Name of Post:- | Fino Payment Bank ID Registration |
Post Date:- | 13/11/2024 |
Beneficiary:- | All Indians |
Apply Mode:- | Onlne Apply Mode |
Bank Name:- | Fino Payment Bank |
Short Information:- | इसके नाम से ही पता चल जाता है कि यह एक प्रकार का बैंक है जो आपको बैंकिंग संबंधित सभी सेवाएं देता है, Fino Payment Bank के अंतर्गत आप Digital Payment लेन देन कर सकते हैं, खाते में पैसे जमा करना, खाते से पैसे की निकासी, बैलेंस इंक्वायरी, इंश्योरेंस का काम इत्यादि जैसे बहुत सारे काम को कर अच्छी-खासी कमाई महीने का कर सकते हैं। |
Fino Payment Bank Kya Hai?
Fino Payment Banks के साथ काम करने में आपको अच्छी कमाई का एक अवसर मिल जाता है इसके अंतर्गत आप द्वारा हर सेवा को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए आपको एक निश्चित कमीशन दिया जाता है और यह कमीशन मिलकर महीने में आपको एक अच्छी खासी रकम उपलब्ध करवा देता है। Fino Payment Bank लेकर अगर आप अच्छा काम करते हैं तो इसके अंतर्गत आप आसानी से महीने के ₹25000 कमा सकते हैं।
फिनो बैंक की CSP क्या है?
Fino Payment Bank CSP, को अगर आसान भाषा में समझे तो यह फिनो बैंक की छोटी ब्रांच है, जिसमें बैंक द्वारा चुने गए व्यक्ति या मर्चेंट के माध्यम से आम नागरिकों को फिनो बैंकिंग सेवाएँ प्रदान की जाती हैं, इसके लिए फिनो पेमेंट बैंक द्वारा नागरिकों को उनकी योग्यता के आधार पर Fino Bank CSP बनाया जाता हैं, जिसके माध्यम से आप Fino Mitra बनकर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।
Fino Bank CSP मे ऐसे शिक्षित युवा जिनको की पढ़ाई के साथ साथ कंप्यूटर का ज्ञान है, परन्तु फिर भी बेरोजगार हैं, ऐसी स्थिति में वह सभी Fino Bank CSP के लिए आवेदन कर Fino Mitra का काम करके वह व्यक्ति नागरिकों को Fino Partner बनकर Bank से जुडी सभी प्रकार की सेवाएँ उपलब्ध करवाता है। सीएसपी के लिए वह सभी नागरिक जो इसकी पात्रताओं को पूरा करते हैं वह सीएसपी के माध्यम से फिनो बैंक की छोटी शाखा अपने स्टोर या अन्य किसी भी दूकान को खोल कर आम नागरिक को बैंक से जुडी सेवाएँ प्रदान करवा सकेंगे।
Fino Payment Bank CSP Eligibility
- आपके पास 1 फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी अनिवार्य हैं।
- Fino Mitra के पास एक लैपटॉप या Mobile होना चाहिए।
- Fino Bank Csp के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए।
- Fino Mitra बनने के लिए आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है।
फिनो बैंक की CSP के फायदे
- Fino Bank CSP के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन ही आवेदन कर सकता है।
- Fino Mitra को ग्राहकों के लिए करने वाले प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर बैंक द्वारा कमीशन प्रदान किया जाएगा।
- Fino Bank CSP को एक बैंकर के रूप में प्रसिद्धि तथा रुतबा प्राप्त होती हैं।
- अगर कोई पढ़ा-लिखा और शिक्षित है लेकिन उसके पास में रोजगार नहीं है तो ऐसी स्थिति में वह Fino Mitra बनकर रोजगार प्राप्त कर सकता है।
- Fino Mitra को मिलने वाले कमीशन के माध्यम से बेहतर आय अर्जित कर सकेंगे।
- Fino Bank CSP के माध्यम से लोगों को भी तक बेहद लाभ होता है जैसे कि वह सभी बैंकिंग से जुडी सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ Fino Mitra के तौर पर प्रदान करवा सकेंगे।
- fino partner के कारण आम नागरिकों को बैंक शाखा में जाकर लम्बी कतारों में खड़े रेहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उनका काम जल्दी हो जाएगा।
NOTE:- ‼️ Today Dhamaka Offer नमस्कार मित्रों जो लोग 10 Retailer के साथ डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं उनको फिनो बैंक डिस्ट्रीब्यूटर आईडी फ्री Warning- कृपया फ्री वाले और फ्रॉड एवम पैसे खाते में नही है, मेरा अकाउंट ब्लॉक हो गया, पापा अभी घर नही है बाद में दूंगा बो लोग बिलकुल दूर रहें ???????????????????????????? *यहां काम होता है और काम और सपोर्ट के पैसे लिए जाते है???? Douments Send Whatsapp ???? https://wa.me/message/Z756FDOC4DNTM1 सीधे Fino Payment Bank ID लेने के लिए, यहां संपर्क करें: 7033695624 Whatsapp करें |
Fino Payments Bank Benefit Service List
Fino Partner के रूप में काम करने से आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे, Fino Payment Bank मैं अगर आप fino mitra के रूप में अच्छी तरह से काम करते हैं तो इसके अंतर्गत आप आसानी से महीने के 20 से ₹25000 कमा सकते हैं । इसके अतिरिक्त भी आपको कई प्रकार के लाभ होंगे जो Fino Payments Bank Services List नीचे कुछ इस प्रकार है।
- High Intrest Rate
- Paper Less Banking Services
- Banking Service At Any Place
- Fino Bank में DBT की भी सेवा उपलब्ध होना।
- fino बैंक की अन्य बैंकों तक इसकी पहुंच होती है।
- ग्राहकों को नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के रूप में ऑनलाइन लेन देन में मिलने वाला फायदा।
फिनो बैंक की CSP खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- Fino Mitra बनने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है।
- बैंक की पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी Email ID
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर (Phone Number)
- दुकान का प्रमाण पत्र या दस्तावेज
- पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड)
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- चरित्र प्रमाण पत्र (पुलिस वेरिफिकेशन के साथ)
- Live Photo (Recent Selfie Image Taken By Mobile)
Important Link
Online Apply New | Registration // Login |
New Commission List | Check Out |
Fino Mobile Application | Download Now |
BOB Whatsapp Banking | Click Here |
Bank Ki Complaint Kare | Click Here |
Official Website | Click Here |
Fino Payment Bank CSP पर क्या सुविधा दी जाती है?
Fino Bank CSP Mitra को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है, fino partner द्वारा प्रदान की जाने वाली कुछ मुख्य सुविधाएंइस प्रकार हैं:-
- Cash Deposit / नकद जमा
- Domestic Money Transfers
- प्वाइंट ऑफ सेल (POS) पर नकद
- International Money Transfer
- AEPS (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली
- Cash Withdrawal / नकद निकासी
- Fino Bank Account Balance Check
- Ticket Booking(Train/Airoplane/Bus)
- Fino Payment Bank Account Opening
- Bill Payment / Mobile Recharge / DTH Recharge
Fino Payment Bank CSP Commission List
- Fino Payment Bank CSP के अन्दर कमीशन कितना दिया जाता है
Fino Payment Bank आपको Cash Withdrawal, Cash Deposit, Cash Collection, Account Opening, Micro ATM, AEPS, Insurance, DTH and Mobile Recharge, Air Ticket Booking, Fund Transfer, Jewel Loan, Bill Payment, Travel Booking और बहुत कुछ जैसी सेवाओं पर कमीशन देता है। यह इन सभी सेवाओं पर BC Merchant को अच्छा कमीशन देता है।
अब हम जान लेते हैं कि Fino Payment Bank CSP करने वाले व्यक्ति को कितना कमीशन प्राप्त होता है। आपकी आसानी के लिए हमने नीचे लिस्ट के रूप में Fino Payment Bank CSP Commission के बारे में सारी जानकारी प्रदान करें इसलिए आप नीचे दिए गए लिस्ट को अवश्य पढ़ें:-
Fino Payment Bank CSP Registration Process
चलिए अब हम बात कर लेते हैं कि आप Fino Paymrnt Bank CSP Registration कैसे कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया बेहद ही सरल हैं। आप नीचे दी गई प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं, फिनो पेमेंट बैंक रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक के माध्यम से फिनो पेमेंट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
- जैसे ही आप ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करेंगे आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको Merchant का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर से आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने fino bank csp registration पेज ओपन हो जाएगा।
- यहां पर सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम यह मेल आईडी मोबाइल नंबर अपने दुकान का नाम तथा अपने दुकान का एड्रेस शहर का नाम तथा पिन कोड डालना है।
- इसके बाद अब आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर देख करेंगे आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा तथा आपका Fino Payment Bank CSP Registration हो जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के पश्चात आपको Fino Login ID प्रदान कर दी जाएगी, जिसमें आपको एक fino bank login Password चुन लेना है।
How To login To Fino Payment Bank?
- fino login करने के लिए सबसे पहले Fino Bank Login Link पर जाएं, जो ऊपर दी गई है।
- होमपेज पर आपको अपनी Fino Login करने के लिए User ID / Merchant ID डालनी होगी और Continue बटन को दबाना होगा।
- अब एक नया पेज खुलेगा, आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, आपको उस OTP को यहां एंटर करना होगा और Verify बटन को दबाना होगा।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको Fino Login करने के लिए अपना Password डालना होगा और Submit बटन दबाना होगा।
- अब, आपने सफलतापूर्वक अपने Fino Payment Bank खाते में Fino Login कर लिया है।
Fino Payment Bank me BC Merchant Account कैसे जोड़े।
My Profile ऑप्शन पर जाएं।
अब My Beneficiary विकल्प पर क्लिक करें।
अब Add Beneficiary पर क्लिक करें।
अब आपको सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे, जो नीचे दिए गए हैं।
- Beneficiary Account Number
- Bank Name
- IFSC Code
- Beneficiary Name
IFSC कोड फाइल करने के बाद SEARCH बटन दबाएं।
Bank Details प्रदर्शित किया जाएगा, फिर आपको OK बटन पर क्लिक करना होगा।
Beneficiary Name भरें और Next बटन पर क्लिक करें।
अब Amount दर्ज करें और Next बटन दबाएं।
अब आपकी स्क्रीन पर एक Confirmation Reciept प्रदर्शित किया जाएगा। Confirm बटन दबाएं।
आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, आपको अगले Page पर OTP दर्ज करना होगा। Next बटन दबाएं
Transaction सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। अब Finish बटन दबाएं।
Fino Payment Bank Customer Care
वैसे तो हमने आपको इस पोस्ट में Fino Payment Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी प्रकार के आवेदन करने में कोई समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए Fino Payment Bank Customer Care Number पर संपर्क कर सकते हैं:-
- Fino Payment Bank Helpline Number:- 022 6868 1414
- Email ID:- customercare@finobank.com
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. फिनो मर्चेंट बनने के क्या फायदे हैं?
Ans फिनो मर्चेंट बनने के के कई फायदे हैं, जिनमें से सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप फिनो मर्चेंट बनकर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करके अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
Q2. क्या फिनो पेमेंट बैंक में खाता खोलने पर पासबुक मिलता है?
Ans जी हां, फिनो पेमेंट बैंक में खाता खोलने पर आपको पासबुक प्राप्त होता है, आप अगर चाहे तो ऑनलाइन पासबुक डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Q3. क्या ग्राहक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है?
Ans जी हां, अगर नाक का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे।
Q4. क्या हम फिनो पेमेंट बैंक के साथ मिनी एटीएम मशीन लगवा सकते हैं?
Ans अगर आपके दुकान पर कई ग्राहक आते हैं तो ऐसी स्थिति में आप फिनो बैंक मिनी एटीएम मशीन लगवा सकते हैं।
Q5. Fino पेमेंट बैंक के खाता धारक को क्या फिजिकल डेबिट कार्ड मिलता है?
Ans जी हां, Fino पेमेंट बैंक के खाता धारक को फिजिकल डेबिट कार्ड मिलता है, जो कि आयोजन करने पर डाक द्वारा प्राप्त होता है।
Q6. क्या हम Fino Payment Bank के लिए ऑनलाइन खाता बना सकते हैं?
Ans हां, आप हमारे लेख में दिए गए चरणों के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन एक खाता बना सकते हैं।
Q7. खाता बनाने की प्रक्रिया के लिए एक बायोमेट्रिक मशीन का होना आवश्यक है?
Ans हां, खाता बनाने की प्रक्रिया के दौरान बायोमेट्रिक मशीन का होना अनिवार्य है। आपको एक खाता बनाते समय अपने Iris और Fringerprint को जमा करना होगा।
Q8. Fino Payment Bank BC Agent id लॉगिन पासवर्ड भूल गया तो क्या होगा?
Ans ऐसी स्थिति में आप Fino Payment Bank क्यों ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन पेज पर फॉरगेट पासवर्ड की मदद से नया पासवर्ड बना सकते हैं।
Q9. अगर मैं फिनो मर्चेंट बन जाता हूं तो मैं अपने ग्राहकों को कौन सी सेवाएं दे सकता हूं?
Ans अगर आप सुनो मर्चेंट बनते हैं तो आप ग्राहकों को बैंक खाते से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं जैसे नगद निकासी, नगद जमा, आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकालना, अकाउंट बैलेंस चेक करना तथा Bill Payment Mobile Recharge आदि।
Q10. क्या होगा यदि मेरा Fino Bank BC Agent id से लेनदेन करते समय पैसा फस जाए तो?
Ans ऐसी स्थिति में आपको बैंक के हेल्पलाइन नंबर तथा संबंधित ब्रांच से मदद प्राप्त करनी है, जिससे आपको 24 घंटे के अंदर अंदर ट्रांजैक्शन ना होने पर पैसा वापस प्राप्त हो जाएगा।
Vijay
finest post
I think this is one of the most significant info for me.
And i am glad reading your article. But
wanna remark on some general things, The web site style is ideal, the articles is really excellent : D.
Good job, cheers
Mera khata khulvana hai
Satyendar Singh
Kya hme kuch paise deposit bhi karne padenge
Please key.c karna hai
Hy
D