Name of Job:- | BSF Group B And C Recruitment 2023 |
Post Date:- | 21/02/2023 10:00 PM |
Post Update Date:- | 12/03/2023 02:00 PM |
Total Post:- | 63 |
Apply Mode:- | Online Apply Mode |
Post Type:- | Recruitment & Job Post |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे BSF Group B and C Recruitment 2023 Online Apply के बारे में|अगर आप डिफेन्स जॉब करना चाहते है तो यह भर्ती आपके लिए है। इस पोस्ट को पढ़ कर आपको BSF Group B and C Recruitment 2023 Online Apply Kaise Kare से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे | |
BSF Group B And C Recruitment 2023
बीएसएफ ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती में आवेदन करके आप बीएसएफ में नौकरी लगने का सपना पूरा कर सकते हैं. महिला तथा पुरुष दोनों बीएसएफ ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बीएसएफ की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च 2023 तक इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम इस भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियां और भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में बता रहे है.
BSF Group B and C Recruitment Post Detail
बीएसएफ की इस भर्ती के अंदर कुल 63 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें ग्रुप सी के अंदर कुल 40 पद हैं और ग्रुप बी के अंदर कुल 23 पद हैं. सभी पदों की जानकारी आपको नीचे टेबल में दी जा रही है.
- Group C Total Vacancy
Post Name | No. of Post |
ASI (DM Gde – III) | 01 |
HC (Pump Operator) | 01 |
Constable (Generator Operator) | 10 |
Constable (Generator Mechanic) | 19 |
Constable (Lineman) | 09 |
Total Number of Post | 40 |
- Group B Total Vacancy
Name of Post | No. of Post |
Inspector (Architect) | 01 |
Sub-Inspector (Works) | 18 |
Junior Engineer/Sub Inspector (Electrical) | 04 |
Total No. of Post | 23 |
BSF Group B And C Recruitment Educational Qualifications
इस भर्ती के अंदर ग्रुप बी और सी के पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालीफिकेशन रखी गई है. हमने दोनों ग्रुप की नीचे टेबल बनाई है जिसमें आप जानकारी देख सकते हैं.
- Group C
Post Name | Qualification |
---|---|
ASI (Draftsman Grade-III) | (a) Matriculation (10th) pass (b) Diploma in Draftsmanship (Civil) |
Head Constable (Pump Operator) | (a) Matriculation (10th) pass (b) ITI Certificate in Pump Operator OR 3 years experience in the respective trade |
Constable (Generator Operator) | (a) Matriculation (10th) Pass (b) ITI Certificate in Electrician/Wireman/Diesel/Motor Mechanic OR 3 years experience in the respective trade |
Constable (Generator Mechanic) | (a) Matriculation (10th) pass (b) ITI Certificate in Diesel/Motor Mechanic OR 3 years experience in the respective trade |
Constable (Lineman) | (a) Matriculation (10th) pass (b) ITI Certificate in Electrical Wireman/Lineman OR 3 years experience in the respective trade |
- Group B –
Post Name | Qualification |
Inspector (Architect) | (i) Degree in architecture from a recognized University or Institution. (ii) Registered with the Council of Architecture under the Architects Act,1972. |
Sub-Inspector (Works) | Pass Three years of Diplomas in Civil Engineering from an Institute recognized by the Central or State Government. |
Junior Engineer/Sub Inspector (Electrical) | Pass Three years of Diplomas in Electrical Engineering from an Institute recognized by the Central or State Governments. |
BSF Group B And C Recruitment Age Limit
अगर आप ग्रुप सी की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो इसमें एज लिमिट 18 साल से 25 साल के बीच में रखी गई है. अगर आप ग्रुप डी की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो इसमें ऐज लिमिट 18 से 30 वर्ष रखी गई है. अगर आप किसी रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट हैं तो आपको सरकारी नियमों के अनुसार एज रिलैक्सेशन मिल जाएगा.
- Group C Age Limit – 18 to 25 Years
- Group B Age Limit – 18 to 30 Years
BSF Group B And C Recruitment Application Fees
अगर आप जनरल, ओबीसी अथवा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट है तो ग्रुप सी में आवेदन करने के लिए आपको ₹100 का आवेदन शुल्क देना होगा और ग्रुप बी में आवेदन करने के लिए आपको ₹200 का आवेदन शुल्क देना होगा. अगर आप एससी एसटी पीडब्ल्यूडी अथवा फीमेल केटेगरी से आते हैं तो आपको आवेदन शुल्क नहीं देना है. अपनी फीस का भुगतान आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं.
- Gen / OBC / EWS: Group B 200/- or Group C 100/-
- SC / ST / PWD: Nil
- All Female Candidates: Nil
- Payment Mode: Online (Net Banking, Debit Card, Credit Card, And UPI)
BSF Group B And C Recruitment Pay Scale
- Group C
- ASI (Draftsman Grade-III) Pay matrix Level-5 (Rs.29,200-92,300/- As per 7th CPC
- Head Constable (Pump Operator) Pay matrix Level-4 (Rs.25,500–81,100/- as per 7th CPC
- Constable Pay matrix Level-3 (Rs.21,700-69,100/- As per 7th CPC
- Group B
- ग्रुप में सैलरी की अधिक जानकारी के लिए आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढना चाहिए.
BSF Group B and C Recruitment Selection Process
- Written Exam
- Medical Examination
- Physical Standard Test
- Physical Eligibility Test
- Documents Verification
Important Dates
Start Date For Online Apply:- | 12/02/2023 Already Started |
Last Date For Online Apply:- | 13/03/2023 |
BSF Group B And C Recruitment Documents Required
- आवेदक का ईमेल
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का पोस्ट सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Resize Image To 20kb के जरिए कर सकते हैं
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Important Link
Join Telegram Group | Join Now |
Online Apply New | Registration // Login |
Group B Official Notification | Click Here |
Group C Official Notification | Click Here |
AIIMS Patna Recruitment 2023 | Click Here |
Patna High Court Assistant Recruitment | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Note:- |
---|
हमने इस पोस्ट में आपको BSF Group B and C Recruitment से जुड़ी जानकारी दी है. अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े. हमने नीचे आपको आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी है. |
Read Also-
- बिहार कंप्यूटर शिक्षक में बंपर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
- बिहार पुलिस में बंपर भर्ती मैट्रिक/इंटर पास छात्रो के लिए खुशखबरी
- बिहार कौशल विकास मिशन में बंपर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
BSF Group B And C Recruitment Online Apply Process
इस भर्ती में आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. हमने आपको नीचे ऑनलाइन आवेदन के कुछ स्टेप्स बताए हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सीमा सुरक्षा बल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- होम पेज पर आने के बाद आपको Current Recruitment Openings के सेक्शन में जाना होगा.
- जिस भर्ती में आपको आवेदन करना है उसके सामने Apply Here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.
- फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
- लॉगिन और पासवर्ड की मदद से आपको लॉगिन कर लेना होगा.
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा.
- आवेदन फॉर्म में आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी का विवरण सही-सही दर्ज करना होगा और अपने जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.
- फॉर्म सबमिट होने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
- इस प्रकार आप BSF Group B And C Recruitment के लिए आवेदन पूरा कर पाएंगे.
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Official YouTube Channel | Subscribe |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. कुल कितने पदों के लिए भर्ती निकली है?
Ans इस भर्ती में ग्रुप बी में 23 पद और ग्रुप सी में 40 पदों पर आवेदन मांगे गए है.
Q2. आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2023 है.
Q3. BSF Group B and C Recruitment में आवेदन कैसे करे?
Ans हमने आपको ऊपर आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बताई है उसे ध्यान से पढ़े.
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|