Paytm BC Agent Registration | पेटीएम बीसी एजेंट बने और घर बैठे 10 से ₹15000 महीना कमाएं

Name of Service:-Paytm BC Agent Kaise Kare
Post Date:-11/11/2024
App Name:-Paytm
Post Type:-Service
Work As:-Paytm BC Agent
Apply Mode:-Online Apply Mode
Who Can Apply:-All India Applicants Can Apply
Authority:-Paytm Financial Technology Company
Short Information:-आज हम बात करेंगे Paytm BC Agent Online Registration के बारे में, इस पोस्ट को पढ़कर आपको Paytm Bc Point एजेंट बनने के फायदे, Paytm BC Agent Commission List,पेटीएम पेमेंट बैंक कौन खोल सकता Paytm Full KYC क्या है। से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे

Paytm BC Agent क्या है?

ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक फ्रेंचाइजी उपलब्ध कराता है Paytm Bc Agent को ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों के नया खाता खोलने तथा सभी प्रकार की लेनदेन करने पर बैंक द्वारा कमीशन मिलता है। पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा आप समस्त बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। पेटीएम पेमेंट बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लाइसेंस प्राप्त है।

Paytm BC Agent Kaise Kare

Paytm BC Agent के बारे में अगर आसान भाषा में समझे तो Paytm Payments Bank की सेवाएं प्रदान करने वाला व्यक्ति Paytm Payments Bank Agent या Paytm BC Agent कहलाता है, पेटीएम बीसी एजेंट को आप Partner Paytm Bank भी कह सकते हैं, क्योंकि यहां पेटीएम बैंक से जुड़े सभी प्रकार के कार्य करता है तथा ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता है।

Paytm BC Point एजेंट बनने के फायदे

Benefits Of Paytm Payment Bank BC Agent:- यदि आप भी Paytm Payment BC Agent बनाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित फायदे होंगे:-

  • पेटीएम बैंक में खाता निशुल्क खोला जाता है।
  • पेटीएम पेमेंट बैंक में खाताधारक को ATM कार्ड भी उपलब्ध करा पाएंगे।
  • एजेंट बनने के पश्चात आप खाताधारकों को चेक बुक भी प्रदान कर सकते हैं।
  • Paytm BC Agent बनने के बाद आप अपनी दुकान पर किसी भी नागरिक का बैंक खाता खोल पाएंगे।
  • Paytm BC Agent बनने के बाद आप ग्राहक के लिए उनके बैंक खाते में पैसे जमा तथा निकाल सकते हैं।
  • आपके द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक खाता खोलने तथा राशि जमा एवं निकासी कराने पर पेटीएम द्वारा आपको अच्छा कमीशन प्राप्त होगा।
  • पेटीएम पेमेंट बैंक खाता फिंगरप्रिंट स्कैनर द्वारा अंगूठा लगाकर खोला जाता है इसमें किसी प्रकार की कागजी कार्यवाही नहीं की जाती है।

यह भी पढ़ें:-

Paytm Full KYC पूरा करने के फायदे

PAYTM KYC केवाईसी का अर्थ होता है Know Your Costumer अर्थात अपने ग्राहक को जाने, मोबाइल वॉलेट द्वारा डिजिटल पेमेंट करने के लिए यूजर को KYC करना आवश्यक है भारत के सभी नागरिक केवाईसी करने के लिए योग्य है प्रत्येक नागरिक अपनी केवाईसी पूर्ण करके ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं।

  • पेटीएम फुल केवाईसी करने के पश्चात आप अपने पेटीएम अकाउंट से किसी दूसरे पेटीएम अकाउंट मैं पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • फुल केवाईसी कर लेने पर आप पेटीएम वॉलेट में एक लाख रुपए तक की रकम जमा करवा सकते हैं।
  • पेटीएम वॉलेट में रखी राशि को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • Paytm Payment Bank के अंतर्गत आप अपना जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं।
  • पेटीएम द्वारा ऑनलाइन भुगतान अथवा शॉपिंग इत्यादि करने पर आपको कैशबैक भी मिलता है।

Paytm BC Agent Registration Criteria

Paytm को RBI के द्वारा बैंक के रूप में काम करने की अनुमति मिलने के बाद Paytm अब पूरे देश में अपने बैंक की विस्तार के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे ने के लिए Paytm Bank BC or Paytm Kyc Agent Points बनाने की तैयारी कर रहा है, अगर आप भी Paytm Bank के द्वारा निकाली गई Paytm BC Agent or Paytm Kyc centre Service अपने नाम से लेकर एक रोजगार सृजन करना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। Paytm Bank BC Agent बनने के बाद आप महीने का 10,000/- से लेकर 15,000/- तक इनकम कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने स्तर से मेहनत करना होगा।

Paytm BC Agent Eligibility Criteria Details

  • किसी अन्य बैंकिंग सेवाओं का BC Point ना हो।
  • कम्प्यूटर एवं बैंकिंग सेवाओं की मूल भूत जानकारी हो
  • 12th पास कोई भी व्यक्ति जिसके पास अपना या किराए पर दुकान उपलब्ध हो
  • खुद का मोबाइल और लैपटॉप एवं अन्य सुविधाएं हों जो इसके लिए आवश्यक हो।
  • Paytm BC Agent बनने के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु सीमा न्यूनतम 18 साल होना आवश्यक है।
  • रिटायर्ड बैंक कर्मचारी, किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, एवं अन्य सेवा से संबंधित व्यक्ति Paytm BC Agent बन सकते हैं।

Paytm BC Centre Service in Available

  • Cash Deposit
  • Cash Withdrawal
  • Accounts Opening
  • Full KYC Activation
  • Paytm wallet Top Up
  • Paytm Wallet KYC Service
  • Aadhaar Enabled Payment System (AEPS)

Paytm BC Agent Commission List AePS Payout

चलिए अब हम बात कर लेते है कि अगर आप Paytm bc agent बन जाते है तो आपको कितनी कमीशन कमा सकते हैं, आपकी सुविधा के लिए हमने आगे पोस्ट में Paytm bc agent commission List बनाकर प्रस्तुत की है, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

Payout SlabBC Agent Commission
100-4990.25
500-9991.5
1000-14992.5
1500-19993.5
2000-24994.5
2500-29995.0
3000 to above7.0

Paytm BC Agent FASTag Commission List

BC Agent Payout SlabPayout
0 to 9000000000000000000000
10 to 25Rs 5 Extra on Per FASTag
25 to 50 Rs 10 Extra on Per FASTag
50+ Rs 15 Extra on Per FASTag

पेटीएम पेमेंट बैंक कौन खोल सकता?

जैसा कि हम सभी जानते हैं पेटीएम मोबाइल ऐप एक बहुत बड़ा डिजिटल पेमेंट सिस्टम है पेटीएम पेमेंट बैंक के अंतर्गत देश का प्रत्येक नागरिक अपना अकाउंट खोल सकता है पेटीएम पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी प्रकार की कागजी कार्यवाही भी नहीं करना रहती है आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।

Paytm BC Agent Registration Process

  • Paytm BC Agent Registration Online or Offline दोनों माध्यमों से से किया जा सकता है।
  • अगर आप online Registration करना चाहते हैं तो आपको नीचे डिटेल में जानकारी दी जा रही है।
  • सबसे पहले Paytm BC Agent Registration करने के लिए आपको Paytm portal के Official Website पर Click करना होगा
  • Paytm BC Agent Registration के Option पर Click करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने एक Registration From Open होगा।
  • इसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी इससे आप ध्यान पूर्वक पढ़ें और इसमें मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके सामने Final Submit के Option पर Click करना होगा
  • From Submit करने के बाद Paytm Bank के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे।
  • Document Verification और Physical Verification के बाद आपको Paytm BC Agent or Paytm KYC Agent login Centre का ID or Password आपको दी जाएगी।

Paytm BC Agent Document Required

Paytm BC Agent बनाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज का होना आवश्यक है:-

  • बिजली बिल
  • Pan Card (पैन कार्ड)
  • Email ID (ईमेल आईडी)
  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • 10th or 12th Marks Sheet
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • दुकान के अंदर तथा बाहर का फोटो
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Inside or outside Centre Photograph

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Paytm BC Agent Online ApplyRegistration
Fino Bank CSP RegistrationApply Now
Fino Payment Bank ID कैसे लेApply Now
Airtel Bank CSP RegistrationApply Now
Mobile Tower Kaise LagwayeApply Now
Ticket Agent Online RegistrationApply Now
Paytm Official WebsiteClick Here
Note:-
इस लेख में हमने आपको Paytm BC Agent Account तथा Paytm Agent Registration तथा लोगिन करने की संपूर्ण प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताई हे। यदि आप Paytm BC Agent बनकर Partner Paytm Bank करना चाहते हैं तो लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Paytm Bc Point के लिए खर्च कितना आएगा

आइए अब हम जान लेते हैं पेटीएम बीसी एजेंट बनने के लिए आपको कितना खर्चा आएगा, पेटीएम बीसी एजेंट बनने के लिए आप को किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है। Paytm BC Agent Online Registration करना बिल्कुल ही मुफ्त है।

परंतु आपको अन्य खर्च करना पड़ सकता है यदि आपके पास दुकान , कंप्यूटर एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हे तब आपको किसी प्रकार का एडिशनल खर्च नहीं करना पड़ेगा अन्यथा आपको दुकान, कंप्यूटर, फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में खर्च करना होगा। अर्थात कि आप बिना कोई खर्च किए partner paytm bank Agent बन सकते हैं।

Paytm BC Agent How To Apply Online

Paytm Payment Bank BC Agent Online Registration करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • Paytm BC Agent Apply बनने के लिए सर्वप्रथम आपको Paytm Payment Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। जिसका लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन में दे रखा है आप उस पर क्लिक करके सीधी ही पेटीएम पेमेंट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
  • मुख्य पृष्ठ खुलने के पश्चात आपके सामने कुछ इस प्रकार का Paytm BC Agent Registration Form दिखाई देगा
Paytm BC Agent Online Registration
  • आवेदन फार्म ओपन होने के पश्चात सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • तत्पश्चात अपना नाम तथा पता दर्ज करें
  • इसके बाद आपको अपना पिन कोड नंबर दर्ज करना है
  • पिन कोड नंबर दर्ज करने के पश्चात अपना राज्य का चयन करें
  • यदि आपके पास पहले से दुकान या आउटलेट है तो यस विकल्प पर क्लिक करें अन्यथा नहीं पर क्लिक करें
  • इसके पश्चात यदि आपके पास पहले से कोई बैंक केंद्रीय है तो यस विकल्प पर क्लिक करें अन्यथा नो पर क्लिक कर दें
  • समस्त जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात Paytm Payment Bank BC Agent ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान किए जाएंगे

Paytm BC Agent Login?

Paytm BC agent लॉग इन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • पेटीएम बीसी अकाउंट में लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • होम पेज ओपन होने के पश्चात आपको अपना Paytm BC Agent Login ID तथा Password दर्ज करना है।
  • लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करने के पश्चात लॉगइन बटन पर क्लिक कर दें
  • अब आप Paytm BC एजेंट अकाउंट के द्वारा अपने ग्राहकों को बैंक की सभी सेवाओं का लाभ प्रदान कर सकते हैं।

Complete Your KYC Without Aadhaar?

पेटीएम केवाईसी करने के लिए ग्राहक को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड की आवश्यकता रहती है क्योंकि आधार कार्ड को मूल पहचान पत्र के रूप में देखा जाता है यदि आपके पास आधार कार्ड से तब आप आसानी से पेटीएम केवाईसी करवा सकते हैं।

यदि आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तब आप आधार कार्ड के अलावा वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस के द्वारा भी अपने पेटीएम केवाईसी को वेरीफाई कर सकते हैं।

Paytm का ATM लगवाकर करें कमाई?

Paytm ATM लगवाकर भी आप अच्छी कमाई कर अकते है और घर बैठे मुनाफा कमा सकते है। Paytm का ATM स्थापित करा कर मुनाफा कमाना या पेटीएम पेमेंट बैंक एटीएम सर्विस लेने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है, जो कि इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको Paytm Payment Bank Bc Agent बनना होगा जिसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताइए आप उस प्रक्रिया को फॉलो करके Paytm BC Agent आसानी से बन सकते हैं।
  • जब आप Paytm BC Agent बन जाते हैं तो आपको Paytm App द्वारा कई सुविधाएं प्रदान करें जाएगी जिसमें से मुख्य रूप से पेटीएम पेमेंट बैंक सर्विस प्रदान की जाती है!
  • आप पेटीएम एजेंट आईडी के माध्यम से पोर्टल पर लॉग इन करना है, जैसे ही आप लोग इन करेंगे आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  • यहां पर से आपको Paytm Payment Bank Services के विकल्प पर क्लिक करना है,
  • जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो यहां पर से आपको Paytm का ATM सेवा प्रदान करने का विकल्प भी दिखाई देगा।
  • आप इसमें जानकारी भरकर इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं
  • आप इस पेटीएम का एटीएम सर्विस की मदद से अपने ग्राहकों का पैसा जमा और निकाल सकते है!
  • इस प्रकार आप जितने अधिक ग्राहकों के पेटीएम बैंक अकाउंट ओपन करेंगे आपको उतना ही लाभ होगा।
  • साथ ही जिन व्यक्तियों का आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट ओपन करेंगे वहां आपके द्वारा ही खाते से पैसे निकाल लेगा तथा जमा करेगा जिससे आपको काफी अच्छा कमीशन प्राप्त होगा।

मुझे PAYTM KYC पूरा करने की आवश्यकता क्यों है?

Paytm KYC के द्वारा वित्तीय संस्थाएं अपने ग्राहकों को सेवाएं देने से पूर्व उनकी पहचान सत्यापित करती है इसके अंतर्गत आप अपनी KYC आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य आवश्यक दस्तावेज के द्वारा कर सकते हैं। Paytm KYC पूर्ण करने पर आप पेटीएम की सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

Paytm KYC पूर्ण कर लेने के पश्चात आपके वॉलेट की लिमिट ₹100000 तक बढ़ जाती है। अर्थात आप अपने पेटीएम वॉलेट में ₹100000 तक की राशि रख सकते हैं। पेटीएम फुल केवाईसी करने के पश्चात आप जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं जिसमें आपको डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है।

Offline Registration For Paytm BC Agent

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Paytm KYC Centre पर जा कर Paytm Wallet KYC करवायें।
  • फिर Paytm Helpline Number से अपने Area के Paytm Bank अधिकारी की जानकारी प्राप्त करें और उनसे संपर्क करें।
  • Paytm BC Agent Application From जमा करके Verification की प्रक्रिया पूरी करें।
  • इन सब प्रकिया को पूर्ण करने के बाद आपको Paytm BC Agent की Login ID or Password जारी कर दिया जाएगा।

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. Paytm BC Agent बनने के क्या फायदे हैं?

Ans पेटीएम बीसी एजेंट बनने के पश्चात आप अपने ग्राहकों को बैंक की सारी सुविधाएं प्रदान कर पाएंगे जिसके अंतर्गत पेटीएम का नया अकाउंट खोलना, अकाउंट में पैसे जमा करना, अकाउंट से पैसे की निकासी, पेमेंट ट्रांसफर, Paytm KYC इत्यादि सुविधा देकर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

Q2. पेटीएम बीसी एजेंट बनके पैसे कैसे कमाए जा सकता है?

Ans अगर आप पेटीएम बीसी एजेंट बन कर कमीशन के रूप में पैसा कम सकते है।

Q3.क्या पेटीएम बीसी एजेंट बनने के लिए पैसा देना पड़ता है?

Ans जी नही, अगर आप Paytm BC Agent बनने के लिए आपको कोई शुल्क नही देना है।

16 thoughts on “Paytm BC Agent Registration | पेटीएम बीसी एजेंट बने और घर बैठे 10 से ₹15000 महीना कमाएं”

  1. मैं एडमिन क्यों नहीं पाऊं पा रहा हूं बताइए पेटीएम के लिंक में

    Reply

Leave a Comment