Kisan Registration Kaise Kare 2023 | Find Regs.. No, Correction, Check Status, & PrintOut

Name of service:-Kisan Registration Kaise Kare 2023
Post Date:-02/10/2023 06:00 PM
Beneficiary:-बिहार के किसान
Department:-Agriculture Department
उद्देश्य:-किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करना।
Short Information:-कृषि से सम्बंधित किसी भी प्रकार का लाभ या अनुदान पाने के लिए बिहार में Kisan Registration In Bihar सबसे पहले जरुरी  हैं| अगर आप एक किसान तो किसान पंजीयन बना ले ताकि सरकार को पता चल सके की आप एक किसान है, और आपको पता ही होगा की अभी सरकार किसानो बहुत सारा लाभ दे रही है, और लाभ आने वाला भी है , तो आप जल्द से जल्द Kisan Registration Bihar बनवा ले|

DBT Bihar किसान Registration योजना क्या है?

Bihar सरकार ने किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए एक Bihar Kisan Registration DBT Website बनायीं है जहाँ बिहार प्रदेश के किसान Registration Online फॉर्म भर कर सकते है और किसानो के लिए चलायी जा रही सरकारी योजना का लाभ ले सकते है। इसमें अनुदान सीधे किसानो के बैंक खाते में दिया जाता है।

Kisan Registration Bihar में किन Documents कि आवश्कता होती है, Kisan Registration Online कैसे करे , Kisan Registration Print , Kisan Registration में हुई गलतियों का सुधर

किसान रजिस्ट्रेशन कराने का मुख्य उद्देश्य

अगर हम इस Kisan Registration के उद्देश्य की बात करे तो इसके जरिए किसानो को नई योजना लाभ मिलेगा। किसानों को आर्थिक रुप से मजबुताई मिलेगी। यही उद्देश्यों है इस योजना का। इसके बारे में और प्रक्रिया हमने आगे इसी आर्टिकल में बताई है।

किसान रजिस्ट्रेशन कराने का क्या पात्रता होना चाहिए

  • आवेदक किसान होना चाहिए।
  • आवेदक खुद खेती करता होना चाहिए।
  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदक के नाम पर जमीन होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास 2 हेक्टर से अधिक जमीन होनी चाहिए। अगर नहीं है तो वो इसके लिए आवेदन नही कर सकता।

कौन लोगों किसान रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकता है?

हमने इस किसान रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी तो हासिल कर ली लेकिन आपको यह भी पता होना चाहीए की इसमें कोन लोग आवेदन नही कर सकते। इसमें जो किसान है लेकिन सरकारी नौकरी करते है। या PSU सेक्टर में है। वो इस योजना के लिए आवेदन नही कर सकते।

कौन लोग किसान रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं?

इसमें ऐसे किसान भी आवेदन कर सकते है जिनके पास खुद की जमीन है और 2 हेक्टर से ज्यादा खेती है। ऐसे सभी किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bihar DBT Agriculture Kisan Registration

  • किसान रजिस्ट्रेशन बिहार

बिहार सरकार ने किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए DBT Agriculture वेबसाइट जो की कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा बनायीं गयी है जहाँ ऑनलाइन किसान रजिस्ट्रेशन बिहार कर सकते है। जिसके द्वारा सरकारी सहायता जो भी किसानो को दी जाती है इसके माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। जैसे ओलावृष्टि, बारिश और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण जिन किसानों की फसल को नुकसान होता है उनकी भरपाई के लिए बिहार सरकार कृषि अनुदान के रूप में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्टर किसानो को करेगी। साथ ही आपको Kisan Registration In Bihar का भी ध्यान रखना है |

मतलब ये की कृषि से जुडी सभी योजनाओ के लाभ DBT agriculture bihar Govt. website के जरिये ही दिए जायेगे इसके लिए किसानो को किसी कृषि अधिकारी से संपर्क नहीं करना होगा। इस पोर्टल पर बिहार के किसान कभी भी अपने आप को रजिस्टर कर सकते है इसके लिए कोई समय सीमा नहीं रखी गयी है। DBT Bihar Kisan Registration

DBT Bihar Agriculture Registration 2023

DBT वेबसाइट कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा बनायीं गयी एक वेबसाइट है और इसे मैनेज भी DBT Bihar agriculture department द्वारा किया जाता है। इस किसान रजिस्ट्रेशन बिहार पोर्टल पर रजिस्टर किसानो को सरकार द्वारा चलाये जा रहे लाभ सीधे वेबसाइट पर रजिस्टर किसानो को दिए जाते है जिसके लिए किसानो को farmer registration सेक्शन पर रजिस्टर करना जरुरी होगा ताकि सरकार द्वारा दी गयी सहायता धनराशि सीधे किसान के बैंक खाते में प्राप्त हो।

Kisan registration Bihar dbtagriculture.bihar.gov.in वेबसाइट पर घर बैठे मोबाइल कंप्यूटर से या CSC Seva Kendra ,सहज केंद्र या लोक सेवा केंद्र से भी किया जा सकता है।

  • सभी योजनाओ का ऑनलाइन आवेदन 09:00 बजे सुबह से शाम 6:00 बजे तक ही होगा |

किसान को लाभ दिए जाने वाली योजनाओ की List

  • DBT Bihar में मिलने वाली योजनाओ की सूची

इस योजना के तहत Registration Farmers को DBT एग्रीकल्चर Portal पर विभिन्न प्रकार की योजनाओ की जानकारी और लाभ प्रदान किया जायेगा। यहाँ हम आपको Portal पारर उपलब्ध सरकारी योजनाओ की सूची दी गयी है।

  • जल जीवन हरियाली
  • बीज अनुदान योजना
  • डीजल अनुदान खरीफ
  • डीजल अनुदान योजना
  • कृषि यांत्रिकरण योजना
  • कृषि इनपुट रबी योजना
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • जैविक खेती अनुदान योजना
  • पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ।
  • Pradhan Mantri कृषि सिचाई योजना (प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना)
  • PM Kisan Samman Nidhi Yojana (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना)
  • Government of Bihar Agricultural Scheme List ( बिहार सरकार कृषि योजना सूची)

बिहार किसान पंजीकरण के अंतर्गत आने वाले जिलों के नाम

  • पटना
  • गया
  • बक्सर
  • वैशाली
  • आदि
  • भागलपुर
  • समस्तीपुर
  • जहानाबाद
  • औरंगाबाद
  • वेस्ट चंपारण
  • मुजफ्फरपुर

किसान रजिस्ट्रेशन कराने से पहले इन बातों का ध्यान दें

  • एक आधार, एक मोबाइत एवं एक बैंक एकाउंट से एक ही रजिस्ट्रेशन संभव हो सकता है, अपया आधार, मोबाइल एवं बैंक एकाउंट का पुनरावृति ना करें।
  • रजिस्ट्रेशन के पूर्व सभी आंकड़ो, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं बैंक विवरणी को सही से जाँच ते
  • सबमिट(submit) बटन के क्तिक पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइत नंबर पर एक वन टाइम पासवडी OTP) मिलेगा.
  • कृपया इस वन टाइम पासवर्ड OTP) को लिखे गये बॉक्स में तिखे एवं वेतीडेट होने का इंतजार करे.
  • अंत में रजिस्टर्ड बटन पर क्तिक करें, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेसेज आएगा, इसे सुरक्षित रखे
  • कृपया सुनिक्षित करें कि सभी डेटा सही और प्रामाणिक है
  • मार्क वाले फील्ड अनिवार्य है

Bihar Kisan योजना के संख्या

आप पीएम Kisan योजना के साथ-साथ राज्य के चल रही अन्य योजनाओ की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप 12 अक्टूबर 2020 तक के आंकड़ों की जांच को पूरा कर सकते हैं। इसकी सूची नीचे दी गयी है आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़े और लाभ उठाये।

विवरणसंख्यास्थिति
पंजीकृत किसान1,63,10,913खुली है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना1,16,17,394खुली है
बीज सब्सिडी पंजीकरण14,08,855खुली है
सूखा प्रभावित ब्लॉकों के लिए इनपुट सब्सिडी16,29,782बंद है
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना18,408खुली है
डीजल सब्सिडी (खरीफ)11,64,938बंद है
कृषि यंत्रीकरण योजना2,39,438खुली है
डीजल सब्सिडी (रबी)22,92,535बंद है
जैविक खेती की सब्सिडी22,721बंद है

किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • किसान रजिस्ट्रेशन में लगने वाले दस्तावेज़
  • Land Owning Papers
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक का PAN Card
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • Mobile Number (For OTP)
  • आवेदक का जमीन के दस्तावेज
  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • आवेदक का बैंक पासबुक फोटो कॉपी (Passbook IFSC Code) Bank Account Number

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Join Telegram GroupJoin Now
Kisan Registration Online Apply NewClick Here
Application Status Search Registration DetailsClick Here
Kisan Registration PrintClick Here
Update / Correction / EditClick Here
Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Bihar Official WebsiteClick Here

Read Also:-

Note:-
  1. KISAN REGISTRAION BIHAR करने के लिए आवेदक के पास अपना एक मोबाइल और एक आधार से लिंक किया हुआ बैंक खाता संख्या होना अनिवार्य है|
  2. आधार कार्ड नहीं होने पर नजदीकी CSC/SAHAJ केंद्र पर संपर्क करे !
  3. KISHAN REGISTRAION करते वक्त आवेदक का फिंगर प्रिंट की आवश्कता पड़ती  हैं या  आप (OTP) के माध्यम से भी बना सकते है पर आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा होना चहिये तभी (OTP) के द्वारा , बिना Finger Print दिए हुए बना सकते हैं।
  4. Kisan Registration बनाने वक्त कोई गलतियां हो गई हो तो Update/Correction/EDIT के बगल में हरे रंग से Click here लिखा हुआ हैं वहा पे जा के आप अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं।

Kisan Registration Kaise Kare Full Process Video

बिहार सरकार द्वारा चल रही किसान योजनाओ में अपना नाम कैसे देखे

बिहार सरकार किसानो के लिए लगातार नै नै योजनाये चला रही है है और अगर आपको इन योजनाओ में अपना नाम देखना है तो आपको निम्न लिखित चरणों का पालन करना होगा :-

  • Step 1 :- स्सबसे पहले आपको उपर दी गई लिक से बिहार किसान पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
Kisan Registration Kaise Kare 2022
  • Step 2 :- अब आपको बिहार लाभान्वित किसान पर क्लिक करना है |
  • Step 3 :- अब आपके सामने एक न्यू टेब ओपन हो जाएगी | जिसमे आपको निम् जाकारी देनी है |
    • अपने जिले का नाम , प्रखंड , पंचायत: , योजना आदि भरना है|
  • Step 4 :- अब आपको View Results पर क्लिक करना है | जैसे ही आप क्लिक क्र्रेगे आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी |

बिहार किसान आवेदन स्थिति की जांच कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इस्सके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • यह पर आपको आवेदन की स्थिति /प्रिंट का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • आपको इससपे क्लिक करने है
  • उसस्के बाद आपको पीएम किसान योजना विकल्प का चयन करना है ।
  • इसके बाद आपको आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी ।
  • इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर आपके सामने आपके आवेदन की स्टेटस दिखाई देगी।

किसान रजिस्ट्रेशन बिहार रसीद कैसे प्राप्त करे

  • How to get kisan registration receipt after registration
  • किये गए Registration कि रिसीप्ट या पावती लेने के लिए आपको सबसे पहले Farmer registration Bihar ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
Kisan Registration Bihar 2022 Online Apply
  • होम पेज पर पंजीकरण टैब में ” पावती प्रिंट करे ” पर क्लिक करे।
  • यहाँ क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिए जायेगे। आप किसी एक का चयन करे।
Kisan Registration In Bihar Kisan Registration Kaise Kare
  • आप पंजीकरण पावती पर क्लिक करेंगे और पंजीकरण संख्या डालने के बाद आपके सामने किये गए Registration कि  रिसीप्ट या पावती आ जाएगी जिसे आप प्रिंट करा स्कटर है |

बिहार किसान पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • Kisan Registration In Bihar Online Process
  • Step 1:- सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक से Kisan Registration In Bihar आदिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • Step 2:- अब आपके सामने दिख रहे पंजीकरण ( Registretion ) का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे और फिर पंजीकरण करे पर क्लिक करे |
Kisan Registration In Bihar Kisan Registration Kaise Kare
  • Step 3 :- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिस्मने यदि आपके पास CSC या Sahaj ID है तो उससे लोग इन अरे नही तो न्यू यूजर पर क्लिक करे |
  • Step 4 :- इसमें सबसे पहले आपसे आधार संख्या पूछ जाएगी | और जैसे ही आप आधार संख्या डालेंगे आपका नाम निचे आ जायेगा अब आपको निचे दिए गये आप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करके वेरिफिकेसन करना है|
Kisan Registration In Bihar Kisan Registration Kaise Kare
  • Step 5 :- आप OTP वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से नंबर लिंक है उसपे OTP आएगा उसके बाद आपको Aouthaintication पर क्लिक करना है |
  • Step 6 :- अब आपको बिहार किसान पंजीकरण पर क्लिक करना है | जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा |
Kisan Registration Kaise Kare 2022
  • Step 7 :- इसमें आपको अपना नाम , किसानी का प्रकार , उम्र , पता आदि जानकारी भरनी है
  • Step 8 :- किसान पंजीकरण के लिए बैंक विवरण
    • यह आपको अपनी बैंक का नाम चुनना है और फिर बैंक खता नंबर और IFSC कोड डालना है |
Kisan Registration Kaise Kare
  • Step 9 :- सारी जानकारी देने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है आपका बिहार किसान पंजीकरण हो जायेगा

Bihar Kisan Registration Correction Kaise Kre

  • बिहार किसान पंजीकरण में संशोधन कैसे करे ?
Kisan Registration Kaise Kare
  • Step 2 :- अब आपको विवरण संशोधन  पर क्लिक करना होगा। और इसके बाद पंजीकरण संशोधन आप्शन चुनना है |
Kisan Registration Kaise Kare 2022
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा |
  • Step 3 :- जिसमे आपको अपना पंजीकरण संख्या डालना है |
Kisan Registration Kaise Kare 2022 | Find Regs.. No, Correction, Check Status, & Print
  • Step 4 :- पंजीकरण संख्या डालने के बाद आपको Search पर क्लिक करना है आपका पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आप संशोधन कर सकते है |

किसान रजिस्ट्रेशन में मोबाईल नंबर कैसे बदले

  • क्या आप भी किसान Registration मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं।
  • तो उसके लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा।
  • Official Home Page पर आपको विवरण संशोधन का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आपके सामने ड्रॉपडाउन मेनू खुल जाएगा।
  • उसमें आपको विवरण संशोधन (किसान पंजीकरण) का ऑप्शन मील जाएगा उस पर क्लीक कर दिजिए। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
DBT Bihar Agriculture Farmer Registration
  • उसमें आपको Authentication करने के लिए तीन तरह के ऑप्शन मिलेंगे। उनमें से कोई भी सेलेक्ट कर लीजिए और आपकी Authentication प्रक्रिया को पुरा कीजिए।
DBT Bihar Agriculture Farmer Registration
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। उसमे आपको जो भी मोबाइल नंबर बदलना है वो दर्ज़ कर दिजिए। उसके बाद OTP आएगा उसे दर्ज कर दीजिए।
  • उसके बाद सबमिट कर दिजिए। इस तरह से आप अपना मोबाईल नंबर बदल सकते हैं।

अगर आप अपना किसान रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं तो आप उसका रिकॉर्ड कैसे खोजें

अगर आप अपना किसान रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं तो आप उसका रिकॉर्ड देखना चाहते हो तो वो आप कैसे देख सकते हो उसके बारे में हमने यहां नीचे स्टेप बाय स्टेप जानाकारी दी है।

  • किसान रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड देखने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर ही आपको मेनू में रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड का ऑप्शन मील जाएगा उस पर क्लीक कर दिजिए।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खूल जाएगा। उसमें अपना किसान नंबर दर्ज़ कीजिए और सर्च के बटन पर क्लीक कर दिजिए।
  • उसके बाद थोड़े ही समय में आपके सामने किसान registration record आ जाएंगे।
  • इस तरह से आप किसान रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड देख सकते हो।

किसान रजिस्ट्रेशन प्रिंट आउट कैसे निकाले एंड कैसे खोजें

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले DBT के ऑफीशियल पोर्टल पर जाना होगा।
  • वहा आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में प्रिंट पावती के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • उसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद सर्च के बटन पर क्लीक कर दिजिए। उसके बाद आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा। उसे प्रिंट कर दीजिए।
  • इस तरह से आप अपनें किसान रजिस्ट्रेशन को प्रिंट करवा सकते हो।

कृषि अधिकारियों के लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • Departmental Login
  • कृषि अधिकारियों के लॉगिन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-
  • सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक से किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको उपर दिख रहे लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अब आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा
  • जिसमें लोग इन करने के लिए आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • और इसके बाद लोग इन पर क्लिक करना है |
  • इस प्रकार आप लोग इन कर पाएंगे |

Bihar Kisan Registration Helpline Details

  • हेल्पलाइन डिटेल्स
  • यदि आप DBT Kisan Registration Bihar में कोई सहायता चाहते है या किसी अधिकारी से संपर्क करना चाहते है तो इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर प्रदान की गयी है। आपको वेबसाइट पर संपर्क करे पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद DBT bihar संपर्क नंबर पर क्लिक करे ,नए पेज पर आपके सामने सभी पदाधिकारी और जिला अधिकारी की संपर्क सूची आ जाएगी।
  • मोबाइल पर संपर्क करने का  समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक है शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।
  • लैंड लाइन नंबर: 0612-2233555 सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आप संपर्क कर सकते है शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।
  • आप लिंक पर क्लिक करके भी संपर्क नंबर लिस्ट ले सकते है।
  • आप यहाँ से CSC Center और सहज केंद्र भी खोज सकते है।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कौन सी वेबसाइट पर करना होगा?

Ans किसान अनुदान पंजीकरण आपको Bihar DBT CELL Agriculture Department, Govt. of Bihar दवारा चलायी जा रही Website dbtagriculture.bihar.gov.in पर करना होगा। जिसका प्रोसेस आर्टिकल में दिया गया है

2Q. DBT Agriculture Bihar kisan registration के बाद क्या कोई संशोधन मुमकिन है?

Ans जी हाँ आप Website dbt Cell agriculture bihar Govt. Website के माध्यम से मोबाइल नंबर और बैंक खाता डिटेल्स में कोई संशोधन कर सकते है।

Q3. क्या DBT Bihar Kisan Registration आवेदन के लिए कोई अन्य विकल्प उपलब्ध है?

Ans नहीं ,इसके लिए आवेदन या तो ऑनलाइन dbt Cell agriculture bihar Govt की Website पर किये जाते है या ऑनलाइन तरीके से सहज या CSC centers पर कर सकते है। kisan registration online आवेदन करने के लिए अभी कोई समय सीमा नहीं है।

Q4 किसान Registration का लाभ किसानो को कैसे मिलेगा?

Ans इसमें किसानों को हर साल ₹ 6000 सीधा बैंक खाता में मिलेगा।

Q5. किसान Registration Ke लिए आवेदन कैसे करे?

Ans इसके लिए आपको इसके ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आप वहा से आवेदन कर सकते हो। जिसकी सारी जानकारी उपर दी हुई है।

Q6. किसान Registration का उपदेश्यो क्या है?

Ans इसका यही उद्देश्य है की किसानो को आर्थिक रूप से मज़बूत किया जाए।

Q7. इसके लिए किसान कब आवेदन कर सकता है?

Ans अगर इसके लिए किसान पात्र है तो वो कभी भी इसके लिए आवेदन कर सकता है।

Q8. इसमें कोन आवेदन कर सकता है?

Ans इसमें वही किसान आवेदन कर सकते है जिनके पास जमीन है और राशन कार्ड है।

Q9. किसान Registration करने के बाद कितने दिनो में लिस्ट किस्त के पैसे मिलेंगे?

Ans अगर किसान ने आवेदन कर दीया है तो उसके कुछ दिनों में सरकार के ज़रिए जब भी नई किस्त आयेगी तब उसको लाभ मिलेगा।

Q10. क्या हम हमारा रजिस्ट्रेशन मोबाईल नंबर बदल सकते है?

Ans जी हा आप आसानी से मोबाईल नंबर बदल सकते हो। जिसकी प्रक्रिया उपर बताई गई है।

Q11. मेरे पास जमीन नहि है क्या में किसान रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकता हु?

Ans नहीं आपके पास जमीन होनी चाहिए वो भी खेती लायक तभी आप इसमें आवेदन कर सकते है।

Q12. अगर स्टूडेंट किसान रजिस्ट्रेशन करा लिया है तो क्या नुकसान होगा?

Ans इससे स्टूडेंट को कोई नुकसान नहीं होगा।

Q13. क्या स्टूडेंट किसान रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं?

Ans नही

Q14. Bihar Kisan Panjikaran संख्या को भूल गए हैं. क्या करें?

Ans उसे आप वापिस पा सकते है उसके लिए आपको dBT के वेबसाइट पर जाना होगा।

Q15. एक मोबाइल नंबर कितना किसान रजिस्ट्रेशन में डाल सकते हैं?

Ans किसान एक मोबाइल नंबर एक ही बार उपयोग कर सकते है। एक मोबाइल नंबर एक ही किसान रजिस्ट्रेशन में उपयोग कर सकते हैं अगर किसान रजिस्ट्रेशन में एक ही मोबाइल नंबर ऐड करवाते हैं तो आपको प्रॉब्लम हो सकता है

Q16. किसान रजिस्ट्रेशन कराने का क्या बेनिफिट है?

Ans अगर हम इस योजना की लाभ को बात करे तो इस योजना से किसान को हर साल ₹6000 सीधे बैंक खाता में ही मिलेंगे। यह ₹6000 आवेदक किसान के बैंक खाता में ₹2000 की किस्त के रुप में होंगे।

Q17. DBT Agriculture Bihar Gov In क्या है?

Ans dbt agriculture bihar gov in एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसके द्वारा किसान भाइयो को बिहार सरकार की किसान सम्बन्धी योजनाओ का लाभ दिया जाता है|

Q18. DBT Bihar की क्या लाभ है?

Ans सरकार द्वारा चल रही योजनाओ का लाभ ले सकते है , आपकी सारी जानकारी सरकार के पास रहती है जिससे आपको मदद मिलती है

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment