Online Lagan Bihar | किसी भी जमीन का पुराने से पुराने रसीद काटे ऑनलाइन जाने पूरी जानकारी यहाँ से

Name of Service:-Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate
Post Date:-13/11/2024
Beneficiary:-Citizen Of Bihar
Apply Mode:-ऑनलाइन & ऑफलाइन
Category:-Service, Sarkari Yojana
आवेदन कौन कर सकता है:-जिनके पास खुद का जमीन हो
Payment Mode:-Online Lagan Payment Bihar
Department:-Revenue And Land Reforms Department
Short Information:-आज हम बात करेंगे बिहार ऑनलाइन लगान भुगतान कैसे करे और ऑनलाइन लगान पेमेंट की रसीद कैसे प्राप्त करे ? इसके बारे में, बिहार भूमि राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन लगन भुगतान की सुविधा शुरू की गई है, इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Online Lagan Bihar से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे।

Online Lagan Bihar क्या हैं?

बिहार सरकार ने भी अपने राज्य के सभी जमीनों के रिकॉर्ड्स को डिजिटली कर दिया हैं, जिससे जमीन के मालिकों और टैक्सपेयर्स के लिए अपनी जमीन की टैक्स (लगान) देयता को मालूम करना या फिर उसका पेमेंट करना आसान हो गया हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट LRC Bihar के जरिए अपना लगान ऑनलाइन भर सकते हैं।

Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate

अगर आप अपने जमीन की रसीद कटना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है,अब आप LRC Bihar की मद्त से अपने लिए या अपने किसी दोस्त तथा सगे संबंधियों के लिए ऑनलाइन जमीन रसीद काट सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि ऑनलाइन जमीन की रसीद कैसे काट सकते हैं, और इनसे जुड़ी सारि जानकरी जिससे आपको जननी बेहद जरुरी हैं।

Online Lagan Payment क्यों देना होता?

अगर आप बिहार के निवासी है, तो आपके पास रहने या खेती करने लायक थोड़ी सी भी जमीन अवश्य होगी, अगर वो जमीन आपकी हैं तो आपके पास जमीन की कागजात भी अवश्य होगी,

जैसे- उस जमीन की दस्तावीज़ या रसीद, चाहे वो आपके पिता जी या दादा जी या किसी भी परिवार के नाम पे जमीन वो जमीन आपकी है, और वो जमीन आपकी तभी माना जायगा,  जब आप सरकार के यहाँ अपनी जमीन रजिस्टरी करेंगे, और फिर lrc Bihar Bhumi Portal की मद्त से आपको रसीद कटवाना पड़ता हैं , और उस रसीद को सालाना Renew करना होता हैं, ताकि सरकार को पता चल सके की ये जमीन आपके पास ही महजूद हैं , या आप इस जमीन को किसी दूसरे को बेचे तो नहीं हैं।

जमीन को रखने के लिए सरकार को Tax देनी होती हैं, जिसके लिए आपको Online Lagan करनी होती हैं। और आपसे Bihar Bhumi Rasid Online Payment करनी होती है। 

तो दोस्तों अगर आपको Online Lagan Payment करनी है तो हमारे नीचे दिए गए Step को फॉलो करते हुए आप Online ही अपना रसीद निकाल सकते हैं बस कुछ ही मिनटों में।

अगर आपकी जमीन झारखण्ड में भी हैं तो इस लिंक Land Record, Online Lagan Jharkhand Check Online के थ्रू आप झारखण्ड के लिए भी रसीद काट सकते हो

यह भी पढ़े :-

Online Lagan Bihar का Payment किस बैंक से कर सकते हैं?

ऑनलाइन लगान का पेमेंट आप सिर्फ और सिर्फ नेट बैंकिंग से ही कर सकते हैं, हालांकि इसके अलावा और कोई सुविधा, जैसे:- मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड , मोबाइल वॉलेट, यूपीआई इत्यादि अभी के लिए उपलब्ध नहीं है।

नीचे दिए गए, इन सभी बैंक के नेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

  • IDBI
  • Canara Bank
  • Bank Of Baroda
  • Union Bank Of India
  • Punjab National Bank
  • Indian Overseas Bank
  • State Bank Of India (SBI)
  • Central Bank Of India (CBI)

ऑनलाइन जमीन रसीद का उपयोग

ऑनलाइन मिलने वाली लगान रसीद का उपयोग आप सभी जगह नहीं कर सकते जैसे-

  • इसका उपयोग किसी भी न्यायलय में साक्षय के रूप में नहीं किया जा सकता
  • आप इस ऑनलाइन रसीद के माध्यम से न्यायालय मैं जमीन का मालिकाना अधिकार नहीं ले सकते
  • आप इस ऑनलाइन रसीद के माध्यम से मालिकाना बन के जमीन की बिक्री नहीं कर सकते

अगर आपको ऑनलाइन जमीन रसीद का उपयोग सभी जगह करना है तो आपको ऑनलाइन लगान रसीद की प्रिंटआउट लेकर अपने अंचल कार्यालय जाना होगा और वहां पर आपको अपने ऑनलाइन रसीद की प्रिंट आउट पर अंचल कार्यालय का मोहर CEO से हस्ताक्षर कराना होगा, तभी जाकर आप सभी जगह इस रसीद का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :-

लगान भुक्तान करने वक्त लगने वाले जमीन की जानकरी

  • Net Banking
  • Block Name
  • Moja Name
  • Land Details
  • Page Number
  • Mobile Number
  • Related Address
  • Name of District
  • Name of Panchat (Halaka)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Online Lagan BiharRegistration // Login
Register 2 DekheCheck Out
अपना खाता देखेCheck Out
पिछला भुगतान देखेंCheck Out
Lagan Application PrintCheck Out
Lagan Application StatusCheck Out
Update/Correction/EditCheck Out
भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान देखेCheck Out
Bihar Bhumi Official WebsiteClick Here

Online Lagan Payment कुछ जरुरी बातें

  • Online Lagan Bihar की राशि का भुगतान करने के लिए आपको संपत्ति कर चालान के विवरण की आवश्यकता होगी।
  • भुगतान करने से पहले कृप्या अपना Transaction ID लिख ले, तभी भुगतान के लिया आगे बड़े।
  • अगर आपने भुगतान कर दिया है , और आपकी Receipt किसी कारन बस नहीं मिली तो , आपने जो Transaction ID जो नोट की है उसे डाल कर पुनः प्रयास करे (ऊपर Important सेक्शन में पिछला भुगतान देखें की लिंग दी गई है)
  • जमीन का details डालने के करम में आपको हल्का पूछा जाता हैं , उसमे जमीन किस पंचयत में हैं वो चुने |
  • अगर आपके जमीन का दाखिल ख़ारिज (Mutation) नहीं हुआ है तो यहाँ से आप Online Mutation Bihar कर सकते हैं।

Jamin Ka Rasid Kaise Kate Online Full Process Video

ऑनलाइन जमीन की रसीद कैसे काटे

अगर आप बिहार में अपनी जमीन का टैक्स ऑनलाइन जमा करवाना चाहते हैं या फिर अपनी जमीन की रसीद कटवाना चाहते हैं तो यह आप पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में सबसे पहले आपको अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करके लोगिन कर लेना है। उसके बाद आप अपनी जमीन के रसीद काट सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा।

Step I – Registration

  • सबसे पहले आपके ऊपर Important Link में दिए गए Registration के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने खुलेगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल और एड्रेस डिटेल ध्यान पूर्वक दर्ज करना है। उसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके Register Now के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किया मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। आपके यहां पर अपना ओटीपी दर्ज करना है और Confirm के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो गया है। कृपया आगे अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें का मैसेज दिखाई देगा।
  • इससे आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपकी रजिस्ट्रेशन संबंधी डिटेल आपके मोबाइल नंबर और आपके द्वारा दर्ज की ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।

Step II – Login

  • उसके बाद आपको Go For Login का विकल्प नजर आएगा उसे पर क्लिक करें।
Bihar Dakhil Kharij Online Apply
  • एक नया पेज आपके सामने खुलता है जहां पर आपको Online Services Login के सेक्शन में Citizen के विकल्प को सेलेक्ट करना है और अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Sign In के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा वह दर्ज करके आपको Confirm के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से बिहार भूमि पोर्टल पर आपकी Login की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Step III – Online Payment

  • उसके बाद आपको बिहार भूमि पोर्टल के होम पेज पर आना है।
  • यहां पर आपको ऑनलाइन भुगतान करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • एक नया पेज आपके सामने खुलता है जहां पर आपको अपना जिला, आंचल का नाम, हल्का नाम, मौजा नाम जैसी सभी जानकारी दर्ज करनी है और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको नीचे की तरफ रैयत का नाम, खाता संख्या, भाग वर्तमान आदि जानकारी नजर आने लगेगी।
  • आपके यहां पर अपनी जानकारी के साथ दी गई जानकारी का मिलान करना है और उसके आगे नजर आ रहे देखें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद में आपके सामने पंजी II विवरण की जानकारी खुल जाएगी और आपको कुल बकाया राशि नजर आने लगेगी।
  • यहां पर आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी जो आपको ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है और अंत में डिक्लेरेशन बॉक्स को टिक मार्क करके ऑनलाइन भुगतान करें कि विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने एक पेमेंट पेज खुलता है जहां पर आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है और पेमेंट मोड में ऑनलाइन सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको अपना एक बैंक का नाम सेलेक्ट करना है और सबमिट कर देना है।
  • आप किसी पर ऑनलाइन माध्यम जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा यूपीआई से इस पेमेंट को पूरा कर सकते हैं।
  • उचित माध्यम से आपको पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा कर देना है। पेमेंट सफल दिखाने के बाद में आपको ऑटोमेटिक ही बिहार भूमि की वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा।
  • उसके बाद में आपके सामने लगान रसीद का विकल्प नजर आएगा उसे पर क्लिक करना है तो आपकी लगन के रसीद आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी। जहां पर आप इसे सेव कर सकते हैं अथवा इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान जानने की प्रक्रिया

  • भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान जानने के लिए आपको बिहार भूमि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक का सेक्शन में प्रदान करें आप उस पर क्लिक कर सकती थी होम पेज पर पहुंच सकते हैं।
  • यहां पर से आपको भू लगान के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको कुछ इस प्रकार से ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • यहां पर से आपको ऑनलाइन भुगतान करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जब आप ऑनलाइन भुगतान करेगी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है
  • इस पेज में आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
  • यहां पर आपको साइड में एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा “भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान जानने के लिए जमाबन्दी पंजी देखे” इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपको सबसे पहले अपने जिले का नाम सुनना है तथा इसके बाद अपने अंचल प्रखंड और मौजा का नाम से लेकर करना है
  • अब आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसके माध्यम से आप भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान सकते हैं।

जमाबन्दी पंजी देखने की प्रक्रिया

  • जमाबंदी पंजी देखने के लिए सबसे पहले आपको भूमि एवं राजस्व विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां पर आपको सबसे पहले होम पेज पर जाना है जहां पर आपके सामने कई प्रकार के टैब दिखाई देंगे।
  • आपको यहां पर से जमाबंदी पंजी देखे के विकल्प पर क्लिक करना है, जैसे ही अपने करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहां पर आपको जमाबंदी पंजी देखने के लिए सबसे पहले अपने जिले का नाम सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको अपने अंचल का नाम प्रखंड का नाम तथा मौजा का नाम सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद अब अगर आप जमाबंदी देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भिन्न-भिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे जिसके माध्यम से आप जमाबंदी पंजी देख सकते हैं।
  • जमाबंदी पंजी देखने के लिए आप रैयत का नाम से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे, खाता नंबर से खोजे, जमाबन्दी संख्या से खोजे, समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें निम्न में से किसी भी विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।

अपना खाता देखने की प्रक्रिया

  • अगर आप अपना खाता देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन में दिया है।
  • यहां पर होम पेज पर आपको कई प्रकार की अलग अलग टाइप दिखाई देंगे।
  • अपना खाता देखें के विकल्प पर क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर सबसे पहले बिहार राज्य का नक्शा ओपन होगा, यहां पर आप जिस भी जिले से निवासरत हैं उसे चुनना है।
  • इसके बाद आपको अपने संभाग का नाम सिलेक्ट करना है।
  • अब आपको अपने प्रखंड अंचल जिले आदि का नाम चुनना है।
  • आपको यहां पर अपना मौजा का नाम चुनने के लिए विकल्प आएगा, आपको अपने मौजा का नाम पर क्लिक करना है।
  • यह जानकारी देने के बाद आपको मुझे के समस्त खातों का नाम अनुसार देखे के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको खाता खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपके गांव के जितने भी लोग जिनका खाता है उन सभी के सूची ओपन हो जाएगी।
  • यहां पर से आप जिस भी व्यक्ति का खाता देखना चाहते हैं या आप स्वयं का खाता अगर देखना चाहते हैं तो उसका नाम खोज कर देखे के विकल्प पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप जिस व्यक्ति का खाता देखना चाहते हैं उसकी जानकारी ओपन हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से खाता देख पाएंगे।

बकाया देखने की प्रक्रिया

चलिए अब हम जान लेते हैं कि पिछला बकाया देखने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया के माध्यम से होकर गुजरना होगा:-

  • अपना बकाया देखने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक के माध्यम से बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट जाना है।
  • यहां पर आपको बिहार भूमि लगान के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार के ऑप्शन ओपन होंगे।
  • यहां पर आपको लंबित भुगतान देखे के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहां पर आपको ट्रांजैक्शन आईडी डालना है।
  • इसके बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आपके करेंगे आपके सामने बिहार भू लगान उसे जोड़ी राशि भुगतान का विवरण आ जाएगा।

बिहार भूमि राजस्व विभाग हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको ऑनलाइन लगान जमा करने या रसीद प्रिंट करवाने या किसी प्रकार की अन्य समस्या आती है तो आप बिहार भूमि राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं या फिर आप उनके द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है :-

  •  Bihar Bhumi Help Line Number:- 18003456215

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. जमीन का रसीद कैसे देखे बिहार?

Ans- आपके पास जमीन का ब्यौरा नहीं हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “अपना खाना देखे ” यहाँ से अपने जमीन का जानकारी ले सकते है

Q2. सरकारी जमीन का रसीद कैसे कटेगा?

Ans- आप किसी भी बिहार सरकार जमीन का रसीद ऑनलाइन नहीं काट सकते।

Q3. जमीन रसीद कहां पर ऑनलाइन करना है?

Ans- आप इस वेबसाइट “LRC” के माध्यम से ऑनलाइन ही पेमेंट कर के अपना रसीद काट सकते हैं।

Q4. जमीन रसीद का पेमेंट डेबिट कार्ड से हो सकता है?

Ans- ATM डेबिट कार्ड के माध्यम से रसीद का पेमेंट नहीं कर सकते, इसके लिए आपको नेट बैंकिंग की जरूरत पड़ेगी।

Q5. अगर कोई जमीन गवर्नमेंट का अधीन हो तो उसका रसीद करता है?

Ans- “जी नहीं” आप किसी भी सरकार के अधीन जमीनों का रसीद नहीं काट सकते।

Q6. गैरमजरूआ जमीन पर अगर 100 साल से दखल कब्जे में हो तो लगान रसीद काट सकता है?

Ans- जी नहीं ” आप किसी भी प्रकार की गैरमजरुआ जमीन के रसीद को बिना अपने नाम पे कराए रसीद नहीं काट सकते

38 thoughts on “Online Lagan Bihar | किसी भी जमीन का पुराने से पुराने रसीद काटे ऑनलाइन जाने पूरी जानकारी यहाँ से”

    • online lagan में आपका कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं रहता हैं।

      Reply
      • Hello admin,mujhe ye janana hai ki ham koi bhi Lagaan katate hain toh uspar 2022to2023 aisa kar ke aata , lekin yahan par tarikh nahi dikhaya jata toh kya jis tarikh ko ham lagaan bharte hain uske agle saal shame date ko agla Rashid katega kya?

        Reply
        • जिस टाइम आप लगान रसीद काटते हो उस करंट ईयर का रसीद कटता है, इससे आगे आप अभी नहीं काट सकते हो

          Reply
  1. Bihar sarkar ki jamin ka lal kard bana hai use dada ke nam chaturi chamar ke namse tha ab chakbandi ke bad beta ke nam Bansi se ho gaya hai cast obc ko kya jamin ko bech sakega

    Reply
    • आप नई ईमेल और फ़ोन नंबर से नई account बनाओ बन जाएगा

      Reply
  2. सर आप ने बिहार के लगान ( Lagan ) की जानकारी बहुत अच्छी दी है उस के लिए धन्यबाद और सर आप के साईट मुझे एक बच्क्लिंक दे दिगिये मैं अपने साईट पर भारती बीर पुरुष के इतिहास लिखता हु| https://goodglo.com

    Reply
  3. आपने बहुत ही बढ़िया आर्टिकल लिखा है जो लोगों की काफी मदद कर रहा है। इसके साथ ही मेरा एक ब्लॉग है आशा करता हु वो आपको पसंद आएगा – ब्लॉग पर मैं कई प्रकार के आर्टिकल लिखता हु -https://www.bloggingtechamantra.com

    Reply
  4. Maine last lagaan rasid 2017 tak ka offline Katwaya tha, abhi tak wo computer per nahi chadha hai, or jab Mai online lagaan jama karne ke liye site kholta hoon, to likha Hua aaata hai, ki, aapka kuch lagaan dues hai hi ,nahi, jabki mere anusar 2018 se 2022 tak ka dues hona chahiye…..plz aisi samasya ko jald door karde. Mai ek bahut hi garib aadmi hoon, bass sarkar ka paisa time per dena chahta hoon. Plz

    Reply
  5. सर आप इस साइट पर बिहार सरकार की योजनाओ के बारे मे बहुत अच्छी जानकारी प्रदान कर रहे है। हमने भी बिहार के लोगों की मदद करने के लिए ”बिहार जमीन का केवाला ऑनलाइन कैसे देखे” की जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है।

    Reply
  6. Mai pahle online line jamin ka rasid katata tha…lekin aaj likh raha hai ki record not found.
    rasid kat hi nahi raha hia …aisa q

    Reply
  7. Village bardag post ambatari thana mohanpur district gaya Mera jamin ke kewala download karana hai mera jamina khata no 44.43.45 hai palese download karke Mera WhatsApp number,9939149096 send karo

    Reply
  8. Sir Main 1 month se registration karna chahta hun Lakin registration nahi ho raha hai us main Oops!!! Something went wrong… likh kar aata hai . Registration ke liye kiya karna hai

    Reply
  9. Sir mera Jamin ka khesra sahi hai aur khata galat chadh gaya hai iska sudhar kaise kare please suggest me

    Reply
  10. village sondiha , thana no.271 , anchal guraru , dist gaya ka cadestral khatiyan nahin dikha raha hai . Ise kahan dekha jaye .

    Reply

Leave a Comment