Bihar Dakhil Kharij Online Apply Kaise Kare 2024 | बिहार में दाखिला खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Name of Post:-ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन कैसे करें
Post Date:-16/03/2024
Process Time:-1-2 Months
Beneficiary:-बिहार राज्य के निवासी
Service Launch By:-Government Of Bihar
Apply Mode:-Online Apply Process
Category:-Services, सरकारी योजना
Application Fee:-Nill, No Application Fee
Government:-Department of Revenue & Land Reforms, Govt. of Bihar (राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग बिहार सरकार पटना)
Short Information:-इस पोस्ट में मैंने बताया है कि आप Dakhil Kharij Online आप कैसे कर सकते हो, बिहार सरकार ने  Dakhil Kharij Bihar के बारे में कुछ नई पहल भी जारी की हैं उसे भी आप निचे पड़ सकते है, तो दोस्तों जमीन का दाखिल ख़ारिज कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार लिंक निचे महजूद हैं।
Bihar Dakhil Kharij Online Kaise Kare | Dakhil Kharij Online Apply In Bihar | Land Mutation Online Bihar 2024 | दाखिल ख़ारिज बिहार ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे | ऐसे करे घर बैठे बिहार दाखिल ख़ारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन | अपने खेत जमीन का दाखिल खारिज कैसे करें

Dakhil Kharij New Update

बिहार सरकार की तरफ से दाखिल ख़ारिज करने में बहुत बड़ी सूचना निकल कर आई है, सुचना ये है की: अब अगर कोई भी जमीन खरीद करते है तो आपको दाखिल खारिज (Mutation) अब नहीं करानी  होगी, जब भी आप कोई नई जमीन खरीदेंगे और अपनी उस जमीन को आपने नाम पर रजिस्टर ( रजिस्टरी) कराएँगे तो वो जमीन ऑटोमैटिक दाखिल ख़ारिज  के लिए चली जाएगी,

सिर्फ आपको Suo-Moto Dakhil Kharij Form भर के देना है, अगर आप किसी वकील से जमीन की रजिस्ट्री करा रहे तो आपको बस Suo-Moto Dakhil Kharij Form को प्रिंट करवा के वकील को दे और आपको कुछ भी करने की जरूत नहीं हैं। Suo-Moto Dakhil Kharij Form आप निचे दिए गए लिंक से Download कर सकते हैं।

ध्यान दें:- यह प्रक्रिया सिर्फ उनिह लोगों की होगी- “जिनकी जमाबंदी बेचने वाले खुद के नाम पर हो” आपके केश में अगर ऐसा नहीं है तो आपको निचे की प्रक्रिया से दाखिल ख़ारिज के लिए अप्लाई करना होगा

अगर आप 01 अप्रैल 2022  से पहले रजिस्टरी करवा लिए है तो आपके जमीन का ऑटोमैटिक दाखिल ख़ारिज नहीं होगा इसके लिए आपको Manually निचे दिए गए Process से दाखिल ख़ारिज करनी होगी।

Dakhil Kharij Online Apply | Mutation Status Bihar 2023

इस पोस्ट में हमने आपके ऑनलाइन दाखिल खारिज से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करी है जैसे जमीन का दाखिल खारिज कैसे करवाएं? जमीन का दाखिल खारिज कौन करता है?, क्या प्लाट का दाखिल खारिज होता है? तथा जमीन अपने नाम कैसे करवाएं? इस पोस्ट के माध्यम से आपके सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो जाएंगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें

Online Mutation Bihar (Dakhil Kharij) Kya Hai?

अब अगर आप सोच रहे हैं कि म्यूटेशन कैसे किया जाता है? तोआपको बता दें कि Online Mutation Bihar की प्रोसेस अब ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इसकी जरूरत नई जमीन खरीदते वक्त पड़ती है। अगर आपने कोई नई जमीन खरीदी है तो आप जरूर ही चाहते होंगे कि उस जमीन पर आपके नाम से रजिस्ट्रेशन हो जाए लेकिन इसके लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा। इसी प्रक्रिया में Mutation आता है।

यह सब प्रोसेस लीगली उस जमीन को आपका बनाने में मदद करेंगे। अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि रजिस्ट्री के बाद क्या होता है? तो आपको बता दें कि आपके मकान की रजिस्ट्री कराने के बाद अंत में आपको दाखिल खारिज कराने की आवश्यकता होती है| इसीलिए हमने आपको इस पोस्ट में दाखिल खारिज की जानकारी bihar और Online Mutation Kaise Check Karen से जुड़ी जानकारी बताई है |

DCLR Full Form

  • DCLR का Full Form Deputy Collector Land Reforms होता है|
  • DCLR Full Form in Hindi हिंदी में इसका अर्थ भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं होता है|

यह भी पढ़े:-

दाखिल खारिज कितने दिन में होता है ?

अगर रजिस्ट्री के कितने दिन बाद दाखिल खारिज होता है? इस प्रश्न के उत्तर में नियमों की मानें तो भूमि एवं राजस्व विभाग के राजस्व संहिता में सामान्य स्थिति में 45 दिनों में खारिज-दाखिल करने और कोई आपत्ति होने पर 90 में इसका निस्तारण करने की व्यवस्था है। अर्थात कि अगर कोई दाखिल खारिज करता है तो कम से कम 45 और अधिक से अधिक 90 दिनों के बीच में उसका निवारण सफलतापूर्वक हो जाता हैं।

ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज में लगने वाले दस्तावेज

निचे दी गई सारि की Scan कॉपी एक ही PDF File में जोड़े , और PDF File की साइज 2 MB से कम होनी चाईए।

  • जमीन का फूल दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर (बेचने वाले का)
  • आधार कार्ड (खरीदने वाले का )
  • जमीन का पुराण रसीद (बेचने वाले का )

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Online Mutation Bihar Important Links

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Dakhil Kharij (Mutation) Online ApplyRegistration // Login
Suo-Moto Dakhil Kharij Application FormDownload Now
Dakhil Kharij Application Status CheckClick Here
Dakhil Kharij Application Form PrintClick Here
Dakhil Kharij Case No Change ListClick Here
Mutation Update/Correction/EDITClick Here
DCLR Mutation Appeal Court StatusClick Here
DCLR Mutation Appeal Court Token Status Click Here
Official WebsiteClick Here

Note:-

  • यदि आप नये उपयोगकर्ता हैं तो पहले आप “Registration” पर क्लिक कर अपना खाता बनाएं फिर “Login” करे .ओर यदि आपका खाता है तो Email ID और Password डालें नीचे वाले Box में ऊपर दी गयी कोर्ड को डालें|
  • Online Mutation Bihar करने से पहले अपनी दस्तावेज की सारी पेज को एक साथ Scean कर के PDF File में Save कर के रख ले |
  • PDF file की Size 1MB या उससे कम होनी चाहिए
  • अगर आप जमीन का रसीद ऑनलाइन काटना चाहते तो यहाँ Online Lagan Bihar से कर सकते हैं |

यह भी पढ़े:-

How to Apply Online Mutation In Bihar Full Video

Registration and Login Process

दाखिल खारिज करने से पहले आपको बिहार भूमि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लोगों की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके बारे में हमने पहले ही दूसरे आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस मेंशन कर दी है जिसका लिंक मैं आपको नीचे दे रहा हूं उसे पर क्लिक करके चेक करें।

>>>Bihar Bhoomi Portal Registration and Login Process

दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

अब हम जान लेते हैं कि Online Dakhil Kharij Kaise Kare Bihar यहाँ पर हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है दाखिल खारिज ऑनलाइन अप्लाई के बारे में। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Step 1 सबसे पहले आपको बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है
  • Step 2 यहां पर आपको होम पेज पर ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें का विकल्प नजर आएगा उसे पर क्लिक करें
  • Step 3 अगर आपका बिहार भूमि पोर्टल पर पहले से ही रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो आपके यहां पर लोगों की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है नहीं तो आपको पहले Registration के विकल्प पर क्लिक करना है
  • Step 4 इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें कई प्रकार की जानकारी आपसे पूछी जाएगी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Register Now के विकल्प पर क्लिक करना है
  • आपकी रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी जानकारी आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी
  • Step 5 Verification होने के बाद आप फिर से बिहार भूमि की ऑफिशल साइट पर जाएं। यहाँ पर Email ID, password, Captcha Code भरकर लॉगिन पर क्लिक करें।
  • Step 6 अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। इसमें आपको सारे डिटेल्स भरें दिखेंगे जो आपने रजिस्टर करते वक्त भरा था। यहाँ पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट और Circle Choose करके भर देना है। अब Apply New Mutation पर क्लिक कर दें।
  • Step 7 अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। यहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Mutation Initiation Type का आपको इसमें On Application को सिलेक्ट करना है। नीचे आपको डिटेल्स भरना है जिस व्यक्ति ने जमीन खरीदे हैं उसका।
  • इसमें आपको Name, Father’s/ Husband’s/ Represented Through, Relation, Case Year fill करना है। इसके बाद आपको Present Address और Permanent Address fill करना है। दोनो में आपको अपना Village/ Rown, Address, District, State, PIN Code भर देना है। अगर आपका Present Address और Permanent Address सेम है तो आपको इसे भरने की कोई जरूरत नहीं है आप ऊपर के चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Email ID, Mobile Number, Mutation Type भर दे। इसके बाद आपको Save As Draft And Next पर क्लिक करना है।
  • Step 8 अब इसमें आपको Document Details डालना है। यहाँ पर आपको document type, Document Number, date amount, Court name/ Issuing Authority, District भर देना है। इसके बाद आपको Save As Draft And Next पर क्लिक करना है।
  • Step 9 अब इसमें आपको Document Details डालना है। यहाँ पर आपको फिर से जमीन खरीदने वाले का name, Guardian Name, Relation, Caste, Gender, Mobile, Address भर देना है। अगर जमीन खरीदने वाला एक से अधिक है तो Add More क्लिक करना है और उसका Detail भरना है, अगर एक से अधिक नहीं है तो Add More ना करें।
  • इसके बाद आपको Save As Draft And Next पर क्लिक करना है।
  • Step 10 अब इसमें आपको List of Seller’s डालना है। यहाँ पर आपको Name, Guardian Name, Relation, Caste, gender, mobile, address भर देना है। अगर जमीन बेचने  वाला एक से अधिक है तो Add More क्लिक करना है और उसका detail भरना है, अगर एक से अधिक नहीं है तो Add More ना करें।

इसके बाद आपको Save As Draft And Next पर क्लिक करना है।

  • Step 11 अब इसमें आपको Plot Details डालना है। यहाँ पर आपको बस अपना Halka, Rev.Thana- Mauja, Thana Name सिलेक्ट करना है।
  • अब इसमें आपको khata Number, खसरा Number, Transacted Area 1, Transacted Area 2, Chauhaddi South, Chauhaddi East, Chauhaddi North, Chauhaddi West भर देना है। इसके बाद आपको Save As Draft And Next पर क्लिक करना है।
  • Step 12 अब इसमें आपको Documents डालना है Upload Documents में। यहाँ पर आपको अपने सारे जमीन के डाक्यूमेंट्स पर सिग्नेचर करके यहाँ पर अपलोड कर देना है। इसके बाद आपको Captcha Code को डालना है और फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करना है। अब निचे दिए गए Save  बटन पर क्लिक कर दें।
  • आप बस अपना पंजीकरण संख्या नोट करके लिख ले। यह Print Recipt पर क्लिक करके अपना Recipt प्रिंट करवा ले।

चलिए मान लीजिए कि आपने ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवेदन कर दिया है परंतु अब आप देखना चाहते हैं कि आपके आवेदन की स्थिति क्या है या आप यह सोच रहे हैं कि ऑनलाइन दाखिल खारिज कैसे देखें तो आपको बता दें कि बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा शुरू किए गए आधिकारिक पोर्टल के अंतर्गत आपको अपने ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति देखने का भी ऑप्शन मिलता है |

इसके माध्यम से आपके आवेदन की स्थिति क्या है तथा यह कहां तक बनकर तैयार हो गया है यह सारी जानकारी आप उस उस पोर्टल के माध्यम से जान पाएंगे | दाखिल खारिज देखने की प्रक्रिया बेहद ही सरल है, अगर आप ऑनलाइन दाखिल खारिज की स्थिति चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें:-

रकवा संबंधित ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  • ये जांच कर ले की जो रकवा जमाबंदी में दर्ज है, उतनी ही रकवा की भूमि हो।
  • खतियान में जो रकवा दर्ज हो वहीं रकवा हिस्से में भी पर्याप्त हो।
  • नक्शा और खतियान के रकवे में अंतर ना हो।
  • अगर नक्शा और खतियान के रकवे में अंतर है तो नक्शा का रकवा ही मान्य होगा।
  • जमाबंदी पंजी में आवेदित खेसरा का रकवा आवेदन में दिए गए खेसरा के रकवा से अधिक या बराबर होना चहिए। खेसरवार रकवा का मिलान कर लें।

बिहार दाखिल खारिज की फीस

अब अगर आप सोच रहे हैं कि दाखिल खारिज कराने में कितना पैसा लगता है तो आपको बता दें कि अगर आप ऑफलाइन रूप से बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग के दफ्तर में दाखिल खारिज के लिए आवेदन करते हैं तो सर्किल अफसर के द्वारा दाखिल ख़ारिज बिहार की फीस बीस रूपये लेकर खाता पुस्तिका देने का प्रावधान है। आप से ली जाने वाली यह फीस भूमि धारक को अंचल कार्यालय में जमा करनी होगी। अगर भूमि से जुड़ा कोई निपटारा कोर्ट में होता है , तो दाखिल ख़ारिज फीस की जगह पांच रूपये का स्टाम्प वहां लगाना होता है।

                     

दाखिल खारिज स्थिति की जानकारी

मान लीजिए कि आपने ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवेदन कर दिया है और अब आप चाहते हैं कि दाखिल खारिज की जानकारी तो दाखिल खारिज Online Bihar Status प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं :-

  • सबसे पहले ऊपर दिए गए Importent Links के सेक्सन में एक table मिलेगा Mutation Status का उसके के बगल में Click Here का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें, इसके बाद आपके न्यू टेब में एक पेज खुल कर आएगा कुछ इस प्रकार
  • सबसे पहले आप अपना जिला और अंचल Select करना है |
  • वर्ष सत्र ” में आपने किस Year में दाखिल ख़ारिज के लिए अप्लाई किए है उसे Select करें
  • अब आपको 4 नंबर से घिरे कॉलम में से किसी एक पर क्लिक करना जो आपके पास महजूद हो और उसका नंबर डाल देना हैं।
  • अब आपको निचे दिए गए Search बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब निचे एक न्यू कॉलम आ जाएगा उसमे आपकी जमीन का डिटेल आ जायगा , Right Side में View का बटन होगा उसपे क्लिक करें।
  • अब आपके सामने दाखिल ख़ारिज की स्थिति की जानकारी आपके सामने है।
  • अगर आपका Correction slip Generation में कोई Date दिख रहा तो इसका मतलब दाखिल ख़ारिज पूर्ण रूप से हो चूका है।
  • अब निचे दिए गए बटन Copy Of Correction Slip से शुद्धि पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

दाखिल खारिज हुआ है कि नहीं कैसे पता करें?

अगर आप समझ गए हैं कि ऑनलाइन दाखिल खारिज कैसे करें Bihar? और अब आप करना चाहते हैं कि दाखिल खारिज आवेदन स्थिति कैसे देखें? तो इसके लिए भूमि एवं राजस्व विभाग पोर्टल की शुरुआत की गई है |अब कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन Dakhil Kharij करने के लिए आवेदन कर सकता है और अगर आपने दाखिल खारिज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप उस पोर्टल के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

अब मान लीजिए कि अगर आपने ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवेदन कर दिया है लेकिन आपको यहां पता करना है कि आपका दाखिल खारिज आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं तो इस प्रकार से जानकारी पता करने के लिए आपको भूमि एवं राजस्व ऑनलाइन दाखिल खारिज स्थिति देखें पर जाना है| दाखिल खारिज करने की स्थिति देखने की प्रक्रिया ऊपर पोस्ट हमने हमने दर्शाई है जिसके आधार पर आप अपने ऑनलाइन Dakhil Kharij की स्थिति पता कर सकते हैं |

Mutation Status By Case No Bihar

अगर आप Case No के माध्यम से Online Mutation Case Status चेक कर सकते हैं|

  • इसकी प्रक्रिया भी काफी आपको बस गूगल पर जाकर बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है| इसके बाद आपको Online Mutation Status पर क्लिक करना है|
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिस पर सबसे पहले आपको अपना जिला चुनना है |
  • इसके बाद आपको अपनी अंचल और अपने मौजा को चुनना है |
  • अब आपके सामने नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें केस नंबर लिखने का डायलॉग बॉक्स होगा |
  • यहां पर अब आपको अपने केस नंबर डाल देना है |
  • केस नंबर डालने के बाद फिर आपको सर्च पर क्लिक कर देना है |
  • इस प्रकार आप Case No के माध्यम से Online Mutation Status चेक कर सकते हैं|

Dakhil Kharij शुद्धि पत्र डाउनलोड कैसे करें

अब आपका एप्लीकेशन सबमिट हो गया और ये एप्लीकेशन CO के पास पहुंच चूका है अब आपको 1 से 2 महीना रुक जाना हैं और फिर 2 महीने बाद आपको एक बार Mutation Status चेक कर लेनी  हैं और अगर आपका एप्लीकेशन वेरिफाय हो चूका हैं तो आपके सामने एक शुद्धि पत्र डाउनलोड का ऑप्शन आ रहा होगा उसे डाउनलोड कर के Print निकलवा ले।

अब आपके पास जमाबंदी संख्या आ गया अब आप खुद से ऑनलाइन रसीद काट सकते है या अपने  ब्लॉक जा के रसीद कटवा सकते है।

आप बस अपना पंजीकरण संख्या नोट करके लिख ले। Print Recipt पर क्लिक करके अपना Recipt प्रिंट करवा ले।

इस आर्टिकल में हमने डिटेल जानकारी दी How To Online Mutation Bihar के बारे में। आशा है आप को लिखी हुई सारी बात समझ में आई होगी और अब आप घर बैठे अपने जमीन का Dakhil Kharij (Mutation)कर सकते हैं।

ऑनलाइन म्युटेशन अस्वीकृत (Reject) होने से कैसे बचे

  • मोबाइल नंबर जरूर डालें ताकि आवश्यक सूचनाएं आपको प्राप्त हो सके
  • आवेदन भरते समय दी जाने वाली जानकारी अपने दस्तावेज से ही डालें
  • किसी भी त्रुटि का सुधार करने हेतु उत्सव आपको हैप्पी एसएमएस के माध्यम से मिले तो समय अवधि में रहते हुए अपने अंचल कार्यालय में संपर्क करें
  • कृपया Orignal दस्तावेज को ही स्कैन करें
  • दस्तावेज स्कैन करते टाइम ध्यान रखें साफ सुथरा होनी चाहिए ताकि उसे पढ़ने में कोई दिक्कत ना आए
  • स्कैन करते टाइम ध्यान रखें कि बेचने वाले की रसीद अवश्य स्कैन करें
  • वंशावली में सम्बन्ध का स्पष्ट नहीं होना।

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज करने के बाद कितने दिनों में शुद्धि पत्र आता हैं?

Ans दाखिल खरीक करने के बाद एक से दो महीने लग सकते हैं।

Q2. ऑनलाइन दाखिल खारिज करने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज?

Ans जमीन का फुल दस्तावेज (एक ही PDF File में)
2. आधार कार्ड (जिनके नाम पे जमीन है )
3. मोबाइल नंबर (बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों के)
4. ईमेल ID

Q3. ऑनलाइन म्युटेशन Reject होने के बाद फिर से कैसे अप्लाई करें?

Ans दुबारा अप्लाई करने के लिए आपको सेम वहीं स्टेप फॉलो करना जैसे आपने पहले आवेदन किया था , सिर्फ Document Date को एक दिन आगे या पीछे कर देना हैं।

Q4. बैनामा कितने वर्ष के लिये मान्य है?

Ans बैनामा कम से कम 12 वर्ष के लिये मान्य है |

Q5. रजिस्ट्री कैंसिल कैसे होती है?

Ans यदि आपके नाम से जमीन है और उस जमीन को अन्य कोई व्यक्ति फर्जी कागजात तैयार करके जमीन को बेच देता है या धोखाधड़ी से रजिस्ट्री करता है पहले से ही जो जमीन आपके नाम पर है तो ऐसी स्थिति में रजिस्ट्री को कैंसिल करवाया जा सकता है। 

Q6. क्या बैनामा खारिज हो सकता है?

Ans जी हाँ, नए नियमो के आधार पर फर्जी बैनामा निरस्त कराने के लिए व्यक्ति को रजिस्ट्री कार्यालय में बैठने वाले सहायक महानिरीक्षक निबंधन के कार्यालय में शिकायत दर्ज करवानी होगी और फिर महानिरीक्षक निबंधन बैनामा करने वालों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का को तलब करेंगे |

Q7. दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस कैसे देखे?

Ans दाखिल खारिज के ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है | यहां पर आपको दाखिल खारिज आवेदन स्थिति पर जाना है, इसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा जहां पर आपको सारी जानकारी दे देनी तब आपके सामने दाखिल खारिज स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा |

Q8. दाखिल खारिज कैसे देखें बिहार?

Ans ऑनलाइन दाखिल खारिज देखने के लिए आपको बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग की ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा वहां पर जाकर आप अपने दाखिल खारिज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Q9. दाखिल खारिज कराने में कितना पैसा लगता है?

Ans बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग के दफ्तर में दाखिल खारिज के लिए आवेदन करते हैं तो सर्किल अफसर के द्वारा दाखिल ख़ारिज बिहार की फीस बीस रूपये लेकर खाता पुस्तिका देने का प्रावधान है।

Q10. जमीन रजिस्ट्री के कितने दिन बाद दाखिल खारिज होता है?

Ans जमीन रजिस्ट्री के 45 दिन बाद दाखिल खारिज होता है |

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|