IRCTC Agent Online Registration Kaise Kare 2023 | टिकट एजेंट बन कर कमाए रू 80,000 तक हर महीने

Name of Post:-IRCTC Agent Online Registration 2023
Post Date:-16/11/2023
Apply Mode:-Online Apply Mode
Company Name:-IRCTC Agent, Erail IRCTC Agent, Spice Money, CSC IRCTC Agent Registration
Short Information:-आज हम बात करेंगे IRCTC Agent Kaise Bane और IRCTC Agent Registration Process in Hindi के बारे में| Railway Ticketing Agent बनने के फायदे और आप इस बिजनेस से कितना कमा सकते है इसके बारे में हम आपको बताएँगे। इस पोस्ट को पढ़कर आपको IRCTC Agent Onilne Registration से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

IRCTC Agent Kaise Bane

IRCTC Agent बनने के लिए आपको किसी भी एजेंसी के माध्यम से अप्लाई करना होगा, इसके बाद आपको IRCTC की तरफ से एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाता है, जिसके माध्यम से आप IRCTC एजेंट के रूप में काम कर सकते है और अपना बिजनेस शुरू कर सकते है|

IRCTC Agent Kaise Bane Online Registration

आप दो तरीके से IRCTC Agent बन सकते है पहला आप डायरेक्ट IRCTC एजेंट बनने के लिए अप्लाई कर सकते है और दूसरा आप किसी एजेंसी के जरिये भी आसानी से Railway Ticketing Agent बन सकते है| इस पोस्ट में हम आपको How to Become IRCTC Agent के बारे में बताने वाले है।

IRCTC Agent बनने के फायदे

  • एजेंट असीमित संख्या में आईआरसीटीसी ई-टिकट बुक कर सकते हैं|
  • टिकट रद्द होने का डर नहीं रहता है|
  • आईआरसीटीसी एजेंटों का कमीशन 20/40 रुपये प्रति पीएनआर होता है|
  • रेलवे एजेंसी के लिए किसी ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है|
  • आईआरसीटीसी एजेंट को बुकिंग पोर्टल में सीधा लॉगिन मिलता है|
  • रेलवे टिकट का किराया आपके वॉलेट से काटा जाता है, इसलिए टिकट तेजी से बनता है|
  • आप एक बहुत ही सरल प्रक्रिया के माध्यम से आईआरसीटीसी एजेंट बन सकते हैं।
  • प्रति माह 80,000 रुपये से अधिक कमा सकते है|

IRCTC Authorised Travel Agent को कितना कमिशन मिलता है?

IRCTC Authorised Travel Agent बनने के बाद आपको प्रति टिकट पर जो कमिशन मिलता है उसकी सूचि निचे दी हुई है-

Booking TypeCommission Per Booking
Non AC Class (SL, 2S)20/-
AC Class (1A, 2A, 3A, CC)40/-
Additional PG CommissionUpto 1% Of Ticket Fare

IRCTC Agent बनने के लिए आवश्यक शर्ते

  • IRCTC Authorised Travel Agent केवल E-Ticket बना सकते है|
  • IRCTC एजेंट को अपना सही एड्रेस, नया मोबाइल नंबर, न्यू ईमेल आईडी, पैन कार्ड अदि देना होगा|
  • अगर आप अपने दुकान के पते में बदलाव करते है तो आपको IRCTC को तुरंत सूचित करना होगा उसके बाद आपको फिर से एक फ्रेश सर्टिफिकेट दिया जायेगा|
  • आपको अपनी दुकान के बाहर IRCTC Logo के साथ वाला एक बोर्ड लगाना होगा ताकि ग्राहकों को पता चल सके की यह IRCTC Authorised Travel Agency है|
  • आईआरसीटीसी के बिना आदेश के एजेंसी के लिए किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं करना चाहिए
  • IRCTC Travel Agent को टिकट बुकिंग में किसी प्रकार का बेईमानी नहीं करनी चाहिए अपना काम पूरी ईमानदारी से करना चाहिए|

Documents Required

  • Pan Card
  • Adhar Card
  • New Email ID
  • Passport Size Photo
  • New Mobile Number

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Erail IRCTC Agent Online ApplyRegistration Form
IRCTC Agent Direct Online ApplyRegistration Form
Digital Seva CSCClick Here
IRCTC Agent ListClick Here
IRCTC Agent InterfaceClick Here
CSC Operator ID ApplyClick Here
IRCTC Official WebsiteClick Here
Note:-
Agent Registration IRCTC के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते है|

IRCTC Agent Registration Direct Kaise Kare

अगर आपको IRCTC एजेंट बनने के लिए डायरेक्ट अप्लाई करना है, तो आप निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते है-

  • IRCTC Agent बनने के लिए सबसे पहले आपको इसका आवेदन फॉर्म लेना होगा, आप इस फॉर्म को डाउनलोड भी कर सकते है इसका डाउनलोड लिंक हमने ऊपर दे दिया है|
Agent Registration Irctc
  • फॉर्म लेने के बाद उसमे पूछी गयी सभी जरुरी जानकारी को ध्यान से सही-सही भर लेना है|
  • इसके लिए आपको 100 रूपए का स्टाम्प पेपर में एग्रीमेंट भी बनवा लेना होगा और साथ ही IRCTC के नाम पर 20 हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट भी बनवा लेना होगा|
  • इसके आलावा आपको क्लास थर्ड पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट भी लेना पड़ेगा|
  • आपको आवेदन फॉर्म में पैन कार्ड, पिछले सालों की इनकम टैक्स रिटर्न और एड्रेस प्रूफ अटैच करके सम्बंधित जोनल रेलवे फॉर्म जमा करना होगा|
  • इसके बाद आपको IRCTC Agent के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड वेलकम किट दे दिया जायेगा|

Erail IRCTC Agent Registration Online Process

आप किसी एजेंसी के माध्यम से भी IRCTC Agent बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है, एजेंसी के माध्यम से आपको काफी अच्छा सपोर्ट और सुविधाएँ भी मिल जाती है, जिसकी मदद से आप आसानी से IRCTC एजेंट बन सकते है इसके लिए आपको बस निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • IRCTC Agent बनने के लिए सबसे पहले आपको erail.in पोर्टल पर जाना होगा, ऊपर दिए गए लिंक के द्वारा आप डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन के पेज पर जा सकते है|
IRCTC Agent Online Registration Form
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने IRCTC Agent Registration Form खुल जायेगा|
  • अब आपको फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे अपना नाम, व्यापार का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिन कोड आदि को भरके Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद रेलवे की टीम आपसे खुद ही संपर्क करेगी|

IRCTC Agent ID Activation

  • सबसे पहले रेलवे की टीम आपके द्वारा किये गए ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृत करेगी और फिर उसकी जाँच की जाएगी|
  • फॉर्म की जाँच के बाद आपकी KYC (Know Your Customer) की प्रक्रिया पूरी की जाएगी|
  • KYC की प्रक्रिया पूरी होने के 24 घंटे बाद E-Token बनाया जायेगा|
  • साथ ही आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल का OTP के जरिये वेरिफिकेशन किया जायेगा|
  • इस प्रकार आप भारतीय रेलवे के ट्रैवेल एजेंट बन जायेंगे|
  • इसके बाद आपको ट्रेनिंग और वेलकम किट भेज दी जाएगी|

Spice Money के द्वारा IRCTC Agent कैसे बनें

अगर आप Spice Money के द्वारा IRCTC Agent बनना चाहते हैं तो आपके पास एक पैन कार्ड होना चाहिए, ऐड्रेस प्रूफ होना चाहिए एवं आपका पहले से आईआरसीटीसी एजेंट का आईडी नहीं होना चाहिए इसके आलावा आप कभी IRCTC के द्वारा ब्लैक लिस्ट में डाले गए नहीं होने चाहिए|

स्पाइस मनी के द्वारा ट्रेन टिकट बुक करने के लिए पहले सिर्फ डोंगल का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब इसके लिए ओटीपी की भी सुविधा मिल गई है आप सिर्फ एक ओटीपी के जरिए भी कस्टमर का टिकट बुक कर सकते हैं|

Spice Money IRCTC Agent ID Price

Spice Money IRCTC Agent ID Price इस प्रकार दिए गए है-

ID TypeSMA Price/YearActivation Days
New IRCTC ID – Through OTP2200/-5 Days
New IRCTC ID – Through Dongle3500/-10 Days
New IRCTC ID – OTP and Dongle4000/-10 Days
Existing IRCTC ID – OTP Activation590/-2 Days

IRCTC Agent ID Renewal Price

आईआरसीटीसी एजेंट आईडी की वैधता 1 साल की होती है इसके बाद इसे रिन्यूअल कराना पड़ता है, अलग-अलग आईडी पर अलग-अलग रिन्यूअल लागत है जिसे आप नीचे देख सकते हैं-

ID TypeRenewal Price
IRCTC ID1st Year 1180/-
2nd Year 590/- Per Year
IRCTC OTP ID590/- Per Year
IRCTC Dongle ID1770/- Once Every Other Year

Spice Money IRCTC Agent Commission

Type of TicketsCommission
AC Ticket (1A, 2A, 3A, CC)30/- Per PNR
Non-AC Ticket (SL, 2S)15/- Per PNR

Spice Money IRCTC Agent ID Activation

  • IRCTC Agent ID लेने के लिए आपको सबसे पहले स्पाइस मनी एप्प में लॉगिन कर लेना है इसके बाद आपको नीचे एक IRCTC का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक करना है|
  • IRCTC पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Buy IRCTC ID का एक बटन आ जायेगा इस पर क्लिक करे|
  • इसके बाद यहाँ आपके मोबाइल का IMEI No माँगा जायेगा|
  • अगर आपको अपने मोबाइल का IMEI No नहीं पता है तो आप अपने फोन में *#06# डायल करके IMEI No निकाल सकते है|
  • IMEI No डालने के बाद उसके ठीक निचे छोटे से बॉक्स में टिक कर दें और फिर निचे Confirm and Pay के बटन में क्लिक कर दें|
  • इसके बाद Become a IRCTC Railway Ticket Booking Agent का एक पॉपअप आएगा, इसमें आपको Pay Now पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपके Spice Money वॉलेट से 2200 रूपए कट जायेगा|
  • Pay होते ही आपके Spice Money IRCTC Agent Activation का रिक्वेस्ट चल जायेगा|
  • इसके बाद स्पाइस मनी टीम का आपके पास कॉल आ जायेगा और 4-5 दिनों के अंदर आपकी ID को एक्टिवेट कर दिया जाएगा|

CSC IRCTC Agent Registration 2022

  • CSC IRCTC Agent Online Registration के लिए सबसे पहले आपको Digital Seva CSC के पोर्टल पर जाना होगा और वहां CSC ID और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लेना है|
  • अब आपको यहाँ Services पर जाना है और IRCTC सर्च करना है फिर IRCTC Registration वाले टैब क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद New Registration पर क्लिक करें
Csc IRCTC Agent registration online
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पैन कार्ड नंबर डालें
  • उसके बाद आगे Proceed पर क्लिक करें
Csc IRCTC Agent Online Registration
  • अब IRCTC Agent Registration Form खुल जायेगा आपको इसे ध्यान से भरना है|
  • अब आपको इस फॉर्म में CSC ID, पूरा नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, पिनकोड आदि जितने भी जानकारी पूछे गए है सभी को भर लेना है|
Csc IRCTC Agent Registration form
  • इसमें आपको मांगे गए जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे PAN Card का फोटो (साइज़ 100KB के अंदर), CSC एड्रेस प्रूफ, के लिए वोटर आईडी या बैंक पासबुक अपलोड करके Pay & Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • CSC IRCTC Registration को पूरा करने के लिए 1000 तक पैसे देने पड़ सकते है यह राशि कुछ ऑफर के तहत कम भी हो सकते है आपको यहाँ दिख जायेगा की कितना pay करना है|
  • अब आपको payment के ऑप्शन में क्लिक कर देना है इसके बाद अगला पेज खुलेगा इसमें आपको CSC का पासवर्ड डाल देना है|
  • अब आगे आपको अपना CSC का Wallet Pin डाल देना है और Pay पर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आपका Payment पूरा हो जायेगा तो आपके सामने एक पेमेंट Successfull का Reciept आ जाएगा|

CSC IRCTC Agent Activation कैसे करे

CSC IRCTC Agent Registration करने के बाद 10 से 15 दिनों में आपका CSC IRCTC Agent Activation कर दिया जाता है और इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय आपने जो ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दिया था उस पर भी आपको CSC IRCTC का लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाता है|

आप IRCTC रजिस्ट्रेशन फॉर्म के पेज पर जाकर Find Your IRCTC Agent Code के सामने एक Click Here का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके भी IRCTC का आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है|

CSC IRCTC Agent Certificate Download कैसे करे

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा यहाँ क्लिक करें- Click Here
  • लॉगिन करने के लिए आपको यहाँ CSC ID डाल देना है और captha code डालकर सबमिट पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके Registred Email पर एक OTP जायेगा आपको यहाँ उस OTP को डालकर Validate पर क्लिक कर देना है|
  • इस पूरी प्रकिरया के दौरान आपको अपने Biometric device को System के साथ कनेक्ट करके रखना है|
  • जैसे ही Biometric device पर लाइट जलेगी आपको इस पर अपना फिंगर रख देना है|
  • आपका फिंगर कैप्चर होते ही आप अपने CSC Account Dashboard में लॉगिन हो जायेंगे|
  • अब यहाँ आपको एक Certificate का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको CSC Certificate Download 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपका Certificate Download हो जायेगा|
  • इसके बाद आप इसका Print भी निकाल सकते है|

IRCTC Agent List IRCTC Agent Near Me

IRCTC Agent List देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करे- IRCTC Agent Find
IRCTC Agent List Near me
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा उस पर Input CityName/PIN Code के सामने एक बॉक्स होगा आपको यहाँ अपने शहर का नाम या पिन कोड डाल कर पर क्लिक कर देना है|
  • Search Agent पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके शहर के Agent का लिस्ट खुल जायेगा|

IRCTC Agent Login Password Reset कैसे करें

अगर आप अपने CSC द्वारा प्राप्त IRCTC Login ID और पासवर्ड Change करना चाहते है, तो आपको हम यह बताएँगे कि CSC IRCTC Login Password Reset कैसे करें-

  • सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करना है – IRCTC Agent Interface
IRCTC Agent interface application
  • आपको यहाँ यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लेना है|
  • लॉगिन होते ही आपका डैशबोर्ड इसमें खुल जाएगा आपको यहाँ Password Management पर क्लिक करना है|
  • पासवर्ड मैनेजमेंट पर क्लिक करते ही इसके ठीक निचे आपको Change Profile Password का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यहाँ आपको अपना Old Password और New Password जो आप रखना चाहते है वो डालकर Submit कर दें|
  • इसके बाद आपका Password Change हो जायेगा और आप अपने नए पासवर्ड के जरिये लॉगिन कर सकते है|

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. How to become IRCTC Agent?

Ans IRCTC Agent बनने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा इसके बाद आपको IRCTC की तरफ से एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा, जिसके बाद आप IRCTC एजेंट के रूप में काम कर सकते है|

Q2. प्रति माह अधिकतम कितने टिकट बुकिंग की कर सकते है?

Ans आईआरसीटीसी एजेंट असीमित संख्या में टिकट बुक कर सकता है।

Q3. आईआरसीटीसी एजेंट कितना कमा सकते हैं?

Ans IRCTC एजेंट प्रति माह 80,000 रुपये या उससे अधिक कमा सकते हैं, जो रेलवे टिकटों की संख्या और एक महीने में उनके द्वारा की जाने वाली अन्य टिकट बुकिंग पर निर्भर करता है।

Q4. एजेंट खाते की अवधि क्या होती है?

Ans आईआरसीटीसी एजेंट खाता हर साल renew किया जाता है।

Q5. IRCTC के साथ पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते है?

Ans नहीं, नया मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आईआरसीटीसी के साथ पंजीकृत नहीं है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

7 thoughts on “IRCTC Agent Online Registration Kaise Kare 2023 | टिकट एजेंट बन कर कमाए रू 80,000 तक हर महीने”

  1. IRCTC की AGENT ID सबसे कम कीमत पर TRAVEL IQ से प्राप्त की जा सकती है, और इसमे कमिशन भी सबसे ज्यादा है।
    PG CHARGES का FULL CASHBACK भी मिलता है, GOOGLE पर “CHEAPEST IRCTC AGENT ID” search करने पर सबसे पहले वाले लिंक को क्लिक कर सकते हैं।

    Reply
  2. सरकार IRCT ऐजेण्ट आडी का मूल्य बहुत जादा है दूसरा नया मोबाइल नम्बर की बाध्यता एक नम्बर चलाना ही परेशानी है दुसरा लेकर उसका 400 महीने का खर्चा अलग से ये सब ठीक नही है इसको इतना सस्ता होना चाहिये की हर जगह बैक जैसे केन्द्र खुल जाये जिससे यात्रीयो को कम परेशानी मे अपनी यात्रा टिकक मिल सके इतने नियम कानून से तो यही संन्देश जाता है कि सरकार इस तरफ से उदासीन है और उसका यात्रीयो की सुविधा से कोई सरोकार नही है ऐेजेण्ट आइडी की प्रक्रिया इतनी सरल होनी चाहिये कि जादा तर लोग इसे लेकर राेजगार कमा सके अन्यथा ये सब ठोल बजाने का है छुने का नही इसे सरल व आसान बनाये या बन्द कर दे कि आमजन इसमे सहभागिता नही कर सकता है खुद सरकार ही करेगी

    Reply

Leave a Comment