LIC Agent Kaise Bane | LIC Agent बननें के लिया ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे योग्यता, कमीशन, आवेदन प्रक्रिया

Name of service:-LIC Agent Kaise Bane
Post Date:-12-06-2023
Apply Process:- Online & Offline
Short Information:-आज हम LIC Agent Kaise Bane इसके बारे बात करेंगे। LIC Agent बनने के लिए आवेदक के पास क्या पात्रता होनी चाहिए। आवेदक को आवेदन कैसे करना होगा। इस तरह को सारी जानकारी हम इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।

LIC Agent Kya Hai

दोस्तों को LIC Agent होता है। उसका मुख्य काम लोगो को LIC की नई इंश्योरेंस पॉलिसी बताना होता है। इन पॉलिसी की सही जान कारी लोगो तक पहुंचाना और लोगो को पॉलिसी खरीदवाना यही मुख्य काम होता है। LIC Agent सिर्फ पॉलिसी खरीद ने के लिए ही नहीं होता वो लोगो को पॉलिसी की सारी जानकारी भी ग्राहक तक पहुंचाता रहता है।

LIC Agent Ka Kya Kam Rahata Hai

अगर हम LIC Agent 2022 की बात करे तो कंपनी अपनी सेवा और पॉलिसी की जानकारी लोगो तक पहुंचाने के लिए ऐसे एजेंट बनाती है जो लोग और कंपनी दोनों की आसानी कर देता है। यही काम होता है एक एलआईसी एजेंट का।

LIC Agent बनने के Eligibility

  • LIC Agent बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता अगर आपभी LIC कंपनी के एजेंट के रुप में अपने फ्री समय में काम करना चाहते हो तो उसके लिए आवेदक 10 वी या 12वी पास होना चाहीए।
  • LIC Agent बनने के लिए आवेदक 10 वी या 12वी पास होना ही चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहीए।
  • आवेदक की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहीए।

LIC Agents बनने के फायदे

  • LIC Agent 2022 के जॉब में कोइ निर्धारित समय नही होता आप कभी भी अपना काम कर सकते हो।
  • इस काम को आप अपनें जॉब से फ्री होने के भी कर सकते हो यानि की आपको जब भी फ्री टाइम मिले आप काम कर सकते हो।
  • अगर आप LIC की कंपनी 15 से 20 साल से काम कर रहे हो तो ऐसे में कंपनी की और से आपको 60 वर्ष के बाद पेंशन भी मिलेगी।
  • LIC कंपनी LIC Agent 2022 को कोइ भी सैलरी नही देती लेकिन पॉलिसी के हिसाब से कमीशन देती है।

LIC Agent Ki Salary

दोस्तो अगर हम आपको LIC Agent के वेतन के बारे में बताए तो कंपनी एजेंट को कोइ भी सैलरी नही देती। लेकिन LIC Agent को हर पॉलिसी पर 35% जितना कमीशन मिलता है। Lic Agent Commission का काम कमीशन पर ही होता है। लेकिन इस lic Agent Commission 2022 से ही एजेंट ज्यादा पैसा कमा सकते है। क्युकी वो अपने समय के हिसाब से काम करते है।

LIC Agent Banne Ke Liye Document

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो 4 Colour Photos
  • आवेदक की 10 वी या 12 वी की मार्कशीट
  • Address Proof
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • Age Proof
  • School Leaving Certificate
  • S.S.C Marksheet
  • H.S.C. Mark sheet
  • Graduation Marksheet
  • Canceled Cheque

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Join Telegram GroupClick Here
LIC Agent Kaise Bane Online Apply NewRegistration
Login
वाहनों की नीलामी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरूClick Here
Gun License Online Registration in BiharClick Here
अपने बाइक और कार के लिए VIP नंबर बुक कैसे करेंClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here

Also, Read

LIC Agent Kaise Bane Online Apply Kaise Kare

क्या आप भी LIC एजेंट बनना चाहते हो। LIC Agent बनने के लिए आवेदक दो तरीको से आवेदन कर सकता है ऑनलाइन और ऑफलाइन हमने यहां नीचे दोनों तरीको के बारे मे बताया है।

एलआईसी (LIC) एजेंट बननें के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को इसके agencyportal पर जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को Sign Up का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उसके आपको सारी जानकारी भर देनी है। उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

LIC Agent Kaise Bane Offline आवेदन की प्रक्रिया

  • इसके लिए आवेदक को अपनें सबसे नजदीकी LIC Office में जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को वहा आधिकारी से कहना होगा की आपको LIC Agent बनना है।
  • उसके बाद आपको एक फॉर्म दीया जाएगा। उस फ़ॉर्म को अच्छे से भर दिजिए।
  • उसके बाद कुछ दिनों में आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आपका इंटरव्यू होगा।
  • अगर आप इंटरव्यू में अच्छा करते हो तो फिर आपको LIC की एक्जाम पास करनी होगी।
  • उसके बाद आपकी 15 से 20 दिन की ट्रेनिंग होगी।
  • उसके बाद आप LIC Agent के तौर पर काम कर सकते हो।

LIC Agent Portal में लॉगिन प्रक्रिया

  • इसमें लॉगिन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले इसके होम पेज पर जाएगा।
  • उसके बाद आपको होम पेज पर ही लॉगिन पेज मील जाएगा।
  • उसके बाद आवेदक को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज़ करके लॉगिन पर क्लिक कर दीजिए।
  • इस तरह से आवेदक आवेदन कर सकता है।

LIC Agent Forgot Password

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले इसके लॉगिन पेज पर जाना होगा।
  • लॉगिन पेज के नीचे फॉरगेट पासवर्ड का लिंक होगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक पेग खूल जाएगा। उसमे अपना यूजर कोड और बर्थ डेट दाल दिजिए। उसके बाद सबमिट कर दिजिए।
  • उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर पास आ जाएगा।

Contact Information

  • Toll Free Number: +91-22-6827-6827

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q एल आई सी Full Form?

Ans Life Insurance Corporation

2 Q LIC Agent बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

Ans इसके लिए 10th या 12th पास होना चाहिए आवेदक।

3 Q क्या सरकारी कर्मचारी एलआईसी एजेंट बन सकते हैं?

Ans हा सरकारी कर्मचारी भी अपने फ्री टाइम में LIC Agent ki जॉब कर सकते हो।

4 Q एलआईसी एजेंट का कमीशन कितना होता है?

Ans LIC Agent का कमीशन 35% होता है।

Q 5 LIC Agent की आयु कितनी होनी चाहीए?

Ans इसमें आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

1 thought on “LIC Agent Kaise Bane | LIC Agent बननें के लिया ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे योग्यता, कमीशन, आवेदन प्रक्रिया”

  1. Dear Sir/ Mam,
    Have a good day,
    My name is Dinesh Kumar I would like to become a Lic agent but my current location is the Iraq so please guide me it’s possible

    Dinesh Kumar
    dmadheshia37@gmail.com
    Permanent address
    Kushinagar up India

    Reply

Leave a Comment