Bihar Bhumi Survey Naksha & LPM Download | बिहार भूमि सर्वे रिपोर्ट कैसे देखे ऑनलाइन

आज हम बात करेंगे Bihar Bhumi Survey Naksha और LPM Online Download करने के बारे में, बिहार सरकार जमीन से जुड़े विवादों को बंद करने और जमीन का सही रूप से बंटवारा तथा निर्धारण करने के लिए Bihar Bhumi Survey कर रही है।

इस पोस्ट को पढ़ कर आपको बिहार राज्य जमीन सर्वे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे।

Bihar Bhumi Survey Naksha & LPM Online Download

बिहार में जमीन सर्वे हो जाने के बाद जो भूमि की वास्तविकता में जिस ओनर की होगी अर्थात की वह भूमि जिसके भी नाम पर होगी वह अपनी भूमि का खतियान बना कर जमीन मालिक होने का प्रमाण प्रस्तुत कर सकता है और अपने अपने भूमि के लिए एक नया नक्शा बिहार भू नक्शा के माध्यम से बनवा सकता है।

इसी के साथ-साथ लैंड पार्सल मैप (LPM) जारी कर दिया जाएगा. इसके माध्यम से भूमि की सभी जानकारी ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन साफ सुथरा हो जाएगा और आए दिन अपराधिक मामले आपको देखने को नहीं मिलेंगे।

Name of Post:-Bihar Bhumi Survey LPM Download
Post Date:-21/10/2024
Beneficiary:-Citizen Of Bihar
Apply Mode:-ऑनलाइन & ऑफलाइन
Category:-Service, सरकारी योजना
LPM Full Form:-LPM – Land Parcel Maps
District List:-Bihar Bhumi Survey Jila List
Department:-राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार पटना
LPM Online Download PDF | Bihar Bhumi Survey | Bihar Bhumi Survey LPM Download | Bihar Jamin Survey | Bihar Jamin Survey LPM Download PDF | LPM Online Download

Bihar Bhumi Survey Kya Hai

भूमि सर्वे का अर्थ किसी भूमि का सही रूप से सर्वेक्षण करना होता है। भूमि सर्वे के माध्यम से भूमि का नए तरीके से नक्शा यानी Bhu Naksha Bihar बनाना और लैंड पार्सल मैप्स Land Parcel Maps तैयार किया जाता है, वर्तमान समय में बिहार में जमीन को लेकर आए दिन में कई सारे घटनाएं होती रहती है तथा भूमि विवाद की स्थिति बनी रहती हैं। अब सरकार ने ऐसी स्थिति को देखते हुए, बिहार सरकार एवं बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा भूमि सर्वे या भूमि सर्वेक्षण की शुरुआत की गई।

LPM Kya Hai – Land Parcel Maps Kya Hai

भूमि का सही रूप से सर्वे एवं निरीक्षण होने जाने के बाद जमीन के ड्राफ्ट नक्शा के साथ-साथ एक लैंड पार्सल मैप्स को जारी किया जाता है, जिसे हम LPM कहते हैं। अगर आसान भाषा में समझे तो Land Parcel Maps का अर्थ होता है कि आप की जमीन के नक्शे के बारे में सारा विवरण होता है, जिससे नक्शे में दर्शाए जाते हैं वह Land Parcel Maps कहलाता है।

Land Parcel Maps (LPM) में दिया गया होता है कि आपका जमीन कितना है, आपका जमीन का खाता खेसरा नंबर क्या है?, आपका जमीन का चौड़ाई क्या है?, अर्थात कि जमीन से जुड़ी सभी और जानकारी Land Parcel Maps मैं दर्शाइ जाती है।

यह भी पढ़े:-

Bhumi Survey Me LPM Ka Use Kya Hai

बिहार भूमि सर्वे के अंतर्गत LPM एक बेहद अहम भूमिका निभाता है, LPM के उपयोग के बारे में बात करें तो पहले के समय में Land Parcel Maps कर्मचारी और अमीन के द्वारा जमीन मालिकों के लिए जारी किया जाता था, इसकी प्रक्रिया पहले ऑफलाइन थी जिसमें लोगों को अपनी जमीन का नक्शा बनवाने में काफी समस्याएं आती थी परंतु बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा अब LPM Process को ऑनलाइन कर दिया गया है।

अब आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन ही पता कर सकते हैं कि आप की जमीन का सर्वे हो गया है या नहीं तथा LPM Download करके देख भी सकते हैं कि आपकी जमीन का जो सर्वे हुआ है। भूमि एवं राजस्व विभाग के ऑफिसर पोर्टल पर जो Land Parcel Maps जारी किया गया है उसमें अगर आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी लगती है तो आप उसे अपडेट या गलती सुधार भी करवा सकते हैं।

Bihar Bhumi Survey Draft Naksha Kya Hai

बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा बिहार के जिस भी जिले में भूमि सर्वे का काम पूरी तरह से संपन्न हो जाता है, तब उस जिले का सभी जमीन मालिकों का एक Bihar Bhumi Survey Draft Naksha जारी किया जाता है।

Bhumi Survey Draft Naksha को अगर आसान भाषा में समझाएं तो कोई भी काम करने के बाद जिस भी भूमि का सर्वे किया गया है तो उस भूमि सर्वे के आधार पर उस जिले की भूमि का एक ड्राफ्ट नक्शा तैयार किया जाता है और वहां सब के सामने पेश किया जाता है और उसमें अगर किसी भूमिधारी उस नक्शा देखने के बाद यह मानते हैं कि ड्राफ्ट नक्शा सही है तो वह ड्राफ्ट नक्शा के आधार पर Bihar Bhumi Survey Naksha में कन्वर्ट कर दिया जाता है।

Bihar Bhumi Survey Draft Naksha जारी करने के बाद अगर सारी जानकारी सही होती हैं तो तब Bihar Bhumi Survey Naksha Online बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग की ऑफिसर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता हैं।

यह भी पढ़े:-

Bihar Bhumi Survekshan Ke Liye Jaruri Documents

  • Plot Number
  • Aadhar Card
  • Khasra Number
  • Mobile Number
  • LPM Report(For Correction)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं?

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Bihar Bhumi Survey Draft NakshaClick Here
Bhumi LPM Online DownloadClick Here
Bihar Bhumi Survey Online FormDownload Form
Jamin Ka Rasid Online Kaise KateApply Now
Jama Bandi Bihar Check Register-2Check Out
LPC Online Apply Bihar & DownloadApply Now
Bihar Bhumi Official WebsiteClick Here // Click Here
Note:-
इस पोस्ट में हमने आपको बिहार भूमि सर्वे के बारे में सारी जानकारी प्रदान करी है इसलिए बिहार के जमीन सर्वे के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Bihar Bhumi Survey Jila List

शुरुआती दौर में Bihar Draft Bhu Naksha Servey बिहार राज्य के जिलों में शुरू किया गया है, तो चलिए हम जान लेते हैं कि बिहार के किन किन जिलों में भूमि सर्वेक्षण यानी भूमि सर्वे हो रहा है, इसकी जानकारी हमने नीचे एक लिस्ट में आपको प्रदान करी है जो कि इस प्रकार है:-

  1. Gaya
  2. Araria
  3. Arwal
  4. Jamui
  5. Patna
  6. Buxar
  7. Saran
  8. Banka
  9. Siwan
  10. Rohtas
  11. Katihar
  12. Supaul
  13. Bhojpur
  14. Saharsa
  15. Nalanda
  16. Nawada
  17. Vaishali
  18. Sheohar
  19. Khagaria
  20. Sitamarhi
  21. Begusarai
  22. Bhagalpur
  23. Gopalganj
  24. Jehanabad
  25. Lakhisarai
  26. Darbhanga
  27. Kishanganj
  28. Samastipur
  29. Sheikhpura
  30. Madhepura
  31. Madhubani
  32. Aurangabad
  33. Muzaffarpur
  34. Purnia (Purnea)
  35. Kaimur (Bhabua)
  36. West Champaran
  37. Munger (Monghyr)
  38. East Champaran (Motihari)

बिहार राज्य के कुल 38 जिलों में भूमि सर्वे निरीक्षण किया जाएगा परंतु शुरुआती चरण में इसे 20 जिलों में शुरू किया गया है, जिन की सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में दिखाई है? इन 20 जिलों में से कुल 5 जिले ऐसे हैं, जिन का सर्वे पूरा हो गया है, तथा बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड भी किया जा चुका है। इन जिलों का विवरण कुछ इस प्रकार से हैं।

बिहार के किन जिलों का भूमि सर्वे ऑनलाइन अपलोड हो चुका है?

वर्तमान समय में बिहार राज्य के कुल 5 जिले ऐसे ही जहां पर बिहार Bihar Bhumi Draft Bhu Naksha सफलतापूर्वक बनाया गया और स्वीकृति प्राप्त होने के बाद भूमि सर्वे का कार्य पूर्ण भी हो गया है तथा इसे ऑनलाइन अपलोड भी कर दिया गया है, जिन जिलों का नक्शा अपलोड किया गया है उसकी सूची कुछ इस प्रकार है।

Bihar Bhumi Survey Draft Naksha Check or Download

बिहार भूमि सर्वे ड्राफ्ट को देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Bihar Bhu Naksha आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • Bihar Bhu Naksha Website का लिंक हमने आपको ऊपर इंर्पोटेंट लिंक सेक्शन में दे रखा है आप उस पर क्लिक करके सीधे ही आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएं।
  • इस वेबसाइट में आपके सामने सबसे पहले फोन पर ओपन हो जाएगा।
  • होम पेज पर आपको कुछ इस प्रकार से पेज प्रदर्शित होगा:
Bihar Bhumi Survey
  • Bihar Bhumi Survey Draft Naksha देखने के लिए आपको सबसे पहले फोम टाइप की फास्ट दिखाई दे रहे हैं कुछ ऑप्शन को चुनना होगा।
  • सबसे पहले आपको District के ऑप्शन में अपना जिले का नाम डालना है।
  • इसके बाद अब आपको Sub Div को सिलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपको Circle के बारे में जानकारी लेनी है तथा फिर अपने Mauza का नाम डालना है।
  • यह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में सबमिट करना है।
  • इसके बाद आपका Bihar Bhumi Survey Draft Naksha ओपन हो जाएगा।
  • यहां से आप अपने प्लॉट नंबर और खसरा नंबर के आधार पर अपने नक्शे को चुन सकते हैं।

Bhumi Survey LPM Download Kaise Kare

  • Bhumi LPM Online DownloadPM Download करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार भूमि सर्वे ड्राफ्ट नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको ऊपर पोस्ट में बताई गई बिहार भूमि सर्वे ड्राफ्ट देखने की प्रक्रिया पर जाना है।
  • यहां पर आपको जिस प्रकार से हमने भूमि सर्वे ड्राफ्ट देखने की प्रक्रिया बताएं हैं उसी प्रक्रिया के माध्यम से आपको नक्षा ओपन करना है।
  • यहाँ पर Bhumi LPM Online Download करने के लिए आपको LPM Report के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जाएगा।
  • स्टेट में आपके सामने एक पीडीएफ ओपन होगा।
Bihar Bhumi Survey
  • यहां पर ऊपर कोने में आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
  • अब आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एलपीएम रिपोर्ट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से ही अपने जमीन की Bhumi Survey LPM Download कर सकते हैं।

LPM Me Hui Galati Ko Sudhar Kaise Kare

बिहार में भूमि सर्वे होने के बाद जो भी लैंड पार्सल मैप्स यानी की LPM जारी किया गया है। तो आपको उसे ध्यान पूर्वक देखना है, LPM देखने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताइए उसी को फॉलो करके आपको अपनी जमीन की LPM Report निकाल लेनी है।

अब अगर आपको लगता है कि LPM Report में कुछ भी गड़बड़ी है उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आप का रकबा उसमें कम दिखाया गया है या आपकी जमीन चौहदी है उसमें कुछ समस्या है या या अपनी जमीन से जुड़ा किसी भी प्रकार की समस्या अगर आती है और उसमें आप सुधार करना चाहते हैं तो उसके लिए बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा शिविर लगाए जाएंगे।

अगर आपके जमीन से जुड़े एलपीएम में कोई समस्या है तो आपको अपने नजदीकी एरिया के शिविर मैं जाना हैं। वहां पर जाकर आप एक रिक्वेस्ट कर सकते हैं, और सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं। आवेदन करते समय आपको जिस भी जानकारी को सही करवाना है उसका विवरण अवश्य देना है क्योंकि उसी के आधार पर आपका जो है सुधार किया जाएगा और एलपीएम के अकॉर्डिंग ही खतियान बनाया जाता है।

अतः आपको LPM Report मैं पाई जाने वाली गलती को जल्द से जल्द ठीक करवा लेना चाहिए क्योंकि अगर आपकी एलपीएम रिपोर्ट में दिक्कत रहेगी या किसी भी प्रकार की गलत जानकारी रहेगी तो मैं जानकारी आपका खतियान बनने पर खतियान दस्तावेज में भी आ जाएगी, इसलिए आप LPM मैं सुधार जरूर करवा लें।

Bihar Official Social Media

FacebookClick Here
TelegramClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
TwitterClick Here
LinkedInClick Here

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. बिहार भूमि सर्वे क्या है?

Ans बिहार राज्य में भूमि के सही रूप से बंटवारे के लिए हवाई चित्र के माध्यम से निपिंग की जा रही है, जिसे बिहार भूमि सर्वे कहते हैं।

Q2. LPM का फुल फॉर्म क्या है?

Ans LPM का फुल फॉर्म Land Parcel Maps है।

Q3. बिहार जमीन का सर्वे कौन लेगा?

Ans बिहार की जमीन का सर्वे सेटेलाइट के चित्रों द्वारा क्लिक करें गए चित्रों के माध्यम से लिया जाएगा।

Q4. जमीन का सर्वे कराने से क्या होगा?

Ans जमीन का सर्वे कराने से आपको यह लाभ होगा कि आप की जमीन पर आपका पूर्ण मालिकाना हक स्थापित हो जाएगा।

Q5. Bihar Bhumi Servey LPM क्या है?

Ans एलपीएम एक ऐसा दस्तावेज है जिसके माध्यम से आप अपने जमीन की जानकारी ऑनलाइन अपलोड होने के पहले ही पता कर सकते है, और अगर आपको कोई गलती लगती है तो उसका सुधार करवा सकते हैं।

Q6. एलपीएम में सुधार कैसे करा जा सकता है ?

Ans अगर आपके एलपीएम रिपोर्ट में कुछ समस्या आती है तो इसके लिए बिहार सरकार द्वारा गांव गांव में शिविर लगाए जाएंगे जिसके माध्यम से आप अपने भूमि नक्शे में सुधार कर सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

3 thoughts on “Bihar Bhumi Survey Naksha & LPM Download | बिहार भूमि सर्वे रिपोर्ट कैसे देखे ऑनलाइन”

  1. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत उपयोगी है! बिहार भूमि सर्वे रिपोर्ट देखने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को आसानी से समझाने के लिए धन्यवाद। इससे कई लोगों को अपनी भूमि से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

    Reply

Leave a Comment