New Mobile Media (NMM Company) Full Review
देखिए जब से पहला लोक डाउन लगा था उसके बाद से ही लोगों में Work From Home और Online Earning के नए नए अवसरों की तलाश करने की गति भी बहुत अधिक बढ़ गई है|
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम New Mobile Media (NMM) के बारे में बात करेंगे New Mobile Media एक ऑनलाइन कमाई करने वाले ऐप और वेबसाइट के बारे में आज हम आपको रिव्यू प्रदान करेंगे और पता लगाएंगे कि N Mobile असली है या नकली।
आपके मन में न्यू मोबाइल मीडिया के बारे में जो भी सवाल है तथा जिनका आप जवाब जानना चाहते हैं, जैसे न्यू मोबाइल मीडिया क्या है?, New Mobile Media Website Real or Fake, न्यू मोबाइल मीडिया ऐप सुरक्षित है या नहीं?(n Mobile App Secure or Not?), नया कैसे होता है मोबाइल मीडिया साइट काम करती है? और इससे जुड़े कई और सवालों का जवाब देंगे |
New Mobile Media Kya Hai? | न्यू मोबाइल मीडिया क्या है?
New Mobile Media के बारे में अगर आसान भाषा में समझा जाए तो यह एक प्रकार की न्यू मोबाइल मीडिया नाम की एक कमाई करने वाली साइट है। जिसका दावा है कि आप NMM Company के वेबसाइट और उनके मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन ही बहुत सारा पैसा कमाई कर सकते हैं। New Mobile Media में आपको कुछ धनराशि निवेश करनी होती हैं और इसके बदले आपको वेबसाइट द्वारा कमीशन प्राप्त होता है, या कहें कि एक तरफ से आपको आपकी धनराशि के ऊपर ब्याज या अतिरिक्त पैसा प्राप्त होता है.
New Mobile Media App (N Mobile App)
New Mobile Media Website ने अपना खुद का एक App भी लांच किया था, जिसे डाउनलोड करने के बाद आप उसमें पैसा इन्वेस्ट कर सकते है. आप नहीं यूट्यूब फेसबुक तथा अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपने पैसे कमाने के लिए प्रचार करने वाले nmobile.media app (NMM App) के बारे में कई वीडियो देखे होंगे।
new mobile media app का दावा है कि आप लोग इस ऐप को यूज करके तथा इसमें काम करके पैसा कमा सकते हैं. साथ ही अगर आप और अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो इस खेत को आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।
N Mobile App कैसे काम करता है
New Mobile Media App (N Mobile App) में पैसे कमाने के लिए आपको एक वर्चुअल मशीन खरीदनी होती है । New Mobile Media Company वालो ने इसे रेंटेबल सर्वर मशीन (Rentable Server machine) का नाम दिया है | यह एक वर्चुअल मशीन है, मतलब कि यह केवल उस ऐप में रहती है। इस मशीन को खरीदने के लिए आपको ऐप में कुछ आवश्यक राशि का रिचार्ज करना होगा। nmobile.media app App में रिचार्ज करना के लिए आपको पैसा देना होता है |nmobile App में रिचार्ज करने की न्यूनतम रिचार्ज राशि 260 रुपये है।
nmobile app को डाउनलोड करने के बाद यह सबसे पहले अपने सभी यूजर्स को आकर्षित करने तथा उनका ध्यान अपने उपर की ओर खींचने के लिए आकर्षक योजनाएँ प्रदान करते हैं, nmobile application की ऐसी आकर्षक योजनाओं को देखकर यूजेस उन में इन्वेस्ट कर देते हैं| उसके बाद NMM App अपने उपयोगकर्ताओं को विभिन्न योजनाएँ और योजनाएँ प्रदान करते हैं, और जब उपयोगकर्ता उन पर भरोसा करते हैं और बड़ी मात्रा में धन जोड़ना और जोड़ना शुरू करते हैं।
How to Register in New Mobile Media App
इस new mobile media app Registration करने के लिए आपको एक रेफरल लिंक दिया जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होता है और जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपके मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड हो जाता है| एनमोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन स्क्रीन खुलेगी। इस ऐप में रजिस्टर करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालते हैं आप का new mobile media app Registration हो जाता है।
इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी New Mobile App Company के पास चली जाती हैं और इसी कारण लोगों में कभी भी इस ऐप को डाउनलोड करने और थोड़ी सी आय के लिए आपकी गोपनीय जानकारी प्रदान करने का डर बना रहता हैं। इसीलिए हमारी आपसे यही रही है कि आप अपने मोबाइल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी new mobile media app जैसी कंपनियों को देने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर ले।
आपकी सहायता के लिए हमने नीचे पोस्ट में न्यू मोबाइल मीडिया कंपनी की असलियत के बारे में भी सारी जानकारी सबूत के साथ बताई है इसलिए आप कृपया आगे पोस्ट को अवश्य पढ़ें|
New Mobile Media Real or Fake? न्यू मोबाइल मीडिया असली या नकली
New Mobile Media App असलियत के बारे में बात करें तो यहां थोड़ी सी समस्या आती है समझने के लिए क्योंकि यह NMM App एक कमाई वाला ऐप है। इसमें आपको अपना पैसा इन्वेस्ट करना होता है लेकिन अभी तक New Mobile Media Company के बारे में आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं हुआ है अर्थात की nmobile Company के मालिक कौन है तथा इससे कौन चला रहा है इसके बारे में ऑफिशल रूप से कोई भी जानकारी मोबाइल ऐप की तरफ से नहीं जारी की गई है|
हमने आपके लिए New Mobile Media Company के बारे में काफी रिसर्च करें और इससे हमें यह पता चला कि यह nmobile Company एक काफी बड़ी नामचीन तथा प्रतिष्ठित कंपनी की कॉपी है। इस Company ने New Mobile Media Company के नाम के जैसे ही नाम वाली कंपनी की हूबहू NMM (New Mobile Media) Website nmobile App Devlope कर लिया, और इस बात का खुलासा तब हुआ जब न्यू मोबाइल में इंडिया नाम से जो मुख्य कंपनी है उनके पास New Mobile Webisite और nmobile के बारे में कोई ऑफिशियल डॉक्यूमेंटेशन या अस्वीकरण प्राप्त नहीं हुआ है ।
इससे यह साबित होता है कि nmobile app में किसी भी एक आधिकारिक रूप से उचित स्वामित्व या कहीं की इस ऐप का किसी मालिक या कंपनी का आधिकारिक रूप से विवरण उपलब्ध नहीं हैं।
चलिए अब हम आपको New Mobile App के बारे में कुछ जरूरी ध्यान देने वाली बातें तथा विशेष सबूत आदि भी इस पोस्ट में बता देता हूं जिससे आपको यह तय करने में आसानी हो जाएगी कि यह न्यू मोबाइल मीडिया ऐप असली है या नकली.
देखिए nmobile.media app को डिजाइन करने और इसकी ठोस रणनीति को देखकर, आप यह पता लगा सकते हैं कि न्यू मोबाइल मीडिया ऐप असली है या नकली। अगर वह ऐप असली होता है तो वह अपने नाम व पते का आधिकारिक रूप से खुलासा कर सकते हैं लेकिन वे अपनी मूल पहचान और अपने आधिकारिक पते का खुलासा नहीं कर रहे हैं इससे सिद्ध होता है कि वह पूरी तरह से नकली है ।
nmobile App उनके यूजर्स को लाभदायक रिटर्न तथा ऐसे आकर्षक ऑफर प्रदान करती है कि कोई भी उसे देखने वाला nmobile App Download कर ही लेता है, यह ऐप अपनी बेहद ही आकर्षक योजनाओं तथा प्लांट के माध्यम से लोगों को अपनी ओर खींचने की कोशिश करते हैं। न्यू मोबाइल मीडिया कंपनी के सीईओ के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी।इसलिए हमारी आपसे यही राय है कि इस तरह के ऐप पर पूरी तरह से भरोसा करके अपनी जामुन जी इस में इन्वेस्ट करने से पहले कई बार सोचे तथा रिसर्च करें.
New Mobile Media App का सच
New Mobile Media App का कोई भी पूरी तरह से भरोसा करने योग्य एप्लीकेशन नहीं है, क्योंकि न्यू मोबाइल मीडिया ऐप एक सरल और सामान्य व्यवसाय मॉडल का उपयोग करता है जिसका उपयोग आमतौर पर सभी प्रकार के ऐसे एप्स यूज करते हैं जिनका की कोई आधिकारिक तौर पर मालिक या कंपनी का नाम उजागर नहीं होता है। New Mobile Media App Helpline के अंतर्गत किसी भी प्रकार की कोई ग्राहक सहायता उपलब्ध नहीं है, जिससे nmm app पर शक होना स्वभाविक है ।
कई NMM Users का ऐसा भी कहना है कि जब आप New Mobile Media App को डाउनलोड करके उसमें पैसा डालते हैं तो शुरुआत में तो वहां आपको फायदा पहुंचाता है लेकिन एक बार विश्वास हासिल करने के बाद जब यूजर्स ज्यादा मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो उनको अपना पैसा वापस पाने में काफी ज्यादा परेशानी आती है।
New Mobile Media Application पर हमारी राय
अगर आप nmobile App या किसी New Mobile Media Website के बारे में हमारी राय सुनना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इस प्रकार ए पर पूरी तरह से भरोसा करके अपनी सारी जमा पूंजी इस में इन्वेस्ट कर देना किसी भी हद तक सही नहीं है| NMM App Company कि जब तक कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं होती है, तब तक आपको इसमें इन्वेस्ट करने से बचना चाहिए, क्योंकि NMM Users की माने तो जब आप इसमें ज्यादा मात्रा में पैसा इन्वेस्ट कर देते हैं तो यह एक आपका पैसा आपको पुनः निकालने में काफी ज्यादा समस्याएं आती हैं|
New Mobile App मैं पंजीकरण करने वाले लोगों को बता दें कि nmobile.media app में रजिस्ट्रेशन करने पर आपकी मोबाइल नंबर आदि जानकारी इस से कंपनी के पास पहुंच जाती है, साथ ही जब आप इसमें पैसा लगाते हैं तो आपकी बैंक डिटेल्स भी NMM App Company के पास जाती है|
अगर आप इस ऐप में पंजीकरण करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आपको अपनी महत्वपूर्ण तथा गोपनीय जानकारी को NMM Company के साथ साझा करनी होती हैं| मतलब कि आपको अपने मोबाइल नंबर और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी इस ऐप को देने पड़ते हैं, अब अगर इस ऐप पर आप भरोसा करके अपनी जानकारी देते हैं तो इसका जब तक आधिकारिक तौर पर NMM Company का पता उजागर नहीं होता है तब तक आप इसमें रजिस्ट्रेशन ना ही करें तो अच्छा रहेगा क्योंकि अगर यह कंपनी फेक साबित होती हैं तो आप की गोपनीय जानकारी तथा मोबाइल नंबर किसी अन्य साइबर चोर या हैकर आदि कौन भेज सकती हैं जिससे आपके बैंक खाते पर खतरा रहता है|
इसीलिए हमारी आपसे यही राय है कि आप उस NMM App को डाउनलोड करने से पहले अच्छे से रिसर्च करें, लेकिन अगर आप हमारी राय मानें तो जब तक New Mobile Media Company आधिकारिक तौर पर साबित नहीं हो जाती तब तक आप इसमें पंजीकरण करने से पहले एक बार जरूर सोचें क्योंकि अगर यह कंपनी भविष्य में जालसाज साबित होती हैं तो अपना वेबसाइट तथा एप्लीकेशन बंद कर देगा या आपके अकाउंट उसके डाटा से निकाल देगा, जिसके बाद आप अपना पैसा वापस पाने के लिए कुछ भी नहीं कर पाएंगे|
हमारा आपसे यही निवेदन है कि कृपया आप N mobile App या New Mobile Media Website आदि Apps या Websites मैं पैसा इन्वेस्ट करने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लेवे तथा यदि आपको उस कंपनी से जुड़ी किसी भी प्रकार की आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं प्राप्त होती हैं तो इन्हें डाउनलोड करके अपनी गोपनीय जानकारी ना दें|
Bihar Official Social Media
Follow Me | |
Telegram | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Official YouTube Channel | Subscribe |
Telegram Group | Click Here |
Follow Me | |
Follow Me |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|