LPC Online Apply Bihar & Download | LPC के लिए ऑनलाइन अप्लाई और डाउनलोड कैसे करें

Name of Post:-LPC Online Apply In Bihar
Post Date:-19/09/2024
During Time:-10 दिन
Beneficiary:-बिहार राज्य के निवासी
Apply Mode:-Online Apply Mode
Service Launch By:-Government Of Bihar
Category:-Services, सरकारी योजना
Application Fee:-Nill, No Application Fee
Government:-राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग बिहार सरकार पटना
Short Information:-हाल ही में बिहार सरकार LPC Online Apply कि सुभीधा शुरू की है, इस पोस्ट में हम जानेंगे LPC क्या है और इसका उपयोग कहा होता है, और LPC Online Apply आप खुद से घर बैठे कैसे कर सकते हैं। सारा डिटेल में जान सकते है और अगर आपको LPC Online Apply करने में कोई दिक्क्त आती है तो आप नीचे दिए गए Video को भी देख कर अप्लाई कर सकते हो या Comment में पूछ सकते है सारि Link निचे दी गई है।

LPC Online Apply In Bihar

LPC यानि Land Possession Certificate होता हैं इसे हिंदी में (भू -स्वामित्व प्रमाण-पत्र) LPC एक जमीन का दस्तावेज है और यह दस्तावेज दर्शात्ता है – आपके नाम पर कितनी जमीन है, या आपका कितना हिस्सा सरकार के यहाँ रजिस्टर्ड किया हुआ है , अगर आपके पास बहुत सारी जमीन हैं तो, जमीन की राशिद भी बहुत सारी होगी , सभी राशिद का खाता, खसरा , रकवा और थाना  नंबर LPC पर चढ़ाया जाता हैं। ताकि सरकार और कर्मचारी को पता चल सके आपके नाम पर कुल कितनी जमीन है और वो जमीन कहाँ-कहाँ महजूद हैं। तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा LPC किसे कहते है।

LPC Online Apply In Bihar

LPC क्या हैं?

LPC Full Form In EnglishLand Possession Certificate
LPC Full Form In Hindiभू -स्वामित्व प्रमाण-पत्र

यह भी पढ़े :-

एलपीसी बनवाने का क्या लाभ है?

  • आप अपनी जमीन पर मालिकाना हक जमा सकते हैं।
  • एलपीसी के माध्यम से आप अपने जमीन का सही ब्यौरा स्थापित कर सकते हैं।
  • एलपीसी सर्टिफिकेट के माध्यम से आपको अपने पुराने जमीन का भी हिस्सा मिल सकता है।
  • भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र बन जाने के बाद आप की जमीन पर कोई भी व्यक्ति कब्जा नहीं कर पाता है।
  • एलपीसी सर्टिफिकेट बनवाने का सबसे बड़ा लाभ यह रहता है कि आप की जमीन पर अगर कोई दूसरा व्यक्ति कब्जा करता है तो आपके पास स्वयं की जमीन का प्रमाण रहता है।
  • अगर आप होम लोन आदि किसी भी प्रकार का बैंक संबंधी लोन लेना चाहते हैं तो आपको इससे काफी लाभ मिलता है।
  • भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र को बनाने से किसानों की भूमि का सही जोड़ा प्राप्त हो जाता है जिससे पड़ोसी क्षेत्र के किसान अतिक्रमण नहीं कर पाते हैं।

LPC की जरूरत कहाँ पड़ती हैं?

LPC का आवश्कता हमारे जीबन काल में बहुत जगह पड़ती है , जैसे की सरकारी लाभ लेने में कोई भी सब्सिडी पास करने में बैंक से लॉन लेने में इत्यादि  जरूरत पड़ती हैं।

  • जमीन पर लोन लेते वक्त
  • पुश्तैनी जमीन में अपना हिस्सा जानने के लिए।
  • किसानों के लिए कृषि लोन लेते वक्त पड़ती है।
  • सरकारी किसान योजना के आवेदन में LPC की जरूरत पड़ती है।
  • किस व्यक्ति के नाम से कितनी जमीन है यह पता करने के लिए LPC का उपयोग हम करते हैं।

यह भी पढ़े :-

LPC बनाने में किन Documents की जरूरत पड़ती है?

  • खसरा
  • खाता नंबर
  • थाना नंबर
  • Mobile No
  • जिला का नाम
  • अंचल का नाम
  • हल्का (पंचायत )
  • Affidavit Patra For lpc
  • (निचे लिंक से डाउनलोड कर सकते है)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

आवेदन करने से पहले नीचे दिए गये NOTE को जरूर पड़े

Important link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
LPC Online Apply NewRegistration // Login
Application Status CheckCheck Out
LPC Application Print OutCheck Out
Affidavit Form DownloadDownload Now
Update/Correction/EDITCheck Out
LPC Offline Application FormHindi Form // English Form
Online Lagan In Bihar 2024Click Here
Official WebsiteClick Here

Note:-

  • एलपीसी ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले जांच ले कि आपका लगान रसीद Update (Current Date) में है या नहीं अगर नहीं तो पहले आपको अपना लगान रसीद का बकाया देना होगा फिर आप एलपीसी अप्लाई कर सकते हैं
  • जमीन का Details डालने के क्रम में आप से हल्का पूछा जाता है उसमें जमीन किस पंचायत में है वो चुने।
  • अगर आप LPC के लिए Online Apply कर रहे हैं और आपको कुछ इस तरह का ( राम प्रसाद सिंह, आपके जमाबंदी का लगान अधयतन नहीं है। अधयतन करने के पश्चात ही एल०पी०सी० निर्गत किया जा सकता है। ) लिखा आता है तो इसका मतलब आपकी लगान रसीद में बकाया है (Current Date की रसीद कटी नहीं हैं ) कृपया पहले आपको ऑनलाइन लगान रसीद कटानी होगी
  • अगर आपके जमीन का दाखिल ख़ारिज  (Mutation) नहीं हुआ है तो यहाँ से आप Online Mutation Bihar कर सकते हैं।

LPC Online Apply Kaise Kare Full Process Video

Bihar LPC Online Apply कैसे करें?

सरकार के द्वारा हाल ही में एक अपडेट आया है LPC को लेकर जो इस प्रकार है कि आप घर बैठे अपना LPC Online बनवा सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं की फिर LPC Online Apply Bihar कैसे करें ? नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप अपना LPC Online Apply Bihar कैसे कर सकते हैं।

बिहार भूमि पोर्टल पर एलपीसी से पहले इस आर्टिकल को पढ़े, इसमें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप दिया गया है

  • Step 1 LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार भूमि विभाग की नै आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसके लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक के सेक्शन में दे रखा है।
  • Step 2 इस लिंक पर क्लिक करेंगे अब आप बिहार भूमि के official site पर पहुंच जाएंगे। यहाँ पर आपको ऑनलाइन LPC आवेदन का एक ऑप्शन left side में नीचे की तरफ मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।
  • Step 3 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ पर आपको अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड को डालना है लॉग इन करने के लिए लेकिन अगर आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो आपको यहाँ पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिए रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 4 आपके सामने इस तरह से एक पेज खुल कर आ जाएगा। यहाँ पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, घर का पता, टाउन/ सिटी/ विलेज, ईमेल आईडी, डिस्टिक, पासवर्ड, कंफर्म पासवर्ड, स्टेट, पिन कोड, कैप्चा कोड डालकर register now पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को लिखकर वेरीफाई करें।
  • Step 5 Verification होने के बाद आप फिर से बिहार भूमि की ऑफिशल साइट पर जाएं। यहाँ पर ईमेल डालें, उसके बाद पासवर्ड डालने और फिर कैप्चा कोड भरकर लॉगिन पर क्लिक करें।
  • Step 6 अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। इसमें आपको सारे डिटेल्स भरें दिखेंगे जो आपने रजिस्टर करते वक्त भरा था। यहाँ पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट और circle choose करके भर देना है। अब Apply for LPC पर क्लिक कर दें।
  • Step 7 यहाँ पर आप अपने जिला का नाम, अंचल नाम, मौजा नाम, हल्का नाम भर दे। आपको यहाँ पर कुछ options मिलेंगे अपने जमीन को खोजने के लिए जैसे कि भाग वर्तमान, रैयत नाम से खोजे, खाता नंबर से खोजें, जमाबन्दी संख्या से खोजें, प्लॉट नंबर से खोजें, समस्त पंजी 2 को नाम के अनुसार देखें। इसके बाद पृष्ठ संख्या वर्तमान डालकर सर्च करें सर्च का बटन दबाकर।
  • Step 8 आपके सामने कुछ option आ जाएंगे। यहाँ से आप choose करले अपनी जमीन और चयन करें पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया स्क्रीन खुल जाएगा। यहाँ पर आपके सारे डिटेल्स आ जाएंगे। आप नीचे जाकर Apply for LPC पर क्लिक करें।
  • Step 9 यहाँ पर जो भी इंसान अप्लाई कर रहा है उसको कुछ अपने डिटेल्स डालने होंगे जैसे कि नाम, father/ husband/ represented through, रिलेशन, case year। यह सब भर ने के बाद आप को present address में विलेज/ टाउन, ऐड्रेस, डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, पिन कोड लिख देना है।
  • अगर आपका प्रेजेंट और परमानेंट एड्रेस दोनों एक ही है तो आप प्रेजेंट और परमानेंट एड्रेस के बीच में जो चेक बॉक्स है उस पर सही का चिन्ह लगाएं। अगर ऐसा नहीं है तो आप परमानेंट एड्रेस में भी विलेज/ टाउन, ऐड्रेस, डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, पिन कोड यह सब बातें भर दे। इसके बाद अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और आधार नंबर भर दे।
  • Step 10 अब आपको नीचे जाकर अपना एफिडेविट डाउनलोड करना है। आप download affidavit format पर क्लिक करें।
  • Step 11 इस स्टेप में आपके सामने घोषणा पत्र आ जाएगा। इसे भर ले। यहाँ पर आपको नाम, पिता का नाम थाना नंबर, हल्का, अंचल, मौजा, जिला भर देना हेै। इसके बाद नीचे जमाबंदी जिला, अंचल, हल्का, मौजा, थाना नंबर, भॉल्यूम संख्या, पृष्ठ संख्या, जमाबंदी नंबर भरदे। इस घोषणापत्र पर सबसे नीचे जाने पर आपसे मांगा जाएगा घोषणा कर्त्ता का नाम, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर यह सब देदे। इसके बाद आपको इस पेज को सेव करके रख लेना है।
  • Step 12 अब फिर से उसी पेज पर जाएं जहां से आप ने घोषणा पत्र को download किया था और choose file में जाकर उसे अपलोड कर दें। इसके बाद कैप्चा भरे और purpose of LPC भरें और सेव पर क्लिक कर ले।
  • Step 13 अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा कि आपका एप्लीकेशन टेंपरेरिली सबमिट किया गया है। अगर आप इसे परमानेंट सबमिट करना चाहते हैं तो आपको नीचा फाइनल सबमिशन पर क्लिक करना होगा। आप यहाँ पर एक बार फिर से सारे डिटेल चेक कर सकते हैं कि आपने सही लिखा या नहीं क्योंकि फाइनल समेशन के बाद कोई एडिट नहीं होगा।
  • यहाँ से आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा आप अपने एप्लीकेशन को और घोषणा पत्र को सेव करके रखें। आगे verification में काम आएगा। आशा है आपको सारे स्टेप समझ में आ गए हो।

Bihar LPC Online Application Status Check

चलिए अब हम जान लेते हैं कि आप अपने एलपीसी ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करेंगे, क्योंकि जब आप LPC प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति भी पता करते रहना।

आवेदन की स्थिति पता करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक के माध्यम से बिहार भूमि राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, जिसके लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन में दे रखी है आप वहां से एक-एक करके सीधे ही बिहार भूमि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले भूमि राजस्व विभाग आधिकारिक पोर्टल का होम पेज ओपन होगा, जहां पर आपको कई प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • होम पेज पर आपको देख रहे LPC आवेदन की स्थिति देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए कुछ जानकारी मांगी जाएगी उसका पेज ओपन होगा।
  • यहां पर आपको सबसे पहले अपने जिले का नाम चुनना है, अंचल का नाम चुनना है, इसके बाद आपको अपना केस नंबर या डीडीटी नंबर को दर्ज कर देना है।
  • सारी जानकारियां सही रूप से भरने के बाद आपको सर्च पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एलपीसी आवेदन की स्थिति ओपन हो जाएगी।
  • इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन से ही आवेदन की स्थिति पता कर सकते है।

LPC Download Kaise Kare

अब हम जान लेते हैं कि LPC Certificate Download Kaise kare अगर आपका LPC से प्रमाण पत्र बन कर तैयार हो गया है और अब आप lpc download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, इसके माध्यम से आपका LPC प्रमाण पत्र अगर बन गया है तो आप उसे आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे, LPC Download करने के लिए प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले आपको बिहार भूमि राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसके लिंक ऊपर दी गई है।
  • इसके बाद आपको आवेदन की स्थिति जाने पर क्लिक करना है।
  • इस पोस्ट में हमने आपको ऊपर आवेदन की स्थिति में जो भी जानकारी भरनी है उसके बारे में बताया है उसी प्रकार से आपको सारी जानकारी भरना है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अपना भूमि राजस्व विभाग द्वारा बनाए जाने वाला LPC Certificate आवेदन स्थिति ओपन हो जाएगी।
  • अगर आपका LPC प्रमाण पत्र बन कर तैयार हो गया है तो आपके सामने पूरी तरह से वह ओपन हो जाएगा।
  • वहीं से आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे , डाउनलोड करने के बाद आप उसकी प्रिंट से भी निकाल सकते हैं।

LPC Application Form PDF Download

अगर आप किसी कारणवश ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हैं तो आपको LPC Certificate बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता है। अब ऑफलाइन आवेदन में सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि आप को आवेदन करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ साथ सबसे महत्वपूर्ण LPC Form PDF की आवश्यकता होती है। इसे प्राप्त किए बिना आप अपने LPC Certificate के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे, इसे प्राप्त करने के लिए तो आपको भूमि एवं राजस्व विभाग या ब्लॉक ऑफिस में जाना पड़ता है लेकिन हमने आपके सुविधा के लिए LPC Form PDF की पीडीएफ तैयार करके आपके सामने, लिंक शेयर कर रहे हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने LPC Affidavit Format PDF Bihar ओपन हो जाएगा।

  • LPC Application Form PDF Download करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:-
  • LPC Form Bihar PDF Download

इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आप इसकी प्रिंट निकलवा सकते हैं और इसे भरकर साथ में सभी दस्तावेज संलग्न कर के दफ्तर में जमा कर सकते हैं।

ब्लाक ऑफिस से LPC Offline Apply कैसे करें?

अब हम Lpc Offline Kaise बनवाने की प्रक्रिया भी जान लेते हैं क्योंकि अगर किसी कारणवश आप एलपीसी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हैं तो आप इसके लिए LPC Offline Apply Kaise Kare इस सवाल का जवाब भी हम आपको इसी पोस्ट में देंगे, एलपीसी प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं :-

  • अगर आप बिहार एलपीसी के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी जिला भूमि राजस्व विभाग के दफ्तर में जाना होगा।
  • विभाग में जाने के बाद आपको LPC Apply Form प्राप्त कर लेना है या आप ऊपर दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म को प्राप्त करने के बाद आपको उस आवेदन फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी जाती है वह सारी भर देना है।
  • आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेजों में जो भी चीजें लगाई जानी जरूरी है उन सभी दस्तावेजों की छाया प्रति अर्थात फोटो कॉपी आपको साथ में संलग्न करनी है।
  • फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच करने के बाद आपको अपने फॉर्म को ठीक तरह से चेक कर लेना है।
  • सारी जानकारी कंप्लीट रूप से भरने के बाद अंत में आपको इस फॉर्म को राजस्व विभाग के दफ्तर में जाकर ही सबमिट कर देना है।
  • आपका LPC प्रमाण पत्र सफलतापूर्वक बनकर तैयार हो जायेगा।

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. LPC Certificate क्या है?

Ans एलपीसी सर्टिफिकेट भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा बनाए जाने वाला ऐसा प्रमाण पत्र है जिसके माध्यम से आप अपनी जमीन के लिए कब्जा प्रमाण या मालिकाना हक स्थापित कर सकते हैं।

Q2. LPC का Full Form क्या है?

Ans LPC का Full Form Land Possession Certificate है।

Q3. LPC बनाने में कितना पैसा लगता है?

Ans बिहार भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र यानी LPC Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है।

Q4. LPC Certificate कैसे बनाया जाता है?

Ans LPC Certificate भूमि एवं राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने पर बनता है।

Q5. भूमि कब्जे प्रमाण पत्र क्यों बनाया जाता है?

Ans एलपीसी प्रमाण पत्र यानी भूमि कब्जा प्रमाण पत्र अपनी जमीन के मालिकाना हक को प्रदर्शित करने के लिए बनाया जाता है।

Q6. एलपीसी प्रमाण पत्र बनाने में क्या क्या लगता है?

Ans जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का नंबर, पंचायत की जानकारी, खाता नंबर, खसरा नंबर,
थाना नंबर,घोषणा पत्र, मोबाइल नंबर, इमेल आई डी आदि जरूरी दस्तावेज लगते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

13 thoughts on “LPC Online Apply Bihar & Download | LPC के लिए ऑनलाइन अप्लाई और डाउनलोड कैसे करें”

  1. एलपीसी के लिए ऑनलाइन करना अब तो यह सब के लिए बहुत आसान हो गई

    Reply
  2. Sir mai online lpc ke liye apply krta hu to aisa kuch likh kr ata had
    फौजदार राम, आपके जमाबंदी का लगान अधयतन नहीं है। अधयतन करने के पश्चात ही एल०पी०सी० निर्गत किया जा सकता sir Maine lagan bhi dekha hai vaha likha ata hai ki apka koi bakaya lagan nahi hai eska kya selusan hai bataiye Sir mobile no. 6203037493

    Reply
    • आप इस email ID पर biharonlinepotal@gmail.com नीचे दिये गए सभी चीज send करें
      जिला का नाम
      अंचल का नाम
      हल्का (पंचायत )
      खाता नंबर
      खसरा
      थाना नंबर

      Reply
  3. HOW TO RESET THE PASSWORD OF LPC REGISTRATION IF PASSWORD FORGOTTEN AND CREATE NEW PASSWORD FOR FURTHER USAGE.KINDLY DO NEEDFUL AND CONFIRM ME ASAP.

    Reply
  4. Not all but some blocks are rejecting the online application unnecessery although same properties has been issued LPC in the last many years.This is just to force applicant for coming in office and giving some thing or just to close the case for icreasing the number of disposals for getting credit.

    While applying for LPC, can not upload more than one pdf , website should look into this matter.

    Reply

Leave a Comment