी से कांटेक्ट करना हैं तो उसके लिए हमने यहां नीचे ईमेल आईडी और फोन नंबर दीया है आप उसमे बात कर सकते हैं।
- Phone Number: 022 62827300
- Email: contact@ipsindia.co.in
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. आधार कार्ड फ्रेंचाइजी कैसे लें?
Ans इसके लिए आपके पास सीएससी आईडी होना जरूरी है जिसके बाद आप आधार कार्ड फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
Q2. आधार कार्ड सेंटर में कौन-कौन से सेवाएं दी जाती हैं?
Ans आधार कार्ड सेंटर में आधार कार्ड से जुड़ी कई सेवाएं प्रदान की जाती है आधार कार्ड में हर प्रकार का संशोधन और अपडेट , Aadhar Card demographic and biometric full update इत्यादि का काम कर सकते है |
Q3. CSC से आधार एनरोलमेंट एजेंसी कैसे ले?
Ans इसके लिए आपको सीएससी आईडी बनवाना होगी| सीएससी आईडी और पासवर्ड बनने के बाद आप जैसे पोर्टल पर जाकर आधार एजेंसी आधार इनरोलमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
Q4. आधार कार्ड सेंटर खोलकर कितना कमाया जा सकता है?
Ans आधार कार्ड सेंटर खोल कर अच्छी मात्रा में कमाई की जा सकती हैं, अगर आपका सेंटर अच्छे से चलता है तो आप महीने के ₹20000 से ₹25000 आसानी से कमा सकते हैं |
Q5. आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए क्या-क्या चीजें चाहिए?
Ans आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए कुछ भौतिक जरूरी चीजें चाहिए जो कि इस प्रकार है :-
NSEIT सर्टिफिकेट , आधार क्रेडेंशियल फाइल (आधार सेन्टर आईडी और पासवर्ड), आधार कार्ड एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन (फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट्स इत्यादि).
लैपटॉप/ डेस्कटॉप, प्रिंटर, स्कैनर,वेब कैमरा, आवश्यक परमिशन जैसे बैंक/आधार कार्ड सेंटर में काम करने के लिए |
Q6. आधार एनरोलमेंट सेंटर खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है?
Ans आधार एनरोलमेंट सेंटर खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज NSEIT Certificate,आधार कार्ड,पेन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र,आय प्रमाण पत्र,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी,कंप्यूटर ज्ञान की डिग्री,बैंक विवरण आदि है
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|
mujhe adhar kholna hai madad
Hme v aadhar centre lena hai
Sir Hame Aadhaar Center lena hai
सर मुझे आधार सेंटर लेना है
Sir mujhko aadhar cad center lena hai
SIR JI MUJHE AADHAR CENTER LENA H MERA MOBILE NUMBR 8989570070 H
Ajay yadav sawnkala ps amas Gaya mo9031607952
Sir mujhe aadhar centre kholna hai
Sar mere bhai ka aadhar card nahi hai mere pass resibhing nhi nahi hai to kya kare please aap mujhe bataiye sir
Mere pass sare documents hai csc I’d bhi h adhar supervisor certificate bhi hai all documents for adhar card …..age ka process kya hai bta dijiye……
9794016608,9653422871
Sir mujhe adharcard centre kholna hai