Name of Service:- | Airtel Payment Bank CSP Kaise Le |
Post Date:- | 17/09/2024 |
Application Charges:- | Nill, No Application Fess |
Post Name:- | Airtel Payment Bank CSP |
Apply Process:- | Online & Offline Apply Process |
Beneficiary:- | नागरिकों को ऑनलाइन बैंकिंग सेवा प्रदान करना। |
Benefits:- | एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी प्रदान करना (Airtel Mitra) |
Post Type:- | Service, CSP Registration , Online Apply, / Franchise |
Short Information:- | एयरटेल पेमेंट्स बैंक लोगों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए Airtel Payment Bank CSP खोलने का मौका दे रहा है, एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी केंद्र खोलकर आप हर महीने 25 से 30 हजार रुपये तक कमा सकते है, Airtel Mitra से सम्बंधित सभी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े। |
Airtel Payments Bank CSP Agent
एयरटेल पेमेंट्स बैंक आपको Airtel Payments Bank CSP Agent बनने का मौका दे रहा है आप फ्री मे एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी खोलकर ग्राहकों को खाता खुलवाने, पैसे जमा करने पैसे की निकासी करने, पैसा Transfer करने जैसे कई सारी पेमेंट्स बैंक की सेवाएं लोगो को प्रदान कर सकते है। जिसके लिए आपको हर काम पर Payments Bank की तरफ से तय कमिशन दिया जायेगा जिससे आप हर महीने 20 से 30 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते है। लेकिन इससे पहले जानते है की Airtel Payment Bank CSP क्या होता है और Airtel Mitra
भारत की दूसरी सबसे बारे टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने Airtel Payments Bank शुरू किया जिसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत 2015 मे एयरटेल पेमेंट बैंक को भुगतान बैंक की स्थापना करने की सैद्धान्तिक मंजूरी दी जिसके बाद से ये डिजीटल बैंक बहुत तेजी से मार्केट मे फैल रहा है अपने बैकिंग सर्विसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिऐ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में Airtel Payment Bank CSP (Airtel Mitra) खोलने का मौका दे रहा है।
Airtel Payment Bank CSP (Airtel Mitra) kya hai
भारतीय एयरटेल और पेमेंट्स बैंक दोनों के ज्वाइंट वेंचर से Airtel Payment Bank बना हुआ है इसके MD, CEO Anubrata Biswas ये एक पब्लिक सेक्टर की फिनटेक कम्पनी है जो बहुत सारी बैकिंग सर्विसेज और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स प्रदान करती है और ये एक वर्चुअल बैंक की तरह काम करती हैं जो रेगुलर बैंको से अलग होता है इसे लोग अपने मोबाइल से एक्सेस कर सकते है ये कम रकम वाले लोगो को काफी अच्छी सुविधा प्रदान करते है और इससे लोग चाहे तो कम अमाउंट का लोन भी काफी आसानी से ले सकते है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक की सारी सुविधाएं प्रदान करने के लिए ये लोगो को सीएसपी खोलने का लाइसेंस दे रही है और सीएसपी का मतलब होता है कॉमन सर्विस प्वाइंट (Airtel Mitra) जिसके ज़रिए ग्राहकों तक बैंकिंग सेवा पहुंचाया जाता है।
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के फायदे
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने पर आपको विभिन्न फायदे मिलेंगे जैसे की:-
- Airtel Payment Bank खाते में ग्राहक सभी प्रकार के सब्सिडी ले सकते हैं।
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट मे ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है।
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको ग्राहकों से पैसे नही लेना होता है।
- बीसी मर्चेंट को हर एयरटेल पेमेंट बैंक अकांउट खोलने पर पर कस्टमर 50 रुपए का कमीशन मिलेगा।
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होता है जिसमे ग्राहक अधिकतम दो लाख रुपए तक रख सकते हैं।
- एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी के जरिए ग्राहकों का फ्री में एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट खोल सकते है जिस पर आपको तय कमिशन मिलेगा।
- Airtel Payment Bank CSP के ज़रिए ग्राहकों का पैसा निकालने और जमा करने पर आपको तय कमिशन मिलता है।
Airtel Payment Bank CSP खोलने के लिए पात्रता
- आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए ।
- आवेदक को 10वीं/12वीं उतीर्ण होना चाहिए ।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होने चाहिए ।
- आवेदक के पास CSP खोलने के लिए जगह होनी चाहिए ।
- आवेदक को वहीँ का स्थाई निवासी होना चाहिए जहाँ वो CSP खोलना चाहते है।
Airtel Payment Bank CSP Services List
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी संचालकों निम्नलिखित सेवाएं ग्राहकों को प्रदान कर सकते है:-
- यूटिलिटी पेमेट्स
- Mobile Recharge (मोबाइल रिचार्ज)
- Airtel SIM Activation (एयरटेल सिम)
- Bill Payment (बिल भुगतान) बिल पेमेंट्स
- Money Transfer (पैसे भेजना) मनी ट्रांसफर
- DTH Recharge (DTH रिचार्ज) डीटीएच रिचार्ज
- Mini Statement Service (मिनी स्टेटमेंट सुविधा)
- AEPS ( Aadhaar Enabled Payment System)
- Vehicle And Shop Insurance (वाहन और दुकान का इन्सोरेन्स)
- Cash Deposit And Cash Withdrawal (पैसे जमा और निकासी)
- Ticket Booking (यात्रा के लिए टिकट बुकिंग) यात्रा बुकिंग( एयर/रेल/होटल)
- Saving Bank Account Opening ( Bharosa or Regular Saving Bank Account
Airtel Payments Bank CSP Agent AEPS Commission Chart
Amount Slab (Rs.) | Commission (Rs.) |
---|---|
100 – 499 | 0.25 |
500 – 999 | 1.50 |
1000 – 1499 | 2.00 |
1500 – 1999 | 3.00 |
2000 – 2499 | 4.00 |
2500 – 2999 | 6.00 |
3000 -10000 | 8.00 |
Airtel Mitra Retailer Account Opening Commission
- Bharosa saving account खोलने पर सीएसपी एजेंट को 100 रूपये कमिशन मिलेगा और ग्राहक का pan validation के बाद एक्स्ट्रा 10 रूपये मिलेगा।
- Regular savings account खोलने पर सीएसपी एजेंट को 20 रुपए मिलेगा और ग्राहक का pan validation के बाद एक्स्ट्रा 10 रूपये मिलेगा।
- अकांउट खुलवाने के बाद अगर ग्राहक दुसरे महीने मे डेबिट कार्ड से कोई लेन देन करता है तो आपको 20 रुपए का कमीशन मिलेगा।
- अगर कोई ग्राहक 1 लाख या उसे कम राशी अपने एअरटेल पेमेंट्स बैंक खाते मे जमा करता है तो आपको 0.15% कमिशन मिलेगा।
- अगर कोई ग्राहक 1 लाख से 2 लाख अपने खाते मे जमा करेगा तो उस पर रिटेलर्स को 0.10% कमिशन मिलेगा।
- फिनो पेमेंट बैंक ID के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- न्यू CSC I’D के लिए फ्री में करें ऑनलाइन आवेदन, नया पोर्टल लांचर
एयरटेल मित्र बनने के लिए क्या पात्रता होना चाहिए
अगर आप एअरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए पात्रता पुर्ण करनी होगी
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहक सेवा केंद्र बैंक उसी जगह खोल सकते है जहा के आप स्थाई निवासी है।
- एअरटेल पेंट्स बैंक खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिये।
- एअरटेल कियोस्क बैंक या (CSP) Customer service Point खोलने के लिए आवेदक कम से कम 10th और 12th पास होना चाहिये।
- आवेदन करने वाले व्यक्ती को कम्प्युटर चलाना आना चहिए इसके लिए उसके पास कम्प्युटर का कोई सा सर्टिफिकेट होना चाहिये।
- एअरटेल पेमट्स Kiosk Bank या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिये कम से कम 100 से 150 स्क्वायर फूट की जगह होना चहिए।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे खोलें
अगर आप Airtel Payment Bank CSP खोलना चाहते है तो आपको अपने जिला के एयरटेल की ऑफिस में जाकर इसके संबंध मे सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी है। एअरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी लेने के लिए आपके पास LAPU SIM होना चहिए और इसके अल्वा आपके पास 100 से 150 स्क्वायर फीट की दूकान होनी चहिए। Airtel Payment Bank CSP apply करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का फीस देने को आवश्यकता नही परती Airtel Mitra ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की सेवा retailer के लिए बिल्कुल मुफ्त है लेकिन अपने पास एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी खोलने के लिए पूंजी होना चहिए।
एयरटेल मित्र लापू नंबर कहां से प्राप्त करें
एअरटेल लापू सिम का मतलब होता है लोकल एरिया पेमेंट यूनिट सिम (Local Area Payment Unit) अगर आपके पास एयरटेल लापू नंबर नही है तो आप नजदीकी एयरटेल स्टोर या डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना होगा और उन्हें बताना होगा की आपको एयरटेल पेमेंट्स बैंक मित्र पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है इसके बाद आप उनसे यह सिम ले सकतें हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नही देना होता है लेकिन आपको कुछ शर्ते और पात्रता पुर्ण करनी होती है। एयरटेल ऑफिस की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोकेट एयरटेल ऑफिस के ऑप्शन पर क्लिक करके ले सकते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए आवश्यक डिवाइस
एअरटेल पेमट्स बैंक सीएसपी लेने और संचालन के लिए आपके ये सारे निमिनलिखित उपकरण होने चहिए।
- प्रिंटर
- सिम कार्ड
- मोबाइल फ़ोन
- स्कैनर डिवाइस
- इंटरनेट कनेक्शन
- वेब कैमरा (Web Cam)
- फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस
- लैपटॉप या कंप्यूटर (Windows)
- इन्वर्टर या कोई और पावर बैकअप माध्यम
- India Post Payment Bank CSP 2024 Apply Online
- पंजाब ग्राहक सेवा केन्द्र कैसे खोलें,अप्लाई करने की प्रोसेस
Airtel Payment Bank CSP लेने के लिए Documents Required
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी लेने आपके पास ये सारे निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
- फोटो
- पैन कार्ड
- ईमेल आई
- आधार कार्ड
- Airtel Lapu SIM
- मोबाइल नंबर (Active)
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं
Important Link
Mobile Application | Download Now |
Fino Payment Bank CSP | Apply Now |
PNB CSP Online Registration | Apply Now |
India Post Payment Bank CSP | Apply Now |
SBI CSP Online Registration | Apply Now |
New CSC Online Registration | Apply Now |
Airtel Mitra Official Website | Click Here |
Airtel Payment Bank CSP Registration Process
Airtel Payments Common Service Point लेने के लिए आपको अपने फोन मे एयरटेल मित्र एप डाउनलोड करना होगा और उसमे रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद आप कई सारी सर्विसेज इस ऐप के ज़रए दे सकते है:
- सबसे पहले उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Mitra App डाउनलोड करे।
- डाऊनलोड करने के बाद एयरटेल मित्र एप ओपन करे।
- इसके बाद लेफ्ट साइड के तरफ स्वाइप करे फिर Be an agent वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Retailer Mobile Number डालकर Get OTP पर क्लिक करे।
- इसके आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे Enter करके Proceed पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने Terms and conditions का इंटरफ़ेस खुलेगा इसे चेक करके टिक कर देना है।
- अब आपको Aadhar Number या Virtual ID डालना है।
- इसके बाद फिर Retailer has PAN Card के ऑप्शन को Tick करना है फिर इसके बाद अपना PAN Card number डालना है।
- इसके बाद आपको फिंगर प्रिंट डिवाइस कनेक्ट कर के al अपना फिंगर प्रिंट देना है।
- फिंगर प्रिंट प्रोसेस सक्सेसफुल होने के बाद एक फॉर्म खुलेगा।
- इसमें individual सेलेक्ट करके अपने दुकान का नाम डालकर next पर क्लिक करना है।
- फिर Distributor Number डाले और Submit पर क्लिक करे जिसके बाद आपको एक Success मैसेज दिखेगा।
- इसके बाद फिर Verify Details and Authenticate पर क्लिक करना है।
- अब आपको फिर से Terms and conditions को टिक करना है और बायोमेट्रिक वेरीफाई करना है।
- सक्सेसफुल प्रोसेस होने के बाद Proceed पर क्लिक करना है।
- अब आपको का Congratulation! मैसेज हरे कलर में दिखेगा।
- इसके बाद आपका Airtel Payment Bank CSP Registration पूरा हो जाता है और 24 से 48 घंटे के अंदर शुरू हो जाएगा।
Airtel Payment Bank CSP Login
एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी लॉगिन करने के लिए नोचे बताए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करें:-
- Congratulation वाले मैसेज के नीचे Home पर क्लिक करे या फिर आप ओपन करे और Login पर क्लिक करे।
- इसके बाद फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें
- फिर LAPU Number फील करें और Generate OTP पर क्लिक करें।
- अब आपके नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करके verify करे।
- इसके बाद Create password और Conform Password भरना है फिर Create पर क्लिक करना है।
- इसके बाद वापस से लोगों पर क्लिक करके LAPU Number और पासवर्ड डालकर अकांउट लॉगिन कर सकते है।
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. एयरटेल लापू सिम कैसे प्राप्त करें?
Ans:- एयरटेल लापू सिम आप अपने नजदीकी एरिया के एयरटेल स्टोर से या डिस्ट्रीब्यूटर से प्राप्त कर सकते है।
Q2. एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी कैसे ले?
Ans:- एयरटेल पेमेंट बैंक CSP लेने के लिए आपके पास एयरटेल की लापू (LAPU – Local Area Payment Unit SIM) सिम होना चहिए।
Q3. एयरटेल पेमेंट बैंक CSP से पैसे कैसे कमाए?
Ans:- एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी के लाइसेंस लेकर 8 ग्राहकों को बहुत सारी बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं जिससे आपको हर काम पर एक कमीशन मिलता है इससे आप हर महीने आसानी से 20 से 25000 कमा सकते हैं।
Q4. How To Open Airtel Payment Bank CSP?
Ans:- एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास खुद का दुकान और बाकी सारे उपकरण होने चहिए इसके अलावा एयरटेल पेमेंट्स बैंक से सीएसपी का लाइसेंस की होना चाहिए।
Q5. Airtel Payments Bank CSP Agent कैसे बने?
Ans:- एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी एजेंट बनने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए इसके अलावा वो कम से कम मैट्रिक इंटर पास होना चाहिए और कंप्यूटर का सर्टिफिकेट उसके पास होना चाहिए।
Q6. Airtel Payment Bank CSP Helpline Number?
Ans:- एयरटेल ग्राहकों के लिए: 400 अन्य ऑपरेटरों के लिए: 8800688006
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
Dear sir ye jo ap trick bata rahe airtel csp lene ka ye bahut purana ho gya koi naya trick bataiye
Hello
Apna Naya trick btaye
Hello sir
Apna Naya trick btaye
Mujhe account kholne ka ID password chahai
Mob-6207329809
Mujhe Mitra app mein login karne ke liye password aur abhi chahie
Hello Sir Mitra application ki id passport Chahiye
Mukherjee airtel mitra banking id chahie
Mujhe account kholne ka ID password chahai
Mujhe account kholne ka ID password chahai Hello sir
Mujhe account kholne ka id password chahie
9102503726 pin code 815353 sarath shop Amar kumar mandal
Mujhe bc I’d chahiye
Mujhe account kholne ka id password chahie
mo./6261229841
pin code 493526 kari kohrauda ,baloda bajar
Call me please 6001352464
Hu. New reaiteler I’d
Mujhe account khol ka I’d passcode chahiye
Mujhe account kholne Ka passcode Chahiye .
Muje Id password chaiye sir
Mujhe Airtel payment bank ki I’d chahiye.pls apna ajent bhej dijiye.
Airtel payment Bank ka csp ke liye contact me 8210924751
mujhe acount kholne ka id password chahiye
8340470448
Mujhe acount kholne ka id password chahiye 9580152291
Sir mujhe Mitra I’d chahiye Mera mobile 8755284202
Sir Mera Mitra I’d bana do mobile 📲 8755284202 ok sir call me on WhatsApp
8002925745 9939518137 no ka airtelpayment bank loging lock kr diye ho esko aaplog jaldi unlock kren
airtel, id mirta
airtel mirta id l