Name of Service:- | CSC Registration Kaise Kare |
Post Date:- | 24-05-2023 |
CSC Full Form:- | Common Service Centres |
Short Information:- | अगर आप जानना चाहते है, आप जान सेवा केंद्र कैसे खोले तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है की आपक जान सेवा केंद्र खोल कर किस तरह पैसे कमा सके है और कितना कमा सकते हैं और आपको साथ में ये भी बताया जायगा की आप जान सेवा केंद के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, तो दोस्तों बने रहे इस पोस्ट के साथ मई आपको पूरी जानकारी जान सेवा केंद्र के बारे में देने वाला, पूरी जानकारी लेने के लिए इस पोस्ट को पूरा पड़े। |
Jan Seva Kendra Kya hai
जन सेवा केंद्र एक ऐसा सर्विस सेंटर होता है जहाँ से हम पब्लिक को बहुत सी गवर्नमेंट सर्विसेज उपलब्ध करा सकते हैं जैसे कि आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और भी बहुत कुछ।
जन सेवा केंद्र लेने के 2 तरीके होते हैं या तो आप फ्री में Common Service Centre CSC के लिए अप्लाई करें या फिर आप CMS CSC के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप CMS CSC के लिए अप्लाई करते हैं तो आप से 9000 तक का शुल्क लिया जाएगा।
CSC के लिए ऑनलाइन अप्लाई में तो काफी आसान था लेकिन अगर आप CSC के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ध्यान से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
जनसेवा केंद्र खोलने के लिए क्या क्या होना जरूरी है ?
जनसेवा केंद्र को खोलने के लिए आपके पास 100-200 वर्ग मी० के एक कमरे की आवश्यकता होती है. इसके लिए आपके पास कम से कम दो Computer होना आवश्यक है. कंप्यूटर को चलाने के लिए आपको Power बैकअप कि आवश्यकता होती है इसके लिए आप बिजली या जनरेटर की उपयोग कर सकते है, इसके साथ ही आपके पास एक प्रिंटर होना जरूरी है, साथ ही इंटरनेट कनेक्शन भी होना बहुत इम्पोर्टेन्ट है,,
CSC डिजिटल सेवा केंद्र खोलने के लिए किन चीजो की जरुरत पडती है ?
- सबसे पहले तो VLE बनने के लिए उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए
- जिस क्षेत्र में आप CSC डिजिटल सेवा केंद्र खोलना चाहते है उस क्षेत्र की सारी जानकारी होना जरूरी है न
- आपको जहा सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए |
- मान्य प्राप्त बोर्ड से क से कम 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है
- आपको कंप्यूटर का सारा बुनियदी और कौशल ज्ञान होना चाहिए
- इन्टरनेट कनेक्शन
- कंप्यूटर की हार्ड डिस्क 500GB या उससे अधिक की होनी चाहिए
- कंप्यूटर की RAM 1GB या इससे ज्यादा होनी चाहिए
- लाइसेंस प्राप्त ऑपरेटिंग सिस्टम
- फिंगर प्रिन्ट स्कैनर
- यूपीएस
- 1 कंप्यूटर या लैपटॉप
- 1 कलर प्रिंटर
- 4 घंटे की बैटरी बैकअप
क्या CSC ID लेने में कुछ पैसा भी लगता है ?
CSC में आवेदन के लिए कोई शुल्क जमा नही करना पड़ता ये निशुल्क सेवा है VLE एक कॉमन सर्विस सेण्टर का संचालक होता है जो उपभोक्ताओं को सरकारी- गैर सरकारी सेवाएँ प्रदान करते हैं।
CSC कैसे खोलें
जनसेवा केंद्र के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा ,सीएससी आईडी लेने के लिए आपको सबसे पहले टीई सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है, आपका Aadhaar Card में मोबाइल नंबर औरEmail ID से लिंक होना चाहिए. आपके पास एक कैंसिल चेक होना अनिवार्य है ,,
जन सेवा खोलने के लिए योग्यता CSC खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज ?
एक जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको बहुत कम योग्यताओं और सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। कोई भी व्यक्ति अपना जनसेवा केंद्र खोल सकता है। नीचे पांच योग्यताएं दी गई हैं जिसके होने पर ही आप जन सेवा केंद्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Csc id प्राप्त करने के लिए आप की शैक्षणिक योग्यता कम से कम मैट्रिक पास होनी चाहिए । यानी Common Service Center ID, Digital Seva Portal ID वैसे ही लोग प्राप्त कर पाएंगे जो दसवीं पास हो
इसे भी पड़े
- आवेदक की पढ़ाई कक्षा 10 तक होनी चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास अपना एक दुकान होना चाहिए।
- आवेदक के पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर, स्केनर, प्रिंटर तथा इंटरनेट बैकअप होना चाहिए।
- इंटरनेट कनेक्शन अनिवार्य है।
- आप जहां जनसेवा केंद्र खोल रहे हैं उस जगह का निवासी जरूरी है.
- Computer चलाना आना चाहिए.
- अंग्रेजी भाषा का थोड़ा ज्ञान होना चाहिए
- आवेदक के पास Aadhaar Card होना चाहिए।
- आवेदक को Pan Card होना जरूरी है
- आवेदक का Photo होना अति आवश्यक है
- आवेदक Email ID होना चाहिए।
- आवेदक का Mobile Number
- आवेदक के पास एक Bank PassBook होना चाहिए।
- Cancel Cheque Book
Jan Seva Kendra Kaise Khole
- जन सेवा केंद्र कैसे खोलें?
अगर आप भरत के निवासी हैं तो जन सेवा केंद्र खोलकर पैसे कमाना आज के दिनों में एक अच्छा रोजगार है। जन सेवा केंद्र खोलकर आप लोगों तक सरकारी सुविधाएँ पहुँचा सकते हैं और कानूनी तौर से सरकारी सर्टिफिकेट तथा दस्तावेज बना सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि जन सेवा केंद्र क्या है और बिहार में अपना जन सेवा केंद्र कैसे खोला जा सकता हैं।
CSC के लिए कैसे अप्लाई करें?
CSC के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दी गई बातों का ध्यान रखें:
- आपका फोन नंबर और ईमेल आईडी आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- कैंसिल चेक होना अनिवार्य है बैंक अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए। कैंसिल चेक मैं आपको अपने चेक पर कैंसिल लिखकर एक लाइन खींच देनी है। इसकी जरूरत CSC अप्लाई करते वक्त आती है।
- आप के आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों पर एक ही नाम होना चाहिए।
- आप जहाँ भी अपना जनसंख्या केंद्र खोलना चाहते हैं वहाँ का लोंगिट्यूड एंड लाटीट्यूड आपको पता होना चाहिए।
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं
Important Link
New TEC certificate Registration | Click Here |
TEC Login | Click Here |
TEC Official Website | Click Here |
New Registration | Click Here |
Check Application Status | Click Here |
CSC Login | Click Here |
CSC Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
अगर आप भी जनसेवा केंद्र (Common Service Center) खोलना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद इसका लाइसेंस मिल जाएगा. इसके लिए आपको एक पैसा भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. |
CSC Registration Kaise Kare Full Process Video
जरूरी जानकारी ?
यहाँ पर आपको ध्यान रखना होगा कि जब आप अपना TEC का Registration करे तो कृपया अपनी details को अपने Aadhaar Card के अनुसार ही भरें क्युकी एक बार Details Submit होने के बाद सुधार का कोई विकल्प नहीं हैं और अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड detials सामान्य होनी चाहिए जिससे CSC Registration करते समय कोई समस्या न हो।
TEC Certificate क्या होता है ?
TEC Certificate एक प्रमाण पत्र होता है जो CSC द्वारा जारी किया जाता हैं। जब आप टीईसी के सभी Exam पास कर लेते हैं उसके बाद आपको एक Final Exam देना होता हैं। Final Exam पास करने के बाद आपका टीईसी सर्टिफिकेट Genrate किया जाता है और आप एक प्रमाणित VLE बन जाते हैं। TEC Certificate के द्वारा एक नागरिक अपना सीएससी केंद्र (डिजिटल सेंटर) खोल सकता है और CSC में सभी मौजूदा online service दे सकते है ,,
Tec Certificate Online Apply?
- Tec Certification Course क्या हैं
TEC एक Certification Course है। अगर आप एक VLE या CSC Center लेना चाहते हैं तो आपको TEC Certification Course करना जरुरी हैं। क्युकी TEC Certification Course को करने बाद ही आप एक प्रमाणित वीएलई (VLE) बन पायेगें। इस कोर्स में आपको सीएससी द्वारा प्रदान की गई विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। यह कोर्स सभी CSC VLE और नागरिकों के लिए है जो प्रमाणित VLE बन सकते हैं।
इसे भी पड़े
CSC TEC Certificate Number क्या है ?
आप TEC Certification Course का Final Exam पास कर लेते हैं। तो आपको CSC की तरफ से एक TEC Certificate दिया जाता हैं। और उस टीईसी सर्टिफिकेट में आपका TEC Certificate Number होता है। जब आप CSC के लिए Online apply करते हैं तो आपको सबसे पहले अपना TEC Certificate Number देना होता हैं। उसके बाद ही आप CSC के आवेदन कर सकते हैं।
TEC Registration Full Process?
TEC की Official Website पर जाना होगा वहा आपको Login With का option दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना हैं। जहाँ egistration पर क्लिक करे आपको एक फॉर्म भरना होता हैं।
- सबसे पहले Login With US पर क्लिक करे।
- CCE Public Users पर जा कर Register पर क्लिक करे।
- Personal Details भरे। (Name, Father Name, Address, DOB, Gender etc.)
- अपना मोबाइल नंबर और ईमेल Id भरे।
- अपनी एक नई फोटो अपलोड करे ( जो 50 Kb के अंदर हो और JPG/PNG Format में हो।
- अब आपको TEC Registration Fees का Online Payment करना होगा।
How To Apply Online For Telecentre Entrepreneur Course TEC
मित्रो इस बात का ध्यान रखे की CSC VLE में पंजीकरण करने के लिए अब Telecentre Entrepreneur Course Certificate (TEC) अनिवार्य कर दिया गया अगर आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र नहीं है तो आप सीएससी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं ,
- Telecentre Entrepreneur Course (TEC) के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले उपर दी गई लिंक पर क्लिक करना है तब आपके सामने TEC फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- अब इस फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी जाये उसे सही तरीके से भरना है |
- Telecentre Entrepreneur Course Application Form भरने के बाद आवेदन को सब्मिट करें।
- इसके बाद अब आपको आवेदन का शुल्क जमा करना है |
- इस कोर्स को करने के बाद आपको Telecentre Entrepreneur Course Certificate (TEC) मिल जायेगा ,जिसके बाद आप सीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CSC TEC Registration Fees क्या है ?
TEC Registration Fees CSC के द्वारा निर्धारित हैं। Rs 1300/- + GST (non refundable) एक बार फीस का पेमेंट करने के बाद फीस वापस नहीं दिया जाएगा ।
पहली बार CSC TEC Login कैसे करे ?
TEC Fees का Online पेमेंट करने के बाद आपको एक नंबर मिलता है जो की आपका User Name होता है और पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर होता है जो अपने TEC Registration फॉर्म को भरते समय दिया होता हैं। अब आप सबसे पहले Login With US पर क्लिक करे। और CCE Public Users पर जा कर Login पर क्लिक करे। जहाँ आप अपना User-name और Password से TEC Login कर सकते हैं।
TEC Certificate Download कैसें करे ?
TEC Registration सफलतापूर्वक होने के बाद आपको सबसे पहले 10 Assessments को पास करना होगा उसके बाद आपको Final Exam देना होगा जोकि Online होता हैं अगर आप Final exam सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो आपको अपने TEC Portal पर Certifiicate Download का option दिखाई देगा जिस पर click करके आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
CSC Registration के प्रकार
CSC पंजीकरण के प्रकार के बारे में जाने तो आपको बता दें कि CSC में 2 प्रकार के पंजीकरण हो रहे हैं, दोनों पंजीकरण के बारें में यहाँ बताया गया है :-
- CSC VLE Registration
- SHG स्वयं सहायता ग्रुप
CSC VLE Registration
Csc पर VLE पंजीकरण- भारत सरकार का उद्देश्य CSC Digital Seva Kendra को देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 1 Common Service Center खोलने का है | जिसका संचालन करने के लिए उसी गाँव में रहनें वाले लड़के या लडकियों द्वारा किया जाता है | इस हिसाब से देखे तो CSC Kendra खोलने से गाँव के युवाओ को रोजगार भी मिलता है ऐसे Common Service Center को Village level Entreprenuer ( CSC Vle ) कहा जाता है!
आसन भाषा में समझे तो VLE एक ऐसी जगह है जो अपने जानकारी और आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं और योजना के लिए पात्र आवेदक को अंतिम सीमा तक सरकारी गैर- सरकारी सेवाएँ प्रदान करती है Village level Entreprenuer ( CSC Vle ) के लिए शुल्क नही लगता ये निशुल्क है।आपको बता दे कि कुछ समय पहले तक VLE रजिस्ट्रेशन बंद किये गए थे लेकिन अब CSC ऑनलाइन पोर्टल में वीएलई ( ग्राम स्तरीय उद्यमीय ) के लिए अब रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया गया है।
CSC SHG Registration
यह CSC का दूसरा प्रकार है , स्वयं सहायता समूह ( SHG ) एक वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है , इस प्रकार की समिति में आमतौर पर 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं या पुरुषों से बना होता है।स्वयं सहायता समूह की कार्यविधि को समझे तो SHG ऐसे लोगों का एक समूह है जो दैनिक मजदूरी पर हैं, और असे लोग मिलकर एक समूह बनाते हैं और उस समूह से एक व्यक्ति धन इकट्ठा करता है और उस व्यक्ति को धन देता है जो जरूरतमंद है।
CSC के अंदर स्वयं सहायता समूह ( SHG ) का एक विशेष वर्ग बनाया गया है |अगर आपमें से भी कोई अपने क्षेत्र में CSC सेंटर और स्वयं सहायता ग्रुप अगर खोलना चाहता है तो उनके लिये ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चूका है, आपको अपने समूह के पंजीकरण नम्बर के माध्यम से आवेदन करना होगा, जिससे की समूह एकजुट तरीके से बना रहे, आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसे ही है।
How To Apply Online?
1 hour 10 minutes
-
Step. Registration Process
आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगी यहां पर आप अप्लाई पर क्लिक करें और अप्लाई के अंदर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
में आप अपने ब्राउज़र में csc.gov.in टाइप करेंगे जिससे आप CSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुँच जाएँगे।
चाहे तो आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
इस पेज के राइट साइड में आपको एक ऑप्शन मिलेगा CSC रजिस्ट्रेशन का उस पर क्लिक करें।
आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज आ जाएगा। यहाँ पर आपको एप्लीकेशन टाइप में चूज कर लेना है CSC VLE और फिर इसके बाद अपना TEC सर्टिफिकेट नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें।
आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे खाली स्थान पर भर दे कैप्चा डालकर सबमिट कर दे।
आपके ईमेल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे खाली स्थान पर भर दे कैप्चर डालकर सबमिट कर दे। -
Step. Fill Personal Details
आपके सामने एक पेज ओपन होगा यहाँ पर आप अपना आधार नंबर या VID नंबर, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, स्टेट, डिस्टिक, लोकेशन टाइप, ऑथेंटिकेशन टाइप और कैप्चा कोड भर दे। यह सब भर ने के बाद आपको नीचे एक चेकबॉक्स मिलेगा उस पर क्लिक कर दें और फिर सबमिट कर दे।
-
Step. Apply Process
आपके सामने एक पेज खुलेगा यहाँ पर सबसे पहले ऊपर के चेक बॉक्स पर टिक कर दें। उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा अपने ओटीपी लेने के आप SMS और ईमेल। इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन को चूज करें और जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
-
Step.
आपको ओटीपी डालना है और फिर वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है।
-
Step. Fill Education Details
आपको एक फोटो अपलोड करनी है। ध्यान रहे आपका फोटो JPG या PNG फॉर्मेट में होना चाहिए और फोटो की साइज 20KB होनी चाहिए।
-
Step. Pay Payment
आपको कुछ डिटेल्स भरने होंगे जैसे कि अपने सीएससी सेंटर का नाम, स्ट्रीट, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्टिक, लोकल अर्बन बॉडी, विलेज/ सिटी/ टाउन का नाम, वार्ड नंबर, पिन कोड, पोस्ट ऑफिस, पुलिस स्टेशन, लोंगिट्यूड और लाटीट्यूड। आपको अपनी पैन और बैंक डीटेल्स देनी होंगी और यहाँ पर केवाईसी डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा। यह सब करने के बाद आप टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करें और फिर सबमिट कर दें।
यहाँ से आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुल सबमिट हो चुका है आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा उसे सेव करके अपने पास रख ले। -
Step. Check Application Status
सब से पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहा आपको अप्लाई का opson दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा ,फिर उसको बाद आपको एप्लीकेशन नंबर देना होगा औरकॅप्टचा दे कर सबमिट करना होगा उसके बाद आपका स्टेटस दिखाई देगा ,//
CSC डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण कैसे करे
दोस्तों अगर आप CSC डिजिटल सेवा केंद्र (सीएससी VLE) लिये आवेदन करना चाहते हैं तो आपको हमने आवेदन कैसे करेंगे इसकी पूरी प्रक्रिया कुछ स्टेप्स में हमने नीचे बताया है, CSC Registration के लिये आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है :-
- सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक से आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ,
- जहा पर आपके सामने कुछ इस प्रकार से होम पेज ओपन हो जायेगा |
- अब आपको उपर दिख रहे Apply Option पर क्लिक करना है |
- Apply Option पर क्लिक करने के बाद अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
- न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन पेज पर आ जायेंगे जहां आपको जिस प्रकार के , CSC Registration (CSC VLE और SHG (Self Help Group)
- इन में से आप जिसमे भी आवेदन करना चाहते है उसे चुन सकते है और मोबाईल नंबर डाल कर सब्मिट करें |
- अब आपको अपना Telecentre Entrepreneur Course Certificate अपलोड करने के लिए टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या डालनी है |
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटिपी आएगा उसे डालने के बाद आपको आवेदन सबमिट कर देना है |
How To Check Online CSC Registration Status
- सबसे पहले आपको लिंक के माध्यम से CSC Digital Center के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- अब आपको Apply Option पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको Check Status पर क्लिक कर देना है |
- अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा |
- यहा पर आपको अब अपना CSC Application Number डालना है , केप्चा कोड डालना है और सबमिट कर देना है |
- अब आपके सामने आपके CSC डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण की स्थिती ओपन हो जाएगी |
- इस प्रकार आप अपना CSC Registration Status Online Check कर सकते है |
CSC login Kaise Kare
CSC Digital Seva Login करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले आपको उपर दिए गए लॉगिन लिंक पर क्लिक करके CSC Digital Seva Portal के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाईट पर जाने के बाद होम पेज पर login के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको CSC ID और Password डालना है जो Digimail के द्वारा प्राप्त हुआ होगा।
- फिर captcha code भरकर Sign In पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका CSC Digital Seva Portal का Dashboard खुल जायेगा।
CSC Center List Kaise Dekhe
अपनें आस-पास मौजूद csc center list देखने के लिए नीचे बताए गए प्रोसैस को फॉलो करे:
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा Find CSC Center
- इसके बाद आपको अपना State, District Name, Sub District Name और VLE Address को सलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर Search पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामनें नया पेज ओपन होगा जिसमें उस क्षेत्र में मौजूद सभी नजदीकी csc center की लिस्ट दिख जायेगी।
सीएससी डिजिटल सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध सेवाओं की सूची
- पासपोर्ट
- पैनकार्ड
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- एमएसएमई
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड
- ई-डिस्ट्रिक्ट
- चुनाव आयोग सेवाएं
- जीएसटी सुविधा
- बैकिंग
- बीमा
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई)
- पेंशन
CSC Center हेल्पलाइन नंबर
सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक अगर किसी प्रकार की समस्या का सामना करते है तो वो नए टोलफ्री नंबर 1800 121 3468 पर संपर्क कर सकते है।
CSC Contact
- Helpline: 1800 121 3468
- E-Mail: support@csc.gov.in
- Dr Dinesh Kumar Tyagi (MD), Sanjay Kumar Rakesh CEO
Frequently Asked Questions FAQ
1 Q CSC Approve कितने दिन में होता है?
Ans CSC approve होने में 30 दिन से लेकर 3 महीना तक लग सकता है
2 Q CSC ID लेने के लिए आपको एग्जाम देना अनिवार्य है?
Ans यस एग्जाम देना बिलकुल जरूरी हो गया है
3 Q क्या CSC ID लेने में पैसा भी लगता है?
Ans CSC में आवेदन के लिए कोई शुल्क जमा नही करना पड़ता ये निशुल्क सेवा है, एक कॉमन सर्विस सेण्टर का होता है जो उपभोक्ताओं को सरकारी- गैर सरकारी सेवाएँ प्रदान करते हैं।
4 Q CSC रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?
Ans csc रजिस्ट्रेशन आपको ऑनलाइन करना होगा
5 Q CSC Full Form In English?
Ans Common Service Centres
6 Q CSC फुल फ्रॉम इन हिंदी?
Ans कॉमन सर्विस सेंटर्स
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|
Csc
Sir muja csc or e district ki I’d chayea
TEC EXAM ME KIS TYPE K QUE. PUCHE JATE HAI, ISKI STUDY KAISE KI JAYE
Online Sab Kya kaise hota hain
Massage kijiye 9128309081
Tec exam pass ki full guarantee jise pass hona hai wo sampark kare – 9128309081
TEC Exam Pass Karne ke liye, Please kisi ko paise mat de. Ye Exam Bahut Easy hota hai. 10 Module Complete kar lijiye. Aur ek online video exam dena hota hai bas.. Then you will get your TEC Certificate online that can be easily download via after login you TEC Profile.