Bihar Khad Beej Licence Online Apply 2024 | बिहार खाद-बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Name of Service:-बिहार खाद-बीज लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Post Date:-05/03/2024
Apply Mode:-Online
Application Fee:-No Fee 0/-
Who Can Apply:-जो बिहार के निवासी है?
Post Type:-सरकारी योजना, Service
Beneficiary:-आवेदक व्यापारी और किसान
Department:-Bihar Agriculture Department बिहार कृषि विभाग
Objective:-बिहार खाद-बीज लाइसेंस लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
Short Information:-आपको बता दें कि बिहार खाद-बीज लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है| आज हम बात करेंगे Bihar Khad Beej Licence Online Apply के बारे में|अगर आप सोच रहे है कि बिहार खाद-बीज लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करे तो इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Bihar Khad Beej Licence से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे|

बिहार खाद-बीज लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन क्या है?

बिहार खाद-बीज लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन:- नमस्कार दोस्तों, आज के समय में जब आप लगभग सभी प्रकार के आवेदन घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकते है और इसी कड़ी में अब बिहार खाद-बीज लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन शुरू हो गई है |

जैसा की अआप जानते है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत की काफी ज्यादा जनसंख्या खेती और कृषि पर निर्भर है । खेती करने वाले सभी किसानो को खाद बीज आदि की जरुरत लगती ही है ऐसे में आप खाद बीज लाइसेंस बनवा कर खाद बीज से सम्बंधित नया कारोबार शुरू करना चाहते है तो ये रोजगार आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है।

Bihar Khad Beej Licence Online Apply 2024

अगर आप भी खाद बीज लाइसेंस बनाकर खाद बीज के विक्रेता बनना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | अब अगर आप यह सोच रहे है कि खाद बीज किटनाशक लाइसेंस आवेदन कैसे करे तो आपके लिए हमने इस पोस्ट में खाद बीज लाइसेंस से जुडी सारी जानकारी दी है इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |

बिहार खाद-बीज लाइसेंस के प्रकार

खाद बीज दवा के तीन अलग-अलग प्रकार के लाइसेंस होते है | किसान चाहे तो तीनों लाइसेंस भी ले सकता है और चाहे तो इनमें से आवश्यक कोई एक या दो भी ले सकता है | बीज का लाइसेंस लेने के लिए किसान को किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती है जबकि खाद और दवा के लिए किसान को डिग्री की आवश्यकता होती है |

खाद बीज से सम्बंधित कारोबार के लिए यह लाइसेंस प्रदान किए जाते हैं जिसके तहत खाद बीज दवा इन तीनों अलग-अलग लाइसेंस बनवाने पड़ते हैं | लाइसेंस के तीनो प्रकार निम्न है:-

  • उर्वरक या खाद लाइसेंस:- इसके लिए किसान या आवेदक को डिग्री का 21 दिन का कोर्से करने की आवश्यकता होती है | इसके माध्यम से आप खाद या उर्वरक का व्यापार कर सकते है |
  • लाइसेंस:- इस प्रकार के लाइसेंस की मदद से आवेदक किसान अपनी खुद की कितानाशक या खेती की दवाई की दुकान खोल सकते है |
  • बीज लाइसेंस:- इसके लिए आवेदक को किसी भी प्रकार की डिग्री की जरुरत नही होती है |इसके लिए हर कोई आवेदन कर सकता है, इसकी मदद से आप बीज का व्यापार कर सकते हा |

पहले खाद और दवा के लिए लाइसेंस के लिए BSC-रसायन विज्ञान से डिग्री का होना जरूरी था जो हाल ही मे सरकार ने 21 दिन का विशेष डिप्लोमा कराकर लाइसेंस देने की शुरुवात कर दी है |

यह भी पढ़े :-

बिहार खाद-बीज लाइसेंस बनवाने के लाभ

खाद बीज लाइसेंस बनाने के कई लाभ है जो कि इस प्रकार है:-

  • खाद बीज लाइसेंस बनाकर आप खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है और बेरोजगारी दूर कर सकते है |
  • खाद बीज लाइसेंस बनाकर आप अपने क्षेत्र में कृषि खाद-बीज-दवा विक्रेता बन सकते हैं |
  • बड़े स्तर पर खेती करने वाले किसान खाद बीज लाइसेंस की मदद से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है जिससे उन्हें हर प्रकार के खाद बीज सस्ते दामों में सीधा कंपनी से मिल सकता है |
  • छोटे स्तर के किसान या कम जमीन वाले किसान भी इसका लाभ ले सकते है अगर वह चाहे तो वह 7-8 किसान मिलकर इस लाइसेंस को प्राप्त कर अपने सामूहिक रूप से खाद बीज खरीद सकता है |
  • इसकी मदद से काफी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |
  • किसान बीज दवा उर्वरक को कृषि डीलर से खरीदता है जो 20 से 30% महंगे भाव मे पड़ता है | लेकिन इसकी मदद से उसे काफी लाभ होगा |
  • खाद बीज लाइसेंस बनवाने के बाद किसान सीधे कंपनी से माल खरीद सकता है जिससे धोखाधड़ी से बच सकता है |
  • IEC Code Apply Online 2022 Import Export Certificate Licence Online Registration

उर्वरक बीज लाइसेंस बनवाने में कितना पैसा लगता है?

खाद बीज लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन लाइसेंस के प्रकार के आधार पर आवेदन शुल्क निर्धारित किया जाता है | लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में लगने वाला शुल्क कुछ इस प्रकार है :-

लाइसेंस का प्रकारआवेदन शुल्क
कीटनाशकों- दवाओ के लाइसेंस₹1500 /-
बीज लाइसेंस के लिए₹1000 /-
खाद-उर्वरक लाइसेंस के लिए₹1250 /-

Bihar Khad Beej Licence Online Apply Important Documents

District level Fertilizer Marketing Licence Document – New/Renewal Licence (जिला स्तरीय उर्वरक विपणन लाइसेंस दस्तावेज – नया/नवीनीकरण लाइसेंस)

  1. Resume
  2. Regional NOC
  3. Bank Passbook
  4. Qualifying Degree
  5. Store or Warehouse Map
  6. Passport Size Photo (JPEG/jpg Format Only And Size 50KB)
  7. PAN Card AND AADHAAR Card Copy (PDF Only And Size 200KB)
  8. Self-attested Lease/rent agreement of office and godown/If ownership then proof certificate (Bihar Government 1000 rupees stamp mandatory) (PDF and 200KB)
  9. Scanned Copy of Challan (Wholesaler Rs.- 2250/Retailer Rs.1250 challan- Online Payment) For Renewal Late Fee Charge: 150.00 (200KB)
  10. Self Attested copy of QR/Digital Payment
  11. Source/Form ‘O’ in Orignal
  12. Self-attested copy of Marketing licence of Manufacturer/Supplier Who is issuing form- ‘O’
  13. Self-attested copy of Applicant’s qualification certificate (B. Sc. Chemistry)
  14.  Notarized affidavit in which Details of
    a. In the last three years company has not been punished/confiscated under FCO 1985 or the Essential Community Act.
    b. Earlier Registration Certificate has not been suspended.
    c. The licence of the company/Firm should not have been cancelled in any state in the last one year before applying for the new licence.
  15. Self-attested copy of sales report for One Year.– For Renewal
  16. Applicant Character certificate issued by sp office.- (Effected from 01-March-2021)


District Seed License Document-New/Renewal  (जिला बीज लाइसेंस दस्तावेज-नया/नवीनीकरण)

  1. Passport Size Photo (JPEG/jpg Format Only and Size 50KB)
  2. Pan AND AADHAAR Card Copy (PDF Only and Size 200KB)
  3. Self-attested Lease/rent agreement of office and godown/If ownership then proof certificate (Bihar Government stamp mandatory) (PDF and 200KB)
  4.  Scanned Copy of Challan (Rs 1000 challan Issued by Treasury) (200KB)
  5. Self Attested copy of QR/Digital Payment
  6. Source/Form ‘O’ in Orignal
  7. Self-attested copy of Marketing license of Manufacturer/Supplier Who is issuing form- ‘O’
     Copy of Weights and Measures certificate
  8. Affidavit (Min. Rs. 100.00 Stamp)
  9. Self-attested copy of sales report for One Year. –For Renewal Application
  10. Character Certificate (Issue by SP Office).-Effected on 01-March-2021

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Apply NewRegistration
Application Status CheckClick Here
Payment Status CheckClick Here
Download User ManualClick Here
Driving Licence RenewalClick Here
Food Licence Online ApplyClick Here
Official Website E-LicenceClick Here
DBT Agriculture Department BiharClick Here
Note:-
इस पोस्ट में हमने आपको ऑनलाइन खाद बीज लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया को विस्तार से बताया है तथा उर्वरक बीज लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन से जुडी सारी जानकारी दी है इसीलिए कृपया इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |

जानिए क्या है खाद बीज लाइसेंस आवेदन की ऑटो फॉरवर्ड प्रणाली

बिहार कृषि विभाग ने खाद, बीज और कोटनाशी दवा के लाइसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया को और भी पारदर्शी और साफ कर दिया है. समय-सीमा के निर्धारण के बाद अब ऑटो फारवर्ड प्रणाली भी लागू कर दी है |

खाद बीज ऑनलाइन लाइसेंस जारी होने की पूरी प्रक्रिया में किस अधिकारी को कितने दिन में फाइल पूरी कर आगे बढ़ानी होगी इसके दिन तय कर दिये हैं | 20 दिनों के अंदर खाद बीज लाइसेंस जारी या निरस्त करना होता है | पिछले साल दिसंबर में यह व्यवस्था लागू की गयी थी |

उर्वरक बीज लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन सबसे पहले सहायक के पास जायेगा, उसे पांच दिनों के अंदर प्रशाखा पदाधिकारी को भेजना होगा |तीन दिन बाद यह उपदेशक (शष्य) बीज के पास होगा.इसके पांच दिनों के अंदर संयुक्त निदेशक के माध्यम से कृषि निदेशक के पास जायेगा.वह सात कार्य दिवस में मजूरी देगे |

आपको दी जाने वाली निर्धारित समय- सीमा पार होने की स्थिति में खाद बीज लाइसेंस आवेदन अगले लेवल पर ऑटो फारवर्ड हो जायेगा मतलब की वह आगे बढ़ जायेगा, इसकी जवाबदेही उस पदाधिकारी की मानी जायेगी | इसका असर यह होगा कि आवेदन जिस स्तर पर होगा उस अधिकारी को उस पर समय रहते मंजूरी, आपत्ति अथवा अस्वीकार करना होगा | यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उस पटल से मंजूरी के साथ ही आगे बढ़ जायेगा. ऐसे में यदि खाद बीज लाइसेंस आवेदन में दस्तावेजों की कमी या त्रुटि पायी जाती है, तो वह अधिकारी जिम्मेदार माना जायेगा जिसकी पोर्टल से आवेदन ऑटो फारवर्ड हुआ है | इसीलिए अब यह प्रक्रिया काफी पारदर्शी हो जतरी है और आवेदन करने वाले को बिना किसी दफ्तर के चक्कर काटे बिना आप आसानी से घर बैठे मोबाइल से उर्वरक बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |

उर्वरक बीज लाइसेंस बनवाने के लिए योग्यता

दोस्तों अगर आप भी खाद बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास मिलने योग्यता या पात्रता होनी जरूरी है :-

  • आवेदन करने वाला किसान या युवा बिहार का नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • उर्वरक बीज लाइसेंस के लिए आवेदक के पास कम से कम न्यूनतम शिक्षा पूरी होनी चाहिए |
  • खाद और दवा लाइसेंस बनवाने के लिए बिहार सरकार द्वारा संचालित 21 दिन का विशेष डिप्लोमा कराकर लाइसेंस लेने के लिए आवश्यक है |
  • आवेदन करने वाले के पास अपनी कंपनी का जीएसटी नंबर होना जरूरी है |
  • आपको अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है |

Bihar Khad Beej Licence Online Apply Full Process Video

खाद बीज लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप खाद बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आते हैं इस प्रकार हैं :-

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक से बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • आपके सामने बिहार कृषि विभाग वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा इस पर आपको ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको खाद बीज लाइसेंस के लिए आवेदन पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक Online E-Licence का न्यू पेज ओपन हो जाएगा |
  • अब आपको Online Registration पर जाना है और Applicant Registration पर क्लिक करना |
  • क्लिक करने पर आपके सामने Registration For Licence (Seed, Pesticide & Fertilizers) ओपन हो जाएगा |
  • अब आपको अपने आधार कार्ड के माध्यम से ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना Username और Password मिल जायेगा |
  • अब आपको Online e-Licence का पोर्टल पर जाना है और जिस भी प्रकार के लाइसेंस के लिए आवेदन करना Online New/Renewal/Endorsement पर क्लिक करना है और अपने लाइसेंस का प्रकार पर जाना है |
  • लोग इन पेज पर आपको Username और Password डालकर लोग इन करना है इसके बाद आपके सामने लाइसेंस आवेदन का फॉर्म ओपन हो जाएगा |
  • इसमें आपको Personal Details मैं अपना नाम, जन्म दिनांक, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कंपनी का नाम, लाइसेंस का प्रकार, अधिक जानकारी देनी है|
  • इसके बाद आपको जिस भी प्रकार के खाद बीज लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में उपर दिए गये फ़ीस के आधार पर फ़ीस जमा करनी है, इसके बाद ही आप फॉर्म आगर भर पाएंगे |
  • अब Upload Documents में आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करने के बाद अपलोड करना है |
  • इसके बाद आपको सारी जानकारी देना है और अंत में उसे चेक भी कर लेना है |
  • अंत में आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है | इस प्रकार आपका खाद बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा हो जायेगा |

उर्वरक बीज लाइसेंस ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आपको खाद बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आ जाती है या किसी करणवश आप ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है तो आप बिहार जिला कृषि विभाग के दफ्तर में जाकर ऑफलाइनआवेदन कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कृषि विभाग के दफ्तर में जाना है |
  • वहा पर जाने के बाद आपको कृषि अधिकारी से खाद बीज आवेदन फॉर्म ले लेना है |
  • इसके बाद आपको फॉर्म में सारी जानकारी भरनी है |
  • अब आपके फॉर्म के साथ जो भी जरुरी दस्तावेज है उन सबकी फोटोकॉपी को अटैच करना है |
  • फॉर्म के साथ सारे दस्तावेज भी आपको दफ्तर में ही जमा है |
  • इसके प्रकार आपका आवेदन फॉर्म जमा हो जायेगा और आपका लाइसेंस कुछ ही समय में बन जायेगा |

Application Status Check

उर्वरक बीज ऑनलाइन आवेदन करना a बाद अगर आप अपने आवेदन की स्थिति भी पता कर सकते है | ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले आपको बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक Website पर जाना है |
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करें पर जाना है और खाद बीज लाइसेंस के लिए आवेदन पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने Online e-Licence का पोर्टल ओपन होगा जिसमे आपको Online New Renewal पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके Application Status पर क्लिक करना है और अपना यूजरनाम पासवर्ड डालकर लोग इन करना है |
  • अब आपके सामने आपका फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसका status आप आसानी देख सकते है |

खाद बीज लाइसेंस पेमेंट स्टेट्स कैसे देखे

खाद बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप अपने पेमेंट की स्थिति देखना चाहते हो तो इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले आपको DBT Department Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन करें टैब पर जाना है और खाद बीज लाइसेंस के लिए आवेदन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन लाइसेंस बनवाने के पोर्टल ओपन हो जायेगा |
  • आपको Online Services पर जाकर Online New/Renewal/Endorsement पर क्लिक करना है |
  • Online New/Renewal/Endorsement में से आपको Payment Status पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने Online Payment Status का पेज ओपन हो जायेगा |
  • इसमें आपको अपने राज्य का नाम और अपना Registration Number डालना है और इसके बाद आपको Search पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने अपने ऑनलाइन खाद बीज लाइसेंस पेमेंट की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. बिहार खाद-बीज लाइसेंस क्या है?

Ans अगर आप खाद बीज आदि की दुकान या व्यापार शुरू करना चाहते हे तो आपको खाद बीज लाइसेंस की जरुरत होती है |

Q2. खाद बीज लाइसेंस बनवाने के लिए क्या योग्यता जरूरी है?

Ans बीज लाइसेंस बनाने के लिए आवेदक के पास अपनी खुद की दुकान होनी चाहिए |
आवेदक कम से कम मेट्रिक पास होना चाहिए |
लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क जमा करना है |

Q3. बिहार खाद-बीज लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करे?

Ans लाइसेंस बनाने के लिए आपको ऑनलाइन कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर Online e-Licence पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना है |

Q4. खाद और लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए कोनसा डिप्लोमा जरूरी है?

Ans खाद और लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको पहले लाइसेंस के लिए BSC-रसायन विज्ञान से डिग्री का होना जरूरी था लेकिन 21 दिन का विशेष डिप्लोमा कराकर लाइसेंस देने की शुरुवात कर दी है |

Q5. खाद बीज लाइसेंस बनवाने में कितना पैसा लगता है?

Ans दवाओ के लाइसेंस के लिए 1500 रूपये, खाद – उर्वरक लाइसेंस के लिए 1250 रूपये तथा बीज लाइसेंस के लिए 1000 रूपये आवेदन शुल्क लगता है |

Q6. खाद बीज लाइसेंस आवेदन की ऑटो फॉरवर्ड प्रणाली क्या है?

Ans खाद बीज लाइसेंस आवेदन की ऑटो फॉरवर्ड प्रणाली से आशय है की इस प्रणाली के माध्यम से यदि कोई आवेदक लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहा है तो उसका आवेदक फॉर्म 20 दिनों के बाद स्वत ही आगे बढ़ा दिया जायेगा |

Q7. खाद बीज लाइसेंस कितने दिन में बन जाता है?

Ans खाद बीज लाइसेंस 20 से 30 दिन में बन जाता है |

Q8. खाद बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किस पोर्टल से होगा?

Ans खाद बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन Online E-Licence पोर्टल से किया जा सकता है |

Q9. क्या मै खाद बीज तीनो प्रकार के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूँ ?

Ans जी हा, आप अगर चाहे तो केवल एक या दो या फिर तीनो प्रकार के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

5 thoughts on “Bihar Khad Beej Licence Online Apply 2024 | बिहार खाद-बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू”

  1. Sir ji main district agriculture office gya license ke regarding baat karne waha mujhe bola gya agr aapko chemistry se honers kiye ho ya subsidy me chemistry hai to hi license ke liye apply kar sakte ho warna nhi hoga

    Reply
  2. खाद और बीज और कीटनाशक का लाइसेंस लेने के लिए 21 दिनों का डिप्लोमा कोर्स कहां से होगा

    Reply
    • खाद और बीज और कीटनाशक का लाइसेंस लेने के लिए 21 दिनों का डिप्लोमा कोर्स कहां से होगा, please batayen mujhe karna h…
      Bsc Math honours h… Chemistry subsidy paper h… To m kar sakta hun kya??? Applicable hu mai??? Please batayen mujhe

      Reply
  3. सेवा में श्री मान जी नमस्कार सर जी में बिहार से खाद बीज का लाइसेंस लेने के लिए प्रक्रिया बताने का । कष्ट करें धन्यवाद

    Reply
  4. खाद बीज का लाइसेंस मिलने के बाद रिटेलर आइडी बनवाना पड़ता तभी कद मिलता है वो ऑनलाइन कैसे होगा

    Reply

Leave a Comment