Name of Post:- | Bihar Jamin Mapi Ke Liye Online Apply |
Post Date:- | 13/09/2024 |
Application Mode:- | Online |
Portal Launch Date:- | 20/12/2023 |
Location:- | All Over Bihar |
Registration Fee:- | Mention In Article |
Portal Name:- | Bihar E-Mapi Portal 2024 |
Category:- | Services, Government New Portal |
Authority:- | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार पटना |
Department Name:- | Govt. of Bihar Department of Revenue and Land Reforms |
Objective of The Plan:- | जमीन मापी के लिए ऑनलाइन आवेदन, लोगों को घर बैठे ही अपनी जमीन की माप करने, शुल्क जमा करने, अमीन बुक करें और माप प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा प्रदान करना। |
Short Information:- | बिहार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट द्वारा एक नया पोर्टल लांच कर दिया गया है जिसका नाम E-Mapi Bihar Portal रखा गया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे ही अपनी जमीन को मापी करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उसके बाद सरकारी अमीन जाकर उसे जमीन की मापी करेंगे और जमीन से संबंधित सभी प्रकार के कागजात आपको उपलब्ध करवा देंगे। किस प्रकार से आप E-Mapi Bihar Portal पर विजिट करके अपनी जमीन मापी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बारे में आपको इस आर्टिकल में जानकारी दी जाएगी। |
Bhumi Napi Ke Liya Sarkari Amin Book Kare
बिहार के नागरिकों के लिए बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा एक नई सर्विस लॉन्च की गई है। यह सर्विस E-Mapi Bihar Portal है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही अपनी जमीन की मापी करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जब आप रजिस्ट्रेशन कर देंगे तो उसके बाद में सरकारी अमीन आएंगे और आपकी जमीन की मापी करेंगे और उसके सारे कागजात तैयार करके आपको देंगे।
E-Mapi Bihar Portal के ऊपर किस प्रकार से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। किस प्रकार से आप अपने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके सरकारी अमीन घर बैठे बुला सकते हैं। कितनी फीस इसके लिए आपको जमा करवानी होगी इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे आर्टिकल में मिल जाएगी। इसके लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
E-Mapi Bihar Portal क्या है?
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन की मापी करने के लिए E-Mapi Bihar Portal को शुरू किया गया है। इससे पहले जब भी बिहार के नागरिकों को जमीन की मापी करवानी होती थी तो उन्हें अंचल कार्यालय में जाकर इसके लिए आवेदन करना पड़ता था। उसके बाद ही जमीन की मापी की प्रक्रिया सरकारी अमीन द्वारा पूरी की जाती थी लेकिन अब इस सर्विस को पूरी तरीके से ऑनलाइन कर दिया गया है।
अगर आप अपनी जमीन की मापी करना चाहते हैं तो आप E-Mapi Bihar Portal पर विजिट कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी कर सकते हैं। आपका रजिस्ट्रेशन करने के 30 दिन के भीतर आपकी जमीन की मापी की जाएगी और संबंधित सभी प्रकार के दस्तावेज आपको उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
अगर आपको कम समय में अपने जमीन की मापी करवाना है तो इसके लिए आपको दोगुना रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाना होगा तो आपकी जमीन की मापी की प्रक्रिया जल्दी पूरी कर दी जाएगी।
E-Mapi Bihar इस पोर्टल से मिलने वाले फायदे
- अब आपको अपने जमीन की मापी करवाने के लिए आवेदन करने हेतु अंचल कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है।
- आप जमीन की मापी करवाने के लिए e-मापी बिहार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- जमीन की मापी के लिए जितना भी शुल्क होता है वह अब ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं।
- इस पोर्टल के माध्यम से आपके क्षेत्र में सरकारी अमीन किस समय उपलब्ध है उसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी।
- जमीन की मापी प्रक्रिया पूरे होने के बाद उससे संबंधित दस्तावेज भी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे।
- अब बिहार में घर बैठे ऑनलाइन मंगाए अपने खेत जमीन का Original नक्शा
- बिहार जमीन जमाबंदी में जोड़ना होगा मोबाइल नंबर और आधार कार्ड
- Bihar Bhumi SMS Alert Service Activate Kaise Kare 2024
E Mapi Amin Book Charges क्या हैं?
इस पोर्टल के ऊपर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को जमीन मापी की सर्विस दी जा रही है। अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार आपसे अलग-अलग प्रकार की फीस ली जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक अगर सामान्य आवेदन करते हैं तो प्रति खसरा ₹500 का एप्लीकेशन फीस उन्हें देना होगा। अगर शहरी क्षेत्र के आवेदक हैं तो उन्हें नॉर्मल आवेदन करने हेतु ₹1000 की फीस प्रति खसरा देना होगा।
अगर आपको तत्काल आवेदन करके तत्काल मापी की प्रक्रिया 10 दिवस के अंदर पूरी करवानी है तो आपको दोगुना आवेदन शुल्क जमा करके आवेदन करना होगा।
क्षेत्रों के प्रकार (Area) | जमीन मापी के लिए शुल्क (Fees) |
---|---|
ग्रामीण क्षेत्र | नॉर्मल आवेदन शुल्क:- Rs.500/- प्रति खेसरा तत्काल आवेदन शुल्क:-Rs.1000/- प्रति खेसरा |
शहरी क्षेत्र | नॉर्मल आवेदन शुल्क:- Rs.1000/- प्रति खेसरा तत्काल आवेदन शुल्क:-Rs.2000/-प्रति खेसरा |
Documents Required
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक का ईमेल आईडी
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का बिजली का बिल
- आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड
- आवेदक के जमीन संबंधी सभी दस्तावेज
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Resize Image To 20kb के जरिए कर सकते हैं
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Important Link
Online Apply New | Registration // Login |
Application Status | Click Here |
Check Amin Availability | Click Here |
Online Lagan Bihar 2024 | Click Here |
Bihar Khad Beej Licence 2024 | Click Here |
Bhu Naksha Bihar Online Order | Click Here |
Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate | Click Here |
Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
मैंने आज आपको इस आर्टिकल में E-Mapi Bihar Portal के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। अगर आप इस पोर्टल का उपयोग करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े। |
Read Also-
- Bihar Jamin Jamabandi Mobile Number Link
- किसी भी जमीन का बटवारा कैसे करें | दो भाइयों में जमीन का बंटवारा
- जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे करें | (ई-पंजीकरण) बिहार संपत्ति प्रॉपर्टी रजिस्ट्री
- किसानो के लिए खुशख़बरी सरकार देगी सिंचाई बोरिंग और सबमर्सिबल पंप पर अनुदान
Bhumi E-Mapi Ke Liya Sarkari Amin Book Full Process Video
E-Mapi Bihar Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- E-Mapi Bihar Portal ऐसे करे पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन
अगर आप बिहार के रिवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म्स डिपार्मेंट द्वारा शुरू किए गए E-Mapi Bihar Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है।
Step I – Create An Account
- सबसे पहले आपको E-Mapi Bihar Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
- होम पेज पर आपको Don’t Have an Account? का विकल्प नजर आएगा उसे पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस डिटेल ध्यानपूर्वक दर्ज करना है और Register Now पर क्लिक करना है।
- इससे आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपकी पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन संबंधी डिटेल आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।
ऐसे करे जमीन मापी के लिए अमिन की बुकिंग ऑनलाइन
Step II – Apply For Mapi
- उसके बाद आपको Apply For Mapi के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करके Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह दर्ज करके आपको लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको जमीन की मापी करवाने का फॉर्म भर देना है और आवश्यक रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर देना है।
- अगर अपने सामान्य आवेदन किया है तो 30 दिन के भीतर आपकी जमीन की मापी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
E-Mapi Portal ऐसे चेक आपके जमीन पर ये सुविधा उपलब्ध है या नहीं
आपकी जमीन के लिए माफी की उपलब्धता है या नहीं इसे चेक करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको E-Mapi Bihar Portal पर विजिट करना है।
- होम पेज पर आपको Go to Dept. Website का विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करें।
- एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां पर आपको अपने जिले का नाम अनुमंडल और ब्लॉक को दर्ज करना है।
- उसके बाद जिस तिथि पर आप जमीन की माफी करवाना चाहते हैं वह दर्ज करके Search Now बटन पर क्लिक करना है।
- अगर आपकी चाहे गई डेट पर जमीन माफी की उपलब्धता है तो आप उसे दिन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Bihar Official Website | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. E Mapi Portal Customer Care Number?
Ans 18003456215
Q2. E-Mapi Bihar Portal में जमीन मापी का कार्य किसके द्वारा पूरा किया जाता है?
Ans सरकारी अमीन द्वारा।
Q3. E-Mapi Bihar Portal मैं आवेदन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में कितनी फीस लगती है?
Ans सामान्य आवेदन के लिए ₹500 की फीस।
Q4. E-Mapi Bihar Portal पर जमीन मापी के लिए आवेदन करने के बाद कितने दिन में जमीन मापी जाती है?
Ans अगर अपने सामान्य आवेदन किया है तो 30 दिन के अंदर यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नमस्ते सर,
E mapi portal website में काम नही कर रहा जिला भागलपुर, अंचल नाथनगर, हलका नगर निगम, मैं 16 दिनों से ट्राय कर रहा हूं लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा , help me sir please
नमस्ते सर,
E mapi portal website में काम नही कर रहा जिला भागलपुर, अंचल नाथनगर, हलका नगर निगम, मैं 16 दिनों से ट्राय कर रहा हूं लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा , help me please