Bihar Khatiyan Kaise Nikale All To All District 2024 | बिहार के सभी जिलों का खतियान कैसे निकाले और देखें

Name of service:-बिहार खतियान कैसे निकाले सभी जिला का
Post Date:-15/04/2024
State Name:-बिहार राज्य
Check Mode:-Online & Offline
Service For:-People Of Bihar
Category:-Services, सरकारी योजना
Beneficiary:-बिहार राज्य के निवासी किसान
Service Launch By:-Government Of Bihar, बिहार मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार
Authority:-Department Revenue and Land Reform Department, Bihar (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार पटना)
Short Information:-आज हम बात करेंगे Bihar Khatiyan Kaise Dekhe के बारे में। इस आर्टिकल मे हम आपको बिहार खतियान ऑनलाइन कैसे निकाले, बिहार खतियान के प्रकार तथा Bihar Khatiyan Check करने की प्रकिया इसके बारे मे पूरी जानकारी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

Bihar Khatiyan Kya Hota Hai?

खतियान ( खतयोनि ) शब्द से बना है । Bihar Khatiyan एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें अपनी जमीन एवं मौजे के पूरा वर्णन होता है| इसके साथ इसमें खतियान धारी किसान के नाम, पिता का नाम,मौजा(गांव) का नाम,जाति,थाना नंबर,अंचल का नाम, जिला का नाम,राज्य का नाम,खाता नंबर,खेसरा नंबर(प्लाट नंबर),जमीन(खेत) के चौहदी, जमीन का दखल और दखल का स्वरुप,नवैयत/जमाबंदी नंबर, जिस कागज(दस्तवेज)पर ये  पूरा विवरण लिखा रहता हैं उसे खतियान कहते हैं।

Bihar Khatiyan Kaise Nikale 2024

इस खतियान में किसान के प्रत्येक प्लाट का क्षेत्रफल एकड़ , डेसीमल और हेक्टेयर में वर्णित रहता हैं। पहले के समय में बिहार खतियान दस्तावेज की प्रक्रिया ऑफलाइन थी जिसके कारण अलग-अलग व्यक्तियों की जमीन, खेत खलियान तथा बाकी जानकारी को कागजी रूप में संभालना बेहद कठिन हो जाता था इसीलिए बिहार सरकार ने Bihar Khatiyan की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी है और अभी के समय में खतियान ऑनलाइन भी देखा जा सकता हैं |

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बिहार खतियान ऑनलाइन कैसे निकाले तथा Bihar Khatiyan Check करने की प्रकिया इसके बारे मे पूरी जानकारी सरल भाषा मे देने वाले है, अगर आप अपनी जमीन के बारे मे सारी जानकारी ऑनलाइन पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुरु पड़े |

बिहार खतियान के प्रकार

बिहार सरकार ने खतियान को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए और भूमि के सही रूप से डिवाइड करने के लिए बिहार खतियान को पांच अलग-अलग प्रकारों में बांटा गया है:-

  • रैयती खतियान:– रैयती खतियान खतियान का सबसे पहला प्रकार है इसके अंतर्गत सामान्य भूमि आती है अर्थात सामान्य भूमिधारियों का विवरण जिस खतियान में लिखा जाता हैं उसे रैयती खतियान कहा जाता हैं
  • सिकमी खतियान:- यहां बिहार खतियान का दूसरा प्रकार है, इसके अंतर्गत बटाई,हुंडा अथवा चैथाई के रूप में प्रदान किये गए जमीन का विवरण आता है और जिस खतियान में बट आई हुंडा आदि प्रकार की जमीन के बारे में जानकारी लिखी होती हैं, उसे सिकमी खतियान कहा  जाता हैं।
  • मुस्त्वाहा खतियान:- पहले के समय में लोगों को दान में या इनाम के रूप में भी भूमि दी जाती थी अतः इनाम के रूप में ,दान के रूप में अथवा किसी भी तरह से उपहार के रूप में दिया गया जमीन देना मुस्तावाहा खतियान कहलाता हैं।
  • मुक्त तनाजा खतियान:- मुख्य खतियान के अंतर्गत वे जमीन आते हैं जो कि विवाद की स्थिति में होते हैं अर्थात की झगड़ालू जमीन का विवरण सिर्फ फैसला होने तक के लिए जिस खतियान में दर्ज किया जाता हैं वह मुक्त तनाजा खतियान कहलाता हैं।
  • बिहार सरकार का खतियान:- इसके अंदर कर बिहार राज्य की सरकारी जमीन आती है, तालाब, छोटा जंगल,छोटा नदी ,छोटा बांध,जलाशय,पुरानी परती,लावारिश जमीन(गैर मजरुआ) इत्यादि का विवरण बिहार सरका के खतियान में लिखा जाता हैं |
  • भारत सरकार का खतियान :- खतियान के इस प्रकार में केंद्र सरकार के अधीन भूमि का विवरण होता है, इसके अंतर्गत बड़ा जंगल,बड़ा नदी ,बड़ा  बांध,पर्वत समुंद्री क्षेत्र,टापू इत्यादि जमीनों का विवरण अगर भारत सरकार का खतियान के अधीन आता है|

यह भी पढ़े :-

बिहार खतियान के प्रकार

  • Mauja Name
  • Land Receipts
  • Mobile Number
  • Land Documents
  • Residential Address

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Bihar Online KhatiyanClick Here
Bihar Parimarjan Portal 2024Click Here
Bihar Dakhil Kharij Online ApplyClick Here
Bhu Naksha Bihar Online OrderClick Here
Jamabandi Bihar: Check Register-2Click Here
Bihar Property Online RegistrationClick Here
LPC Online Apply Bihar & DownloadClick Here
Bihar Land & Revenue DepartmentClick Here
Note:-
इस पोस्ट में हमने आपको Bihar Khatiyan से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करें हैं, इसलिए अपना बिहार खतियान निकालने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े|

Khatiyan Kaise Dekhe Bihar | बिहार खतियान कैसे निकले

चलिए अब हम जान लेते हैं कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से सभी जिलों का आसानी से Bihar Khatiyan Check कर सकते हैं। किसी भी जमीन का खतियान निकलने के लिये आपको Department of revenue and land reforms की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आप अपने खतियान के बारे मे देख सकते है. ओर इसे प्रिंट कर सकते हैं।

बिहार खतियान देखने के लिये आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इसके बाद आप अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है :-

  • Bihar Khatiyan Check करने के लिये सबसे पहले आपको Department of revenue and land reforms की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसका लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन में दे रखा है, आप उस पर क्लिक करके सीधे ही बिहार भूमि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे |
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहां पर से आपको अपना खाता देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपके सामने संपूर्ण बिहार राज्य का नक्शा ओपन होगा|
  • इसके बाद आपके सामने बिहार के सभी जिले एक नक्से मे दिखाई देंगे,सभी जिलों के नक्शों में से आप जिस जिले के निवासी हैं उसे चुनना है
  • अब आपके सामने चुने गए जिले का नक्शा ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपने तहसील के नाम पर क्लिक करना है |
  • अब आपको आपके द्वारा चुने गए जिले का नक्शा दिखेगा.
    • इसमे आपको ये सब जानकारी दिखेगी.
    • कुल अंचल
    • कुल मौजा
    • कुल खाताधारी
    • कुल खाता
    • कुल खेसरा
    • आपको इन सब मे से अंचल पर क्लिक करना है |
  • अंचल पर क्लिक करने के बाद आपको अपने मौजा के ऑप्शन पर क्लिक करना है. आप जिस भी मोजा से हो उसे भर ले. या आपको किनारे की तरफ अपने मोजा को जल्दी से ढूंढने के लिये आपको अपने मोजा के पहले अक्षर को टाइप करना होगा. अब आप आसानी से अपने मोजा को ढूंढ सकते है|
  • जैसे ही आप मौजा का नाम सुनते हैं उसके बाद आपके सामने नीचे एक लिस्ट ओपन होगी |
  • अब आपके सामने उस मोजा के सभी लोगो की जमीन का विवरण दिखेगा. आप खातेदार के नाम से जमीन के बारे मे पूर्ण जानकारी देख सकते है |
Bihar Khatiyan
  • इस सूची के अंतर्गत उस मौजा में जितने भी व्यक्ति हैं उन सभी के नाम पर जितनी भी जमीन है वह सारी जानकारी आपके सामने सूची के रूप में आ जाएगी |
  • अब आप अपना नाम से या खाते नम्बर से अपनी जानकारी देख सकते है |
  • अगर आप अपने नाम का बिहार खतियान चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नाम को खोजकर देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल पर ही Bihar Khatiyan Check ऑनलाइन कर सकते हैं |

Bihar Khatiyan PDF Download

आपको जानकर काफी अच्छा लगेगा कि एक समय ऐसा था जब बिहार खतियान दस्तावेज को प्राप्त करने में काफी समय व्यर्थ होता था लेकिन अब ऑनलाइन कुछ ही समय में आप Bihar Khatiyan Online देख सकते हैं| ऊपर पोस्ट में हमने आपको बिहार खतियान देखने की प्रक्रिया को बताया है, लेकिन आपको बता दें कि आप इस खतियान को देखने के साथ-साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं | आपको यह Bihar Khatiyan PDF के रूप में प्राप्त होगा|

Bihar Khatiyan PDF Download करने की प्रक्रिया इस प्रकार है?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको भूमि एवं राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • अब आपको अपना खतियान निकालना होगा जिसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी गई है आप उसे फॉलो करते हुए अपना Bihar Khatiyan Online ओपन कर लीजिए |
  • यहां पर जब आपके सामने आपके मौजा की सूची ओपन हो जाएगी तो आपको उसे सूची में अपना नाम ढूंढना है |
  • इसके बाद आपको देखे के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Bihar Khatiyan PDF ओपन हो जाएगा|
  • यहां से आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप डाउनलोड कर फिर पर चेक करेंगे Bihar Khatiyan PDF Download होना शुरू हो जाएगी |

Bihar Ke Kin Kin District Ka Khatiyan Nikal Skte Hai

अगर आप जानना चाहते हैं कि आप बिहार के किन किन जिलों का खाद्यान्न निकाल सकते हैं तो उसकी सूची हमने आपको नीचे पोस्ट में दी है, आप उसे ध्यान से पढ़ सकते हैं और उसमें अपने जिले का नाम देख सकते हैं, यदि आपके जिले का नाम है तो इसका अर्थ है कि उस जिले का खतियान निकाला जा सकता है |

बिहार के जिन जिलों में खाद्यान्न निकाल सकते हैं उनकी सूची इस प्रकार है:-

  • गया (Gaya)
  • सुपौल (Supaul)
  • सारण (Saran)
  • अरवल (Arwal) 
  • बक्सर (Buxar)
  • बांका (Banka) 
  • पटना (Patna)
  • जमुई (Jamui)
  • सिवान (Siwan)
  • कैमूर (Kaimur)
  • अररिया (Araria)
  • मुंगेर (Munger)
  • नालंदा (Nalanda)
  • नवादा (Nawada)
  • पूर्णिया (Purnea)
  • रोहतास (Rohtas)
  • सहरसा (Saharsa)
  • वैशाली (Vaishali)
  • शिवहर (Sheohar)
  • भोजपुर (Bhojpur)
  • कटिहार (Katihar)
  • खगडिया (Khagaria)
  • दरभंगा (Darbhanga)
  • बेगूसराय (Begusarai)
  • मधेपुरा (Madhepura)
  • सीतामढ़ी (Sitamarhi)
  • शेखपुरा (Shiekhpura)
  • भागलपुर (Bhagalpur)
  • मधुबनी (Madhubani)
  • गोपालगंज (Gopalganj)
  • लखीसराय (Lakhisarai)
  • समस्तीपुर (Samastipur)
  • किशनगंज (Kishanganj)
  • जहानाबाद (Jehanabad)
  • औरंगाबाद (Aurangabad)
  • मुज़फ़्फ़रपुर (Muzaffarpur)
  • पूर्व चंपारण (East champaran)
  • पश्चिम चंपारण (West champaran)

Bihar Khatiyan Helpline Number

वैसे तो हमने आपको बिहार खतियान ऑनलाइन पता करने की प्रक्रिया के बारे में सारी जानकारी प्रदान करें हैं परंतु फिर भी अगर आपको ऑनलाइन खतियान निकालने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इसके लिए बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आप अपनी समस्या का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं तथा Bihar Khatiyan से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है:-

  • हेल्पलाइन नंबर – 1800-345-6215
  • ईमेल – revenuebihar@gmail.com

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. बिहार खतियान कैसे देखें?

Ans अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और अपने भूमि खतियान देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर जाकर आप अपने जिले आदि को चुनकर अपना खतियान देख सकते हैं|

Q2. बिहार खतियान क्या है?

Ans बिहार खतियान एक ऐसा दस्तावेज है जिसके अंतर्गत संपूर्ण बिहार राज्य की भूमि का निर्धारण किया जाता है |

Q3. खतियान का अर्थ क्या होता है?

Ans खतियान का अर्थ होता है कि खेतीबाड़ी से जुड़ा दस्तावेज, खतियान शब्द खेतीयानी से मिलकर बना है|

Q4. जमीन का खतियान क्या होता है?

Ans खतियान जमीन से जुड़ा वहां दस्तावेज होता है जिसके अंदर किसी भी व्यक्ति के नाम पर जो भी जमीन है, उसकी सारी जानकारी होती हैं| खतियान में मौजे के आधार पर जमीन का विवरण होता है|

Q5. जमीन के खसरा नंबर ऑनलाइन कैसे निकाल सकते हैं?

Ans जमीन का खसरा नंबर निकालने के लिए आपको भूमि एवं राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है यहां से आप अपनी जमीन संबंधी विवरण देकर अपना खसरा नंबर निकल सकते हैं |

Q6. बिहार के किन जिलों के लिए ऑनलाइन जमीन का खतियान पता कर सकते हैं?

Ans ऑनलाइन खतियान की प्रक्रिया शुरुआती दौर में कुछ जिलों के लिए थी परंतु अब लगभग सभी जिलों के व्यक्ति ऑनलाइन खतियान की जानकारी पता कर सकते हैं|

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

5 thoughts on “Bihar Khatiyan Kaise Nikale All To All District 2024 | बिहार के सभी जिलों का खतियान कैसे निकाले और देखें”

  1. ज़िल्ला मोतिहारी, अंचल छौड़ादानो,मौजा खैरावा का खतीयान नही दिखा रहा है, कृपया सुधार किया जाऐ, धन्यवाद !

    Reply
  2. District -Siwan,Block-Guthani,Halka-Padri,Mauja-Sarfora,Malchaur ka Khatiyan show nhi ho rha. Please update this.

    Reply
  3. Village – Ajagarwa , PS- Pakari Dayal, Distt- East Champaran Bihar, 845428, ka Khatiyan show nhi kar raha hain please update kiyaje

    Reply
  4. Res. Sir
    Mera father,mother ka deayh ho chuka hai. Ham char bhai or ek bahan hai. Ghar par chhota bhai rahta hai. Usne kimti jamin par paisa utha liya hai abhi registry nahi hua hai. Batwara bhi nahi hua hai. Ham log ko eh dhur jamin nahi dene ke liye bol raha hai. Partision sut dayar karne ke liye khata khasra lagta hai jo mere pass nahi hai.
    Late Kameshwar pd sinha
    Late Mahadevi sinha

    Mere duwara bhi jamin kharida gaya tha usko father, mother ke name wali jamin ko chhota bhai bare bhai ne or ghar ka bhi jamin dono aapne name se kara liya hai.
    Iake bad ham do bhai kay kare. Rasta bataya jaye asp log help kuya jaye

    Vill Bahuwara
    Post Chewara
    Dist Shrikhpura
    Pin 811304
    Block Chewara

    Reply

Leave a Comment