Name of service:- | Shop Registration In Bihar 2023 |
Post Date:- | 12/01/2023 10:00 PM |
Post Update Date:- | |
Purpose:- | To Register Shops |
Associated By:- | Government of India |
Beneficiary :- | Indian Shopkeeper And Business Man |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे Shop Registration In Bihar बारे में| अगर आपकी भी दुकान है तो आपको उसका पंजीकरण करना बेहद जरुरी है| इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Online Shop Registration In Bihar से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे| |
Shop Registration In Bihar
Bihar Shop Registration:- नमस्कार दोस्तों , क्या आप भी जानना चाहते है की दुकान का लाइसेंस कैसे बनता है ? तो आज हम आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है,क्योकि इस पोस्ट में आपको Bihar Shop Registration से जुडी सारी जानकारी प्राप्त होगी |
एक ‘दुकान और स्थापना पंजीकरण’ या कई राज्यों में ‘व्यापार लाइसेंस’ के रूप में जाना जाता है और महाराष्ट्र में ‘गुमास्ता लाइसेंस’ के रूप में जाना जाता है।जिस प्रकार आज सभी डिजिटल रूप से शुरू हो गई है आप घर बैठे ऑनलाइन ही लगभग सभी सुविधाओ का लाभ ले सकते है, उसी प्रकार अब आप Shop Registration के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
दुकान लाइसेंस के प्रकार
दुकान के लिए लाइसेंस बनाना चाहते हैं या पंजीकरण उसका करवाना चाहते हैं तो यहां तीन प्रकार होता है| जो कि निम्न है:-
- GST रजिस्ट्रेशन
- Shop रजिस्ट्रेशन
- MSME रजिस्ट्रेशन
Shop Act Registration Fees
Delhi Shop Registration: Just at 1800/- INR
Maharashtra Shop Registration: Just at 2499/- INR
Other State Shop Registration Alternative –
a) Basic Shop Registration with MSME: 1850/- INR
b) Premium Shop Registration with GST: 2499/- INR
यह भी पढ़े :-
Gumasta License Online Benefits
Shop Registration के कई लाभ है , यह ऑनलाइन प्रक्रिया है इसके द्वारा आपको कई सुविधाए प्राप्त हो जाती है :-
- Shop Registration करने के बाद दुकान MSME (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) के तहत रजिस्टर है उसे लोन मिलने में बेहद ज्यादा आसानी होती है।
- अगर आपने Shop Registration करवाया है तो जब सरकारी टेंडर निकलते है तो सबसे पहले प्रावधान रजिस्टर दुकानदारों की दी जाती है।
- Shop Act Registration करवाने से आपको बिना ग्यारेंटर के लोन मिल सकता है
- अगर आपने दुकान लाइसेंस बनवा रखा है तो नार्मल लोन से अधिक सब्सिडी मिलने की संभावना रहती है रजिस्टर दुकान वालो को।
- अगर जितनी भी योजनाये केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए लाते है उसके सुविधा सबसे पहले दुकान लाइसेंस वाले व्यवसायी को मिलेगा।
- Shop Registration करवाने पर आपको ISO नंबर तथा ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करने में आसानी होती है।
- Shop Registration करवाने वाले व्यापारी यदि कोई आप से शामान लेने के बाद पेमेंट नहीं करते तो निर्धारित समय के बाद आप कानूनी करवाई कर सकते है।
Gumasta License Documents List
गुमस्ता लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन राज्य से दूसरे राज्य में भिन्नता है लेकिन आम तौर पर निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है।
Required Documents:
- Photo Identity Card of the Employer
- Affidavit regarding non-employment of child labour
- Rent Agreement / Municipal Receipt
- Form 7
- Form 8
- Declaration regarding non-registration of establishment prior to registration
- Partnership Deed/MOA/MoU/YV/LLP
- Letter of Authorization
- Photograph of Sign Board of Establishment / Shops
- Signature with the designation of the employer
- Signature of the applicant
- Occupation as per legal requirements such as a Certificate from ISEBI/ IRDA/ RBI/ Home Special Department
- Proof of opening the establishment service card of the employees
यह भी पढ़े :-
दुकान का लाइसेंस बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का पर्सनल पैन कार्ड।
- आवेदक का पर्सनल Adhar Card
- आवेदक का पर्सनल Driving Licence
- आवेदक का पर्सनल बैंक पास बुक (Bank Details)
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो। Passport Size Photo
- आवेदक का शॉप डिटेल एंड शॉप। एड्रेस Shop Details & Shop Address
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं
Important Link
Join Telegram Group | Join Now |
Shop Registration Form | Click Here |
Shop Registration Rules | Click Here |
Bihar E-Tender Online Registration | Click Here |
PM Swamitva Yojana Online Registration | Click Here |
Bihar Viklang Pension Yojana Online Apply | Click Here |
Bihar E-Services | Click Here |
Indian Government Service Portal | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
इस पोस्ट में हमने आपको बिहार दुकान लेसन से जुड़ी सारी जानकारी प्रधान करी है तो अगर आप भी अपनी दुकान या प्रतिष्ठान का पंजीकरण करना चाहते हैं और उसके लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्योंकि इससे आपको दुकान लाइसेंस से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी | |
Shop Registration In Bihar 2023 Full Process Video
दुकान लाइसेंस बनाने की जानकारी
- दुकान लाइसेंस बनाने के लिए आवेदक केवल अपने क्षेत्राधिकार के अनुसार जिला/अनुमंडल का चयन करें। उन्हें अन्य जिला/अनुमंडल में आवेदन नहीं करना चाहिए, जो उनके क्षेत्राधिकार में नहीं है। गलत क्षेत्राधिकार चुनने पर आवेदक खुद जिम्मेवार होंगे।
- आवेदकों को आवेदन जमा करने की ऑनलाइन पावती मिलेगी। भविष्य में उपयोग के लिए इसे डाउनलोड/प्रिंट करें।
- आवेदन जमा होने, सेवा तैयार/निर्गत होने, आवेदन अस्वीकृत होने इत्यादि की जानकारी आवेदकों को SMS/Email के माध्यम से भेजी जाएगी।
- आवेदकों को लाइसेंस/प्रमाण-पत्र SMS में डाउनलोड लिंक एवं Email में अटैचमेंट के माध्यम से भेजा जाएगा। इसे उनके Service Plus Inbox में भी दिया जाएगा। इसे डाउनलोड और प्रिंट कर लें।
Gumasta License New Rules
देखिए जैसा कि आप भी जानते हैं कि बिहार सरकार लगभग सभी योजनाओं को लगातार और बेहतर बनाने के लिए उनके नियमों में कुछ ना कुछ बदलाव करती रहती है उसी प्रकार दुकान लाइसेंस जिसे गुमस्ता लाइसेंस भी कहते हैं, उसके नियमों में भी कई बदलाव किए गए हैं |
अब यहां प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है अर्थात की अब आप की दुकान के लिए अगर आप अपना दुकान लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही Gumasta License के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
दुकान लाइसेंस से जुड़े सभी नियमों की जानकारी आपको PDF के माध्यम से दी गई है तो अगर आप इन नियमों को देखना चाहते हैं तो कृपया इस पीडीएफ को देखें|
दुकान लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
बिहार दुकान लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया काफी सरल है | आप निम्न प्रक्रिया के द्वारा Bihar Shop Registration कर सकते है :-
- Shop Registration के लिए सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक के माध्यम से Bihar e Service की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- अब आपको दुकान लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको अपने यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लोग इन करना है |(अगर आपके पास यूजर नेम और पासवर्ड नही है तो आप पंजीकरण कर सकते है |)
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा |
- अब आपको Apply For Services के आप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको Bihar Shop Registration Form 1 पर क्लिक करना है |
- आपके सामने एक न्यू टैब ओपन होगा Shop Registration Online Apply Form ओपन हो जायेगा |

- इसके बाद आपको पंजीकरण फॉर्म भरना शुरू करना होगा, सबसे पहले आपको Application Processing Location की जानकारी देनी है जिसमे आपको अपना जिला और तहसील का नाम चुनना है |
- Establishment Details:- यहा पर आपको अपने प्रतिष्ठान की जानकारी देनी है , जैसे आपने दुकान का नाम , दुकान का प्रकार दुकान का पूरा पता,जिले का नाम,तहसील का नाम, प्रतिष्ठान की शुरुवात दिनांक आदि जानकारी देनी है |
- Employed Detail :- यहा पर आपके दुकान पर कम करने वाले लोगो की संख्या उनकी आयु आदि जानकारी देना है |
- अंत में आपको घोषणा पत्र पढ़ना है और सहमती प्रदान करना है |
- इसी प्रकार आपको सारी जानकारी देना है | ध्यान रहे ही जानकारी सही और ध्यान पूर्वक भरे |
- इसके बाद आपको Attach Encloser पर क्लिक करना है | अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा |
- Upload Documents :- अब आपको अपने सारे जरुरी दस्तावेज अपलोड करना है |
- अंत में आपको आवेदन शुल्क जमा करना है | और इसी के साथ आपके दुकान का पंजीकरण पूरा हो जायेगा |
Shop Act Registration Certificate Download
Gumasta licence download :- अगर आपने भी बिहार दुकान लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद अगर आप Shop Registration Certificate Download करना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- इसके लिए सबसे पहले आपको दुकान लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
- आवेदन करने के बाद आपको निर्धारित शुल्क जमा करना होगा |
- शुल्क जमा करने के बाद आपको Service Plus Inbox मैं आना है |
- और इसके बाद आपको Track My Application पर क्लिक करना है|
- आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपके द्वारा किए गए आवेदन की जानकारी स्थित होगी|
- आप वहां से अपने Bihar Shop Act Registration Certificate Download कर सकते हैं |
Shop Licence Renewal Online
गुमस्ता लाइसेंस नवीकरण ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है:-
- Shop Licence Renewal के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- गुमस्ता नवीकरण के लिए तुम सब करने की है वेबसाइट पर से लॉगऑन करना है ।
- हमारे विशेषज्ञ करने के लिए ऑनलाइन अपनी जानकारी और दस्तावेज उपलब्ध कराने
- अपने लाइसेंस अपने घर के लिए दिया हो जाओ।
- अब आपको लाइसेंस रेनेवुँल करवाने से अच्छा हे ट्यूब बदल लेने है |
सरकार दुकान अधिनियम लाइसेंस फीस और शुल्क अलग-अलग राज्यों के लिए अलग हैं और सरकार प्रक्रिया भी different.For उदाहरण, महाराष्ट्र गुमस्ता नवीकरण प्रक्रिया खत्म कर दिया है और नए गुमस्ता लाइसेंस ऑनलाइन जीवन वैधता के साथ जारी किए जाते हैं में है।
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Official YouTube Channel | Subscribe |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. दुकान लाइसेंस क्या है?
Ans दुकान लाइसेंस एक प्रकार का प्रमाण होता है कि आप की दुकान या प्रतिष्ठान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है
Q2. गुमस्ता लाइसेंस क्यों बनाया जाता है?
Ans गुमस्ता लाइसेंस बनाने से आपकी दुकान या प्रतिष्ठान पंजीकृत हो जाता है तथा इससे सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी व्यापारिक योजनाओं का लाभ आपको प्राप्त होता है | कई लाभ प्राप्त करने के लिए इसे बनाया जाता है |
Q3. मैं अपनी दुकान के लिए लाइसेंस कैसे बना सकता हूं?
Ans अगर आप अपनी दुकान के लिए लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बिहार ई सर्विस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा | इसके बाद ही आप अपनी दुकान के लिए लाइसेंस बना सकते हैं
Q4. दुकान लाइसेंस बनाने से दुकानदार को क्या फायदा होता है?
Ans दुकान लाइसेंस बनाने से व्यापारी या दुकानदार को बहुत लाभ होता है उन्हें एमएसएमई लोन मिलने में आसानी होती है , तथा सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली व्यापारी योजनाओं के लिए चयनित हो जाते हैं|
Q5. दुकान लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करें?
Ans आप Shop Registration Form की लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं |
Q6. क्या MSME लोन लेने के लिए दुकान का लाइसेंस बनवाना जरूरी है?
Ans जी हां, बिना दुकान का लाइसेंस बनवाए आपको एमएसएमई लोन मिलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा|
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|
Shop for registration
Hanji
Banking ATM service
Shop Registration के लिए यह आर्टिकल बहुत ही सुंदर है और जानकारी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस तरह के पोस्ट से हम जैसे लोग जागरूक होते हैं.आप इसी तरह से नए नए पोस्ट करते रहें. Bihar Online Posrtal ऑनलाइन जानकारी के लिए एक सुंदर वेबसाइट है।
Sar mujhe bhi karna hai registration please call back
Form pdf