Name of Job:- | ISRO Various Post Recruitment 2023 |
Post Date:- | 28/12/2022 05:00 PM |
Post Update Date:- | 14/01/2023 06:00 PM |
Apply Mode:- | Online |
Category:- | Recruitment & Job Post |
Advt Number:- | ISRO:ICRB:02(A-JPA):2022 |
Authority:- | Indian Space Research Organization ISRO |
Post Name:- | Assistant, Junior Personal Assistant, Stenographer And UDC |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे ISRO Various Post Recruitment 2023 के बारे में| इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन ने अपने विभिन्न पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। इस पोस्ट को पढ़ कर आपको ISRO Various Post Recruitment 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे | |
विषय की सूची
ISRO Various Post Recruitment 2023
ISRO का पूरा नाम Indian Space Research Organization है जिन्होंने 20 दिसम्बर 2022 को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर 526 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती में असिस्टेंट, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट और अप्पर डिवीज़न क्लर्क के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसम्बर से ही शुरू हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 9 जनवरी 2023 है. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने की सोच रहे है तो इस पोस्ट में हम आपको पात्रता, पे स्केल, पोस्ट डिटेल, फीस, डाक्यूमेंट्स और आवेदन प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे रहे है
ISRO Various Post Recruitment Post Details
Post Name | No. Of Post |
Junior Personal Assistant | 153 |
Stenographer | 14 |
Assistant | 339 |
UDC | 16 |
Assistant | 03 |
Personal Assistant | 01 |
Total Post | 526 |
ISRO Various Post Recruitment Educational Qualification
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की रिक्वायरमेंट है जिसके बारे में हमने आपको नीचे टेबल में डिटेल में जानकारी दी है
ASSISTANTS/UPPER DIVISION CLERK (POST NO.1, 3 & 5) | JUNIOR PERSONAL ASSISTANT/ STENOGRAPHER (POST NO.2,4 & 6) |
---|---|
Graduation with a minimum of 60% marks or CGPA of 6.32 on a 10-point scale as declared by any recognized University AND Proficiency in the use of Computers. | Graduation with a minimum of 60% marks or CGPA of 6.32 on a 10-point scale as declared by any recognized University, OR Diploma in Commercial/Secretarial Practice with a Minimum of 60% marks or CGPA of 6.32 on a 10-point scale as declared by any recognized Board/ University. One-year experience as Steno-Typist/ Stenographer. AND A minimum speed of 60 w.p.m. in English Stenography Proficiency in the use of Computers. |
ISRO Various Post Recruitment Age Required
इस भर्ती के अंदर विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. अलग-अलग पदों के अनुसार उनकी एज लिमिट भी अलग-अलग है लेकिन आप सभी पदों के लिए 18 वर्ष से 28 वर्ष की अवधि के बीच में आवेदन कर सकते हैं. रिजर्व कैटेगरी को सरकारी नियमानुसार एज लिमिट में छोड़ दी जाएगी.
ओबीसी कैंडिडेट को इस भर्ती में 3 साल की छूट है और एससी और एसटी के कैंडिडेट को 5 साल की छूट है. उम्र की गणना 9 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी.
Minimum | Maximum |
18 Years | 28 Year |
- आधार सुपरवाइजर में बंपर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
- बिहार कृषि विभाग में 9000 हजार पदों पर भर्ती जल्दी देखे
- SSC CHSL Recruitment 2022 Online Apply
ISRO Various Post Recruitment Application Fees
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क लग रहा है. आप बताई गई किसी भी वैकेंसी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको यह शुल्क जमा करवाना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 11 नवम्बर है. लेकिन देरी से बचने के लिए आप समय पर ही आवेदन शुल्क जमा करवा दे. अगर ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो अपनी नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में जाकर भी करवा सकते है. अगर आप एक महिला है अथवा SC/ST कैंडिडेट है तो आपको इस भर्ती में कोई शुल्क नहीं जमा करवाना है.
- आप ऑनलाइन भुगतान करते समय नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है.
- आप ऑफलाइन चालान के माध्यम से भुगतान अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा में कर सकते है.
SC/ST/ PwD/ ESM/ Female | Nil |
UR/ OBC/ EWS | Rs. 100/- |
ISRO Various Post Recruitment Pay Scale
इसरो की इस रिक्रूटमेंट में आपको असिस्टेंट,जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, अप्पर डिविजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करना है. इन सभी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को ₹25500 महीने का वेतन मिलेगा. इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार आपको महंगाई भत्ता, मकान किराया, परिवहन का किराया, कर्मचारियों की पेंशन, मेडिकल सुविधाएं, कैंटीन की सुविधा, क्वार्टर की सुविधा आदि भी इसमें मिलने वाले हैं.
ISRO Various Post-Recruitment Selection Process
इस भर्ती के लिए आपको नीचे बताई गई सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा.
- Medical
- Written Test
- Document Verification
- Skill Test/Computer Literacy Test/ Stenography Test
ISRO Various Post-Recruitment Important Dates
Notification Released:- | 20/12/2022 |
Start Date For Online Apply:- | 20/12/2022 |
Last Date For Online Apply:- | 09/01/2023 Old Date |
Last Date For Payment of Fee:- | 11/01/2023 Old Date |
Last Date For Online Apply:- | 16/01/2023 New Date |
Last Date For Payment of Fee:- | 18/01/2023 New Date |
ISRO Various Post Recruitment Documents Required
- आवेदक को पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- आवेदक को शैक्षणिक योग्यता (B. Tech)
- आवेदक को आधार कार्ड (Aadhar Card)
- आवेदक को एक्टिव ईमेल आई डी। (Email Id)
- आवेदक को एक्टिव मोबाइल नंबर (Mobile Number)
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Resize Image To 20kb के जरिए कर सकते हैं
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Important Link
Join Telegram Group | Join Now |
Online Apply New | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Exam Pattern & Syllabus Download New | Click Here |
AAI Various Post Recruitment 2023 | Click Here |
AAI Senior Assistant Recruitment 2023 | Click Here |
AAI Junior Executives Recruitment 2023 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Read Also –
- KVS Teaching & Non-Teaching Vacancy Online Apply
- आशा कार्यकर्ता की 286 पदों भर्ती मैट्रिक पास जल्द करे आवेदन
- बिहार कृषि विभाग में 9000 हजार पदों पर भर्ती जल्दी देखे online apply हुआ शुरू
- SSC CHSL Recruitment 2022 ने निकाली बम्पर भर्ती इंटर पास जल्द करे ऑनलाइन अप्लाई
ISRO Various Post Recruitment Apply Online Process
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है उसे ध्यान से जरूर पढ़ें
- सबसे पहले आपको इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है.
- यहां पर आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहां पर आपको Careers वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
- उसके बाद आपको आई एस आर ओ रिक्रूटमेंट 2022-23 के विकल्प पर क्लिक करना है.
- यहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है.
- आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- इस आवेदन फॉर्म में आपसे आपकी पर्सनल एजुकेशनल एक्सपीरियंस इंफॉर्मेशन पूछी जाएगी उसे ध्यान पूर्वक दर्ज करें.
- जो भी डॉक्यूमेंट साहब से अपलोड करने के लिए कहा जाता है उन्हें ध्यान से अपलोड करें.
- अगर आपको एप्लीकेशन फीस पे करना है तो उचित माध्यम से फीस का भुगतान करें.
- अंत में आपको एप्लीकेशन का फाइनल सबमिशन करना है.
- उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है अथवा प्रिंट करके भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Official YouTube Channel | Subscribe |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. नोटिफिकेशन कब रिलीज़ हुआ था?
Ans इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 20 दिसम्बर को रिलीज़ हुआ है.
Q2. आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2023 है.
Q3. आवेदन शुल्क कितना लग रहा है?
Ans इस भर्ती में General/EWS/OBC कैंडिडेट को 100 रूपये का आवेदन शुल्क देना है. वही महिलाओं, और SC-ST कैंडिडेट को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
Q4. आवेदन करने के लिए मैक्सिमम ऐज लिमिट कितनी है?
Ans इस पोस्ट के लिए आप मैक्सिमम 28 साल तक आवेदन कर सकते है.
Q5. शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2023 है.
Q6. के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है?
Ans हमने आपको इस पोस्ट के लिए जरुर एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जानकारी ऊपर दी है. आप वहा पर चेक कर सकते है.
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|