Name of service :- | Ayushman Bharat Yojana (Health Card) PMJAY |
Post Date :- | 11/02/2021 |
Post Update Date :- | |
Short Information :- | Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत देश के सभी गरीब परिवारों और आर्थिक रूप से कमज़ोर ग्रामीण ओर शहरी परिवारों की मदद की जाती है, जिसमें उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाता है। साथ मे प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा किया जाता है और परिवार के सभी सदस्य जैसे बुजुर्ग, बच्चे ,गर्भवती महिलाएं सभी का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है.इसके आलवा गर्भवती महिलाओं के खाते में विशेष प्रकार की छूट प्रदान की जाती है. |
Table of Contents Ayushman Bharat Yojana Kya Hai? |
Ayushman Bharat Yojana को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 25 सितंबर सन 2018 को जारी किया गया था. जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष गरीब परिवारों के खाते में ₹500000 रूपए स्वास्थ्य बीमा के साथ सहायता की जाती है. इस योजना के तहत लगभग 10 करोड़ परिवारों को शामिल किया जाएगा, जो भी गरीब परिवार इस योजना का लाभ उठाना चाहता है, वह सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर या अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर अपना नाम रजिस्टर करा सकता है और इस योजना के माध्यम से अपने परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा मुफ्त मे के सकता है. |
Ayushman Bharat Yojana को चलाने का उद्देश्य: |
|
Important Details | Documents Required | ||||||||||||
| Aadhar card PAN card Mobile phone Email address Caste certificate Ration card |
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online |
Important Link | |
Official Website | Click Here |
Ayushman Bharat Yojana Card Eligibility | Click Here |
Hospital List | Click Here |
Hospital List | Click Here |
NOTE:-
|
Ayushman Bharat Yojana Benefits: |
|
Ayushman Bharat Yojana Eligibility: | ||||||||||||||||
1. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए
2. शहरी क्षेत्रों के लिए
|
Ayushman Bharat Yojana Registration: |
अगर आप भारत सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अपना Ayushman Bharat Yojana Registration कराना चाहते हैं, और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही काफी सारी सुविधाएं जैसे गरीब परिवारों को सरकारी हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज की सुविधा, गर्भवती महिलाओं को सालाना ₹9000 का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना, बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराना. आदि सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है, जिसको करने के बाद आप Ayushman Bharat Yojana Card प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको-
|
How To Apply online full process Video
Ayushman Bharat Yojana list :
1.) सबसे पहले आपको भारत सरकार की अधिकारी वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in पर आ जाना होगा.
2.)इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना नंबर भरना होगा, फिर आपको नीचे दिए गए Captcha को फील कर देना है जैसे ही आप Captcha फिल कर देते है, तो आपको Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3.) जो नंबर आपने यहां पर एंटर क्या है, है पर एक OTP जाएगा, आपको उस OTP को यहां पर भर देना है.
4.) फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपने राज्य को सिलेक्ट करना है.
5.) उसके बाद आपको अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी
जिसमें आपको कोई भी विकल्प सेट करना होगा, जिसके माध्यम से आप अपनी लिस्ट को जानना चाहते हैं ,जैसे राशन कार्ड द्वारा, लाभार्थी का नाम द्वारा, पंजीकरण मोबाइल नंबर द्वारा आदि.
6.) आप इसमें से जिस भी ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं, आपको उस आप्शन से सम्बन्धित इंफॉर्मेशन को भर देना है.
7.) उसके बाद आप आसानी से Ayushman Bharat Yojana list में अपना नाम देख सकते हैं.
Ayushman Bharat Yojana Card: |
जो भी इच्छुक व्यक्ति अपना Ayushman Bharat Yojana Card बनवाना चाहते हैं, वह दो तरीके से अपना योजना कार्ड बनवा सकते हैं, पहला अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर और दूसरा अपने नजदीकी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाकर। 1.) जन सेवा केंद्र द्वारा :
2.) नजदीकी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल जाकर : अगर आप अपने नजदीकी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल की मदद से कार्ड को बनाना चाहते है,
|
Ayushman Bharat Yojana में अपना नाम कैसे जोड़ें: |
आपके परिवार में कोई ऐसा सदस्य है, जिसका आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नाम नहीं है मतलब के आपने registration तो कराया हुआ है लेकिन पात्रता लिस्ट में नाम नहीं है तो आप इसे आसानी से नजदीकी अस्पताल में जाकर आयुष्मान भारत योजना के सहयोगी से कह सकते है. लेकिन उसके लिए आपका Ayushman Bharat Yojana Registration online होना जरूरी है। उसके बाद अगर आपका नाम लिस्ट में ऐड नहीं होता है तो,आपको नज़दीकी अस्पताल जाकर उस व्यक्ति के नाम बताना होगा जिसका आसमान भारत योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन तो हो चुका है, लेकिन पात्रता लिस्ट मे नाम नहीं है। और हॉस्पिटल मे मौजूद सहयोगी आपका नाम आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जोड़ देगा। |
Ayushman Bharat Yojana Hospital list:
भारत सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के अंतर्गत देश के सभी गरीब परिवारों को सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करने के लिए मुफ्त में सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके अन्तर्गत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 1350 सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जैसे कीमोथेरेपी, मस्तिक सर्जरी, जीवन रक्षक आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
अगर आप अपना नाम आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नजदीकी हॉस्पिटल में देखना चाहते हैं या उस हॉस्पिटल का नाम देखना और Ayushman Bharat Yojana Hospital list को देखना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप को फ़ॉलो करना होगा.
1.) आपको सबसे पहले की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना होगा.
2.) ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपने स्टेट, डिस्टिक, हॉस्पिटल टाइप स्पेशलिटी और अपने हॉस्पिटल का नाम को सिलेक्ट करना होगा.
3.) जब आप यहां पर यह सभी इंफॉर्मेशन अच्छे से भर देते हैं आपको नीचे एक Captcha फिल करना होगा.
4.) Captcha फिल करने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक कर देना होगा.
5.) जब आप Search के बटन पर क्लिक कर देते हैं, तो आपके सामने हॉस्पिटल की लिस्ट खुल जाती है, और अब आप यहां पर उस हॉस्पिटल का नाम और उसमे दी जाने वाली सुविधाएं आदि को देख सकते हो.
Health Card Download:
अगर आप भी Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत अपना Health Card Download करना चाहते हैं तो आप इसे बड़ी आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं, इसलिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ चरणों को फॉलो करना होगा.
1.) सबसे पहले आपको digilocker की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है, अगर आपका पहले से अकाउंट है तो आपको Sign in पर क्लिक करना हैऔरअगर नहीं है तो आपको sign up के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
2.) Sign up के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होगा. और फिर Next के बटन पर क्लिक करना होगा.
3.) Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर को कि आधार कार्ड से लिंक होगा, उस पर एक ओटीपी जाएगा आपको उस ओटीपी को यहां पर भर देना है.
4.) फिर आपको 6 अंको का एक पिन कोड जनरेट करना है, जनरेट करने के बाद आपको done ऑप्शन पर क्लिक करके आपको यहां पर लॉग इन कर लेना है.
5.) Login करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और आपको issued documents के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको नीचे Get more documents के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
6.) Get more documents पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे आपको Central Government पर क्लिक करना है, फिर आपको भी view all के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
7.) जैसे आप भी view all पर क्लिक करते है उसके बाद आपको National Health authority पर क्लिक करना है.
8.) फिर आपके सामने प्रधानमंत्री जन धन योजना का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उसको सिलेक्ट करना है.
9.) सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा, Ayushman Bharat Yojana card या Health Card Download डाउनलोड करने के लिए, आपको आयुष्मान कार्ड की आईडी, State और term and condition को एक्सेप्ट कर लेना है.
10.) और फिर आपको get documents के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको एक ऑफिशियल मेसेज आएगा, और आपको issued documents पर क्लिक करना है.
और अब आप यहां से अपना Health Card Download या Ayushman Bharat Yojana card को आसानी से download कर PDF निकाल सकते है.
Ayushman Bharat Yojana Eligibility check online:
यदि आप Ayushman Bharat Yojana Hospital Card बनवाना चाहते हो और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, या गरीब परिवारों को प्रदान किया जा रहे स्वास्थ्य बीमा का लाभार्थी होना चाहते है, तो आपको उसके लिए सबसे पहले आपको Ayushman Bharat Yojana Eligibility को जान लेना जरूरी है. उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, चलिए हम आपको बताते है कि आप कैसे अपने मोबाइल और लैपटॉप की सहायता से अपनी पात्रता को जान सकते हैं.
1.) सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in पर आ जाना होगा.
2.) जब आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाते हैं, तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जाता है
जिसमें आपको एक Am I Eligible का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
3.) फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको Login का ऑप्शन दिखेगा आपको अपना Mobile Number और Captcha फिल करके Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
4.) जैसे यहां Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं, आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा और आपको वो OTP यहां पर भर देना है,
5.) जैसे ही आप उस OTP को यहां पर भर देते है, तो आप इसमें लॉगिन हो जाते हैं.
6.) अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको दो बॉक्स दिखेंगे इसमें आपको अपने राज्य को सिलेक्ट करना है.
7.) और इसके नीचे आपको एक और बॉक्स दिखेगा, जिसमें आपको काफ़ी सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे नाम मोबाइल नंबर ,राशन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना नंबर, फोन नंबर इनमें में से किसी भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर देना है.
8.) किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद उसमें पूछी गई सभी जानकारी को भर देना है, जैसे ही आप उसमें पूछी गई सभी जानकारी को भर देते हैं, आपके सामने स्टेटस सो जाता है, जिसमें आपको यह पता लग जाता है, कि आप Ayushman Bharat Yojana Eligibility के योग्य है या नहीं है.
FAQ योजना से सम्बन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न:
Que:- Ayushman Bharat Yojana के तहत कौन सी स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं?
Ans:- इसमें कोरोनरी बायपास, घुटना बदलना और स्टंट डालने जैसे 1393 इलाज शामिल हैं.
Que:- क्या इस योजना में तहत पहले से मौजूद बीमारियों को कवर करता है?
Ans:- हां इस योजना में तहत पहले से मौजूद बीमारियों को भी कवर करता है?
Que:- Ayushman Bharat Yojana card में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
Ans:- आपकोअपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए अपने राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA) से संपर्क करना होगा.
Que:- क्या इस योजना में केवल सरकारी अस्पतालों में ही मुफ़्त मे इलाज किया जाएगा?
Ans:- नहीं आप इस योजना के अंतर्गत अपना कार्ड बनवाकर सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपचार का लाभ उठा सकते हो.
Hey there I am so glad I found your blog page, I really found you by accident,
while I was looking on Askjeeve for something else, Anyways I am
here now and would just like to say thanks for a remarkable post and a
all round enjoyable blog (I also love the theme/design), I don’t have time to look over it
all at the moment but I have saved it and also included your RSS feeds, so when I have time I will be back to read a great deal more, Please
do keep up the awesome jo.