Name of service:- | Online Stamp Paper Kaise Nikale |
Post Date:- | 03/12/2023 |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे E-Stamp Paper के बारे में| इलेक्ट्रॉनिक स्टाम्प पेपर का चलन देश में तेजी से बढ़ रहा है। इस पोस्ट को पढ़ कर आपको E-Stamp Paper से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे| |
E-Stamp Paper Online Apply
भारत में प्रॉपर्टी की खरीदने और बेचने के लिए हमें स्टांप शुल्क का भुगतान करना जरूरी होता है. पहले ऐसा होता था कि हम किसी भी प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए सब-रजिस्ट्रार के कार्यालय में खुद जाते थे और वहां पर यह प्रक्रिया पूरी करते थे, लेकिन अब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है |
अब ई-स्टाम्पिंग चलने लगा है जो बहुत सारी समस्याओं का समाधान करता है. आज हम आपको इस लेख में ई-स्टाम्पिंग, ई-स्टाम्प क्या है, इसको आप कैसे ऑनलाइन निकाल सकते हैं, कैसे इसके लिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं, इन सब के बारे में जानकारी देने वाले हैं, साथ ही आपको बताएंगे ई-स्टाम्पिंग से जुड़े एप्लीकेशन के बारे में, इसलिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें |
E-Stamp Kya Hai
ई-स्टाम्प पेपर राज्य सरकार द्वारा जारी विशिष्ट मूल्य के राजस्व स्टांप होते हैं. यह ई-स्टाम्प पेपर ऑनलाइन ट्रेजरी ऑफिस से या फिर सरकार द्वारा जिनको लाइसेंस दिया गया है उन वेंडर्स के द्वारा प्रिंट आउट निकाल कर दिया जाता है. हाल ही में सरकार ने ई-स्टाम्प पेपर की बिक्री करने के लिए स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर ई-स्टाम्प योजना की शुरुआत की है, जिससे अब कोई भी व्यक्ति जिसको स्टांप की जरूरत है वह ऑनलाइन इसे खरीद सकता है, इसको प्रिंट कर सकता है और स्टांप ड्यूटी से जुड़े शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही कर सकता है. यह भारतीय लोगों के लिए एक प्रकार की सुविधा है.
E-Stamp Paper Shulk Kya Hai
ई-स्टाम्प शुल्क आपकी जरुरत के अनुसार तय होता है. जितना अधिक मूल्य का आप स्टाम्प पेपर लोगे उसके ऊपर आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है. ऐसे में कोई भी चार्ज फिक्स नहीं है.
E-Stamp Kitne Prakar Ka Hota Hai
स्टांप पेपर की बात करें तो यह सामान्य तो दो प्रकार का होता है. एक चिपकाने वाला स्टांप पेपर तथा दूसरा प्रिंटेड स्टांप पेपर. दोनों ही स्टांप पेपर का उपयोग भारतीय लोगों द्वारा लिया जाता है. उपयोग के आधार पर स्टांप पेपर को दो भागों में बांटा गया है. पहला न्यायिक स्टांप पेपर है और दूसरा गैर न्यायिक स्टांप पेपर है. आइए जानते हैं इनके बारे में…
न्यायिक स्टांप पेपर
न्यायिक स्टांप पेपर का उपयोग कानूनी लड़ाई, कानूनी केस, उनसे संबंधित कार्रवाई को जारी रखने के लिए किया जाता है. न्यायिक स्टांप पेपर कोर्ट में उपयोग में लिए जाते हैं. इनका उपयोग अदालत के शुल्क अदा करने के लिए किया जाता है. कोर्ट की फीस चुकाने के लिए भी हम जुडिशल स्टांप पेपर का उपयोग करते हैं. इनके बिना कोई भी केस कोर्ट में नहीं लड़ा जाता है.
गैर न्यायिक स्टांप पेपर
गैर न्यायिक स्टांप पेपर का उपयोग सामान्यत प्रॉपर्टी के खरीदने और बेचने के लिए, लीज एग्रीमेंट के लिए, भूमि हस्तांतरण के लिए, प्रॉपर्टी के बंटवारे के लिए, पावर ऑफ अटॉर्नी के लिए, साथ ही कर्जा लेने देने के लिए किया जाता है.
बात करें स्टांप पेपर के शुल्क की तो वर्तमान में ₹10 ₹20 ₹50 सो रुपए ₹500 हजार रुपए ₹5000 ₹10000 ₹15000 ₹20000 और ₹25000 मूल्य के स्टांप पर उपलब्ध है.
गैर न्यायिक स्टाम्प भी कई प्रकार के होते है जैसे:
- ई-स्टांप पेपर
- पारंपरिक स्टाम्प पेपर
- न्यायालय शुल्क टिकट
- राजस्व टिकट (रेवेन्यू टिकट)
- इम्प्रेस्ड स्टाम्प/विशेष चिपकने वाला स्टाम्प (लेबल)
- Shop Registration In Bihar Online Registration 2023
- Bihar E-Tender Registration Online Kaise Kare 2023
E-Stamp Ki Velue Kitne Din Ki Hoti Hai
भारतीय स्टांप अधिनियम की धारा 54 के तहत यह बताया गया है कि स्टांप खरीदने के बाद अगर 6 महीने के भीतर आपको उसकी जरूरत नहीं है तो आप उसे कलेक्टर को वापस जमा करवा सकते हैं. स्टांप जितने मूल्य का है उसकी 10% फीस कटौती करने के बाद बाकी पैसा आपको वापस मिल जाएगा. अगर आपका स्टांप पेपर 6 महीने से ज्यादा पुराना भी हो गया है तो भी आप उसे उपयोग ले सकते हैं क्योंकि भारतीय स्टांप अधिनियम की धारा 54 में 6 महीने के बाद स्टांप पेपर पर रिफंड नहीं मिलना बताया गया है लेकिन इसके उपयोग को लेकर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई गई है. ऐसे में भारतीय कानून के अनुसार स्टांप पेपर की कोई वैलिडिटी नहीं होती है. यह असीमित काल के लिए वैलिड होता है.
Why E-Stamp Required
ऋण लेना | समझौते या समझौते के ज्ञापन के लिए |
अंगीकार करने के लिए बैंक गारंटी | ऍप्रेन्टिसशिप डीड के लिए |
जनरल लोन एग्रीमेंट के लिए | फंड बांड के लिए |
आर्टिकल ऑफ़ एसोसिएशन ऑफ़ कंपनी के लिए, | आर्टिकल ऑफ़ क्लर्कशिप के लिए |
सर्टिफिकेट ऑफ़ एनरोलमेंट अंडर सेक्शन 22 ऑफ़ द एडवोकेट एक्ट 1961 | काउंटर पार्ट और डुप्लीकेट के लिए |
कम्पोसिशन डीड के लिए | डिबेंचर के लिए |
कवेयन्स के लिए | स्टॉक गारंटी |
स्वामित्व बदलने के लिए | पट्टा हस्तांतरित करने के लिए |
सिक्योरिटी बांड और मोर्टगेज डीड | पट्टा समझौते के इस्तीफे से |
ट्रस्ट -डेक्लरेशन ऑफ़ के लिए | डेलिवरी आर्डर इन रेस्पेक्ट ऑफ़ गुड के लिए |
ट्रस्ट- रेवोकेशन के लिए | एक्सचेंज ऑफ़ प्रॉपर्टी के लिए |
Power Of Attorney देने के लिए | पार्टनरशिप के लिए |
वसीयत बनवाने के लिए | Property में पार्टीशन करने के लिए |
ईस्टांप बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का पर्सनल आधार कार्ड। Aadhaar Card
- आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर। (Mobile No)
- आवेदक को एक्टिव ईमेल आई डी। (Email Id)
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं
Important Link
Online Apply New | User Registration // Login |
Verify E-Stamp Certificate | Click Here |
Mobile Application | Click Here |
PM Jan Aushadhi Yojana 2023 | Click Here |
Bihar Khad Beej Licence Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
इस पोस्ट में हम आपको ई-स्टाम्प के बारे में जानकारी दे रहे है. नीचे आपको ई-स्टाम्प कैसे खरीदे और वेरीफाई करे उसकी जानकारी दी जा रही है. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से जरुर पढ़े. |
E-Stamp Papa Online Apply Kaise Kare Full Process Video
E-Stamp Paper Online Kaise Nikale
ई-स्टाम्प पेपर को ऑनलाइन निकालने या खरीदने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. नीचे हम आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे है.
- सबसे पहले आपको ई-स्टाम्पिंग की E-Stamp Duty Paper Website पर विजिट करना होगा.
- आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जायेगा.
- इस वेबसाइट पर आप दो काम कर सकते हैं बहला अपने स्टाफ को वेरीफाई कर सकते हैं दूसरा आप यहां पर नया स्टांप खरीद सकते हैं
- नया स्टांप पेपर खरीदने के लिए आपको Online Payment पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपको बताया गया है की यह फैसिलिटी आपको NCT Delhi, Gujrat, Chhattisagarh, Karnataka, Himachal Pradesh, Odisha, Tripura, Ladakh, Chandigarh, Jammu & Kashmir, Puducherry and Andaman & Nikobar के लिए उपलब्ध है. यहाँ पर OK पर क्लिक करे.
- यहां पर आपके सामने ऑनलाइन ई स्टांपिंग पेमेंट सिस्टम खुल जाएगा अगर आप यहां पर पहली बार आए हैं तो आपको पहले रजिस्टर नाउ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को पूरा करना होगा इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाएगा जिसका उपयोग करके आपको यहां पर साइन इन करना है
- साइन इन करने के बाद आपके सामने Pay Stamp Duty का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके सामने अपना स्ट्रीट चुनने का विकल्प आएगा अपना स्टेट सिलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें
- यहां पर आपके सामने स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन नजर आएंगे
- अगर आप अपने स्टांप की होम डिलीवरी चाहते हैं तो Home Delivery वाले ऑप्शन पर सिलेक्ट करें, जिसके बाद आपको अपना एड्रेस दर्ज करना होगा.
- अगर आप अपने स्टांप को सिर्फ प्रिंट करना चाहते हैं तो Self Printing of e-Stamping Certificate को चुने. इसके बाद आपको एक ड्राईवर सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करना होगा जिसके इंस्ट्रक्शन आपको स्क्रीन पर मिल जायेंगे.
- अगर आप अपने नजदीकी स्टॉकहोल्डिंग ब्रांच से यह ईस्टांप प्राप्त करना चाहते हैं तो तीसरे ऑप्शन को चुने.
- यहां पर आप से स्टांप ड्यूटी का टाइम पूछा जाएगा अपनी जरूरत के अनुसार इसे चुने और प्रोसीड पर क्लिक करें
- इसके बाद एक आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा
- यहाँ पर आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां पूछी जाएगी जिन्हें ध्यान से भरे.
- नीचे आपको मोड ऑफ़ पेमेंट चुनना है.
- नीचे आपको Save बटन पर क्लिक कर लेना है, उसके बाद Proceed Payment पर क्लिक करना है.
- अपने द्वारा चुने गए मोड़ ऑफ़ पेमेंट का उपयोग करके ई-स्टाम्प की राशि का भुगतान करे.
- उसके बाद आपके सामने Print e-Stamp Certificate का बटन नजर आयेगा उस पर क्लिक करे.
- उसके बाद आपको अपने प्रिंटर का चुनाव करके प्रिंटिंग प्रोसेस को पूरा करना है.
- इस प्रकार से आप अपने ई-स्टाम्प पेपर को खरीद सकते है.
- इसे चेक करने के बाद आप डाउनलोड कर सकते है और अपनी जरुरत के अनुसार उपयोग ले सकते है.
E-Stamp Verify Certificate
ई-स्टाम्प पेपर एक ऑनलाइन प्रोसेस है. साइबर क्राइम को ध्यान में रखते हुए जब भी आपको कोई ई-स्टाम्प मिलता है तो उसे वेरीफाई करना बहुत ही जरुरी है. इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल जारी किया है. जिस पर आप अपने ई-स्टाम्प की जानकारी दर्ज करके उसकी वैधता की जांच कर सकते है. नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप ई-स्टाम्प सर्टिफिकेट को वेरीफाई कर सकते है.
- ई-स्टाम्प को वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको India e-Stamping System की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- यहाँ पर आपके सामने एक E-Stamping – Verify Certificate का फॉर्म खुल जायेगा.
- इस फॉर्म में आपको अपने पास उपलब्ध ई-स्टाम्प की सभी जानकारी दर्ज करनी है.
- उसके बाद नीचे Verify के बटन पर क्लिक करे.
- आपका ई-स्टाम्प वैलिड है या नहीं इसकी जानकारी आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी.
e-Stamp Paper बिहार में कहा से मिलेगा
अभी तक बिहार सरकार ने ई-स्टाम्प को सेल्फ प्रिंटिंग की सर्विस शुरू नहीं की है. ऐसे में आप अपने आसपास के रजिस्टर्ड ई-स्टाम्प विक्रेता या वेंडर के पास जाकर अपनी जरुरत के अनुसार ई-स्टाम्प प्राप्त कर सकते है.
- इसके लिए बिहार की ई-स्टाम्प की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
- यहाँ पर आपको ई-स्टाम्पिंग सेंटर्स की लिस्ट मिल जाएगी.
- अपने पास के सेंटर पर विजिट करे और ई-स्टाम्प प्राप्त करे.
Shcilestamp Contact Details
हमने इस पोस्ट में आपको ई-स्टाम्प पेपर के बारे में अधिकतम जानकारी शेयर कर दी है. फिर भी अगर कोई परेशानी होती है तो आप कस्टमर केयर नंबर पर बात कर सकते है अथवा ईमेल भी कर सकते है. नीचे इसके बारे में जानकारी दी जा रही है.
Stock Holding Corporation of India Limited:- 301, Centre Point, Dr. Babasaheb Ambedkar Road, Parel, Mumbai – 400012 Maharashtra, India Phone: 022 61779400-09
- Email Address: Estamping@stockholding.com
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. E-Stamp Paper कैसे ख़रीदे?
Ans https://www.shcilestamp.com/ पर नया ई-स्टाम्प खरीद सकते है और पहले से उपलब्ध ई-स्टाम्प को वेरीफाई कर सकते है.
Q2. E-Stamp Paper कितने प्रकार के होते है?
Ans ई-स्टाम्प पेपर Adhesive Stamp Paper और Impressed Stamp Paper दो प्रकार के होते है.
Q3. E-Stamp Paper शुल्क कौन लगाता है?
Ans राज्य सरकार आपके ई स्टाम्प पेपर पर शुल्क लगाती है.
Q4. E-Stamp Paper पर सिग्नेचर करने से क्या होता है?
Ans ई स्टाम्प पपेर पर सिग्नेचर करके आप उससे अपनी सहमती दिखाते है. सिग्नेचर करके आप भूमि को ट्रान्सफर या चीजों को खरीद बेचने पर सहमती बनाते है.
Q5. E-Stamp Paper पर गैर-न्यायिक क्यों लिखा होता है?
Ans क्योकि ई-स्टाम्प पेपर का उपयोग कोर्ट केस या उससे जुडी सर्विसेज में नहीं होता है इसलिए इसे गैर न्यायिक कहा जाता है.
Q6. Stamp ड्यूटी क्यों चुकानी पड़ती है?
Ans स्टैम्प ड्यूटी टैक्स का ही एक रूप है, जिसे खरीदार को नई संपत्ति खरीदते वक्त राज्य सरकार को चुकाना पड़ता है और यह बहुत जरुरी है. इस चार्ज का भुगतान आपकी संपत्ति का रजिस्ट्रेशन पूरा होता है, जो स्वामित्व के सबूत के तौर पर काम करता है. स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान किए बिना, आप संपत्ति के कानूनी मालिक का दर्जा हासिल कभी नहीं कर पाएंगे.
Q7. E-Stamp मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करे?
Ans इसके लिए आपने मोबाइल के प्ले-स्टोर पर जाकर ई-स्टाम्प मोबाइल एप्प सर्च कर सकते है और यूज़ डाउनलोड कर सकते है.
Q8. स्टाम्प पेपर की वैधता कितनी होती है?
Ans e-Stamp Paper की कोई वैलिडिटी नहीं होती है. इसे आप अनलिमिटेड समय तक उपयोग में ले सकते है.
Q9. SHCIL का उपयोग निशुल्क है अथवा नहीं?
Ans जी हान SHCIL का उपयोग एकदम निशुल है.
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|