Gun License Online Registration | गन लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Name of Service:-Gun License Online Apply
Post Date:-29/05/2024
Service For:-All India
Apply Mode:-Online & Offline
Authority:-Ministry Of Home Affairs, Government Of India
Short Information:-आज हम बात करेंगे GUN License Online Registration के बारे में, आप Arms License Online Apply कैसे कर सकते है तथा Licence Fees, Eligibility आदि के बारे में भी बताएंगे, इस पोस्ट को पढ़ कर आपको GUN License Online Apply Process से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे
Arms Licence Online Apply | Gun ka licence Kaise Apply Kare | Gun Licence In India Hindi

Gun License Online Registration

अगर आपके पास बंदूक है तो आपको बंदूक लाइसेंस बनाना बेहद ही जरूरी है। जिस प्रकार आप गाड़ी चलाना सीख जाते हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है और अगर आप दवाइयां बेचने चाहते हैं तो उसके लिए अलग लाइसेंस बनते हैं।

इसी प्रकार बंदूक का प्रयोग करने के लिए भी Gun Licence बनवाने की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए व्यक्ति को एक औपचारिक प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है।

अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी शुरू हो गई है अतः अब आप बिहार गन लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई भी आसानी से कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया हमने आज आपको इस पोस्ट में नीचे बताइए।

Latest News Regarding Arms Rules

आपको बता दे की हथियार रखने और लाइसेंस बनवाने के नियमों में बदलाव किया गया है। सरकार द्वारा इन नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं अब बंदूक के साथ अन्य हथियार रखने के लिए लाइसेंस लेना होगा। चलिए अब हम आर्म्स लाइसेंस से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं :-

  • भारत सरकार ने हथियारों के लाइसेंस पर यूआईएन नंबर लगाना जरूरी कर दिया है।
  • अगर किसी व्यक्ति के पास बंदूक है और उसने यूआईएन नंबर नहीं लगवाया तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
  • यदि लाईसेंस धारक द्वारा निश्चित समय अंदर सूचना मुहैया नहीं करवाई जाती तो उनके हथियार लाईसेंस का यू.आई.एन. जरनेट नहीं होगा और हथियार लाइसेंस रद्द माना जाएगा।

Form Of Application For an Arms License

बिहार सरकार ने नकली बंदूक लाइसेंस बनाने वाले पर नकेल कसने के लिए बिहार सरकार ने ऑनलाइन है गन लाइसेंस बनाने की शुरुआत कर दी है। अब अगर आप स्वयं के पास बंदूक का लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले के समय में इसके लिए आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होता है तथा अन्य सभी दस्तावेजों को बनवाने और उनकी पुष्टि करवाने में बेहद ही ज्यादा समस्या आती थी

इसी को देखते हुए भारत सरकार ने बंदूक के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल शुरू किया है , अब आप घर बैठे ऑनलाइन ही शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा जो भी जरूरी दस्तावेज मांगे जाते हैं उन्हें स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:-

Gun License लेने के लिये Criteria

  • आवेदक के पास ज़रूरी दस्तावेज भी होने चाहिए।
  • आवेदक को गन की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • गन के लाइसेंस के लिए आवेदक पात्र होना चाहिए।
  • आवेदक के उपर कोई गंभीर मामला दर्ज नहीं होना चाहीए।
  • गन लाइसेंस के लिए आवेदक के पास गन चलाने की भी जानकारी होनी चाहिए।

Gun License के लाभ

  • आवेदक इस गन से खुद की सुरक्षा कर सकता है।
  • आवेदक को एक महीने के अंदर लाइसेंस मिल जाएगा।
  • जब आवेदक गुण रिन्यू कराएगा तो उसे बहुत ही कम शुल्क का भूगतान करना पड़ेगा।
  • आवेदक को जिस तरह की गन चाहीए उस तरह की गन मिल सकती है अगर आवेदक के पास लाइसेंस है तो।

Gun License Registration Documents Required

  • Voter ID
  • Email ID
  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Birth Certificate
  • Mobile Number
  • Income Certificate
  • Medical Certificate
  • Resident Certificate
  • Character Certificate

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Gun License Online Apply NewClick Here
Application Status CheckClick Here
Gun Licence EligibilityClick Here
Fees According To Arms RuleClick Here
Application Form DownloadClick Here
Gun License PDF Form DownloadClick Here
Arms Licence Online PortalClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Note:-
इस पोस्ट में हमने आपको Gun License Online Apply करने से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करें इसलिए आप अगर इस लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Gun License लेने के लिये क्या पात्रता होना चाहिए

  • अगर कोई व्यक्ति बंदूक के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करता है तो वह आवेदक भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक की आयु सीमा गन लाइसेंस बनाने की सीमा से अधिक होनी चाहिए अर्थात जो भी आवेदन करना चाहता है उसकी आयु कम से कम 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • गन लाइसेंस बनवाने के नियम के अनुसार नए लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाला प्रत्येक निर्माता कंपनी अधिनियम, 2013 (2013 का 18) के तहत निगमित एक भारतीय कंपनी होगी।
  • अगर कोई कंपनी आवेदन करती है तो उस आवेदक कंपनी का स्वामित्व और नियंत्रण निवासी भारतीय नागरिकों या भारतीय कंपनियों के पास हो, जिसका स्वामित्व और नियंत्रण निवासी भारतीय नागरिकों के पास हो,
  • सिवाय उनतालीस प्रतिशत से अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) वाली कंपनी के संबंध में; बशर्ते यह भी कि कंपनी का मुख्य कार्यकारी एक निवासी भारतीय है।
  • आवेदक कंपनी का प्रबंधन बोर्ड में बहुमत प्रतिनिधित्व के साथ नामित या स्वतंत्र निदेशकों को छोड़कर भारतीय हाथों में है, केवल चालीस से अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) वाली कंपनी के संबंध में। नौ प्रतिशत।
  • हथियार लाइसेंस नियम 2016 की अनुसूची III के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति, खिलाड़ी और संस्थान फॉर्म II, III और IV पर लाइसेंस के लिए नए हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहा है।
  • शस्त्र नियम 2016 की अनुसूची III के अनुसार A2 / A4 के तहत फॉर्म II, III, IV और V पर लाइसेंस के लिए हथियार लाइसेंस। प्रत्येक व्यक्ति / फर्म ए 6 के तहत फॉर्म VIII और VIII A पर लाइसेंस के लिए नए हथियार डीलर लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहा है। शस्त्र नियम 2016 की अनुसूची III।

Number of Guns to be Owned with one Gun License

अब हम बात कर लेते हैं कि आप एक लाइसेंस के आधार पर कितने हथियार रख सकते हैं। भारत सरकार ने आर्म्स एक्ट में संशोधन को कैबिनेट में मंजूरी देते हुए यह नियम बना दिया है कि अगर किसी व्यक्ति के पास गन लाइसेंस है तो वह एक व्यक्ति एक लाइसेंस पर दो वैध हथियार रख सकता है।

पहले के समय में एक लाइसेंस के आधार पर लोगों को तीन हथियार रखने की छूट दी जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।आर्म्स एक्ट में हुए इस बदलाव के कारण हथियारों की तस्करी या गैर लाइसेंसी हथियारों की अधिकता में कमी आएगी, आर्म्स अमेंडमेंट बिल 2019 लोकसभा में 9 दिसंबर को पास हो गया था, इस बिल में एक लाइसेंस पर 2 हथियार रखने का प्रावधान है. मौजूदा कानून के मुताबिक,कोई भी व्यक्ति अधिकतम 3 हथियार रख सकता था.

फिर आप के समय की बात करें तो अब आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 3 (2) में संशोधन किया गया है. इस बिल पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि खिलाड़ियों के लाइसेंस में भी वृद्धि की गई है. आर्म्स एक्ट संशोधन में अवैध हथियार बनाने वालों के लिए आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।

Arms License Online Apply Process

चलिए अब हम जान लेते हैं कि आप हथियार लाइसेंस या Gun License Online Registration कैसे कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया बेहद ही अगर आप गन लाइसेंस आवेदन के लिए पात्र है तो आपने प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

  • Arms license Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार के Arms license Online Portal पर जाना है, इसके लिंग का हमने आपको ऊपर इंर्पोटेंट लिंक सेक्शन में दे रखी है आप उस पर क्लिक करते ही सीधे License Portal पर पहुच जायेंगे।
  • जैसे ही आप ऑफिसियल पोर्टल ओपन करेंगे आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • Arms license Online Portal के होम पेज पर आपको अलग-अलग प्रकार की टैब दिखाई देंगे।
Gun License Online Registration
  • यहां पर आप सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई क्यों ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू टैब ओपन हो जाएगी।
Gun License Online Registration
  • अब आपको Apply Here पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा
  • यहां पर सबसे पहले आपके सामने कैटेगरी चुनने का ऑप्शन आ जाएगा यहां पर आपको जिस भी प्रकार की गन लाइसेंस के लिए आवेदन करना है उसे चुन सकते हैं। उदाहरण के लिए हम यहां पर Individual को चुन लेते हैं।
  • अब आपके सामने कुछ नहीं ऑप्शन ओपन हो जाएंगे, जहां पर सबसे पहले आपको अपने राज्य को चुनना है।
  • इसके बाद आपको अपने जिले का नाम भरना है, जिले की जानकारी देने के बाद आपको License Issuing Authority को चुनना है।
  • जैसे ही आप इन सभी ऑप्शन में जानकारी भर देंगे, आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा
  • यहां पर आपको अपना UIN Number यानी Unique Id Number डाल देना है। इसके बाद आपको गेट डिटेल पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको लाइसेंस बनवाने के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी का tab ओपन हो जाएगा।
  • आपको इस Tab में अपनी पर पर्सनल इनफार्मेशन और स्थाई पता , अस्थाई पता, आधार कार्ड संख्या मोबाइल नंबर जन्म दिनांक आदि जानकारी देनी है।
  • सारी जानकारी देने के बाद आपको फिर फॉर्म को भरने के बाद Captcha देखकर भरिए और इसके बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है।
  • अब इस पेज पर आपको Ruls को सेलेक्ट करना है जिसके तहत आप प्रोटेक्शन लेना चाहते है।
  • अब आपको अपने गांव का नाम अपने एरिया का नाम आदि सभी जानकारी भरनी है तथा पुनः कैप्चा कोड को फिल करना है।
  • Captcha कोड दर्ज के बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं। ध्यान रहे की फोटो की साइज आवेदन करते समय दिए गए निर्देशों के अनुसार होनी चाहिए
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा
  • इसके बाद आपको आवेदन के अंतिम चरण में आपके सामने डॉक्यूमेंट अपलोड करने का पेज ओपन हो जाता है,आपको निर्देशों के अनुसार जो भी दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाता है वह सभी अपलोड कर देना है।

How to Check Gun Registration Online

अगर आपने गन लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब आप अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं तो अब हम Gun Licence Online Status Check करने की प्रक्रिया जान लेते है। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है :-

  • सबसे पहले आपको Gun Licence Application Status Check करने के लिए आपको Arms license Online Portal पर जाना है।
  • यहां पर आपके सामने Arms license Online Portal का होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • आपके सामने अलग-अलग टेप दिखाई देगी यहां पर से आपको Application Status पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा।
  • यहां पर आपको सबसे पहले अपना Application Number डालना है जो आपको आवेदन करते समय प्राप्त होता है।
  • इसके बाद आपको Application Date/Date Of Birth इंटर कर देनी है।
  • दोनों क्षणों में जानकारी भरने के बाद अब आपको Enter the code में कैप्चा कोड को डाल देना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके द्वारा किए गए शस्त्र लाइसेंस आवेदन की स्थिति ओपन हो जाएगी

Gun License Fee Structure

.No.License Form No.License Fee at the time of grant(in Rs.)The renewal fee for each
the subsequent year(In Rs.)
Renewal fee for
3 years(In Rs.)
12345
1.I200010003000
2.II100010003000
3.III, IV, V
(a)Handguns – Revolvers/Pistols
(both restricted or permissible)
10005001500
(b)Centrefire rifles (semi-automatic) and any other
the restricted firearm of category I(b) or I(c)
100010003000
(c)Breach loading centerfire rifles
(not semi-automatic)
10005001500
(d).22 bore rim-fire Rifles
(including semi-automatic)
10005001500
(e)Smoothbore breech-loading shotguns
(including semi-automatic)
10005001500
(f)Air Weapons including air rifles and air guns
having muzzle energy exceeding 20 joules or 15 ft-lbs.
or bore exceeding 0.177” or 4.5 mm
Firearm replicas Electronic disabling devices having a firing range of fewer than 15 feet
Paintball markers or guns Blank firing firearms Muzzle Loading (ML) Guns
Accessories for any firearms designed or adapted to diminish the noise or
flash caused by the firing thereof
10005001500
(g)Sword, bayonet, dagger, and spear lance.500100300
(h)Weapons of category V of Schedule I other than
those mentioned in (g)
500100300

Gun License Application Form

अगर आप किसी कारणवश शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हैं तो आपको Gun License बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता है। अब अगर आप शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करेंगे तो आपको काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा जैसे कि अगर आप आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको दफ्तर में जाकर शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा, तथा इसे भरना होगा और इसमें सारी जानकारी ऐड करके पुनः वापस जमा करने जाना होगा।

आपकी इसी समस्या को देखते हुए हमने आपके लिए Gun License PDF Form लेकर आए हैं, Gun License PDF Form के लिंक हमने आपको इस पोस्ट में नीचे दी है जिसके माध्यम से आप उसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं इससे आपको ऑफिस में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यहाँ पर हम Gun License PDF Form Link शेयर कर रहे हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने LPC Affidavit Format PDF ओपन हो जाएगा

Gun License Online Renewal Process

अगर किसी व्यक्ति के पास स्वयं का लाइसेंस धारी हथियार हैं तो अब उन शस्त्रधारकों को अब हर तीन साल में लाइसेंस रिन्यूअल के लिए जिला प्रशासन कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। नए नियमों के अनुसार अब लाइसेंस को पांच साल के लिए रिन्यू किया जाएगा। हालांकि इसका बोझ जेब पर भी पड़ेगा। लोगों को अब 1500 के सापेक्ष एक बार में 2500 रुपये खर्च करने होंगे।

आपको बता दें कि अब तक शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण का कार्य कलक्ट्रेट द्वारा किया जाता था इसी कारण से शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण कराने लोगों को जिला मुख्यालय आना होता था। लेकिन अब इस नियमों में भी बदलाव किए गए क्योंकि दूरदराज क्षेत्र से आने वाले लोगों का काफी समय और पैसा जाया होता था।

ऐसे में कुछ शातिर बदमाश लोगों ने शस्त्र का नवीनीकरण करने के नाम पर ठगी का व्यापार शुरू कर दिया था जिसके शिकायतें काफी मात्रा में प्रशासन में मिलने लगी थे। इन शिकायतों पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने शस्त्र लाइसेंस प्रणाली में संशोधन करते हुए तहसील स्तर पर नवीनीकरण का आदेश दिया है।

Gun License Office Locations & Contacts

Collector-Cum-District Magistrate Commissionerate,
Gandhi Maidan, Near Bus Stand,
Collectoret, Patna, Bihar 800004
Contact No:0612 221 9545

Contact Us

  • Additional Secretary (IS-I), IS-I DivisionNorth Block,
    New Delhi – 110 001, INDIA.js-is1[at]nic[dot]in
  • Deputy Secretary (Arms), IS-I Division•   Sh. H.K. WadhwaMajor Dhyan Chand National Stadium,
    New Delhi – 110 001, INDIA.hk[dot]wadhwa[at]nic[dot]in+91-11-23070196
  • Second-in-Command (Arms), IS-I Division•   Sh. Sujeet KumarMajor Dhyan Chand National Stadium,
    New Delhi – 110 001, INDIA.kumar[dot]sujeet[at]gov[dot]in+91-11-23075115

Sh. Sujeet Kumar. +91-11-23075115

Bihar Official Social Media

FacebookFollow Me
TelegramJoin Now
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterFollow Me
LinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. बंदूक कितने प्रकार के होते हैं?

Ans बन्दुक के प्रकार के बारे में बात करे तो आपको बता दें कि बंदूक दो तरह की होती है
एक लांग गन जैसे राइफल
दूसरी हैंड गन जैसे पिस्तौल

Q2. शस्त्र लाइसेंस में क्या क्या लगता है?

Ans गन लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में आपको आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी चरित्र प्रमाण पत्र अपनी मानसिक स्थिति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र ईमेल आईडी मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज जरूरी है।

Q3. राइफल का लाइसेंस कितने का बनता है?

Ans अगर आपको रायफल के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको हैंडगन (पिस्टल/ रिवॉल्वर) या रिपटिंग राइफल का लाइसेंस बनवाना है तो इसकी फीस 100 रुपये है

Q4. एक लाइसेंस पर कितने हथियार रख सकते हैं?

Ans  अगर आप गन लाइसेंस बनवाते है तो आपको एक लाइसेंस पर 2 हथियार रखने का प्रावधान है. मौजूदा कानून के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति अधिकतम 3 हथियार रख सकता था. हालांकि अब आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 3 (2) में संशोधन किया गया है

Q5. शस्त्र लाइसेंस के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

Ans अगर आप गन लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष तक होनी चाहिए, इसके बाद ही आप शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।

Q6. बंदूक लाइसेंस को बनवाने के लिए हमें कितने शुल्क का भुगतान करना होता है?

Ans अलग-अलग बंदूक के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग होता है अगर आप पिस्टल रिवाल्वर के लिए आवेदन करते है तो आपको 100 रूपये का भुगतान करना होगा और अगर आप मजल लोडिंग गन के लिए अप्लाई करते है तो आपको मात्र 10 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

6 thoughts on “Gun License Online Registration | गन लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें”

  1. कब तक uin नंबर लेना जरूरी है अगर कोई अभी तक नहीं लिया है तो क्या करना होगा ?

    Reply

Leave a Comment