Fino Payment Bank Account Opening | फिनो बैंक में ग्राहक का अकाउंट कैसे खोले जीरो बैलेंस AC फ्री डेबिट कार्ड मोबाइल बैंकिंग, UPI

Name of Post:-Fino Payment Bank Account Opening
Post Date:-04/12/2024
Apply Mode:-Online
Post Type:-Service, Banking
Department:-Fino Payments Bank Commercial Banking Company
Short Information:-फिनो पेमेंट्स बैंक में अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इस आर्टिकल में पढ़कर आपको पता चलेगा की Fino Payment Bank Account Opening Online Process 2024 क्या है और आप इसे कैसे शुरू कर सकते हैं?
Open Digital Savings Account in 5 minutes – Fino Payments Bank | fino payment bank account opening documents | fino payment bank account opening without pan card | fino payment bank account opening form pdf | fino payment bank account opening age limit | fino payment bank account opening charges per month | fino payment bank account opening banner | fino payment bank account opening commission | Fino Payment Bank Account Opening | fino payment bank account opening zero balance | fino payment bank zero balance account opening online | fino payment bank account opening online | fino payment bank login | fino payment bank customer care number | fino payment bank account opening requirements

Fino Payment Bank Account Opening Online

फिनो पेमेंट्स बैंक द्वारा आपको जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट ओपन करने का मौका दिया जाता है। आप फिनो पेमेंट्स बैंक में अपना अकाउंट ओपन करके कई प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का उपयोग ले सकते हैं। इस पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट्स ओपन करने से आपको कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। कोई भी भारतीय व्यक्ति इसमें अपना अकाउंट ओपन कर सकता है।

Fino Payment Bank Account Opening Online Process 2024

अगर आप भी Fino Payment Bank Account Opening Online Process 2024 में अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इसके लिए आज आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Fino Payment Bank क्या है?

फिनो पेमेंट्स बैंक के मालिक का नाम ऋषि गुप्ता है जिन्होंने 2006 में इस बैंक की शुरुआत की थी। ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरीन बैंकिंग सर्विस देने की वजह से यह बैंक बहुत ज्यादा जाना जाता है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने जब इसको मान्यता दी उसके बाद 2017 में फिनो पेमेंट्स बैंक की स्थापना हो गई। बहुत ही कम समय में फिनो पेमेंट्स बैंक के बहुत ज्यादा ग्राहक बन चुके हैं। यह एक भारतीय बैंक है जो ग्राहकों को कई प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।

फिनो पेमेंट्स बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट्स, जीरो बैलेंस पर ओपन कर सकते हैं। यहां पर आपको अन्य कई प्रकार की सुविधा मिलती हैं जो इसे बाकी बैंकों से अलग बनाती है। आप अपने मोबाइल का उपयोग करके फिनो पेमेंट्स बैंक में अकाउंट सिर्फ कुछ ही मिनट में ओपन कर सकते हैं।

Fino Payment Bank Interest Rates

अगर आप फिनो पेमेंट्स बैंक में किसी भी प्रकार का अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा इंटरेस्ट रेट मिलता है। सेविंग अकाउंट में 2.50% से इंटरेस्ट रेट शुरू हो जाता है जो 5% तक जाता है। यहां पर आप अपना सैलरी अकाउंट ओपन करके 7.75% तक का ब्याज हासिल कर सकते हैं। नीचे टेबल में आप अलग-अलग प्रकार के अकाउंट और उन पर मिलने वाली ब्याज दर को चेक कर सकते हैं।

Account TypeInterest Rate (PA)
Savings Account2.50% (up to ₹1 lakh), 5.00% (₹1 lakh – ₹2 lakh)
Fixed Deposit6.85% (Under 60), 7.35% (Senior Citizens 60+)
Fino Shubh Savings AccountUp to 7.75%
Finopay Savings AccountUp to 6.25%
Saral Salary AccountUp to 7.75%

Types of Savings Account

फिनो पेमेंट बैंक में आप कई प्रकार के अकाउंट ओपन कर सकते हैं। यहां पर हम आपको अलग-अलग प्रकार के सेविंग्स अकाउंट के प्रकार नीचे बता रहे हैं। इन्हें ओपन करके आप इसे मिल रही सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

FinoPay Savings Account

  • मिनिमम जीरो बैलेंस मेंटेन रखना होता है।
  • कई प्रकार के रिवॉर्ड कैशबैक स्कीम का लाभ मिलता है।
  • अकाउंट ओपन करने के लिए कोई भी फीस नहीं देनी है।
  • रोजमर्रा के उपयोग के लिए सबसे अच्छा सेविंग अकाउंट।
  • उपयोग करने पर बेहतरीन यूपीआई एक्सपीरियंस आपको मिलता है।
  • अकाउंट ओपन करने पर RuPay Platinum Debit Card आपको मिल जाता है।
  • अकाउंट में आप जो भी पैसा रखते हैं आपको उसके ऊपर 6.25% का एनुअल इंटरेस्ट मिलता है।

Shubh Savings Account

  • जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन होता है।
  • ऑनलाइन पेमेंट के दौरान आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
  • अकाउंट ओपन करने पर रुपए प्लेटटिनम डेबिट कार्ड मिलता है।
  • जमा की गई राशि पर अधिकतम 7.75% तक का इंटरेस्ट मिलता है।
  • इस सेविंग अकाउंट के साथ ₹200000 का एक्सीडेंटल कवरेज मिलता है।
  • रुपए प्लेटटिनम डेबिट कार्ड की मदद से आप फ्री लाउन्ज एक्सेस ले सकते हैं।
  • अकाउंट ओपन करने के लिए Rs. 423 + GST आपको देनी होती है और यह फीस हर साल आपकी लगेगी।

Gullak Savings Account

  • आपको इस अकाउंट में मिनिमम ₹1000 का बैलेंस मेंटेन रखना होगा।
  • यह अकाउंट ओपन करने पर रुपए प्लेटटिनम डेबिट कार्ड आपको मिल जाता है।
  • इस अकाउंट में आप मैक्सिमम बैलेंस मेंटेन रखने पर अधिकतम 7.75% का ब्याज हर साल प्राप्त करते हैं।
  • यह अकाउंट ओपन करने पर आधार सीडिंग हो जाता है जिसकी वजह से कई प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।
  • अकाउंट ओपन करने पर आपको ₹275 + GST देना होगा यह एक एनुअल फीस है जो डेबिट कार्ड और मेंटेनेंस चार्ज के रूप में ली जाती है।

Aarambh Savings Account

  • यह अकाउंट ओपन करने पर आपको हर साल ₹ 84 + GST देनी होती है।
  • इस अकाउंट में आपको कोई भी मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने की जरूरत नहीं है।
  • यहां पर आप जो भी राशि जमा करते हैं आपको अधिकतम 7.75% तक का ब्याज मिल जाता है।
  • आप इस अकाउंट की मदद से आसानी से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में IMPS का उपयोग करके बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • आरंभ सेविंग अकाउंट्स ओपन करते हैं तो आपको विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, जिनमें डीबीटी के माध्यम से आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है।

Jan Savings Account

  • इस अकाउंट में आपको 7.75% का अधिकतम ब्याज मिल जाता है।
  • इस अकाउंट को ओपन करने के लिए ₹ 211+ GST एनुअल फीस आपको देनी होती है।
  • जैन सेविंग्स अकाउंट ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद है जो रोजाना बहुत ज्यादा पेमेंट करते हैं।
  • इस अकाउंट में आपको आधार सीडिंग और डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर की सुविधा मिलती है जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।
  • अगर आप दुकान पर शॉपिंग करते समय छोटे-छोटे पेमेंट करते हैं तो यह अकाउंट आपके लिए फायदेमंद है।
  • यह अकाउंट ओपन करने पर आपको गवर्नमेंट से मिलने वाली सब्सिडीज और गवर्नमेंट स्कीम का सीधा लाभ आपके अकाउंट में मिल जाता है।

Bhavishya Savings Account

  • अकाउंट में मिनिमम जीरो बैलेंस मेंटेन रखना होता है।
  • अकाउंट होल्डर को रुपए प्लेटटिनम डेबिट कार्ड मिल जाता है।
  • इस अकाउंट में स्टूडेंट्स को डायरेक्ट स्कॉलरशिप का बेनिफिट मिल जाता है।
  • यह अकाउंट ओपन करने पर आपको हर साल Rs. 338 + GST देना होता है।
  • यह अकाउंट ओपन करने पर ₹200000 का एक्सीडेंटल कवरेज मिल जाता है।
  • भविष्य सेविंग्स अकाउंट माइनर बच्चों के लिए है लेकिन प्रॉफिट बहुत सारे मिलते हैं।

Suvidha Account

  • अकाउंट होने के बाद इसमें आपको जीरो बैलेंस मेंटेन रखना है।
  • यह एक जीरो बैलेंस मेंटेनेंस अकाउंट है जिसको ओपन करने के लिए भी कोई भी चार्ज अथवा एनुअल चार्ज नहीं देने हैं।
  • इस अकाउंट में आपको हर महीने बिल्कुल फ्री में ट्रांजैक्शन अलर्ट ईमेल और एसएमएस के माध्यम से मिलते हैं।
  • आप इस अकाउंट की मदद से हर महीने ₹200000 तक का मनी ट्रांसफर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज की कर सकते हैं।

Saral Salary Account

  • इसमें आपको हर महीने सिर्फ जीरो बैलेंस मेंटेन रखना होता है।
  • अगर आप जॉब करते हैं तो सरल सैलरी अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
  • आपको इस अकाउंट के साथ में रुपए प्लेटटिनम डेबिट कार्ड मिल जाता है।
  • आपकी सैलरी बिना किसी परेशानी की इस अकाउंट में क्रेडिट होती रहती है।
  • आपके द्वारा जब मन की गई राशि पर अधिकतम 7.75% का ब्याज मिलता है।
  • इस अकाउंट के साथ आपको ₹200000 का एक्सीडेंटल कवरेज बिल्कुल फ्री मिलता है।
  • अकाउंट ओपन करने के लिए आपको Rs. 296 + GST का डेबिट कार्ड चार्ज देना होता है।

फिनो पेमेंट बैंक सेविंग्स अकाउंट के चार्जेज

अगर आप फिनो पेमेंट्स बैंक में किसी भी प्रकार का अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग-अलग चार्ज देने पड़ सकते हैं। नीचे आप टेबल में देख सकते हैं कि कौन से अकाउंट के लिए चार्ज लग रहा है और कौन सा एकदम फ्री है।

खाताशुल्क
Bhavishya Savings Account₹349 (GST सहित)
Suvidha Accountमुफ्त
Shubh Savings Account₹449 (GST सहित)
Pratham Savings Accountनिशुल्क, ₹1000 आवश्यक
Saral Salary Accountमुफ्त, जीरो बैलेंस
Aarambh Savings Account₹99/वर्ष, ₹100 सक्रियकरण
Jan Savings Account₹249 (GST सहित)
FinoPay Savings Accountमुफ्त

Other Charges

  • अकाउंट ओपन करने के 6 महीने के भीतर अगर आप उसे बंद करना चाहते हैं तो ₹100 का शुल्क देना होगा।
  • हर साल आपको 10 पन्नों की चेक बुक निशुल्क मिलती है इसको बदलने के लिए ₹50 का शुल्क देना होता है।
  • सामान्य बचत खाते में आपको हर महीने तीन निशुल्क नगद विड्रोल मिलते हैं, इसके बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन के ₹20 लगते हैं।
  • किसी भी भुगतान को अगर आप कैंसिल करते हैं तो आपको ₹100 का शुल्क देना होगा।

Fino Payment Bank Account Eligibility

  • FinoPay Savings Account
    • Age Limit – 18-55 Years
    • PAN + Aadhaar Necessary
  • Shubh Savings Account
    • Age Limit – 18+ Years
    • PAN + Aadhaar Necessary
  • Gullak Savings Account
    • Age Limit – 18+ Years
    • PAN + Aadhaar Necessary
  • Aarambh Savings Account
    • Age Limit – 18+ Years
    • PAN + Aadhaar Necessary
  • Jan Savings Account
    • Age Limit – 18+ Years
    • PAN + Aadhaar Necessary
  • Bhavishya Savings Account
    • Age Limit – 10 Years to 17 Years 9 Month
    • Maximum 3 Minors Per Family
    • PAN + Aadhaar Necessary
  • Suvidha Account
    • Age Limit – 18+ Years
    • PAN + Aadhaar Necessary
  • Saral Salary Account
    • किसी भी Public Sector Unit और Private Sector की जॉब
    • Age Limit – 18+ Years
    • PAN + Aadhaar Necessary

Documents Required

अगर आप फिनो पेमेंट्स बैंक में सेविंग्स अकाउंट अथवा सैलरी अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • रंगीन पासपोर्ट फोटो

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewApply Now
Mobile ApplicationDownload Now
Fino Payment Bank CSPRegister Now
Airtel Payment Bank CSPRegister Now
Aadhar NPCI Link In Bank ACApply Now
Official WebsiteClick Here

How to Open Fino Payment Bank Account Online

फिनो पेमेंट्स बैंक में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं। यहां पर हम आपको ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं जिसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना है।

  • इस आर्टिकल में हमने आपके ऊपर Important Link में डायरेक्ट अप्लाई करने का लिंक दिया है उसे पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां पर आप स्क्रॉल करके चेक कर सकते हैं कि अलग-अलग प्रकार के सेविंग्स अकाउंट की डिटेल आपको मिलेगी।
  • आप इनमें से जी सेविंग अकाउंट को ओपन करना चाहते हैं आपको उसके Apply Now बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां पर आपको इस सेविंग बैंक अकाउंट से संबंधित बहुत सारी डिटेल देखने को मिलेगी, आप उसे चेक आउट कर सकते हैं।
  • इस पेज को थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे जाएंगे तो आपको Apply Now सेक्शन में एक फॉर्म मिलेगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड, ईमेल आईडी और कौन सा अकाउंट आप ओपन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको Apply Now बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद बैंक के रिप्रेजेंटेटिव कुछ ही समय में आपको कॉल करते हैं और बैंक अकाउंट ओपन करने की आगे की प्रक्रिया को पूरा करवाते हैं।

FinoPay App से बैंक अकाउंट कैसे ओपन करे

फिनो पेमेंट्स बैंक में आप मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके भी अपना डिजिटल बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसको स्टेप बाय स्टेप हम आपको नीचे बता रहे हैं।

Step I – Download FinoPay App

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और यहां पर FinoPay सर्च करना है।
  • इसका डायरेक्ट लिंक हम आपके ऊपर Important Link में भी उपलब्ध करवा देंगे, उस पर क्लिक कर सकते हैं।
  • गूगल प्ले स्टोर से आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है।

Step II – Aadhaar PAN Authentication Process

  • इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपको कुछ परमिशन एप्लीकेशन को देनी होगी।
  • इसके बाद आपको Digital Account Opening का ऑप्शन नजर आएगा, आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर देना है। यहां पर आपके अकाउंट में मिलने वाले बेनिफिट्स की जानकारी भी मिल जाएगी।
  • इसके बाद जब सबमिट करके आगे बढ़ेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आपको प्राप्त होगा, वह दर्ज करके आपको वेरीफाई करना होगा।
  • अगले स्टेप में आपको अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी और डिक्लेरेशन बॉक्स को टिक मार्क करना होगा और सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आपको दर्ज कर देना है और Next बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद स्क्रीन पर Congratulation का मैसेज दिखाई देगा और आपकी ई केवाईसी और पैन कार्ड ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
  • इसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुलता है जहां से आपका आधार डाटा सिंक किया गया है आपको कुछ जरूरी इनफॉरमेशन यहां पर देखने को मिलेगी।
  • इसे चेक करने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज पर आपको मदर नेम, ऑक्यूपेशन, एनुअल इनकम, मैरिटल स्टेटस जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी और डिक्लेरेशन बॉक्स को टिक मार्क करने के बाद Next बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद फिनो पेमेंट्स बैंक की तरफ से जो आपको डेबिट कार्ड मिलता है वह स्क्रीन पर आपको दिखाई देने लगता है।
  • इस डेबिट कार्ड में मिलने वाली सभी प्रकार की सर्विस और सुविधाओं की जानकारी आप यहां चेक कर सकते हैं।
  • यहां पर आपको अपना नाम दर्ज करके सबमिट करना होगा जो नाम आप अपनी डेबिट कार्ड पर देखना चाहते हैं।
  • इसके बाद जब आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके अकाउंट ओपन करने के लिए जो पर ईयर मेंटेनेंस फीस है उसका पेमेंट करना होगा।
  • आप अपनी नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड अथवा यूपीआई का उपयोग करके इस पेमेंट का आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
  • इसके बाद स्क्रीन पर कंग्रॅजुलेशन का मैसेज दिखाई देता है, आपको Done के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step III – Mobile Application Registration And Login

  • अब आपके सामने अकाउंट में लोगिन करने के लिए ऑप्शन खुलेगा, यहां पर आपको Register Now पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद जिस मोबाइल नंबर से आपको बैंक अकाउंट ओपन किया है, वह दर्ज करेंगे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर पर आपको एक चार अंको का ओटीपी प्राप्त होगा, वह आपको दर्ज करना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपके अकाउंट से रिलेटेड सभी प्रकार के इनफार्मेशन दिखाई देगी आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको कुछ सामान्य जानकारी जैसे पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज करना है और Continue बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद कुछ क्वेश्चन आपसे पूछे जाएंगे आपको उन सभी का जवाब देना है और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
  • यहां पर सिक्योरिटी के उद्देश्य से आपसे कई प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं जो आपको सही प्रकार से जवाब देना होगा और हर बार नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल एप्लीकेशन के लिए MPIN क्रिएट करना है जो चार अंको का होगा।
  • MPIN दर्ज करने के बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • स्क्रीन पर आपको Registration Successful का मैसेज दिखाई देगा इसके बाद आपको लोगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपको अपने चार डिजिट का MPIN दर्ज कर देना है, जिससे आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे।
  • यहां पर आपको अपने बैंक अकाउंट से संबंधित सभी प्रकार के ऑप्शन दिखाई देने लग जाएंगे जैसे सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट आदि।
  • आप सेविंग्स बैंक अकाउंट पर क्लिक करके अपने बचत खाते का उपयोग कर सकते हैं।
  • आपके यहां पर कई प्रकार की सर्विस रिक्वेस्ट के ऑप्शन भी मिलते हैं, जिन्हें जरूरत के अनुसार आप एक्टिव कर सकते हैं।

Helpline Number

हमने आपको इस आर्टिकल में फिनो पेमेंट्स बैंक के अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस की पूरी जानकारी दी है। अगर आपको इससे संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना आपको करना पड़ रहा है तो नीचे हम आपको कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध करवा रहे हैं। आप उन पर कांटेक्ट करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

  • Customer Care Number – 022 6868 1414
Frequently Asked Questions FAQ

Q1. Fino Payment Bank अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है?

Ans फिनो पेमेंट्स बैंक अकाउंट ओपन करने के बाद आप इसमें कितना भी बैलेंस रख सकते हैं।

Q2. फिनो पेमेंट्स बैंक में मिनिमम अकाउंट कितना मेंटेन रखना होता है?

Ans यहां पर अलग-अलग प्रकार की बैंक अकाउंट में आपको अलग-अलग मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखना होता है। सामान्य तौर पर सभी अकाउंट में आपको जीरो बैलेंस मेंटेन रखना होता है।

Q3. FinoPay App का उपयोग करके आप अपना बैंक अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं?

Ans यह बैंक अकाउंट ओपन करने की पूरी प्रक्रिया आपको आर्टिकल में ऊपर बता दी गई है उसे ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

Q4. फिनो पेमेंट बैंक में क्या 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का अकाउंट भी ओपन किया जा सकता है?

Ans आप फिनो पेमेंट्स बैंक में 10 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं। इसके लिए आपको भविष्य सेविंग अकाउंट ओपन करना होगा।

Q5. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कौन सा फिनो सेविंग अकाउंट ज्यादा अच्छा रहेगा?

Ans आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फिनो बैंक में आरंभ सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

Q6. फिनो पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट में आप एक दिन में कितना लेनदेन अधिकतम कर सकते हैं?

Ans इस सेविंग पेमेंट बैंक अकाउंट में आप एक दिन में ₹10000 से लेकर 1 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं। लेनदेन की जो भी सीमा है वह समय-समय पर बदली जाती है।

Leave a Comment