CNG Pump Dealership Online Registration | सरकार द्वारा सब्सिडी दिया जा रहा है | सीएनजी पंप डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Name of service:-CNG Pump Dealership Online Registration
Post Date:-12/03/2023 03:00 PM
Short Information:-आज हम बात करेंगे CNG Pump Dealership Kya Hai CNG Pump Dealership Benefits Company Rule Land For CNG Pump CNG Pump Dealership Ka Criteria CNG Pump Dealership Online Registration से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

CNG Pump Dealership Kya Hai

जिस प्रकार मोटरसाइकिल या विभिन्न कंपनियों की डीलरशिप ली जा सकती हैं , तो इसी प्रकार CNG Pump Dealership ली जा सकती है। बड़े-बड़े शहर जैसे दिल्ली , गुड़गांव , नोएडा , फरीदाबाद , मुंबई , बैंगलोर , कोलकाता आदि के साथ-साथ हमारे देश के विभिन्न ऐसे शहर हैं जहां पर CNG GAS Pump खुल चुके हैं।

जिस प्रकार Petrol तथा Diesel से बड़ी-बड़ी गाड़ियां और ट्रक चलते हैं तो ठीक इसी प्रकार सीएनजी से भी वाहन चलते हैं। आने वाले समय मे हमारे देश के हर एक कोने में CNG GAS Pump खुल जाएगा इसीलिए अब व्यापारी CNG Pump Dealership लेने की सोच रहे हैं ताकि वह भी समय के साथ CNG Dealership लेकर अच्छा खासा पैसा कमा सकें।

बहुत सें बड़े-बड़े बिजनेसमैन ऐसे हैं जिन्होंने बड़े शहरों में CNG Pump Dealership ली है और अब वह काफी अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं। जिस प्रकार Petrol pump में मालिक को मुनाफा होता हैं , तो ठीक इसी तरह CNG Dealership लेकर भी रोजाना आप रोजाना अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। CNG Pump Dealership लेने के लिए आपको अलग-अलग कंपनियों के द्वारा बनाए गए पात्रता-मापदंडों पर भी खरे उतरना होगा तभी आपको CNG GAS Pump डीलरशिप मिल सकती है। आजकल काफी ज्यादा लोग इस बारे में जानना चाहते हैं कि CNG Pump Kaise Khole तों हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको आखिर तक आपके हर एक सवाल का जवाब मिल जाएगा।

CNG Pump Dealership Online Registration

CNG Pump Dealership Benefits

अगर कोई भी व्यक्ति CNG GAS Pump की डीलरशिप लेता है तो उसे बहुत से फायदे मिलेंगे जैसे -:

  • CNG Pump Dealership लेने वाले व्यक्ति को अगले 5 सालों तक Income Tax की छूट मिलेगी जिससे उसका काफी फायदा होगा।
  • CNG Dealership लेने वाले व्यक्ति को Government Subsidy भी प्रदान की जाएगी।
  • CNG GAS Pump की डीलरशिप लेने वाले व्यक्ति किसी भी बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं अगर उन्हें भविष्य में कभी भी परेशानी के समय लोन लेने की आवश्यकता पड़ती हैं , तो उन्हें किसी भी व्यक्ति के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Company Rule Land For CNG Pump

  • CNG Pump खोलने के लिए उम्मीदवारों के पास जमीन होनी बहुत ही आवश्यक है अगर उनके पास खुद की जमीन नहीं भी हैं , तो इस स्थिति में उम्मीदवार जमीन के मालिक से NOC लेकर भी CNG Pump Dealership ले सकते हैं।
  • CNG Dealership लेने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 15,000 से 16,000 वर्ग फुट तक की जमीन होनी चाहिए तभी वह CNG Pump Dealership ले सकते हैं।
  • अगर किसी व्यक्ति ने Lease पर जमीन ली हैं , तो उसके पास जमीन का Lease Agreement होना बहुत ही आवश्यक है साथ ही Registered Sale Deed भी होना आवश्यक है।
  • अगर किसी व्यक्ति के पास कृषि करने योग्य जमीन हैं , तो CNG Dealership लेने से पहले उसके लिए उस जमीन का Conversion करवाना जरूरी हैं।
  • CNG Pump Dealership लेने के लिए आवेदक के पास जमीन के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ नक्शा भी होना आवश्यक हैं।

CNG Pump Dealership Eligibility

जो लोग CNG Pump Dealership लेना चाहते हैं वह लोग कम से कम दसवीं क्लास तक पढ़े होने चाहिए और उनकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ-साथ अगर कोई सीएनजी पंप डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके पास उसके जमीन के कागजात भी होने जरूरी है जहां पर वह सीएनजी पंप खोल सके। क्योंकि अगर आप दूसरों की जमीन में सीएनजी पंप खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सीएनजी पंप डीलरशिप नहीं मिलेगी आप सिर्फ अपनी खुद की जमीन में ही सीएनजी पंप को खोल सकते हैं।

CNG Pump Dealership Ka Criteria

  • जो भी उम्मीदवार CNG Pump Dealership लेना चाहते हैं , तो वह भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • CNG Dealership लेने के लिए उम्मीदवार कम से कम 10वीं कक्षा पास होने चाहिए।
  • CNG GAS Pump खोलने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष तक होनी चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार इससे कम या इससे ज्यादा उम्र का है तो वह CNG GAS Pump के लिए आवेदन नहीं कर सकता हैं।
  • CNG Pump Dealership लेने के लिए उम्मीदवार के पास अच्छी खासी जमीन भी होनी जरूरी है साथ ही जमीन के कागजात भी होने आवश्यक हैं। क्योंकि आवेदन के समय उस जमीन से संबंधित जानकारी भी देनी होती है जहां पर आप CNG GAS Pump खोलना चाहते हैं।

CNG Pump Dealership लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • वैलिड मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • आवेदक के सिग्नेचर और फोटोग्राफ
  • एजेंसी कार डीलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म
  • आवेदक की आईडी प्रूफ Aadhar Card
  • जिस जमीन पर आप सीएनजी पंप खोलना चाहते हैं उसके कागजात

भारत में किन कंपनियों के माध्यम से CNG Pump Dealership ली जा सकती हैं

भारत में ऐसी 7 प्रसिद्ध कंपनियां है जिनके माध्यम से CNG Pump Dealership ली जा सकती है जैसे

  • इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड  IGL
  • महानगर गैस लिमिटेड MGL
  • गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया GAIL
  • महानगर नेचुरल गैस लिमिटेड MNGL
  • हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन HPCL
  • इंडो-ब्राइट पैट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड IBP
  • गुजरात स्टेट पैट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड GSPL

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Join Telegram GroupClick Here
Online Apply NewApply Now
Amazon seller RegistrationClick Here
Indane Gas Agency DealershipClick Here
Contractor Licence Online RegistrationClick Here
Petrol Pump Dealership Online RegistrationClick Here
CNG Pump Dealership Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Note:-
ऑनलाइन करने से पहले इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले ताकि बाद में आपको कोई प्रॉब्लम ना आए |

CNG Pump Dealership Ke Liye Online Apply Kaise Kare Full Process Video

CNG Pump Dealership Land Area Requirement

अगर आप सीएनजी पंप डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठा रहा होगा कि सीएनजी पंप डीलरशिप लेने के लिए हमारे पास कितनी जमीन होनी चाहिए तो हम आपको बता दें कि ऐसा कोई निश्चित नहीं है कि सीएनजी पंप डीलरशिप लेने के लिए आपके पास इतनी जमीन होनी चाहिए लेकिन इतना बात का आप ध्यान रखे कि सीएनजी पंप का डीलरशिप लेने के लिए आपके पास जो जमीन होनी चाहिए उसके कागजात पूरी तरह से ठीक होने चाहिए और उसके मालिक आप होनी चाहिए तभी आपको सीएनजी पंप डीलरशिप मिलेगा। 

CNG Pump License Cost And Total Investment 

दोस्तों ऐसे तो कोई निश्चित नहीं है कि सीएनजी पंप का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए या फिर इसका डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आपको इतने खर्च करने पड़ेंगे लेकिन आपकी जैसी जमीन होगी वैसा आपको खर्च करना पड़ेगा जैसे कि मान लीजिए कि अगर आप सीएनजी पंप स्टेशन लगवाना चाहते हैं तो आपको 30 से 50 लाख के बीच खर्चा आएगा। इसके लिए आवेदन करने वाले के पास 1500 से 1600 तक वर्ग फुट जमीन होनी चाहिए तभी यह सक्सेस हो पाएगा। कहने का मतलब यह है कि जितनी आपकी जमीर रहेगी सीएनजी पंप डीलरशिप का लाइसेंस लेने में आपको उतना ही खर्च देना पड़ेगा अगर आपकी जमीन कम है तो आपका खर्च कम लगेंगे और जमीन ज्यादा है तो आपका खर्चा ज्यादा लगेगा। 

CNG Pump Dealership Online Registration Process

  • जो भी उम्मीदवार CNG Pump Dealership लेकर CNG GAS PUMP खोलना चाहते हैं , तो सबसे पहले उन्हें Nexgen Energia Limited की Official Website पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर ही आपको CNG Pump Dealership के नाम से एक Link दिखाई देगा आपको इस पर Click करना हैं।
  • अब आपके सामने Application Form खुल जाएगा यहां पर आपको सभी पूछी गई जानकारियों के जवाब देने हैं। साथ ही CNG Pump Dealership से संबंधित जितने भी आवश्यक दस्तावेज हैं उन्हें भी Scan करके Upload करना है।
  • अब आपको आखिर में Application Fee भरनी होगी जो कि Refundable होती है अगर आप Application Fee भरकर भी भविष्य में CNG GAS Pump खोलने का विचार बदल देते हैं , तो आपको यह Application Fee वापस मिल सकती है।
  • Application Fee भरने के पश्चात आपको Submit के विकल्प पर Click करना हैं। आवेदन करने के 1 सप्ताह के बाद कंपनी के द्वारा आपको आपके Registered Mobile Number पर फोन आएगा।
  • इस प्रकार हर एक इच्छुक उम्मीदवार CNG Pump Dealership के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप अपने आप ही आवेदन नहीं कर पा रहे हैं , तो आप किसी भी ई-मित्र की सहायता लेकर CNG GAS Pump के तहत आवेदन कर सकते हैं।

CNG Filling Station Dealership Helpline Number

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Official YouTube ChannelSubscribe
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. CNG Dealership लेने के लिए कितना निवेश करना होगा?

Ans  जो भी उम्मीदवार CNG Pump Dealership लेना चाहते हैं तो उन्हें मानकर चलना होगा कि , उन्हें 50 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का निवेश करना पड़ सकता है। CNG GAS Pump का खर्चा उसकी Location पर निर्भर करता है कि , आप किस प्रकार की Location पर CNG Pump Dealership लेकर CNG GAS Pump खोल रहे हैं।

Q2. CNG Pump Dealership लेने के लिए कितनी Application Fee देनी होगी?

Ans सीएनजी डीलरशिप लेने के लिए आपको कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग Application Fee देनी होती है जैसे कि -:
1 सामान्य जाति – 25500 रुपए
2 अन्य पिछड़ा वर्ग – 22200 रुपए
3 अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति – 17500 रुपए

Q3. CNG Pump Dealership लेने से संबंधित Helpline Number?

Ans जो भी व्यक्ति CNG Dealership लेना चाहते हैं , तो वह इस 7065225577 नंबर पर फोन कर सकते हैं या फिर इस 7419502123 नंबर पर भी Missed Calls कर सकते हैं आपको खुद ही Back Call आ जाएगी।
इसके अतिरिक्त उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर भी Visit कर सकते हैं। Official Website पर आपको CNG Pump Dealership से संबंधित हर एक जानकारी मिल जाएगी।

Q4. सीएनजी पंप खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?

Ans अगर आप सीएनजी पंप खोलना चाहते हैं तो आप की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और आप दसवीं क्लास तक पढ़े होने चाहिए और इसके साथ ही आपकी अपनी जमीन होनी चाहिए।

Q5. सीएनजी पंप खोलने में कितना खर्चा लगेगा?

Ans अगर आप 1500 से 1600 वर्ग फुट में सीएनजी पंप खोलना चाहते हैं तो आपको 30 से 50 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

Q6. क्या हम भारत के सभी राज्यों में सीएनजी पंप खोल सकते हैं?

Ans आप जिस भी राज्य के हो आप उस राज्य में बहुत आसानी से सीएनजी पंप खोल सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment