Bihar Startup Yojana 2023 Online Apply | बिहार सरकार की नई योजना मिलेगा 10 लाख रूपये बिना ब्याज, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Name of Service:-Bihar Startup Yojana 2023 Online Apply
Post Date:-10/01/2023 05:00 PM
Post Update Date:-
Location:-Bihar
Apply Process:-Online
Category:-Loan Yojana
उद्देश्यों:-बिहार के युवाओं को रोजगार देना।
Short Information:-आज हम इस आर्टिकल की सहायता से Bihar Startup Business Loan 2023 कैसे पा सकते है। इसके लिए आवेदक को क्या दस्तावेज की ज़रूरत पड़ेगी। आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए। इसके अलावा Startup Bihar के बारे में और जानकारी हम इस आर्टिकल की सहायता से जानेंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।

Bihar Startup Yojana 2023 Online Apply Kya Hai

बिहार सरकार ने बिहार के युवानो के लिए और जो खुद का नया Startup Bihar करने के लिए Bihar startup Business Loan की शुरुआत की गई है। इसका रजिस्ट्रेशन अभी चल रहा है। अगर आवेदक के पास कोई अच्छा स्टार्ट अप आइडिया है तो आप भी आवेदन कर सकते हो। Loan For Business In Bihar योजना के लिए आवेदक को 10 साल के लिए ₹10 लाख मिलेगा वो भी बिना कोई ब्याज दर पर। इस योजना में आवेदक कैसे आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए आवेदक को क्या क्या बात को ध्यान में रखना चाहिए। उसके बारे में सारी जानकारी हमने इसी आर्टिकल में दी है।

  • Bihar Startup Business Loan 2023 | बिजनेस करने के लिए मिल रहा लोन Apply Right Now

Bihar Government Loan Startup Idea

अगर बिहार के किसी नागरिक को अपना खुद का Loan For Business In Bihar शुरु करना है लेकिन उसके पास कोई भी Funding का सोर्स नही हुआ तो ऐसे में बिहार सरकार बिना ब्याज के दर पर लोन देगी। अगर हम कुछ बिज़नेस आइडिया की बात करे करे तो किसी के पास अगर कोइ इनोवेटिव आइडिया है तो सरकार के जरिए पैसे मिलेंगे। अपने स्टार्टअप को शूरु करने के लिए।

Bihar Startup Business Loan का उद्देश्यों

इस स्टार्टअप बिहार योजना का यही उद्देश्यों है की जो बिहार के युवा है उन्हें रोजगार मिल सकें इसी लिए बिहार सरकार ने इस बिहार स्टार्टअप योजना की शुरुआत की है। इसका आवेदन आप कैसे कर सकते हो उसकी जानकारी यहां नीचे दी हुईं है।

किस प्रकार के स्टार्टअप पर मिलेगा लोन

बिहार के नागरीको को Loan For Business In Bihar योजना की सहायता से किन जीन स्टार्ट अप पर लॉन मील सकता है। उसके में यहां नीचे जानकारी डी है।

  • कोचिंग सेंटर
  • फूड वेस्ट सॉल्यूशन
  • ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस
  • बेकरी आइटम बिजनेस
  • मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट अप
  • पेपर कप मेकिंग बिज़नेस

Loan For Business In Bihar Eligibility Criteria

  • आवेदक बिहार का मूल निवास होना चाहिए।
  • इस Startup In Bihar में सिर्फ युवा उद्यमी को ही लाभ मिलेगा।
  • आवेदक की कम्पनी का रजिस्ट्रेशन 10 साल से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • Business Loan In Bihar के लिए आवेदक के पास अच्छा Startup Idea होना चाहिए।
  • आवेदक Partnership, LLP और Private Limited Company में रजिस्टर होना चाहिए।
  • Business Loan In Bihar के लिए आवेदक का कम्पनी का टर्न ओवर 100 करोड रुपए से कम होना चाहिए।
  • Bihar Startup Business Loan Education: – Startup in Bihar के लिए आवेदक कम से कम 12 वी पास और आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

Bihar Startup Policy 2023 Benefits

  • इस Business Loan in Bihar में आवेदक को ₹10 लाख रुपए 10 साल के लॉन पर मिलेगा।
  • इस योजना में कोइ भी ब्याज नही देना होगा।
  • इसकी सहायता से लोगों को बैंक के पास या किसी और से लॉन लेने की ज़रूरत नहीं है।
  • Bihar Government Loan Scheme for Business के लिए आवेदक ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।
  • लॉन का पैसा आवेदक के बैंक खाते में ही मिलेगा।
  • यह Business Loan In Bihar का लाभ सिर्फ़ बिहार के नागरिकों को ही मिलेगा।
  • आवेदक अपने अलग अलग बिज़नेस की शुरुआत कार सकता है इस योजना की सहायता से।
  • जो उद्यमी महीला है उनको भी इस लॉन का लाभ मिलेगा। उनको 10 साल के लिए 10 लाख 50 हज़ार रूपए पर 5% का लॉन मिलेगा।
  • जो SC और ST है उनको भी इस लॉन का लाभ मिलेगा। उनको 10 साल के लिए 11 लाख 50 हज़ार रूपए पर 5% का लॉन मिलेगा।

Startup Bihar Loan Amount

इस Business Loan In Bihar के तहत आवेदक को 10 लाख रुपए का लॉन मिलेगा। आवेदक को यह लॉन 10 साल में चुकाना होगा। आवेदक को इसके लिए कोई भी ब्याज नही देना होगा।

Bihar Startup Yojana 2023 Important Dates

Start Date For Online Apply:-29/06/2022
Last Date For Online Apply:-अभी लास्ट डेट कोई निर्धारित नहीं किया गया है

बिहार स्टार्टअप योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • बैलेंस शीट
  • आवेदक का Signature
  • आवेदक का बैंक अकाउंट
  • आवेदक का जाती प्रमाण पत्र
  • आवेदक का एक्टिव ईमेल आई डी। Email ID
  • आवेदक का पर्सनल आधार कार्ड। Aadhar Card
    आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर। (Mobile Number)
  • आवेदक का Education Qualification का Certificate
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो। (Passport Size Photo)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Join Telegram GroupJoin Now
Online Apply NewRegistration // Login
Official NotificationClick Here // Click Here
Click Here // Click Here
SBI E-Mudra Loan Online Apply 2023Click Here
Instant Personal Loan By Aadhar CardClick Here
Kotak Mahindra Bank Personal LoanClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here

Bihar Startup Yojana 2023 Online Apply Full Process Video

Bihar Startup Yojana 2023 की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को बिहार की स्टार्टअप की Official Website पर जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को होम पेज पर ही Startup Registration का बटन मिलेगा। उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आपको इस स्टार्टअप के बारे में पुरी जानकारी वहा देखने को मिल जाएगा।
  • निचे टिक मार्क कर दीजिए। उसके बाद Apply And Proceed पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उसके बाद आपसे तीन सवाल पूछे जायेंगे। उसका जवाब दे दिजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खूल जाएगा। उसमें आवेदक को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को अच्छे से भर दिजिए। उसके बाद Get OTP पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद OTP आयेगा उस OTP को भर दिजिए। इस तरह से आपका Registration इसमें हो जाएगा।
  • उसके बाद आवेदक को लॉगिन करना होगा। उसके बाद आवेदक के सामने एक नया फ़ॉर्म खूल जाएगा। उसमें आवेदक को स्टार्टअप से सम्बन्धित जानकारी देनी होगी। अगर आपके जरिए दी गई सारी जानकारी सही है तो आपको 1 महीने में पता चला जाएगा। उसके बाद आपको लॉन की राशी मिल जाएगी।

Bihar Government Loan Scheme for Business Login Process

  • सबसे पहले आवेदक को इसके Official Website पर जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को होम पेज पर ही लॉगिन का बटन मिलेगा।
  • उस पर क्लिक कर दीजिए। उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा उसमें रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा।
  • उसमें आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और Password डाल कर लॉगिन करना होगा।
Bihar Startup Business Loan 2022

Bihar Startup Business Loan Portal Forgot Password

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले। इसके Login पेज पर जाना होगा।
  • Login के नीचे Forgot Password का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें आवेदक को Register Mobile Number और Email ID ko दर्ज करना होगा। उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आवेदक E-mail ID पर नया Password आ जाएगा। इस तरह से आवेदक अपना पासवर्ड पा सकते है।
  • Helpline: 18003456214 | Email : dir-td.ind-bih@nic.in

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. Bihar Startup Business Loan में आवेदक को कीतना लोन मिलेगा?

Ans इसके लिए आवेदक को ₹10 लाख का लॉन मिलेगा।

Q2. योजना कोन से राज्यों के लिए है?

Ans यह योजना बिहार के नागरिकों के लिए है।

Q3. Loan For Business In Bihar के लिए कोई ब्याज देना होगा?

Ans इसके लिए कोई ब्याज नहीं देना होगा।

Q4. Bihar Startup Business Loan के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans इसके लिए आवेदक को Online Website ki सहायता से आवेदन करना होगा।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

3 thoughts on “Bihar Startup Yojana 2023 Online Apply | बिहार सरकार की नई योजना मिलेगा 10 लाख रूपये बिना ब्याज, जानिए आवेदन प्रक्रिया”

    • Namaskar sir hame nivedan hai aap se koi Asan sa website banwaye jis se Naya entrepreneur ko madad milegi sir please

      Reply

Leave a Comment