Name of service:- | खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया |
Post Date:- | 12/06/2021 |
Post Update Date:- | |
Short Information:- | आपको बता दें कि खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है | आज हम बात करेंगे Khad Beej Kitnashak Licence Online Apply के बारे में|अगर आप सोच रहे है कि खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करे तो इस पोस्ट को पढ़कर आपको Bihar Khaad Beej Kitnashak Licence से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे | |
विषय की सूची
खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस क्या है
खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस :- नमस्कार दोस्तों, आज के समय में जब आप लगभग सभी प्रकार के आवेदन घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकते है और इसी कड़ी में अब खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन शुरू हो गई है | जैसा की अआप जानते है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत की काफी ज्यादा जनसंख्या खेती और कृषि पर निर्भर है । खेती करने वाले सभी किसानो को खाद बीज कीटनाशक आदि की जरुरत लगती ही है ऐसे में आप खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनवा कर खाद बीज कीटनाशक से सम्बंधित नया कारोबार शुरू करना चाहते है तो ये रोजगार आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है।
अगर आप भी खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनाकर खाद बीज कीटनाशक के विक्रेता बनना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | अब अगर आप यह सोच रहे है कि खाद बीज किटनाशक लाइसेंस आवेदन कैसे करे तो आपके लिए हमने इस पोस्ट में खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस से जुडी सारी जानकारी दी है इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |
Khad Beej Kitnashak Licence Online Apply Highlights
पोस्ट का नाम | खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन |
किसके द्वारा | बिहार कृषि विभाग |
उद्देश्य | खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस प्रक्रिया ऑनलाइन करना |
कब शुरू की गई | 2021 |
लाभार्थी | आवेदक व्यापारी और किसान |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
लाइसेंस के प्रकार
खाद बीज दवा के तीन अलग-अलग प्रकार के लाइसेंस होते है | किसान चाहे तो तीनों लाइसेंस भी ले सकता है और चाहे तो इनमें से आवश्यक कोई एक या दो भी ले सकता है | बीज का लाइसेंस लेने के लिए किसान को किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती है जबकि खाद और दवा के लिए किसान को डिग्री की आवश्यकता होती है |
खाद बीज कीटनाशक से सम्बंधित कारोबार के लिए यह लाइसेंस प्रदान किए जाते हैं जिसके तहत खाद बीज दवा इन तीनों अलग-अलग लाइसेंस बनवाने पड़ते हैं | लाइसेंस के तीनो प्रकार निम्न है:-
- उर्वरक या खाद लाइसेंस :- इसके लिए किसान या आवेदक को डिग्री का 21 दिन का कोर्से करने की आवश्यकता होती है | इसके माध्यम से आप खाद या उर्वरक का व्यापार कर सकते है |
- कीटनाशक लाइसेंस :- इस प्रकार के लाइसेंस की मदद से आवेदक किसान अपनी खुद की कितानाशक या खेती की दवाई की दुकान खोल सकते है |
- बीज लाइसेंस :- इसके लिए आवेदक को किसी भी प्रकार की डिग्री की जरुरत नही होती है |इसके लिए हर कोई आवेदन कर सकता है, इसकी मदद से आप बीज का व्यापार कर सकते हा |
पहले खाद और दवा के लिए लाइसेंस के लिए BSC-रसायन विज्ञान से डिग्री का होना जरूरी था जो हाल ही मे सरकार ने 21 दिन का विशेष डिप्लोमा कराकर लाइसेंस देने की शुरुवात कर दी है |
यह भी पढ़े :-
- जानिए कैसे MSME लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- जानिए क्या है बिहार उद्यमी योजना, ऑनलाइन आवेदन करके पाए 10 लाख तक का लोन
खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनवाने के लाभ
खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनाने के कई लाभ है जो कि इस प्रकार है :-
- खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनाकर आप खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है और बेरोजगारी दूर कर सकते है |
- खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनाकर आप अपने क्षेत्र में कृषि खाद-बीज-दवा विक्रेता बन सकते हैं |
- बड़े स्तर पर खेती करने वाले किसान खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस की मदद से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है जिससे उन्हें हर प्रकार के खाद बीज सस्ते दामों में सीधा कंपनी से मिल सकता है |
- छोटे स्तर के किसान या कम जमीन वाले किसान भी इसका लाभ ले सकते है अगर वह चाहे तो वह 7-8 किसान मिलकर इस लाइसेंस को प्राप्त कर अपने सामूहिक रूप से खाद बीज खरीद सकता है |
- इसकी मदद से काफी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |
- किसान बीज दवा उर्वरक को कृषि डीलर से खरीदता है जो 20 से 30% महंगे भाव मे पड़ता है | लेकिन इसकी मदद से उसे काफी लाभ होगा |
- खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनवाने के बाद किसान सीधे कंपनी से माल खरीद सकता है जिससे धोखाधड़ी से बच सकता है |
उर्वरक बीज कीटनाशक लाइसेंस बनवाने में कितना पैसा लगता है?
खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन लाइसेंस के प्रकार के आधार पर आवेदन शुल्क निर्धारित किया जाता है | लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में लगने वाला शुल्क कुछ इस प्रकार है :-
लाइसेंस का प्रकार | आवेदन शुल्क |
कीटनाशकों- दवाओ के लाइसेंस | ₹1500 /- |
बीज लाइसेंस के लिए | ₹1000 /- |
खाद-उर्वरक लाइसेंस के लिए | ₹1250 /- |
यह भी पढ़े :-
- बिहार फसल बीमा योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए कैसे करे आवेदन
- Pradhan mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)
खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
Important Dates | Documents Required |
---|---|
Service Begin:- 2021 Last Date for Online Apply:- Not Available | Passport Size Photo Aadhar Card Bank Passbook PAN Card Resume Qualifying Degree Store or Warehouse Map Fee Challan GST Certificate Regional NOC NOC |
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस website से कर सकते हैं
Important Link
Khad Beej Kitnashak Licence Online Registration | Click Here |
Online E-Licence Portal | Click Here |
Khad Beej Kitnashak Licence Payment Status | Click Here |
Urvarak Beej Licence Online Apply PDF | Click Here |
DBT Agriculture Department Bihar | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
इस पोस्ट में हमने आपको ऑनलाइन खाद बीज लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया को विस्तार से बताया है तथा उर्वरक बीज लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन से जुडी सारी जानकारी दी है इसीलिए कृपया इस पोस्ट को अंत तक पढ़े | |
जानिए क्या है खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस आवेदन की ऑटो फॉरवर्ड प्रणाली
बिहार कृषि विभाग ने खाद, बीज और कोटनाशी दवा के लाइसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया को और भी पारदर्शी और साफ कर दिया है. समय-सीमा के निर्धारण के बाद अब ऑटो फारवर्ड प्रणाली भी लागू कर दी है |
खाद बीज कीटनाशक ऑनलाइन लाइसेंस जारी होने की पूरी प्रक्रिया में किस अधिकारी को कितने दिन में फाइल पूरी कर आगे बढ़ानी होगी इसके दिन तय कर दिये हैं | 20 दिनों के अंदर खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस जारी या निरस्त करना होता है | पिछले साल दिसंबर में यह व्यवस्था लागू की गयी थी |
उर्वरक बीज कीटनाशक लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन सबसे पहले सहायक के पास जायेगा, उसे पांच दिनों के अंदर प्रशाखा पदाधिकारी को भेजना होगा |तीन दिन बाद यह उपदेशक (शष्य) बीज के पास होगा.इसके पांच दिनों के अंदर संयुक्त निदेशक के माध्यम से कृषि निदेशक के पास जायेगा.वह सात कार्य दिवस में मजूरी देगे |
आपको दी जाने वाली निर्धारित समय- सीमा पार होने की स्थिति में खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस आवेदन अगले लेवल पर ऑटो फारवर्ड हो जायेगा मतलब की वह आगे बढ़ जायेगा, इसकी जवाबदेही उस पदाधिकारी की मानी जायेगी | इसका असर यह होगा कि आवेदन जिस स्तर पर होगा उस अधिकारी को उस पर समय रहते मंजूरी, आपत्ति अथवा अस्वीकार करना होगा | यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उस पटल से मंजूरी के साथ ही आगे बढ़ जायेगा. ऐसे में यदि खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस आवेदन में दस्तावेजों की कमी या त्रुटि पायी जाती है, तो वह अधिकारी जिम्मेदार माना जायेगा जिसकी पोर्टल से आवेदन ऑटो फारवर्ड हुआ है | इसीलिए अब यह प्रक्रिया काफी पारदर्शी हो जतरी है और आवेदन करने वाले को बिना किसी दफ्तर के चक्कर काटे बिना आप आसानी से घर बैठे मोबाइल से उर्वरक बीज कीटनाशक लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |
उर्वरक बीज कीटनाशक लाइसेंस बनवाने के लिए योग्यता
दोस्तों अगर आप भी खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास मिलने योग्यता या पात्रता होनी जरूरी है :-
- आवेदन करने वाला किसान या युवा बिहार का नागरिक होना चाहिए |
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- उर्वरक कीटनाशक बीज लाइसेंस के लिए आवेदक के पास कम से कम न्यूनतम शिक्षा पूरी होनी चाहिए |
- खाद और दवा लाइसेंस बनवाने के लिए बिहार सरकार द्वारा संचालित 21 दिन का विशेष डिप्लोमा कराकर लाइसेंस लेने के लिए आवश्यक है |
- आवेदन करने वाले के पास अपनी कंपनी का जीएसटी नंबर होना जरूरी है |
- आपको अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है |
अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिया
बिहार ऑनलाइन खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस आवेदन
खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
अगर आप खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आते हैं इस प्रकार हैं :-
- सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक से बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- आपके सामने बिहार कृषि विभाग वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा इस पर आपको ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करना है |

- इसके बाद आपको खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस के लिए आवेदन पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक Online E-Licence का न्यू पेज ओपन हो जाएगा |
- अब आपको Online Registration पर जाना है और Applicant Registration पर क्लिक करना |
- क्लिक करने पर आपके सामने Registration For Licence (Seed, Pesticide & Fertilizers) ओपन हो जाएगा |
- अब आपको अपने आधार कार्ड के माध्यम से ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा |
- इसके बाद आपको अपना Username और Password मिल जायेगा |
- अब आपको Online e-Licence का पोर्टल पर जाना है और जिस भी प्रकार के लाइसेंस के लिए आवेदन करना Online New/Renewal/Endorsement पर क्लिक करना है और अपने लाइसेंस का प्रकार पर जाना है |
- लोग इन पेज पर आपको Username और Password डालकर लोग इन करना है इसके बाद आपके सामने लाइसेंस आवेदन का फॉर्म ओपन हो जाएगा |
- इसमें आपको Personal Details मैं अपना नाम, जन्म दिनांक, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कंपनी का नाम, लाइसेंस का प्रकार, अधिक जानकारी देनी है|
- इसके बाद आपको जिस भी प्रकार के खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में उपर दिए गये फ़ीस के आधार पर फ़ीस जमा करनी है, इसके बाद ही आप फॉर्म आगर भर पाएंगे |
- अब Upload Documents में आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करने के बाद अपलोड करना है |
- इसके बाद आपको सारी जानकारी देना है और अंत में उसे चेक भी कर लेना है |
- अंत में आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है | इस प्रकार आपका खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा हो जायेगा |
उर्वरक बीज कीटनाशक लाइसेंस ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
अगर आपको खाद बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आ जाती है या किसी करणवश आप ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है तो आप बिहार जिला कृषि विभाग के दफ्तर में जाकर ऑफलाइनआवेदन कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कृषि विभाग के दफ्तर में जाना है |
- वहा पर जाने के बाद आपको कृषि अधिकारी से खाद बीज कीटनाशक आवेदन फॉर्म ले लेना है |
- इसके बाद आपको फॉर्म में सारी जानकारी भरनी है |
- अब आपके फॉर्म के साथ जो भी जरुरी दस्तावेज है उन सबकी फोटोकॉपी को अटैच करना है |
- फॉर्म के साथ सारे दस्तावेज भी आपको दफ्तर में ही जमा है |
- इसके प्रकार आपका आवेदन फॉर्म जमा हो जायेगा और आपका लाइसेंस कुछ ही समय में बन जायेगा |
Khad Beej Kitnashak Licence Status Check
उर्वरक बीज कीटनाशक ऑनलाइन आवेदन करना a बाद अगर आप अपने आवेदन की स्थिति भी पता कर सकते है | ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है :-
- सबसे पहले आपको बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक website पर जाना है |
- इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करें पर जाना है और खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस के लिए आवेदन पर क्लिक करना है |
- आपके सामने Online e-Licence का पोर्टल ओपन होगा जिसमे आपको Online New Renewal पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके Application Status पर क्लिक करना है और अपना यूजरनाम पासवर्ड डालकर लोग इन करना है |
- अब आपके सामने आपका फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसका status आप आसानी देख सकते है |
खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस पेमेंट स्टेट्स कैसे देखे
खाद बीज कीटनाशक के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप अपने पेमेंट की स्थिति देखना चाहते हो तो इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-
- सबसे पहले आपको DBT Department Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन करें टैब पर जाना है और खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस के लिए आवेदन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन लाइसेंस बनवाने के पोर्टल ओपन हो जायेगा |
- आपको Online Services पर जाकर Online New/Renewal/Endorsement पर क्लिक करना है |
- Online New/Renewal/Endorsement में से आपको Payment Status पर क्लिक करना है |
- आपके सामने Online Payment Status का पेज ओपन हो जायेगा |

- इसमें आपको अपने राज्य का नाम और अपना Registration Number डालना है और इसके बाद आपको Search पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने अपने ऑनलाइन खाद बीज लाइसेंस पेमेंट की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी |
Frequently Asked Questions (FAQ)
1 Q खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस क्या है ?
Ans अगर आप खाद कीटनाशक बीज आदि की दुकान या व्यापार शुरू करना चाहते हे तो आपको खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस की जरुरत होती है |
2 Q खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनवाने के लिए क्या योग्यता जरूरी है ?
Ans बीज कीटनाशक लाइसेंस बनाने के लिए आवेदक के पास अपनी खुद की दुकान होनी चाहिए |
आवेदक कम से कम मेट्रिक पास होना चाहिए |
लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क जमा करना है |
3 Q कीटनाशक लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करे ?
Ans कीटनाशक लाइसेंस बनाने के लिए आपको ऑनलाइन कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर Online e-Licence पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना है |
4 Q खाद और कीटनाशक लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए कोनसा डिप्लोमा जरूरी है ?
Ans खाद और कीटनाशक लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको पहले लाइसेंस के लिए BSC-रसायन विज्ञान से डिग्री का होना जरूरी था लेकिन 21 दिन का विशेष डिप्लोमा कराकर लाइसेंस देने की शुरुवात कर दी है |
5 Q खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है ?
Ans खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न है :-
Passport Size Photo
Aadhar Card
Bank Passbook
PAN Card
Resume
Qualifying Degree
Store or Warehouse Map
Fee Challan
GST Certificate
Regional NOC NOC
6 Q खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनवाने में कितना पैसा लगता है?
Ans
कीटनाशकों- दवाओ के लाइसेंस के लिए 1500 रूपये, खाद – उर्वरक लाइसेंस के लिए 1250 रूपये तथा बीज लाइसेंस के लिए 1000 रूपये आवेदन शुल्क लगता है |
7 Q खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस आवेदन की ऑटो फॉरवर्ड प्रणाली क्या है ?
Ans खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस आवेदन की ऑटो फॉरवर्ड प्रणाली से आशय है की इस प्रणाली के माध्यम से यदि कोई आवेदक लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहा है तो उसका आवेदक फॉर्म 20 दिनों के बाद स्वत ही आगे बढ़ा दिया जायेगा |
8 Q खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस कितने दिन में बन जाता है ?
Ans खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस 20 से 30 दिन में बन जाता है |
9 Q खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किस पोर्टल से होगा ?
Ans खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन Online E – Licence पोर्टल से किया जा सकता है |
10 Q क्या मै खाद बीज कीटनाशक तीनो प्रकार के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूँ ?
Ans जी हा, आप अगर चाहे तो केवल एक या दो या फिर तीनो प्रकार के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|
Sir ji main district agriculture office gya license ke regarding baat karne waha mujhe bola gya agr aapko chemistry se honers kiye ho ya subsidy me chemistry hai to hi license ke liye apply kar sakte ho warna nhi hoga
खाद और बीज और कीटनाशक का लाइसेंस लेने के लिए 21 दिनों का डिप्लोमा कोर्स कहां से होगा