Name Of Post:- | Petrol Pump Licence Online Registration |
Post Date:- | 09/02/2024 |
Apply Process:- | Online & Offline Apply Mode |
Short Information:- | आज हम आपको बिलकुल सिंपल तरीके से बताएगे की आप पेट्रोल पंप कैसे खोले और इसका लाइसेंस लेने के लिए कितना खर्च आता है इसके साथ ही पेट्रोल पंप कैसे खोले खोलने में खर्च?, लाइसेंस कैसे बनेगा, कमाई की पूरी जानकारी आदि। |
Petrol Pump Licence Online Registration
देश में सरकारी कंपनियों से लेकर प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल पंप खोलने का Petrol Pump License देती हैं। इन कंपनियों में एस्सार ऑयल (Essar Oil), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance petroleum) और शैल (Shell) जैसी कंपनियां शामिल हैं।
इस कारोबार में लाखों रुपये महीने की कमाई आसानी से होने लगती है। तो आइये जानते हैं कि आप कैसे ले सकते हैं पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस और ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया।
Petrol Pump Licence के लिए जहां सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां विज्ञापन निकालती हैं, वहीं निजी पेट्रोलियम कंपनियों ने अपनी बेवसाइट पर इस संबंध में जानकारी डालती हैं। पेट्रोल पंप कंपनियां कहां पर अपनी एजेंसी खोलना चाहती है, यह जानकारी बेवसाइट से ली जा सकती है।
अगर आपके पास कंपनी की जरूरत वाली जगह पर अपनी या साझे की जमीन है तो आप Petrol Pump Licence के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए
पेट्रोल पंप कैसे खोले के लिए शहरों के लिए 800 वर्ग मीटर और हाईवेज के लिए 1,200 वर्गमीटर से 1,600 वर्गमीटर जमीन होनी चाहिए लेकिन यदि जमीन लीज पर ली जाती है तो उसके लिए कुछ नियम है
जैसे पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए भूमि को समतल और विकसित किया जाना चाहिए उसके उपर अच्छी पानी की सुविधा और और अच्छी बिजली की सुविधा होनी चाहिए और लीज़ अग्रीमेंट अलग अलग स्टेट के हिसाब से है जैसे; महाराष्ट्र (29 वर्ष) और राजस्थान (19 वर्ष और 11 महीने) को छोड़कर, 29 साल, 11 महीने के लिए लीज पर दिया जा सकता है|
कैसे खुलता है पेट्रोल पंप
तेल कंपनियां अपनी जरूरत के हिसाब से पेट्रोल पंप खोलती हैं। जिस भी एरिया में कंपनी को पेट्रोल पंप खोलना होता है, वहां का विज्ञापन अखबार में जारी किया जाता है। इसमें सभी नियम, शर्तों का उल्लेख होता है। इन नियमों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर डीलरशिप ले सकता है और पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन कर सकता है।
पेट्रोल पंप खोलने के नियम
- अगर आपके पास अपनी खुदकी या किसी दूसरे व्यक्ति की जमीन है तो आपके पास उसके सरकारी कागजात होना चाहिए.
- यदि आपके पास आपकी खुद की जमीन नहीं है तो आपको जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना आवश्यक है.
- जमीन यदि पहले से कृषि भूमि है तो आपको उसका परिवर्तन करके उसे गैर कृषि योग्य बनाना होगा.
- चूँकि किसी भी Petrol Pump के लिए बिजली काफी जरुरी चीज है ऐसे में जमीन में बिजली की व्यवस्था होना चाहिए.
- अगर आपने किसी दूसरे व्यक्ति से जमीन किराये पर ली है तो इसका आपके पास एक एग्रीमेंट होना आवश्यक है.
- जमीन यदि खेती में हैं तो आप डीजल और पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.
- जमीन रोड़ या सड़क के किनारे होना चाहिए
Petrol Pump Dealership Eligibility
पेट्रोल पंप खोलने की उम्र 21-45 वर्ष थी जो अब बढ़ा कर 21 से 55 वर्ष कर दी गयी है और आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन थी जिसे घटा कर 10वीं पास कर दिया गया है|
नए नियमों के तहत Petrol pump Dealership प्राप्त करने के लिए फाइनेंसिंग की शर्त को खत्म कर दिया गया। साथ ही सिक्युरिटी डिपॉजिट में भी कमी कर दी गई है। इससे साफ है कि अगर आपके पास कम पैसे हैं तो भी पेट्रोल पंप लाइसेंस लिया जा सकता है। इसके अलावा महिलाओं को 33 फीसदी रिजर्वेशनकी भी व्यवस्था की गयी है.
- Petrol Pump License प्राप्त करने के लिए आयकर नियमों के अनुसार आवेदक को भारतीय नागरिक और भारत का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए.
- आयु प्रमाण पत्र के लिए 10 वीं की मार्कशीट या माध्यमिक स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र या जन्म प्रमाण पत्र या पासपोर्ट या चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र या आधार कार्ड होना चाहिए.
Petrol Pump Dealership Education Qualification
- ग्रामीण/ शहरी इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदक को 12 वीं/ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
- भूतपूर्व सैनिक/ स्वतंत्रता सेनानी लोगों के लिए 10 वीं पास होना अनिवार्य है।
- जवकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शिक्षा का स्तर 10 वीं पास ही रखा गया है।
पेट्रोल पंप डीलरशिप रजिस्ट्रेशन फीस
आवेदन के समय देय गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क निम्नानुसार है:
शहरी के लिए:
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित स्थान रु। 3000 / –
- ओबीसी श्रेणी के लिए आरक्षित स्थान रु। 5000 / –
- अन्य स्थान रु। 10000 / –
ग्रामीण के लिए:
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित स्थान रु। 2500 / –
- ओबीसी श्रेणी के लिए आरक्षित स्थान रु। 4000 / –
- अन्य स्थान रु। 8000 / –
यह भी पढ़े :-
पेट्रोल पंप खोलने में खर्च कितना आएगा?
पेट्रोल पंप खोलने में खर्च : पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए आवेदक को 12 से 25 लाख रूपये खर्च करने होंगे यह लोकेशन के हिसाब से निर्भर करता है यदि आप National Highway या State Highway पर खोलना चाहते है तो आपको कम से कम 25 लाख रूपये आवेदक को नियमित पेट्रोल पंप के मामले में न्यूनतम 25 लाख रुपये और ग्रामीण पेट्रोल पंप के मामले में 12 लाख रुपये निवेश करने की क्षमता दिखाना चाहिए। निवेश के लिए धन निम्नलिखित रूपों में हो सकता है.
- बचत खातों में पैसा, बैंक / डाक योजनाओं में जमा
- राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, आदि
- बांड
- डीमैट फॉर्म में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर
- म्यूचुअल फंड्स
- नकदी, गहने इत्यादि को इनमे नहीं रखा गया है. इसके अतरिक्त, चालू खाते (current account) में शेष जमा राशि भी इनमे शामिल नहीं किया जाएगा। शेयरों, mutual funds और बॉन्ड के लिए, मूल्य का केवल 60% ही मान्य होगा। परिसंपत्तियों के लिए मूल्यांकन प्रमाण पत्र चार्टर्ड एकाउंटेंट से प्राप्त किया जाना चाहिए।
पेट्रोल पंप का लाइसेंस कैसे बनता है
यदि आप पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेना चाहते है और आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर के बैंक से लोन इ सकते है :-
- पेट्रोल पंप की ओपनिंग और उसके विस्तार के लिए आप बैंक से लोन भी प्राप्त कर सकते है |
- वर्तमान समय में अधिकांश पेट्रोल पंप रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी देने लगे है |
- यदि आप भी इस तरह का विस्तार अपने पेट्रोल पंप पर करना चाहते है, तो उसके लिए आप बैंक से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है |
- पेट्रोल पंप पर होने वाला खर्च मुख्य रूप से उस क्षेत्र के ऊपर निर्भर करता है, जिस क्षेत्र में आप अपना पेट्रोल पंप खोल रहे है |
- यदि आप गांव क्षेत्रों में पेट्रोल पंप को खोलते है, तो आपको 15-20 लाख रूपए की ही जरूरत होती है | इसके विपरीत यदि आप मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में पेट्रोल पंप को खोलते है, तो आपको 25-30 लाख रूपए की आवश्यकता होती है |
पेट्रोल पंप के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं
- फोटो
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र पैन कार्ड
- भूमि का नक्शा सम्बन्धी दस्तावेज़।
- बैंक की पासबुक या बैंक स्टेटमेंट
- भूमि / लीज एग्रीमेंट सम्बंधित दस्तावेज़।
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं
Important Link
Petrol Pump Online Apply New | Registration // Login |
Petrol Pump Admin Login Panel | Admin Login |
Berojgari Bhatta Bihar Online Apply | Apply Now |
E Sharm Card Online Registration | Apply Now |
Bihar Pacs Member Online Apply | Apply Now |
Petrol Pump Official Website | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Petrol Pump Licence Online Registration Full Process Video
पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कैसे करें
पहले पेट्रोल पंप खोलने के नियम काफी कठिन थे लेकिन अब प्रक्रिया को बहुत आसान और पारदर्शी बना दिया गया है. अब आप Petrol Pump Dealership के लिए online आवेदन भी कर सकते है. पहले यह प्रक्रिया थोड़ी जटिल थी और आवेदन भी प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर ही होती थी.
लेकिन अब आप पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते है. अभी हाल में Essar ने देश भर में 1400 पेट्रोल पंप खोलने की योजना बनायीं है जो आने वाले समय में बढ़ कर 5000 हो जाएगी. इसलिए ऐसा मौका ना चुके और आप के पास जमीन है और आपके आसपास कोई दूसरा पेट्रोल पंप नहीं है तो हो सकता है अगला पेट्रोल पंप आपका ही हो.
Essar Petrol Pump के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Essar Petrol Pump के लिए online आवेदन करने करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. Essar Oil के पेट्रोल पंप के लिए आवेदन करने के लिए आपको Essar Oil की वेबसाइट पर जाना होगा जहा आपको Become a Franchisee के लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको सारी डिटेल भरनी होगी.
सब जानकारी भरने के बाद आपको आपको आपके एप्लीकेशन की id मिल मिल जाएगी. यदि आपके एरिया में पेट्रोल पंप के लिए कोई वेकंसी होगी तो Essar की टीम आपसे संपर्क करेगी. और अधिक जानकारी के लिए आप Essar Oil के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है. टोल फ्री नंबर है 18001200330. यदि आप offline आवेदन करना चाहते है तो आप यहाँ विजिट कर के Petrol Pump Licence Application Form डाउनलोड कर सकते है. जो हिंदी और इंग्लिश दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध है.
HP Petrol Pump Dealership Kaise Le
HINDUSTAN PETROLEUM के petrol pump के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी बिलकुल सरल है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको HINDUSTAN PETROLEUM की वेबसाइट पर जाना होगा जो कि आप इस लिंक से जाकर कर सकते है HP के लिए online आवेदन.
साईट पर पहुचने के बाद आपको Applicant Registration लिंक पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद अगले पन्ने पर आपको online form मिलेगा जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल, पैन कार्ड नंबर की जानकारी डालनी होगी. पूरी डिटेल भरने के बाद फॉर्म सबमिट करे. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके अकाउंट की डिटेल आपको ईमेल कर दी जायेगी.
Bharat Petroleum ke लिए आवेदन प्रक्रिया
Bharat Petroleum के पेट्रोल पंप के आवेदन की प्रक्रिया थोड़ी अलग है. इसके लिए आपको Bharat Petroleum के Retail Outlet Dealership के पेज पर जाना होगा जहाँ आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा जो अकाउंट बनाने के बाद लॉग इन करे. साईट में लॉग इन होने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहा आप अपना स्टेट, डिस्ट्रिक और केटेगरी चुननी होगी. यदि आपके इलाके में कोई vacancy उपलब्ध होगी तो आपको आगे की डिटेल भरनी होगी. यहाँ से विजिट करे Bharat Petrolium Retail Outlet Dealership.
कैसे कर सकते है पेट्रोल पंप लाइसेंस के लिए आवेदन
- ऑनलाइन कागज रहित पेट्रोल पंप लाइसेंस आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://online.peso.gov.in/PesoOnline/ पर जाना होगा है.
- जहाँ सबसे पहले एक एकाउंटेंट बनाना होगा जिसके लिए New User? ऑप्शन देखेगा जिस पर क्लिक करते ही। https://online.peso.gov.in/PesoOnline/OnlineRegistration.aspx का पेज खुल जायेगा जिसमे सभी मांगे गए सभी जानकारी दे कर एकाउंटेंट प्रकिर्या को पूर्ण करना होगा।
- एकाउंटेंट बन जाने के बाद लॉगिन कर New Application पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा इस फॉर्म में सभी जानकारी भरना होगा और अंत में Submit करना होगा.
- आवेदन पूर्ण होने के बाद Application Status का नीचे ऑप्शन देखेगा जिससे क्लिक कर स्टेटस भी चेक कर सकते है, पेट्रोल पंप लाइसेंस के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखे।
Petrol Pump Dealership Online Apply Step By Step
- Process of applying online for a Petrol pump dealership of HPCL/ BPCL/ IOCL etc:
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए खुद को पंजीकृत करने के लिए, यहां क्लिक करे।
- इसके बाद आप न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- पहले से रजिस्टर्ड हुए कैंडिडेट लॉगइन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फार्म खुल जाएगा, अब ओटीपी जेनरेट करने पर क्लिक करने के बाद, आप इन अतिरिक्त विकल्प देखेंगे।
- अब आपको प्राप्त OTP दर्ज करें, आप “भेजें” बटन पर क्लिक करना होगा और सफलतापूर्वक खाता निर्माण के बाद आपको मोबाइल नंबर / ई-मेल आईडी, पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
- सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद, आप यह देखेंगेlist of ongoing form
- सूची में, अपने राज्य का चयन करें और लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आपको सूची में दिखाई देने वाले स्थान पर क्लिक करना होगा
- यह ऑनलाइन आवेदन फार्म खोल जाएगा।
- आवश्यक विवरण दर्ज करें, स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन का भुगतान करे।
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. पेट्रोल पंप लगाने में कितना खर्च आता है?
Ans अगर आप पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलना चाहते है तो आपको 15 लाख से लेकर 30 लाख तक की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी जिसमे से 5% कंपनी द्वारा वापस मिल जाएगा.
Q2. Petrol Pump Licence Kaise Milta Hai?
Ans यदि आप Petrol Pump Licence लेना चाहते है या Petrol Pump Licence Kaise Milta Hai? यह जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़े क्योकि आज हमने अपने इस आर्टिकल में इससे संबंधित सभी जानकारी दी है।
Q3. भारत में कुल कितने पेट्रोल पंप है?
Ans भारत में अभी कुल पेट्रोल पंप की संख्या 77,094 है और इसमें तेजी से बढ़ोतरी हो रही है
Q4. Petrol Pump Me Kitna Fayda Hota Hai?
Ans पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बेचने पर प्रति लीटर 2 से 3 रुपये तक बचता है। ऐसे में अगर प्रतिदिन 5000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं, तो औसतन 10,000 रुपये तक रोज की कमाई हो सकती है।
Q5. पेट्रोल पंप का लाइसेंस कितने में बनता है?
Ans अगर आप ग्रामीण इलाके मे पेट्रोल पम्प के लिए आवेदन करते हैं तो खर्च 20 लाख व शहरी इलाके मे पेट्रोल पम्प बनाते हैं तो खर्च 25 लाख तक हो सकता हैं.
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|